आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Police Constable 02 Nov 2021 Morning Shift Solved Paper (Paper 1) के बारे में बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप HSSC Haryana Police Constable 02 Nov 2021 Morning Shift Answer Key चेक कर सकते है.
1. “दी स्पिरिट ऑफ लॉस” के लेखक कौन हैं ?
(A) वोल्टेयर
(B) मोंटेस्क्यू
(C) डैडरोट
(D) रूसो
2. एक क्षेत्र को हॉटस्पॉट के रूप में पहचानने के लिए प्रयुक्त मान है
(A) स्थानिकता
(B) प्रजातीय समता
(C) आवास की आकृति
(D) क्षेत्र
3. दिए गए निम्न डाटा का अध्ययन करें और उस पर आधारित निम्न प्रश्न के उत्तर दें। छः दोस्त प्रिया, क्विंसी, रीना, श्वेता, टिंकल और वारिशा एक वृत्ताकार टेबल के चारों ओर बैठे हैं।
• उन सभी का मुख वृत्त के केंद्र की ओर है।
• क्विंसी और श्वेता के बीच में टिंकल नहीं बैठी है बल्कि समूह से कोई अन्य बैठी है।
• प्रिया, वारिशा के बाएँ बैठी है।
• रीना, प्रिया के दाएँ से चौथे स्थान पर है।
वारिशा के दाएँ कौन बैठी है ?
(A) टिंकल
(B) प्रिया
(C) क्विंसी
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
4. निम्नलिखित में से किस भारतीय मूल के व्यक्ति को अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का प्रमुख अर्थशास्त्री के रूप में नियुक्त किया गया है ?
(A) गीता गोपीनाथ
(B) शंकर आचार्य
(C) बीना अगरवाल
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
5. इकाई सेल का घनत्व है
(A) d= zM/a3NA
(B) d – Ma3/zNA
(C) d= a3NA/zM
(D) d = zMNA/a3
6. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में -सूचना को एक व्यवस्थित आर आकर्षक तरीके से प्रस्तुत करने का एक तरीका है, जो पाठ्य का सेल की पंक्तियों और स्तंभों की ग्रिड के रूप में दर्शाता है।
(A) पिक्चर
(B) चार्ट
(C) वर्ड आर्ट
(D) टेबल
7. भारत : नई दिल्ली : : जर्मनी : ?
(A) म्यूनिख
(B) पेरिस
(C) बर्लिन
(D) फ्रैंकफर्ट
8. 15 लीटर के मिश्रण में 20% अल्कोहोल और बाकी पानी है। यदि इसमें 3 लीटर पानी और मिला दिया जाए, तो नए मिश्रण में अल्कोहोल का प्रतिशत होगा
(A) 17
(B) 162
(C) 15
(D) 181
9. एलिफैटिक अमीन्स, अमोनिया से अधिक शक्तिशाली क्षार हैं, क्योंकि उनमें __________ अल्काईल समूह होता है ।
(A) + E प्रभाव
(B) – E प्रभाव
(C) + I प्रभाव
(D) – I प्रभाव
10. निम्नलिखित में से कौन-सी फॉर्मेट ऑटोशेप डायलॉग बॉक्स के अंतर्गत एक टैब नहीं है ?
(A) कलर्स और लाइन्स
(B) पोज़िशन
(C) वेब
(D) कॉलआउट्स
11. भूगोल की वह शाखा जो भूमि के रूप, उनके विकास और संबंधित प्रक्रिया के अध्ययन के लिए समर्पित है
(A) जलवायु विज्ञान
(B) पारिस्थितिकी विज्ञान
(C) जल विज्ञान
(D) भू-आकृति विज्ञान
12. संतानोत्पत्ति में आधारभूत घटना________की प्रति का निर्माण है।
(A) डी.एन.ए. ( डिऑक्सीराइबो न्यूक्लिक अम्ल)
(B) आर.एन.ए. (राइबो न्यूक्लिक अम्ल)
(C) डबल स्ट्रैण्डेड आर.एन.ए.
(D) एम.आर.एन.ए.
13. प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्तान महाभियान (पी.एम.-कुसुम) योजना द्वारा शुरू की गई।
(A) कोयला मंत्रालय
(B) जलशक्ति मंत्रालय
(C) सामाजिक कल्याण मंत्रालय
(D) नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय
14. 200 और 300 के बीच सभी विषम संख्याओं का योग है
(A) 25000
(B) 25100
(C) 12500
(D) 51200
15. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस वर्ड, 2003 में _________ संपूर्ण दस्तावेज को चुनने की शॉर्टकट की है।
(A) Shift + End
(B) Ctrl + A
(C) Shift + Home
(D) Shift + Up
16. निम्नलिखित में से असंगत संख्या को ज्ञात करें। 4,9, 16, 19, 36, 49,64,81
(A)9
(B) 19
(C) 16
(D) 49
17. एफ.सी.एफ.एस. का मतलब है
(A) फाइल-कम-फर्स्ट-सर्व
(B) फर्स्ट-कम-फास्ट-सर्वड्
(C) फाइल-कम-फास्ट-सर्वड्
(D) फर्स्ट-कम-फर्स्ट-सर्वड्
18. निम्नलिखित श्रृंखला में लुप्त पद को ज्ञात करें।
1A2, 3C4, 7G8,_____
(A) 15O16
(B) 13P14
(C) 16P17
(D) 14O15
19. राष्ट्रपति को पद की शपथ किसके द्वारा दिलाई जाती है ?
(A) उपाध्यक्ष
(B) लोकसभा के अध्यक्ष
(C) प्रधानमंत्री
(D) भारत के सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
20. कंपनी अधिनियम, 2013 में प्रभावित पक्षों को _______ के बजाय धोखाधड़ी के कमीशन पर केंद्रित है।
(A) दंड
(B) परिणामस्वरूप हानि
(C) कैप्चरिंग
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
21. यदि किसी संख्या को उसके आधे के वर्ग से घटाया जाता है, तो परिणाम 48 होता है संख्या का वर्गमूल है।
(A) 8
(B) 6
(C) 4
(D) 5
22. निम्नलिखित में से किसके पास भारत में बैंक नोट जारी करने का एकमात्र अधिकार है ?
(A) भारत सरकार
(B) भारतीय स्टेट बैंक
(C) भारतीय रिजर्व बैंक
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
23. कौन-सा ई-कॉमर्स का लाभ नहीं है ?
(A) 24/7 पहुँच (ऐक्सेस)
(B) बढ़े हुए मूल्य
(C) वैश्विक बाजार स्थान
(D) कम आरंभिक लागत
24. निम्नलिखित में से कौन-सा सिद्धांत बड़े पैमाने पर संबंधों को समझाने और समाज क्यों बनते हैं और क्यों बदलते हैं जैसे मौलिक प्रश्न के उत्तर देने का प्रयास करता है ?
(A) प्रतिमान सिद्धांत
(B) ग्रांड सिद्धांत
(C) संरचनात्मक सिद्धांत
(D) सामाजिक सिद्धांत
25. जब एक प्रक्रिया का निष्पादन किया जाता है, तो इसे सेकंडरी स्टोरेज से मुख्य मेमोरी में लाया जाना है । इसे _____कहते हैं।
(A) प्रोसेस लोडिंग
(B) शेड्यूलिंग
(C) शेयरिंग
(D) पेजिंग
26. वह बंदरगाह जिसे ‘अरब सागर की रानी’ के नाम से जाना जाता है
(A) मुंबई
(B) मर्मगोआ
(C) कोच्चि
(D) मंगलूरु
27. कांस्टेबल के आधारभूत प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की अवधि है
(A) 6 माह
(B) 12 माह
(C) 18 माह
(D) 15 माह
28. यदि एक निश्चित कूट में “MOTHER” को URQKBU’ लिखा जाता है, तो ‘PRINCIPAL’ को उस कूट में कैसे लिखा जाएगा?
(A) MRFKZLMXI
(B) SULQFLSDO
(C) MUFQZLMDI
(D) MRFKZFMXI
29. भारत और यू.के. के बीच इंद्रधनुष संयुक्त अभ्यास है
(A) वायु से वायु
(B) वायु से जल
(C) वायु से भूमि
(D) इनमें से कोई नहीं
30. निम्नलिखित प्रजाति में से किसमें सर्वाधिक विविधता है ?
(A) उभयचर
(B) स्तनधारी
(G) मछलियाँ
(D) कवक
32. भारतीय संविधान में किस अनुच्छेद के तहत संपत्ति का अधिकार सरल कानूनी अधिकार है ?
(A) 243
(B) 300 A
(C) 268
(D) 326 A
33. भारत में गरीबी रेखा के आकलन के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें।
I. भारत में गरीबी रेखा का अनुमान लगाने के लिए, भोजन की आवश्यकता, कपड़े, ईंधन, चिकित्सा आवश्यकताओं आदि के निर्वाह स्तर या न्यूनतम स्तर से निर्धारण किया जाता है।
II. भारत में स्वीकृत औसत कैलोरी आवश्यकता ग्रामीण क्षेत्रों में प्रति व्यक्ति प्रति दिन 2400 कैलोरी है और शहरी क्षेत्रों में प्रति व्यक्ति प्रति दिन 2100 कैलोरी है।
निम्नलिखित में से सही विकल्प का चयन करें।
(A) केवल कथन (I) सही है
(B) केवल कथन (II) सही है
(C) कथन (I) और (II) दोनों सही नहीं हैं।
(D) कथन (I) और (II) दोनों सही हैं
34. चर आगत का प्रति इकाई निर्गत है
(A) कुल उत्पाद
(B) औसत उत्पाद
(C) औसत लागत
(D) सीमांत उत्पाद
35. एक ताँबे की तार का व्यास 0.5 mm और प्रतिरोधकता 1.6 x 10-2 m है । इसके प्रतिरोध को 100 बनाने के लिए तार की लंबाई क्या होगी?
(A) 112.7 m
(B) 142.7 m
(C) 122.7 m
(D) 152.7 m
36. निम्नलिखित में से इलेक्ट्रॉनिक भुगतान तरीके के प्रकार कौन-सा है ?
(A) ई-कैश
(B) क्रेडिट कार्ड
(C) ई-चेक
(D) उक्त सभी
37. एक अस्पताल में 70 रोगियों के लिए 30 दिनों तक 1350 लीटर दूध की खपत होती है । 28 दिन में 1710 लीटर दूध कितने रोगियों में खपत होगी?
(A) 59
(B) 85
(C) 105
(D) 95
38. एक निश्चित भाषा में, MONEY का कूट 68, RACE का कूट 85, तो FUNGI को ______के रूप में कूटबद्ध करेंगे।
(A) 78
(B) 79
(C) 85
(D) 83
39. _______संरेखण टैब का विकल्प नहीं है।
(A) राइट
(B) लेफ्ट
(C) मडल
(D) जस्टिफाइ
40. रमेश ने एक बिंदु A से दक्षिण की ओर चलना शुरू किया और 5 किमी चला । फिर दाएँ मुडकर 2 किमी चला, फिर दाएँ सात मुडकर 5 किमी चला । फिर वह बाँए मुडा और 5 किमी चला । वह बिंदु A से कितनी दूर था ?
(A) 7 किमी
(B) 17 किमी
(C) 5 किमी
(D) 15 किमी
41. हमारे संविधान द्वारा प्रदान किए गए मतदान अधिकारों के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें।
I. हमारे देश में, 21 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी नागरिक चुनाव में मतदान कर सकते हैं।
II. लेकिन केवल दुर्लभ स्थितियों में कुछ अपराधी और विकृत दिमाग वाले व्यक्तियों को वोट देने के अधिकार से वंचित किया जा सकता है।
निम्नलिखित में से सही विकल्प का चयन करें ।
(A) केवल कथन (I) सही है
(B) केवल कथन (II) सही है
(C) कथन (I) और (II) दोनों सही नहीं हैं
(D) कथन (I) और (IT) दोनों सही हैं
42. आने वाली विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफ.डी.आई.)
(A) रोजगार सृजन करती है
(B) रोजगार सृजन नहीं करती है
(C) मौजूदा रोजगार को रोक देती है।
(D) रोजगार ले जाती है
43. हेटेरोस्टेमोनी क्या है ?
(A) समान लंबाई के 4 स्टामेन
(B) समान लंबाई के 6 स्टामेन
(C) विभिन्न लंबाई के स्टामेन
(D) समान लंबाई में पेरिएंथ से जुड़े स्टामेन
44. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीशों का कार्यकाल है
(A) 5 वर्ष
(B) 6 वर्ष
(C) 9 वर्ष
(D) 8 वर्ष
45. अंतर्राष्ट्रीय सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस प्रत्येक वर्ष ____को मनाया जाता है।
(A) 12 दिसंबर
(B) 3 जनवरी
(C) 22 सितंबर
(D) उक्त में से कोई नहीं
46. हाल ही में सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने “गुड समेरिटन” के लिए एक योजना शुरू की है, जिसके तहत सड़क दुर्घटना के शिकार व्यक्ति की जान बचाने वाले को प्रति दुर्घटना ______ रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
(A) 1,000
(B) 2,000
(C) 10,000
(D) 5,000
47. वेब पोर्टल ई-गोपाल के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।
I. यह राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) द्वारा शुरू किया गया ।
II. यह कृषकों को सभी रूपों में रोगमुक्त जर्म प्लाज्म खरीदने और बेचने सहित पशुधन प्रबंधन करने देता है।
निम्नलिखित में से सही विकल्प का चयन करें।
(A) केवल कथन (I) सत्य है
(B) कथन (I) और (II) दोनों सत्य हैं
(C) केवल कथन (II) सत्य है
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
48. लड़कों की एक पंक्ति में, आकाश बाएँ से पाँचवा है और निखिल दाएँ से ग्यारहवाँ है । यदि आकाश दाएँ से पच्चीसवा है, तो आकाश और निखिल के बीच कितने लड़के हैं ?
(A) 14
(B) 13
(C) 12
(D) 15
49. टोकन में ही एक या अधिक एकीकृत परिपथों को समाहित करने वाले मेमोरी टोकन का कार्यात्मक विस्तार है ।
(A) मेमोरी टोकन
(B) स्मार्ट टोकन
(C) सिस्टम टोकन
(D) डिजीटल टोकन
50. दो पदों p और q का महत्तम समापवर्तक 1 है, तो उनका लघुत्तम समापवर्त्य क्या होगा?
(A) (p + q)
(B) 1/pq
(C) (p-a)
(D) pa
51. जानवरों के नाम किसके अनुसार रखे जाते हैं ?
(A) प्राणी नामकरण का अंतर्राष्ट्रीय कोड
(B) अंतर्राष्ट्रीय प्राणी नामकरण समिति
(C) अंतर्राष्ट्रीय प्राणी नामकरण एजेंसी
(D) अंतर्राष्ट्रीय प्राणी नामकरण संगठन
52. एक एकल परमाणु गैस का 1 मोल को एक द्विपरमाणु गैस के 3 मोल के साथ मिलाया जाता है । नियत आयतन पर मिश्रण की मोलर विशिष्ट ऊष्मा क्या है ?
(A) 5/4R
(B) 9/4R
(C) R
(D) 3/4 R
53. पावरप्वाइंट एक प्रस्तुति बनाने के लिए स्क्रीन दृश्यों की एक श्रेणी उपलब्ध कराता है । वे हैं
(A) नॉर्मल
(B) (A) और (C) दोनों
(C) स्लाइड सॉर्टर
(D) उक्त में से कोई नहीं
54. एन.आई.एफ.टी.इ.एम. का विस्तार है
(A) नेशनल इंस्टिट्युट ऑफ फुड टेक्नोलॉजी इंटरप्रीनरशिप एंड मैनेजमेंट
(B) नेशनल इंस्टिट्युट ऑफ फुड टेक्नोलॉजी एक्सपोर्ट एंड मैनेजमेंट
(C) नेशनल इंस्टिट्युट ऑफ फुड टीचिंग एजुकेशन एंड मैनेजमेंट
(D) नेशनल इंस्टिट्युट ऑफ फुड टेक्नोलॉजी एजुकेशन एंड मैनेजमेंट
55. दो उम्मीदवारों के बीच एक कॉलेज के चुनाव में, एक उम्मीदवार को कुल वैध मतों का 55% प्राप्त हुआ। 15% के मत अवैध थे । यदि कुल मत 15200 थे, तो अन्य उम्मीदवार को मिले वैध मतों की संख्या कितनी है?
(A) 8360
(B) 6840
(C) 5814
(D) 7106
56. आकृतिक और आनुवंशिकी रूप से समान व्यक्ति _________ कहलाते हैं।
(A) क्लोन
(B) जुड़वाँ
(C) नमूने
(D) गुण
57. आई.टी.अधिनियम, 2000 के किस धारा से डिजिटल हस्ताक्षर की कानूनी मान्यता संबंधित है ?
(A) धारा 3
(B) धारा 5
(C) धारा 4
(D) धारा 6
58. पांच लड़कियाँ एक पंक्ति में बैठी हैं। सुलेखा या आभा के बगल में राशी नहीं बैठी है । अनुराधा, सुलेखा के बगल में नहीं बैठी है। राशी, मोनिका के पास बैठी है । मोनिका पंक्ति के मध्य में है। तो अनुराधा निम्न में से किस के बगल में है ?
(A) राशी
(B) सुलेखा
(C) मोनिका
(D) आभा
59. सकल निवेश से मूल्यह्रास घटाया जाए तो हमें _______ प्राप्त होता है।
(A) जी.डी.पी.
(B) अंतिम वस्तुएँ
(C) निवल निवेश
(D) उक्त में से कोई नहीं
60. कृषि के किस प्रकार को ‘स्लैश एंड बर्न’ कृषि कहा जाता है ?
(A) खेती को स्थानांतरित करना
(B) गहन खेती
(C) गतिहीन खेती
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
61. 100 पुस्तकों का क्रय मूल्य 60 पुस्तकों के विक्रय मूल्य के बराबर है । लाभ या हानि प्रतिशत क्या होगा?
(A) 66*2/3%
(B) 66*1/4%
(C) 66*3/4%
(D) 66%
62. ए.पी.एम.सी. का मतलब है ।
(A) एग्रीकल्चरल प्रोड्युस एंड मार्केट कमिटी
(B) एग्रीकल्चरल पोलीहाउस मैनेजमेंट कमिटी
(C) एग्रीकल्चरल पेस्ट मैनेजमेंट कमिटी
(D) एग्रीकल्चरल प्रोपगेशन मैनेजमेंट कमिटी
63. यदि a, b, c, d, e पाँच क्रमागत विषम संख्याएँ है, तो उनका औसत क्या है?
(A) 5(a +4)
(B) abcde/5
(C) a+4
(D) 5(a+b+c+d+e)
54. यदि 2805 + 2.55 = 1100, तो 280.5+25.5 = ?
(A) 0.11
(B) 1.1
(C) 11
(D) 1.01
65. लुप्त संख्या ज्ञात करें।
963 | 2 | 844 |
464 | ? | 903 |
(A) 1
(B) 2
(C) 66
(D) 25
66. हरियाणा में, आई.सी.ए.आर.-नेशनल ब्यूरो ऑफ एनिमल जेनेटिक रिसोर्सेस (एन.बी.ए.जी.आर.) कहाँ स्थित है ?
(A) हिसार
(B) दिल्ली
(C) जिंद
(D) करनाल
67. चुनाव आयुक्त किस आयु तक पद पर बने रह सकते हैं ?
(A) 60
(B) 62
(C) 58
(D) 65
68. अपस्फीति को मूल्यों में गिरावट परंतु ________नहीं की स्थितिमें परिभाषित किया जा सकता है ।
(A) मूल्य में वृद्धि
(B) मूल्य में गिरावट
(C) शून्य मूल्य
(D) मूल्य में कोई परिवर्तन नहीं
69. पैसिफिक स्टेप अप ______से संबंधित फोरम है।
(A) भारत
(B) यू.एस.ए.
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) जापान
70. यह व्यक्तियों का संगठित समुच्चय है, जो अनुक्रम को महत्व दिए बिना अंत:क्रिया करते हैं
(A) ऊर्ध्वाधर समूह
(B) संदर्भ समूह
(C) क्षैतिज समूह
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
71. भारत-नेपाल के लिए आर.बी.आई. द्वारा घोषित नई प्रतिलेनदेन प्रेषण सीमा क्या है ?
(A) रु.3 लाख
(B) रु. 2 लाख
(C) रु. 4 लाख
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
72. भारत में उच्च न्यायालयों की कुल संख्या है
(A) 23
(B) 21
(C) 25
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
73. एक घन को 19 काट द्वारा अधिकतम कितने टुकडों में काटा जा सकता है ?
(A) 145
(B) 316
(C) 392
(D) 412
74. फॉर्मूला वन F1-ब्रिटिश ग्रांड प्रिक्स-सिल्वरस्टोन सर्किट, सिल्वरस्टोन, ब्रिटेन जो जुलाई 18, 2021 में हुई। _____ द्वारा जीती गई।
(A) भाविश डीसोजा
(B) मर्सिडिस लेविस हैमिल्टन
(C) रॉबर्ट डीसिल्वा
(D) टेकविल्सन
75. 800 का 4.5% + 640 का 0.5% = ?
(A) 112.05
(B) 12
(C) 11.25
(D) 11.75
76. निम्नलिखित शृंखला में लुप्त पद को ज्ञात करें।
2, 5, 10, 17, 26,______
(A) 37
(B) 30
(C) 35.
(D) 42
77. शृंखला पूर्ण करें। 1, 3,7, 13, 21, ?
(B) 27
(B) 29
(C) 33
(D) 315
78. कॉकरोच के एक्सोस्केलेटन में कठोर प्लेटें होती हैं, जिन्हें कहा जाता है I
(A) चिटीन
(B) स्क्ले राइट
(C) क्यूटिकल
(D) कोंड्रेटिन
79. आई.पी.सी. की कौन-सी धारा ‘अवज्ञा संगरोध नियम’ से संबंधित है?
(A) 270
(B) 271
(C) 273
(D) 272
80. घंटे वाली सूई 17 मिनट में कितना कोण कवर करती है ?
(A) 17°
(B) 12.5°
(C) 10°
(D) 8.5°
81. वर्नालाइज़ेशन को किस उपचार द्वारा प्रतिस्थापित किया जाता है ?
(A) साइटोकिनिन
(B) एथिलीन
(C) ऑक्सिन
(D) गिब्बेरेलिन
82. निम्नलिखित श्रृंखला में ऐसे कितने 5 हैं जिनके ठीक पहले 3 है लेकिन ठीक बाद में 8 नहीं है?
4 5 8 3 2 7 3 5 1 7 8 9 3 5 8 3 1 3 5 2
(A) 4
(B) 3
(C) 1
(D) 2
83. “ह्यूमन” शब्द किस भाषा से लिया गया है?
(A) ग्रीक
(B) संस्कृत
(C) लैटिन
(D) पर्शियन
84. इस प्रश्न में, दो कथन दिए गए हैं जिनके बाद दो निष्कर्ष दिए गए हैं। वे निष्कर्ष चुनिए जो तार्किक रूप से सर्वोत्तम सटीक बैठते हैं। कथन:
1. कुछ पदार्थ तत्व हैं।
2. कुछ पदार्थ अणु नहीं हैं।
निष्कर्ष :
I. सभी तत्व पदार्थ हैं।
II. कुछ अणु तत्व हैं।
(A) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(B) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(C) दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं
(D) न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है
85. इसने सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देने और राष्ट्रीय एकता को बनाए रखने में सर्वाधिक मदद की है।
(A) ओरिएंटलिज्म
(B) साम्राज्यवाद
(C) धर्मनिरपेक्षता
(D) (A) और (B) दोनों
86. “डिवाईन कॉमिडी” पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(A) दांते अलीगीइरी
(B) रोमान्सस
(C) अरिस्टॉटल
(D) प्लेटो
87. जी.डी.पी. का मतलब है
(A) ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट
(B) ग्रॉस डॉलर प्राइस
(C) ग्रॉस डोमेस्टिक प्राइस
(D) उक्त में से कोई नहीं
88. निम्नलिखिव श्रृंखला में लुप्त पद को ज्ञात करें। QPO, NML, KJI, ____ EDC
(A) HGF
(B) CAB
(C) GHI
(D) JKL
89. निम्नलिखित प्रश्न इस श्रृंखला पर आधारित है :
A B C D E F G H I J K L M
N O P Q R S T U V W X Y Z
यदि इस श्रृंखला के अक्षर इस प्रकार स्थान परस्पर बदल लें कि A के स्थान पर 2 आ जाए और 2 के स्थान पर A आ जाए और आगे भी इसी प्रकार हो, तो दाएँ से 13वाँ अक्षर क्या होगा?
(A) M
(B) L
(B) L
(D) O
90. P, Q की पुत्री हैं, QR की माँ है, S, R का भाई है । S का P से क्या संबंध है?’
(A) पिता
(B) दादा
(C) पुत्र
(D) भाई
91. In this question, there are four alternatives following a word or phrase given as the key term. One of the alternatives best explains the meaning of that word or phrase. Spot the correct alternative.
Wily
(A) Stupid
(B) Cunning
(C) Wise
(D) Angry
92. In the following question a sentence has been given in Direct/Indirect speech. Out of the four given alternatives. Select the one which best expresses the same sentence in Indirect/Direct speech.
“How clever of you to have solved the Puzzle so quickly!” said the master.
(A) The master exclaimed with applause that it was very clever of him to have solved the puzzle so quickly.
(B) The master shouted that he had solved the puzzle so quickly.
(C) The master expressed that he was clever enough to solve the puzzle so quickly
(D) The master was stunned that he had solved cleverly the puzzle.
93. Fill in the blank with appropriate words from the alternatives given below it. I did not give him butter.
(A) some
(B) fewer
(C) any
(D) a few
94. Give one-word substitute for the following: Holding fast or keeping firm hold on an object or principle.
(A) Tactile
(B) Teetotaller
(C) Tendency
(D) Tenacious
95. Choose the right antonym of the word given in Capital letters from the alternatives given below it. TAINTED
(A) Pure
(B) Failure
(C) Bigotry
(D) Bold
96. कारक ___ प्रकार के होते हैं।
(A) आठ
(B) पाँच
(C) नौ
(D) छः
97. विशेषण के जिस रूप से दो से अधिक वस्तुओं में किसी एक के गुण की अधिकता व न्यूनता सूचित होती है, उसे ______ कहते हैं।
(A) मूलावस्था
(B) उत्तरावस्था
(C) उत्तमावस्था
(D) इनमें से कोई नहीं
98. उल्टा अर्थ देनेवाले शब्दों को_______कहते हैं।
(A) तत्सम
(B) तद्भव
(C) विलोम
(D) विकारी
99. ‘तुम मन लगाकर पढ़ते तो अवश्य पास हो जाते ।’ यह वाक्य _______ भूतकाल का उदाहरण है।
(A) पूर्ण
(B) अपूर्ण
(C) हेतु-हेतुमद्
(D) इनमें से कोई नहीं
100. पूर्वकालिक कृदंत अव्यय किसे कहते हैं ?
(A) यह अव्यय धातु के रूप में रहता है, या धातु के अंत में ‘के’, ‘कर’ या ‘करके’ जोड़ने से बनता है
(B) यह अव्यय का रूप तात्कालिक कृदंत अव्यय के समान ‘ता’ को ‘ते’ आदेश करने से बनता है
(C) यह अव्यय भूतकालिक कदंत विशेषण के अंत्य ‘आ’ को ‘ए’ आदेश करने से बनता है।
(D) इनमें से कोई नहीं
आज इस आर्टिकल में हमने आपको HSSC Haryana Police Constable 02 Nov 2021 Morning Shift Solved Paper, HSSC Haryana Police Constable 02 Nov 2021 Morning Shift Answer Key, haryana police constable paper, के बारे में बताया है. अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.
आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…
निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…
1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…
आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…
अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…
आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…