Study Material

Haryana Police Constable Exam Solved Paper

Haryana Police Constable Exam Solved Paper. आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana पुलिस के 2016 में हुए पेपर का solved पेपर दे रहे है. जो आपके Haryana पुलिस के एग्जाम में हेल्प करेगा. इसके अलावा भी हमने कई आर्टिकल लिखे हुए है जो आपको एग्जाम क्लियर करने में मदद करेंगे.

Contents show
1 Haryana Police Constable Exam Solved Paper
5 निर्देश (71-76) निम्नलिखित प्रदत्त प्रत्येक प्रश्न में 2 कथन दिए गए हैं जिनमें जिसके बाद दो निष्कर्ष एक और दो दिए गए हैं. आपको दोनों प्रदत कथन सत्य मानने होंगे बावजूद इसके कि वे सर्वज्ञात तथ्यों से अलग प्रतीत हो और फिर यह निर्णय करें कि प्रदत निष्कर्ष में से कौन-सा/से दिए हुए दो कथनों का तार्किक अनुसरण करते हैं. दोनों कथनों को पढ़े और उत्तर दें.
6 निर्देश (75-76) निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में चिन्ह :: के बायीं और दो पद हैं तथा दाएं और एक पद है एवं एक प्रश्नचिन्ह है. प्रश्नचिन्ह के स्थान पर नीचे दिए गए वैकल्पिक पदों में से कोई ऐसा पद आना है जिसका दाएं और वाले पद से वही संबंध हो जो बायीं और जाने वाले दोनों पदों में है. छाटा गया पद आप का उत्तर है.

Haryana Police Constable Exam Solved Paper

1526 ई. में हरियाणा में किस स्थान पर बाबर और इब्राहिम लोदी के बीच प्रसिद्ध युद्ध हुआ था?

पानीपत

आधुनिक हरियाणा राज्य का निर्माण कब किया गया था?

1 नवंबर 1966 को

तिलियार नामक पर्यटक स्थल हरियाणा के किस जिले में स्थित है?

रोहतक

हरियाणा के पहले राज्यपाल कौन बनाए गए?

श्री धर्मबीर

हरियाणा के किस भाग में शिवालिक पर्वत श्रेणियों में स्थित है?

उत्तर-पूर्वी

हरियाणा को कुल कितने प्रशासनिक मंडल में बांटा गया है?

6

प्रदेश के किन जिलों में दो विशेष पर्यावरण न्यायालयों की स्थापना की गई है?

फरीदाबाद और हिसार

जिला रोहतक में निम्नलिखित में से कौन सा खनिज पदार्थ पाया जाता है?
1) चुना 2) तांबा 3) मैगनीज 4) अभ्रक

चुना

हरियाणा की प्रसिद्ध खिलाड़ी जुत्शी किस खेल से संबंधित है?

दौड़

हरियाणा के प्रसिद्ध लेखक पंडित नेकीराम शर्मा ने भिवानी के कौन सा साप्ताहिक पत्र हिंदी में प्रकाशित किया था?

संदेश

हरियाणा के किस जिले में प्रसिद्ध भूतेश्वर मंदिर है?

जींद जिले में

श्री कृष्ण संग्रहालय हरियाणा में कहां स्थित है?

कुरुक्षेत्र में

रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसने की थी?

स्वामी विवेकानंद

खजुराहो में मंदिरों का निर्माण किसने करवाया था?

चंदेल वंश के राजाओं ने

दक्षिण भारत में चोल राजवंश का संस्थापक कौन था?

विजयालय 850-870-71 ई

अजंता एलोरा की सुप्रसिद्ध गुफाओं में धर्म के संबंधित मूर्तियां तथा भित्ति चित्र मिलती है?

हिंदू धर्म, बौद्ध धर्म, जैन धर्म,

टमाटर में कौन सा विटामिन पाया जाता है?

विटामिन सी

किस प्रक्रिया से लालटेन या लैंप की बत्ती में तेल ऊपर चढ़ता है?

पृष्ठ तनाव से

सूर्य का प्रकाश किस प्रक्रिया से पृथ्वी पर पहुंचता है?

विकिरण

ध्वनि की गति सर्वाधिक होती है?

लोहे में

पौधे में क्लोरोफिल मुख्य पाया जाता है?

पत्तियों में

राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान कहां है?

करनाल में

भूदान आंदोलन शुरू हुआ?

अप्रैल 1951 में

मधुमक्खियों का पालन क्या कहलाता है?

एपीकल्चर

निम्नलिखित में से कौन सी प्रजाति गेहूं की नहीं है?
1) सुजाता 2) Kranti 3) Sonalika 4) कंचन

Kranti

जाफराबादी भैंस कहां पाई जाती है?

गुजरात में

गहन पशुधन विकास परियोजना (इंटेंसिव केटल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट) किस पंचवर्षीय योजना में प्रारंभ हुई

III

पशुप्लेग (रिंडरपेस्ट) का क्या कारण है?

विषाणु

गाय का जीवनकाल सामान्यत कितने वर्षों का होता है?

20 से 25 साल

मूंगा रेशम का उत्पादन मुख्यत होता है?

असम

पोलियो की दवा का आविष्कारक था?

जोनास साल्क

खाने वाला नमक कौन सा होता है?

सोडियम क्लोराइड

संहति और ऊर्जा के बीच किसने संबंध स्थापित किया था?

आइंस्टाइन

मिसाइल मैन ऑफ इंडिया किसे कहा जाता है?

डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम

भारतीय परमाणु ऊर्जा आयोग का प्रथम अध्यक्ष कौन था?

डॉक्टर एच जे भाभा

राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला कहां स्थित है

पुणे

किस रोग की रोकथाम के लिए बीसीजी का टीका लेना चाहिए

तपेदिक (यक्ष)

हंसाने वाली गैस कौन-सी है

नाइट्रिक ऑक्साइड

सार्वत्रिक दाता रक्त समूह कौन सा है?

O

पनडुब्बी के अंदर से समुंद्र की सतह तथा भूमि के दृश्य देखने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है?

पेरिस्कोप

टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने मार्टिना हिंगिज के साथ मिलकर कई प्रमुख टूर्नामेंट जीता मार्टिना हिंगिज संबंधित है?

स्विट्ज़रलैंड से

श्रीनिवास रामानुजन की जन्म शताब्दी ‘राष्ट्रीय गणित दिवस’ के रूप में किस दिन मनाई जाती है?

22 दिसंबर

जनवरी 2016 में 20 वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव की मेजबानी किस राज्य ने की?

छत्तीसगढ़

दिसंबर 2015 में नई दिल्ली में आरंभिक प्रो-रेसलिंग लीग टाइटल किसने जीता?

मुंबई गरुड़

जनवरी 2016 में किस बहुराष्ट्रीय फार्मा कंपनी ने अपने डायबिटीज जागरूकता अभियान में सचिन तेंदुलकर को ब्रांड एंबेसडर बनाया?

फाइजर

किस मुगल सम्राट ने पहली बार अंग्रेजों को भारत में व्यापार करने और कारखाना स्थापित करने की अनुमति दी थी?

जहांगीर

पृथ्वी की अपनी काल्पनिक धुरी पर एक बार की घूर्णन अवधि कितनी है?

23 घंटे 56 मिनट 4 सेकंड

वित्त आयोग अपनी सिफारिशें किसको सौंपता है?

राष्ट्रपति को

लाल मिट्टी सामान्यतया निम्नलिखित में से किस राज्य में पाई जाती है?

तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया कब राज्य स्वामित्व का संस्थान बना?

1949

भारत का संविधान तैयार करने के लिए गठित संविधान निर्मात्री सभा का अध्यक्ष कौन था?

डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद

समवर्ती सूची में किसी विषय पर केंद्र एवं राज्य के बीच में कानून में दर्द होने की स्थिति ने_____________.

केंद्र का कानून प्रभावी रहेगा

भारतीय गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2016 को किस देश के राष्ट्रपति मुख्य अतिथि के रुप में आए थे?

फ्रांस

सुंदर पिचाई का नाम किस कंपनी से संबंध है?

Google

“पंत सम्राट” प्रजाति है?

आलू की

मिस वर्ल्ड 2015 सुश्री मीरिया लैलागुना रोयो किस देश की है?

स्पेन

एकेडमी अवार्ड 2016 (ऑस्कर) में किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का खिताब मिला?

स्पॉटलाइट

नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा स्थापित “नीति आयोग” किसके स्थान पर कार्यरत हुआ?

योजना आयोग

मानव शरीर में रक्त की अपर्याप्त आपूर्ति को कहते हैं

इस्कीमिया

निर्देश (61-62) प्रश्न सूचक चिन्ह (?) के स्थान पर कौन सी संख्या आएगी

1, 3, 8, 26,106, ?

532

19 40 21
35  ? 40

75

निर्देश (63-64) निम्नलिखित प्रश्नों में अन्य तीन से भिन्न है, उसे चुनिए

(a) HLP (b) JNR (c) EIN (d) CGK

EIN

(a) मई (b) जून (c) जुलाई (d) अगस्त

जून

एक तस्वीर की ओर इंगित करते हुए मनीष ने कहा कि वह मेरे मामा के पिता की इकलौती बेटी की बेटी है तो बताइए इस तस्वीर का संबंध मनीष से क्या है?

बहन

17 अप्रैल 2015 को कौन सा दिन था?

शुक्रवार

निर्देश (67 से लेकर 69 तक) श्री और श्रीमती वर्मा के दो बच्चे आशा और शशि है. शशि की शादी राधा से हुई है जो श्रीमती महाजन की बेटी है. सुरेश जो श्रीमती महाजन का बेटा है, रीता से शादी करता है. सोनू और रॉकी सुरेश और रीता के बच्चे हैं. उमा और सुधा शशि और राधा की बेटियां हैं.

सोनू का कुल नाम क्या है?

महाजन

सुधा के साथ सुरेश का क्या संबंध है?

मामा

सुधा का आशा से क्या संबंध है?

भतीजी

किसी निश्चित कोड में “FAVOUR” को “EBUPTS” के रूप में लिखा जाता है उसी कोड मे “DAGGER” को किस प्रकार लिखा जाएगा ?

CBFHDS

निर्देश (71-76) निम्नलिखित प्रदत्त प्रत्येक प्रश्न में 2 कथन दिए गए हैं जिनमें जिसके बाद दो निष्कर्ष एक और दो दिए गए हैं. आपको दोनों प्रदत कथन सत्य मानने होंगे बावजूद इसके कि वे सर्वज्ञात तथ्यों से अलग प्रतीत हो और फिर यह निर्णय करें कि प्रदत निष्कर्ष में से कौन-सा/से दिए हुए दो कथनों का तार्किक अनुसरण करते हैं. दोनों कथनों को पढ़े और उत्तर दें.

कथन:-I सभी पेंट स्कर्ट हैं.
II कोई शर्ट स्कर्ट नहीं है.
निष्कर्ष:- I कुछ स्कर्ट पेंट हैं.
II सभी शर्ट पैंट हैं.

केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.

कथन:- I सभी जहाज टायर हैं.
II सभी टायर इंजन है.
निष्कर्ष:- I कोई भी इंजन जहाज नहीं है.
II कोई भी टायर जहाज नहीं है.

ना तो I ना ही II अनुसरण करता है.

जैसे दुर्घटना सावधानी से संबंधित है वैसे ही बीमारी किससे संबंधित है?

स्वच्छता

राज्य का राज्यपाल से जो संबंध है वही संबंध देश का किससे है?

राष्ट्रपति से

निर्देश (75-76) निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में चिन्ह :: के बायीं और दो पद हैं तथा दाएं और एक पद है एवं एक प्रश्नचिन्ह है. प्रश्नचिन्ह के स्थान पर नीचे दिए गए वैकल्पिक पदों में से कोई ऐसा पद आना है जिसका दाएं और वाले पद से वही संबंध हो जो बायीं और जाने वाले दोनों पदों में है. छाटा गया पद आप का उत्तर है.

ACE:HIL::MOQ:
(a) TVX (b) TUX (c) XUT (d) SUW

(b) TUX

Aab:aAB::Pqr:
(a) PQR (b) pQr (c) PqR (d) pQR

(d) pQR

60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से जा रही 75 मीटर लंबी ट्रेन एक बिजली के खंबे को कितनी देर में पार करेगी?

7.5 सेकंड में

दो नल A और B एक टंकी को क्रमश: 15/2 मिनट तथा 5 मिनट में भर देते हैं तथा एक निकासी नल से 1 मिनट में 14 लीटर पानी निकालता है. यदि टंकी भरी हो तथा तीनों नल खोल दिया जाए तो टंकी 1 घंटे में खाली हो जाती है. टंकी की क्षमता ज्ञात कीजिए?

40 लीटर

A तथा B एक कार्य को क्रमश 7 दिन और 8 दिन में समाप्त कर सकते हैं. यदि दोनों एक दिन छोड़कर एक दिन काम करें तो कार्य कितने दिन में समाप्त हो जाएगा, जबकि A काम को आरंभ करता है?

52/7 दिन

एक फल विक्रेता ने 5 रुपये के 6 की दर से केले खरीद कर ₹3 के 4 की दर से बेच दिए. उसका हानि प्रतिशत ज्ञात कीजिए?

10%

287 x 287 + 269 x 269 – 2 x 287 x 269= ?

324

दो संख्याओं का गुणनफल y/x  है. यदि इनमें से एक संख्या x/y2 हो तो दूसरी संख्या क्या होगी?

y3/x2

6 से विभक्त होने वाली तीन अंकीय कुल कितनी संख्याएं हैं?

150

निम्नलिखित में से अवरोही क्रम में कौन सी संख्याएं है?
(a) 3/5, 7/9, 6/7 (b) 7/9, 3/5, 6/7 (c) 7/9, 6/7, 3/5 (d) 6/7, 7/9, 3/5

(d) 6/7, 7/9, 3/5

1.75, 5.6 तथा 7 का महत्तम समापवर्तक क्या होगा?

.35

एक व्यक्ति ने 100 रुपए अपने मित्रों में बराबर-बराबर बांटे. यदि उसके 5 मित्र अधिक होते तो प्रत्येक को 1 रुपए कम मिलता. उसके कितने मित्र थे?

20

एक नाव एक निश्चित बिंदु तक 15 किलोमीटर प्रति घंटा की चाल से जाती है तथा 10 किलोमीटर प्रति घंटा की चाल से वापस प्रारंभिक बिंदु पर आती है. पूरी यात्रा में नाव की औसत चाल कितनी है?

12

कमला का विवाह 6 वर्ष पूर्व हुआ. उसकी वर्तमान आयु उसके विवाह के समय आयु से 5/4 गुनी है. कमला के पुत्र की आयु उसकी आयु का 1/10 है. उसके पुत्र की वर्तमान आयु क्या है?

3 वर्ष

Choose the word which is most nearly the same in meaning to the key word. Pleasure
(a) Disappointment (b) happiness (c) Grief (d) Anxiety

(b) happiness

Choose the word opposite in meaning to the key word. Pleasure
(a) hypocrisy (b) vanity (c) arrogance (d) superiority

(c) arrogance

Choose health depends on the_______ of a few simple rules to health.
(a) observation (b) occurrence (c) observance (d) adaptation

(c) obervance

Choose the wrongly spelt word.
(a) enervated (b) evacuated (c) exicuted (d) excavated

(c) exicuted

“च वर्ग” का उच्चारण मुंह के किस भाग से होता है?

तालू

सही वर्तनी का चयन कीजिए?
(a) ललायित (b) लालायित (c) ललाईत  (d) लालाइत

(b) लालायित

“भौतिक” का विलोम निम्नलिखित में से कौन है?
(a) लौकिक (b) आध्यात्मिक (c) क्षणिक (d) जटिल

आध्यात्मिक

पुलिंग शब्द का चयन कीजिए?
(a) हड़ताल (b) पुलिस (c) सरकार (d) संविधान

(d) संविधान

गिरीश का सही संधि-विच्छेद है?
(a) गिरी+इश (b) गिटी+ईश (c) गिर+इश (d) गिर+ईश

(d) गिर+ईश

दोषहर्ता, में प्रत्यय का चयन कीजिए
(a) हर्ता (b) हर (c) वृत (d) हारी

(a) हर्ता

जो थोड़ा जानता हो?

अल्पज्ञ

आधा तीतर आधा बटेर- मुहावरे का अर्थ है

बेमेल तथा बेढंगा होना

More Important Article

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Paper – 2 Solved Question Paper

निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…

5 months ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Solved Question Paper

1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…

6 months ago

अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए – List of Gazetted Officer

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…

6 months ago

Haryana Group D Important Question Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…

6 months ago

HSSC Group D Allocation List – HSSC Group D Result Posting List

अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…

6 months ago

HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern – Haryana Group D

आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…

6 months ago