आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana GK | HSSC Exam में आने वाले महत्वपूर्ण सवाल की लिस्ट और उनके उत्तर दे रहे है जो आपको हरियाणा पुलिस और हरियाणा के दुसरे एग्जाम में हरियाणा सामान्य ज्ञान की तैयारी करने में मदद करेंगे.
Q. राज्य में सर्वाधिक क्षेत्र में किस सब्जी की खेती की जाती है?
(A) आलू
(B) मटर
(C) बैंगन
(D) फूलगोभी
Q. हरियाणा का वह प्रसिद्ध नृत्य जो महिलाओं व पुरूषों के द्वारा किया जाता है?
(A) तीज नृत्य
(B) खोडिया नृत्य
(C) फाग नृत्य
(D) लूर नृत्य
Q. चंडीगढ़ में प्रति व्यक्ति आय कितनी है?
(A) 10, 860 रू.
(B) 10, 890 रू.
(C) 10, 864 रू.
(D) 9,090 रु.
Q. चंडीगढ़ में लगभग कितने कि. मी. राष्ट्रीय राजमार्ग है?
(A) 20 कि. मी.
(B) 22 कि. मी.
(C) 23 कि. मी.
(D) 15 कि. मी.
Q. हरियाणा की साक्षरता दर जनगणना 2011 के अनुसार कितनी थी?
(A) 74.6 प्रतिशत
(B) 75.6 प्रतिशत
(C) 76.6 प्रतिशत
(D) 7.6 प्रतिशत
Q. जिला पानीपत में उत्पादित बासमती चावल किस देश में निर्यात किया जाता है?
(A) कनाडा
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) अरेबियन देशों में
(D) उपरोक्त सभी देशों में
Q. गोहाना क्षेत्र में किस शासक के विरुद्ध विद्रोह हुआ था?
(A) बलबन
(B) फिरोजशाह तुगलक
(C) बाबर
(D) अलाउद्दीन खिलजी
Q. हरियाणा सरकार के द्वारा हरियाणा स्पोर्ट्स फिजिकल फिटनेस पालिसी 2015 घोषित की. इसकी प्रस्तावना के अनुसार निम्न कथन सही है?
(A) हरियाणा वासियों को शारीरिक क्रियाओं और खेलों के अभ्यास के फायदों के बारे में जागरूकता पैदा करना
(B) सपोर्ट की गुणवत्ता को बढ़ावा और पोषण करना तथा हरियाणा में खेलों की क्षमता को बढ़ाना
(C) ऐसा माहौल विकसित करना जहां फिटनेस वह खेलने को अपने अधिकार के रूप में समझे
(D) उपरोक्त सभी
Q. 2001 की जनगणना के अनुसार हरियाणा में साक्षरता का प्रतिशत क्या है?
(A) 62.40 प्रतिशत
(B) 55.85 प्रतिशत
(C) 6.72 प्रतिशत
(D) 67.9 प्रतिशत
Q. 1947 में जब भारत आजाद हुआ उस समय हरियाणा किस प्रांत में शामिल था?
(A) दिल्ली
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) पंजाब
(D) जम्मू-कश्मीर
Q. 1809-10 ई० में समस्त हरियाणा किसके अधिकार में था?
(A) मराठों के
(B) सतनामियों के
(C) मुगलों के
(D) अंग्रेज़ों के
Q. वर्ष 1957 में पंजाब के मुख्यमंत्री बने प्रताप सिंह कैरों द्वारा किये गए कार्यों में कौन-सा असत्य है?
(A) क्षेत्रीय फार्मूले की सफलता में बाधा डाली
(B) क्षेत्रीय समितियों की शक्तियों को बढ़ा दिया
(C) हरियाणा में पंजाबी की पढ़ाई अनिवार्य कर दी
(D) हिंदी आंदोलन के दौरान कैरो सरकार ने हजारों लोगों को जेल में बंद कर दिया
Q. हरियाणा में हड़प्पा परवर्ती व चित्रित व स्लेटी पात्र सभ्यताओं के लोगों के साथ-साथ रहने का सर्वप्रथम प्रमाण कहां मिला है?
(A) नारनौल
(B) भगवानपुरा
(C) सिरसा
(D) महेंद्रगढ़
Q. हरियाणा में लोक सेवा आयोग के चेयरमैन कौन है?
(A) डॉ. वंदना शर्मा
(B) भारत भूषण भारती
(C) रणजीत कुमार
(D) डॉ. कुलबीर चिकारा
Q. हरियाणा राज्य की चौहद्दी है?
(A) उत्तर में हिमाचल प्रदेश, पूर्व में उतर प्रदेश, उत्तराखंड तथा दिल्ली, दक्षिण तथा दक्षिण-पश्चिम में राजस्थान और उत्तर-पश्चिमी में पंजाब तथा चंडीगढ़
(B) पूर्व में हिमाचल प्रदेश, उतर में उत्तराखंड, दक्षिण में पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश
(C) पश्चिम में जम्मू-कश्मीर, पूर्व में पंजाब, उत्तर में उत्तर प्रदेश और दक्षिण में उत्तराखंड
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q. एशिया का सबसे बड़ा पशु फार्म कहां स्थित है?
(A) कैथल
(B) करनाल
(C) पानीपत
(D) हिसार
Q. हरियाणा में हिसार जिले के अग्रोहा एंव बखाला से प्राप्त सिक्कों से हरियाणा के किस गणराज्य के संबंध में जानकारी मिलती है?
(A) यौधेय गणराज्य
(B) अग्र गणराज्य
(C) अर्जुनायन गणराज्य
(D) इनमें में से कोई नहीं
Q. 1833 ई. में प्रशासन की सुविधा के लिए कंपनी द्वारा अधिगृहित हरियाणा क्षेत्र को कितने जिले में बांटा गया?
(A) चार
(B) पाँच
(C) सात
(D) आठ
Q. हरियाणा विकास की स्थापना किसने की थी?
(A) चौधरी देवीलाल ने
(B) चौधरी बंसीलाल ने
(C) चौधरी भजनलाल ने
(D) उपयुक्त तीनों में
Q. खांडवा है?
(A) पगड़ी का एक प्रकार
(B) कंबल का एक प्रकार
(C) टोपी का एक प्रकार
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. अरावली की पहाड़ियां हरियाणा के किस भाग में स्थित है?
(A) दक्षिणी भाग
(B) उतरी भाग
(C) पूर्वी भाग
(D) पश्चिमी भाग
Q. अस्थल बोहर मठ का निर्माण किसने किया था?
(A) बाबा मस्तनाथ
(B) बाबा हरिनाथ
(C) संत चौरंगीनाथ
(D) गोरखनाथ
Q. मगरमच्छ प्रजनन केंद्र कहां स्थित है?
(A) कुरुक्षेत्र
(B) पानीपत
(C) यमुनानगर
(D) करनाल
Q. निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?
(A) गुड़गांव जिला जिले को मिट्टी की किस्म के आधार पर दो भागों में बांटा जा सकता है. असमतल तथा मैदानी एंव रेतीले टीले
(B) रोहतक जिले की मृदा चिकनी व उपजाऊ किस्म की है
(C) डॉ. जसबीर सिंह ने हरियाणा की मृदा को चार भागों में विभाजित किया है?
(D) अत्यंत हल्की मृदा बालुका प्रधान दोमट मृदा है
Q. हरियाणा में वर्ष 1987 में पड़े अभूतपूर्व सूखे में किस सिंचाई परियोजना द्वारा महेंद्रगढ़ जिले में खरीफ फसलों को बचाया गया?
(A) जवाहरलाल नेहरू उत्थान सिंचाई परियोजना
(B) भिवानी उत्थान सिंचाई परियोजना
(C) लोहार उत्थान सिंचाई परियोजना
(D) नांगल उत्थान सिंचाई परियोजना
Q. 2001 की जनगणना के अनुसार हरियाणा के किस जिले की जनसंख्या का घनत्व सर्वाधिक है?
(A) पानीपत
(B) पंचकुला
(C) रोहतक
(D) फरीदाबाद
Q. डीघल का शिवालय स्थित है?
(A) रोहतक
(B) गुडगांव
(C) पुंडरीक
(D) करनाल
Q. राज्य के कुल कितने क्षेत्र में वृक्षाच्छादन है?
(A) 1409 वर्ग किमी
(B) 1104 वर्ग किमी
(C) 463 वर्ग किमी
(D) 1594 वर्ग किमी
Q. ‘अमानत एक शहीद की’ के उपन्यासकार का क्या नाम है?
(A) मोहन चोपड़ा
(B) कृष्णा बाछल
(C) मधुकांत
(D) उर्मी कृष्णा
Q. वर्ष 1986 में केंद्र सरकार में रक्षामंत्री निम्न में से कौन थे?
(A) चौ. देवीलाल
(B) चौ. बंसीलाल
(C) भजनलाल
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. निम्न में से कौन-सा कथन विजेंद्र सिंह बैनीवाल (मध्य भार वर्ग बॉक्सर) के संदर्भ में सत्य है?
(A) इन्होंने 2012 के ओलंपिक में कांस्य जीता
(B) इन्होंने 2008 के बीजिंग ओलंपिक में कांस्य जीता
(C) इन्होंने 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
(D) इन्होंने 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीता
Q. हरियाणा राज्य को कितने कृषि-गणराज्य क्षेत्रों में विभाजित किया गया है?
(A) 4
(B) 3
(C) 2
(D) 6
Q. निम्न में से हरियाणा के किस गणराज्य का उल्लेख महाभारत के द्रोण पूर्व में मिलता है?
(A) अग्र गणराज्य
(B) कुनिंद गणराज्य
(C) अर्जुननायन गणराज्य
(D) योधेय गणराज्य
Q. सुनीता शर्मा, संध्या और निर्मल गुलिया किस खेल से संबंधित है?
(A) जूडो
(B) जिम्नास्टिक
(C) हैंडबाल
(D) हाकी
Q. हरियाणा में मुख्य रूप से वर्ष में कितनी फसलें ली जाती है?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
Q. हरियाणा की लोकसभा सीटों की कुल संख्या कितनी है?
(A) 10
(B) 15
(C) 20
(D) 25
Q. घग्घर एंव उसकी सहायक नदियों पर निम्न में से किस कम ऊँचाई के बांध की स्वीकृत नहीं मिली है?
(A) दीवानवाला बांध
(B) कौशल्या बांध
(C) हमला बांध
(D) नरवाना बांध
Q. कुरुक्षेत्र थानेसर सिटी स्टेशन के समीप निम्नलिखित में से कौन-सा प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है?
(A) ब्रह्म सरोवर
(B) हटकेश्वर
(C) ढोसी तीर्थ स्थल
(D) पुंडरीक सरोवर
Q. निम्न में से किस राज्य का लिंगानुपात हरियाणा से कम है?
(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) दिल्ली
आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…
निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…
1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…
आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…
अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…
आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…