HSSC

Haryana Police Constable Solved Question Paper 2016

Haryana Police Constable Paper Evening 2016 इस आर्टिकल में हम आपको हरियाणा पुलिस के पिछले पेपर के बारे में बता रहे है यह पुरुष कांस्टेबल 2016 का शाम का पेपर है जिसका आपको हम उत्तर सहित बता रहे है. Haryana Police Constable Solved Question Paper 2016

Contents show
1 Haryana Police Constable Solved Question Paper 2016

Haryana Police Constable Solved Question Paper 2016

साल 2016 में 19 वाँ सार्क (SAARC) सम्मेलन का मेजबान राष्ट्र कौन है?

पाकिस्तान

हमारे केन्द्रीय गृह मंत्री कौन है?

राजनाथ सिंह

ओलम्पिक खेलों में स्वर्ण पदक विजेता का कितनी राशी का प्रावधान हरियाणा में किया गया है?

छ: करोड

किस साम्राज्य का तुंगभद्रा नदी में सम्पोषण किया?

विजयनगर

इनमे कौन-सी बात थी?

i) जी. डी. बिर्ला
ii) अंबालाल साराभाई
iii) वालचंद हिराचंद

a) वे भारत के सामाजिक आन्दोलन के प्रमुख सदस्य थे.
b) वे भारतीय उद्योगपति थे.
c) वे राष्ट्रवादी नेता थे.
d) ऊपरी सभी

रणदीप हुड्डा की ख्याति किस विधा के कारण है?

अभिनय

राजू ने पश्चिम की ओर चलना प्रारंभ किया. वह दाहिनी ओर मुड़ा, फिर दाहिनी और फिर आखिर में बाई और मुडा. अब वह किस दिशा में चल रहा है?

उत्तर

यदि LOSE को कूट में 1357 और GAIN को 2468 लिखा जाता है तो 84415 संख्या क्या दर्शाएगी?

NAILS

हरियाणा में शीतकाल में औसत तापमान रहता है?

12०C

कुछ समीकरणों को कुछ निश्चित प्रणाली से सुलझाया जाता है. उस प्रणाली से ही न सुलझाये समीकरण का सही हल ढूंढिए.
5 Θ =12, 8 Θ 6 = 6, 7 Θ 11 = 12, 4 Θ 9= ?

7

श्रंखला में निम्न में से कौन सा शब्द अगला होगा
ZUA, XOC, VIE, TEG.

RAI

हरियाणा साहित्य अकादमी का मुख्यालय कहां है?

चंडीगढ़

यदि CONGREGATION शब्द में पहला और तीसरा अक्षर आपस में बदला जाता है और उसी प्रकार दूसरा और चौथा अक्षर ,पांचवां और सातवां अक्षर और आगे भी आपस में बदल जाते हैं, तो बाई और से गिनती करने से 8वा अक्षर कौन सा होगा?

E

एक परीक्षा में पास होने के लिए 40 % पूर्णयोग अंक प्राप्त करने आवश्यक होते हैं एक विद्यार्थी 265 अंक पाता है और उसे 55 अंक कम मिलने से फेल घोषित किया जाता है उस परीक्षा में विद्यार्थी कितने अधिकतम पूर्णयोग अंक प्राप्त कर सकता है?

800

कृषि नेतृत्व शिखर सम्मेलन 2015 किस स्थान पर आयोजन हुआ?

गुडगांव

पं. लख्मीचंद सांगी ने गुरु रूप में किसकी प्रस्तुति की है?

मानसिंह

एक वृत का व्यास 14 सेंमी है. वहां एक आयत है, जिसका क्षेत्रफल वृत्त के क्षेत्रफल से आधा है और उस आयत की लंबाई 11 सें.मी. है. उस आयत की परिधि पता कीजिए.

36 सें.मी.

एक ट्रेन ने अपने निश्चित संख्या के यात्रियों के साथ सटेशन छोडा. पहले स्टेशन पर आधे यात्री उतर गए और 135 यात्री दाखिल हुए और दुसरे स्टेशन पर 1/3 यात्री उतरी और 110 यात्री दाखिल हुए. बाद में 350 यात्रियों के साथ ट्रेन अपने सफर पर निकल पड़ी आरभ में ट्रेन में कितने यात्री थे जब उसने स्टेशन छोडा.

450

पेट या शरीर के बाकी आंतरिक भागों का परीक्षण करने के लिए उपयोग होने वाली तकनीक एंडोस्कोपी इस तथ्य पर आधारित है?

a) संपूर्ण आंतरिक प्रतिबिंब
b) हस्तक्षेप
c) विवर्तन
d) धुर्वीयकरण

टांगरी नदी का उदगम स्थल कहां है?

मोरनी की पहाड़ी

एटम बम का आविष्कार किसने किया?

ओटो हँह

निम्न में से कौन सा तारा पृथ्वी के निकट है?

a) ध्रुव
b) अल्फा स्टोरी
c) सूर्य
d) सीरियस

स्तनधारियों के मस्तिष्क का सबसे विकसित अंग जिससे आदमी प्रजनन कर सकता है, मशीनों का आविष्कार कर सकता है और बादशाह और कला को भी प्रस्तुत कर सकता है?

प्रमस्तिष्क (सेरेब्र्म)

कैलाश सत्यार्थी को 2014 का ……………….दिया गया.

शांति के लिए नोबल पुरस्कार

आगरा का किला किसने बनवाया?

शाहजहां

‘म्हारा गांव-जगमग गांव’ का संबंध किस विभाग से है?

विधुत प्रसारण

महाभारत की लड़ाई कितने दिन लड़ी गई?

18

‘एडवेंचर ऑफ़ शेरलॉक होमज’ के लेखक है?

आर्थर कानन डायल

गुडियानी (रेवाडी) के ख्याल गायक कौन थे?

कल्लन खां

ऍम.एस. सुब्बलक्ष्मी किसके लिए प्रसिद्ध है?

गायक

भारत में अत्यधिक सरसों का तेल उत्पादन करने वाला राज्य कौन सा है?

राजस्थान

आर्य समाज के संस्थापक आमतौर पर इन्हें माना जाता है?

दयानंद सरस्वती

आदर्श गांव योजना के लिए हरियाणा के कितने सांसदों ने गांव गोद लिए?

15

यदि “-“, “+” को दर्शाता है, “+”, “x” को दर्शाता है, “÷”,”-” को दर्शाता है, और “x”, “+” को दर्शाता है, तो 52÷4+5×8-2= ?

36

‘बाराबाट होना’ हरियाणवी मुहावरे का क्या अर्थ है?

नष्ट होना

रेखा कहती है ‘वह मेरे बहन के भाई के पिता का एकलौता बेटा है’ वह रेखा से क्या संबंध रखता है?

भाई

अंग्रेजी शब्दकोश में निम्न शब्दों को सही क्रम में सजाइए

1. Caricature
2. Cardinal
3. Carnivore
4. Cartoon
5. Category

2,1,3,4,5,

50 की श्रेणी में राजू का नंबर 28 वाँ है, सुरेश राजू से 15 नंबर उपर है, सुरेश का नीचे से कितना नंबर है?

38

दिनकर ने 21,250 रुपए की राशि 6 साल के लिए निवेश कि, किस सरल ब्याज दर से उसे 6 साल के अंत में 2,63,501 रुपए प्राप्त होंगे?

4%

डबल टोंड दूध के लिए पी.एफ.ए. का मानक है?

1.5% फैट और 9.0% एस.एन.एफ.

तोशाम में अति प्राचीन हिंदू मंदिर किस देवता से संबंधित है?

विष्णु

यदि 32a+ 32b = 512 है, तो a और b का औसत क्या है?

8

8115 न्यूनतम कौन सी संख्या मिलाने से आने वाली सपूर्ण वर्ग संख्या होगी?

166

हरियाणा में गावों में अमावस की छुट्टी का संबंध किससे है?

बैलों की छुट्टी

जब तीन सिक्कों को एक साथ उछाला जाता है तब कितनी संभावना होगी कि तीनों सिक्कों पर एक जैसा छपा दिखाई देगा?

1/4

6, 10, 7, 12, 10, 8, 7, 13, 12, 9, 11 ,7 की माध्यिका का पता कीजिए.

9

तावडू नगर किस जिले के अंतर्गत है?

मेवात

निम्न में से किस जानवर में सालाना केवल एक मद चक्र होता है?

घोड़ा

बहादुरगढ़ नगर किस राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है?

NH-10

स्क्रीन पर दिखाई देने वाली कमांड की सूची को कहते हैं.

मेनू

चिप इसका ही एक आम नाम है.

a) ट्राजिस्टर
b) रजिस्टर
c) इंटेग्रेटेड सर्किट
d) सेमीकंडक्टर

निम्न में से कौन वायु प्रदूषक नहीं है?

a) सल्फर डाइओक्साइड
b) कार्बन डाइओक्साइड
c) नैट्र्स ओक्साइड
d) हाइड्रोकार्बन

यमुनानगर के गांव मुगलवाली में किस नदी की खुदाई का कार्य चल रहा है?

सरस्वती

महिला थानों का प्रारंभ किस त्यौहार से शुरू किया गया?

रक्षाबंधन

सबसे कम उम्र में भारत रतन पाने वाला पहला खिलाड़ी है.

सचिन तेंदुलकर

सुनहरा रेशा किसे कहा जाता है?

पटसन

कपिल मुनि का संबंध हरियाणा में किस नगर से माना जाता है?

कैथल

यू.एन.ओ. की सुरक्षा समिति का निम्न में से कौन स्थाई सदस्य है?

फ्रांन्स

पश्चिम में गुजरात से लेकर उत्तर में दिल्ली तक फैली हुई पर्वत श्रेणी को कहते हैं.

अरावली

विषम को पहचानिए.

a) वाशिंगटन
b) लंदन
c) पेरिस
d) तुर्की

योग एवं आयुर्वेद के लिए हरियाणा के ब्रांड एंम्बेसडर कौन है?

बाबा रामदेव

भूकंम्पमापी : भूकंप :: थर्मामीटर : ?

तापमान

खरीफ फसल की कटाई इन महीनों में होती है?

अक्टूबर-नवंबर

25 दिसंबर 2014 को किस प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर सुशासन दिवस मनाया गया?

अटलबिहारी वाजपेयी

यदि ‘A’ को ‘2’ कहते हैं, ‘B’ को ‘3’, ‘C’ को ‘5’, ‘D’ को ‘8’ और इसी प्रकार आगे कहा जाता है. ‘F’ का  सांख्यिकी मूल्य क्या है?

17

श्रीधर नीलम ने से नाटा है. प्रतिभा श्रीधर से ऊची है. सुरेश नीलम से ऊचा है. लेकिन हेमा से नाटा है. नीलम प्रतिभा से ऊची है. इनके ऊंचाई के अनुसार उन्हें खड़ा किया जाता है तो बीच में कौन पाया जाएगा?

नीलम

देश का प्रथम अति आधुनिक आंगनवाड़ी किस स्थान पर स्थित है?

हसनपुर (सोनीपत)

चिरोडी (जिप्सम) का उपयोग कर किस प्रकार की जमीन खेती योग्य बनाई जा सकती है?

अतिरिक्त चिकनी मिट्टी वाली जमीन

हरियाणा के किस भाग में सर्वाधिक वर्षा होती है?

उत्तर-पूर्व

(46)2 को A के वर्ग से घटाने से हमें 485 शेष मिलता है तो वह संख्या कौन सी है?

51

लगातार चार सम संख्या A, B, C और D का योग 180 है. अगले चार सम संख्या के सेट का योग कितना होगा?

212

लोकनाटक सांग का मंचन किस पर होता है?

लकड़ी के तख्तो पर

निम्न संख्या श्रंखला में प्रश्न चिन्ह (?) की जगह कौन सी संख्या होगी?
3 3 12 108  ?  34200

1728

फलों को कृत्रिम तरीके से पकाने के लिए उपयोग आने वाली गैस है?

ऐसीटिलीन

स्त्री वाणी और पुरुष वाणी को पहचानने की ध्वनि की विशेषता को कहते हैं

स्वर (पिच)

अकबर के समय रेवाडी के शासक कौन थे?

हेमचंन्द

ट्रैफिक सिग्नल में लाल प्रकाश का उपयोग होता है क्योंकि .

लाल रंग में न्यूनतम विक्षेपण होता है

जीवो में उनके पर्यावरण के साथ में संबंध का अध्ययन है.

परिस्थिति विज्ञान

ऊर्जा देने के उपयोग से पूर्व मानव शरीर में निम्न में से कौन ग्लूकोज में परिवर्तित होता है?

a) प्रोटीन
b) विटामिन
c) कार्बोहाइड्रेट
d) इनमे से कोई नहीं

किसी भी तारे को दूरी मापने के लिए कौनसी अत्यंत उचित इकाई है?

प्रकाश वर्ष

मोजरेला पनीर अधिमानत: ………. दूध से बनता है.

भैंस

चीनी यात्री हेनसांग का हरियाणा में निवास कब तक रहा?

इ.स. 634 से 644

सिलिका जेल की छोटी थैली अक्सर गोलियां या पाउडर  के रूप में दवाइयों की बोतलों में देखते हैं क्योंकि सिलका जेल

नमी को सोख लेता है.

Direction for 86 & 87: choose the correct alternative to fill the blanks:

She let her horse________in the field.

a) Loosen
b) Loose
c) loosely
d) Lose

Some people regard the world as an

a) Imitation
b) Allusion
c) Ellusion
d) Illusion

Direction for 88 & 89 : In the given sentence Identify the part which contains error

This is one (A) / of the companies (b) who has done (c)/ well for the past two years (d)

who has done (c)

I cannot sanction (A)/ such a large sum (B)/ without no permission (c)/ of the manager (D)/

without no permission (c)

Direction for 90 & 91 : Chosse the alternative which can be substituted for given word/sentance.

A word or practice that has gone out of use

a) Outdated
b) Absolute
c) Oppressed
d) Concurrent

Estimation of a thing’s worth

a) Pay
b) Goodness
c) Appraisal
d) Beliefs

The antonym of “Virtue” is

a) Value
b) Vice
c) Anger
d) Fa

Correctly Spelt word is

a) Diarrhea
b) Diarhea
c) Diarrhia
d) Dyarrohea

निम्नलिखित प्रश्नों के लिए चार  उत्तर दिए गए है. उमने से सही उत्तर चुनकर लिखिए

नंदनवन शब्द में _________ मात्राए है?

a) दो
b) चार
c) छ:
d) पांच

खाली जगह भरो
हम मैदान में खेल रहे_________.

a) हैं
b) हू
c) है
d) हो

भाई शब्द का स्त्रीलिंग रूप है?

a) लड़की
b) बेटी
c) बेटा
d) बहन

इनमे से शुद्ध वाक्य है?

a) सीता खेलता है.
b) सीता खेलती है.
c) सीता खेलते है.
d) सीता खेलता हूँ.

इनमे विजातीय शब्द है.

a) कुता
b) घोडा
c) गाय
d) शेर

अनुराग शब्द का विलोम पद है.

a) अतिराग
b) राग
c) विराग
d) अनराग

आँख शब्द का पर्यायवाची शब्द है?

a) आसान
b) नयन
c) अमर
d) चोर

More Important Article

Recent Posts

अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए – List of Gazetted Officer

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…

2 hours ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Paper – 2 Solved Question Paper

निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…

5 months ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Solved Question Paper

1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…

6 months ago

Haryana Group D Important Question Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…

6 months ago

HSSC Group D Allocation List – HSSC Group D Result Posting List

अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…

6 months ago

HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern – Haryana Group D

आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…

6 months ago