आज इस आर्टिकल में हम आपको मेंढक से जुड़े 30 रोचक तथ्य बताने जा रहे है.

मेंढक से जुड़े 30 रोचक तथ्य

  1. मेंढक जाति को सबसे शुभ जाति माना जाता है.
  2. मेंढक को एक उभयचर वर्ग का जंतु माना जाता है.
  3. पानी और जमीन दोनों जगह मेंढक जीवित रह सकते है.
  4. ठंड में बिना कुछ खाए मेंढक जमीन में ही रहता है.
  5. वातावरण के अनुसार मेंढक के शरीर का तापमान घटता बढ़ता रहता है.
  6. सबसे ज्यादा मेंढक पानी में पाए जाते है जमीन पर मेंढक का जीवन कम आंका गया है.
  7. मेंढक की आयु 10 से 12 वर्ष की मानी गई है.
  8. मेंढक भोजन को खाता नही है निगलता है.
  9. 150 प्रजातियां मेंढक की पृथ्वी पर पाई जाती है.
  10. बहुत बार मेंढक एक झुंड बना के रहते है उस झुंड को आर्मी खा जाता है.
  11. मेंढक बच्चो को जन्म नही देता बल्कि अंडे देता है.
  12. मेंढक जो बड़े आकार के होते है वो अपने से छोटे मेंढको का शिकार करते है.
  13. मादा मेंढक से नर मेंढक छोटा होता है.
  14. मेंढक पानी या गीले स्थनों पर अंडे दे सकते है.जिसमे से एक टैडपोल बाहर निकलता है.
  15. इनका मुख्य भोजन कीडे मकौडे होते है.
  16. मेंढक की कुछ प्रजातियों के सिर पर सींग पाए जाते है.और इनकी चमड़ी खुरदरी होती है.
  17. दुनिया में 32 सेंटीमीटर तक लंबा और वजन साढ़े तीन किलों तकमेंढक पाया जाता है.
  18. सबसे बड़े मेंढक का नाम गोलियथ है.
  19. सबसे जहरीले मेंढक का नाम Golden Dart Frog है.
  20. शिकारी को निगलने के लिए मेंढक अपने दांतों का उपयोग करता है मेंढक के उपरी जबाड़े में दो दांत होते है.
  21. दुनिया में सभी जगह मेंढक की प्रजातियाँ पाई जाती है.
  22. सभी रंगो में मेंढक की प्रजाति पाई जाती है.
  23. मेंढक बिना पानी पियें जीवित रह सकता है क्योंकि वो पानी की कमी अपनी त्वचा से पूरी क्र लेता है.
  24. मेंढक अपने से 20 गुना लंबी छलांग लगा सकता है.
  25. मेंढक पानी में तो रहते है परन्तु समुन्द्र में नही पाए जाते क्योंकि ये वहा जीवित नही रह सकते.
  26. लेनी काहाइला मेंढक की आयु 22 वर्ष,और क्लाड मेंढक की 35 वर्ष तक जीवित रह सकते है.
  27. दक्षिण अफ्रीका के जंगलो में खतरनाक मेंढक पाए जाते है
  28.  इनके जहर का उपयोग आदिवासी शिकार करने के लिए करते है इसलिए इनको ऐरो मेंढक कहा जाता है.
  29. ब्राई नस्ल का एक मेंढक होता है जो 7 फुट सांप को निगल सकता है.जो दक्षिण अफ्रीका में पाया जाता है.
  30. दक्षिण अफ्रीका के एक मेंढक ने साढ़े 33 फुट की छालांग लगाई थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *