आज इस आर्टिकल में हम आपको राजस्थान चित्रकला से जुड़े सवाल और जवाब के बारे में बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप अपने एग्जाम की तैयारी कर सकते है.

राजस्थान चित्रकला से जुड़े सवाल और जवाब

राजस्थान चित्रकला से जुड़े सवाल और जवाब
राजस्थान चित्रकला से जुड़े सवाल और जवाब

Q. आदमकद और बड़े-बड़े पोट्रेट एवं भित्ति चित्रण की परंपरा किस शैली की विशिष्ट देन है?

Ans. जयपुर शैली

Q. डालू नामक चित्रकार किस शैली से संबंधित है?

Ans. कोटा शैली

Q. श्रावण परिक्रमण चूर्णी के चित्रकार थे?

Ans. कमलचंद्र

Q. ‘शुकर क्षेत्र महात्म्य’ के चित्रकार थे?

Ans. साहिबदीन

Q. प्रसिद्ध कला पारखी एरिक डिक्शन ने किस चित्र को ‘भारतीय कला इतिहास की मोनालिसा’ कहां है?

Ans. बणि-ठनी

Q. उदयपुर के किस शासक ने राजमहल में ‘चतीरों की ओवरी’ नामक कला विद्यालय स्थापित किया था?

Ans. जगतसिंह प्रथम

Q. महाराणा अमरसिंह प्रथम के काल में चावंड चित्रकला शैली में चित्रित प्रसिद्ध ग्रंथ है?

Ans. रागमाला

Q. मेवाड़ चित्रकला शैली के स्वर्ण युग (महाराणा जगतसिंह प्रथम के समय) में इस शैली का प्रमुख चितेरा था?

Ans. साहिबराम

Q. जयपुर चित्रकला शैली का स्वर्ण काल को किस शासक के काल का माना जाता है?

Ans. सवाई प्रतापसिंह

Q. किशनगढ़ शैली का चित्रकार निहालचंद अपने चित्रों के नीचे किस भाषा में अपना नाम लिख दिया करता था?

Ans. फारसी

Q. वह चित्रकार जिसने मेवाड़ के महाराणा अमरसिंह के काल में (1605 ईसवी) में चावंड की रागमाला चित्रित की थी?

Ans. मेवाड़ शैली

Q. मोरध्वज एवं निहालचंद किस चित्रकार शैली से संबंधित है?

Ans. किशनगढ़ शैली

Q. ब्लू पॉटरी के पर्याय कौन माने जाते हैं?

Ans. के. एस. शेखावत

Q. बणी-ठणी चित्रित ग्रंथ किस चित्रकार का है?

Ans. निहालचंद

Q. किशनगढ़ शैली का प्रकाश में लाने का श्रेय किसे है?

Ans. फ़ैयाज़ अली

Q. नुकीली नाक, लंबा कद, खींचा हुआ वक्ष स्थल, पारदर्शी वस्त्रो का अंकन यह किस चित्र शैली का विशेषता है?

Ans. किशनगढ़ शैली

Q. किस शैली में वल्लभीय अद्वैतवाद की चरम अभिव्यक्ति है?

Ans. किशनगढ़

Q. डॉ. श्रीधर अंधारे किस शैली के लिए विख्यात है?

Ans. देवगढ़ शैली

Q. चित्रकला में राजस्थानी शैली का उद्गम किससे माना जाता है?

Ans. अपभ्रंश शैली

Q. बूंदी शैली का सर्वाधिक विकास किसके समय में हुआ?

Ans. राव सुर्जन सिंह

Q. राजस्थान की कौन-सी चित्रकार शैली सबसे प्राचीन है?

Ans. मेवाड़ शैली

Q. ऊंट की खाल पर चित्रांकन किस चित्र शैली का विशेषता है?

Ans. बीकानेरी शैली

Q. ढोला-मारु, नाथचरित्र एवं उजली जेठवा चित्र किस शैली की निजी विशेषता है?

Ans. जोधपुर शैली

Q. पोथीखाना चित्रकला संग्रहालय कहां स्थित है?

Ans. जयपुर

Q. राजस्थान ललित कला अकादमी की स्थापना जयपुर में कब की गई?

Ans. 24 नवंबर, 1957

Q. ‘बणी-ठणी’ थी?

Ans. नगरी दास जी (सांवत सिंह जी) की प्रेमिका

Q. बुझे हुए रंगो प्रयोग किस शैली में हुआ?

Ans. नागौर शैली

Q. उनियारा शैली पर प्रभाव रहा?

Ans. जयपुर एवं बूंदी शैली का

Q. योगासन किस शैली का प्रमुख विषय रहा?

Ans. अलवर शैली

आज इस आर्टिकल में हमने आपको राजस्थान चित्रकला से जुड़े सवाल और जवाब, Rajsthan chitrkala se jude svaal aur jvaab, Rajsthan chitrkala se jude prshan aur unke uttar, rajathsan chitrala se jude question aur unke answer के बारे में बताया है, अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *