आज इस आर्टिकल में हम आपको मेंढक से जुड़े 30 रोचक तथ्य बताने जा रहे है.
मेंढक से जुड़े 30 रोचक तथ्य
- मेंढक जाति को सबसे शुभ जाति माना जाता है.
- मेंढक को एक उभयचर वर्ग का जंतु माना जाता है.
- पानी और जमीन दोनों जगह मेंढक जीवित रह सकते है.
- ठंड में बिना कुछ खाए मेंढक जमीन में ही रहता है.
- वातावरण के अनुसार मेंढक के शरीर का तापमान घटता बढ़ता रहता है.
- सबसे ज्यादा मेंढक पानी में पाए जाते है जमीन पर मेंढक का जीवन कम आंका गया है.
- मेंढक की आयु 10 से 12 वर्ष की मानी गई है.
- मेंढक भोजन को खाता नही है निगलता है.
- 150 प्रजातियां मेंढक की पृथ्वी पर पाई जाती है.
- बहुत बार मेंढक एक झुंड बना के रहते है उस झुंड को आर्मी खा जाता है.
- मेंढक बच्चो को जन्म नही देता बल्कि अंडे देता है.
- मेंढक जो बड़े आकार के होते है वो अपने से छोटे मेंढको का शिकार करते है.
- मादा मेंढक से नर मेंढक छोटा होता है.
- मेंढक पानी या गीले स्थनों पर अंडे दे सकते है.जिसमे से एक टैडपोल बाहर निकलता है.
- इनका मुख्य भोजन कीडे मकौडे होते है.
- मेंढक की कुछ प्रजातियों के सिर पर सींग पाए जाते है.और इनकी चमड़ी खुरदरी होती है.
- दुनिया में 32 सेंटीमीटर तक लंबा और वजन साढ़े तीन किलों तकमेंढक पाया जाता है.
- सबसे बड़े मेंढक का नाम गोलियथ है.
- सबसे जहरीले मेंढक का नाम Golden Dart Frog है.
- शिकारी को निगलने के लिए मेंढक अपने दांतों का उपयोग करता है मेंढक के उपरी जबाड़े में दो दांत होते है.
- दुनिया में सभी जगह मेंढक की प्रजातियाँ पाई जाती है.
- सभी रंगो में मेंढक की प्रजाति पाई जाती है.
- मेंढक बिना पानी पियें जीवित रह सकता है क्योंकि वो पानी की कमी अपनी त्वचा से पूरी क्र लेता है.
- मेंढक अपने से 20 गुना लंबी छलांग लगा सकता है.
- मेंढक पानी में तो रहते है परन्तु समुन्द्र में नही पाए जाते क्योंकि ये वहा जीवित नही रह सकते.
- लेनी काहाइला मेंढक की आयु 22 वर्ष,और क्लाड मेंढक की 35 वर्ष तक जीवित रह सकते है.
- दक्षिण अफ्रीका के जंगलो में खतरनाक मेंढक पाए जाते है
- इनके जहर का उपयोग आदिवासी शिकार करने के लिए करते है इसलिए इनको ऐरो मेंढक कहा जाता है.
- ब्राई नस्ल का एक मेंढक होता है जो 7 फुट सांप को निगल सकता है.जो दक्षिण अफ्रीका में पाया जाता है.
- दक्षिण अफ्रीका के एक मेंढक ने साढ़े 33 फुट की छालांग लगाई थी