HSSC

HSSC Conductor 10 Sep Morning Solved Question Paper 2017

HSSC Conductor 10 Sep Morning Solved Question Paper 2017

यह पेपर HSSC कंडक्टर एग्जाम के सुबह 10 सितम्बर 2017 को हुआ था जिसके सवाल हम आपको निचे दे रहे है जल्दी ही इसका MCQ टेस्ट भी हमारी वेबसाइट पर मिल जाएगा जिससे आप ऑनलाइन यह सभी सवाल का उत्तर देकर HSSC की तैयारी कर सकते है.

Contents show
1 HSSC Conductor 10 Sep Morning Solved Question Paper 2017

HSSC Conductor 10 Sep Morning Solved Question Paper 2017

गिद्ध संरक्षण व प्रजनन केंद्र हरियाणा में किस स्थान पर है?

A) करनाल
B) यमुनानगर
C) पिंजौर
D) पंचकूला

खेलों के क्षेत्र में गीता फोगाट का नाम संबंधित है?

A) कुश्ती
B) बॉक्सिंग
C) पोल वॉल्ट
D) शॉट पूट

हरियाणा का सबसे कम साक्षरता वाला जिला कौन सा है?

A) भिवानी
B) महेंद्रगढ़
C) रेवाड़ी
D) मेवात

हरियाणा सरकार के मंत्री कर्ण देव कंबोज का संबंध किस निर्वाचन क्षेत्र से है?

A) नारायणगढ़
B) इंद्री
C) बावल
D) शाहाबाद

फरीदाबाद में कौन सी फैक्ट्री है?

A) रेफ्रिजरेटर
B) यह सभी
C) रबड़ टायर
D) ट्रैक्टर

निम्न में से कौन सा हरियाणा का “प्रथम राज्य कवि” से जाना जाता है?

A) सुरेंद्र शर्मा
B) उदय भानु हंस
C) तुलसीदास शर्मा
D) जैमिनी हरियाणवी

लोक सभा में हरियाणा राज्य के प्रतिनिधियों की संख्या है?

A) 12
B) 10
C) 8
D) 15

बाणभट्ट किस राजा के मित्र व राज्य कवि थे?

A) अनंगपाल
B) हर्षवर्धन
C) हेमचंद्र
D) पृथ्वीराज चौहान

आम मेला किस स्थल पर होता है?

A) बिलासपुर
B) सोनीपत
C) पिंजौर
D) कुरुक्षेत्र

मैगनीज हरियाणा के किस जिले में मिलता है?

A) करनाल
B) महेंद्रगढ़
C) गुडगांव
D) हिसार

मारकंडा नदी कहां से निकलती है?

A) शिवालिक पहाड़ियां
B) मेवात पहाड़ियां
C) इनमें से कोई नहीं
D) यमुनोत्री हिमनदी

हरियाणवी रामायण की रचना की थी?

A) मोहम्मद अफजल ने
B) खुदाबक्श अहमद ने
C) गुलाम निलिनी ने
D) नूर मोहम्मद ने

हरियाणा विधान सभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

A) शन्नो देवी
B) मनफूल सिंह
C) ईश्वर सिंह
D) कुलदीप शर्मा

छड़ी लोक नृत्य किस अवसर पर किया जाता है?

A) दिवाली
B) गोगा नवमी
C) दशहरा
D) होली

ख्वाजा अल्ताफ हुसैन हाली थे?

A) खिलाडी
B) किसान नेता
C) कवि
D) स्वतंत्रता सेनानी

निम्नलिखित जिलों में से किसमें हड़प्पा सभ्यता की राखीगढ़ी स्थल खोदा गया था?

A) सिरसा
B) फतेहाबाद
C) हिसार
D) कुरुक्षेत्र

भिंडावास वन्यजीव अभयारण्य हरियाणा के किस जिले में स्थित है?

A) रेवाड़ी
B) फरीदाबाद
C) गुड़गांव
D) झज्जर

निम्नलिखित में से हरियाणा में किस नगर पर तैमूर ने आक्रमण किया था?

A) यह सभी
B) फतेहाबाद
C) हिसार
D) सिरसा

निम्न सभी नदियों का अवतरण शिवालिक पर्वत मालाओं से हुआ सिवाय:?

A) घग्गर
B) यमुना
C) टांगरी
D) सरस्वती

अकबर और हेमू के बीच प्रसिद्ध पानीपत की दूसरी लड़ाई कब हुई?

A) 1556
B) 1526
C) 1191
D) 1192

प्रतिदिन में कौन सा समास है?

A) तत्पुरुष समास
B) द्वंद समास
C) अवयवी भाव समास
D) कर्मधारय समास

निम्न में से किस लोकोक्ति का अर्थ होता है सदा एक समान रहना?

A) सावन हरे न भादों सूखे
B) नौ नगद न तेरह उधार
C) मुद्दई सुस्त गवाह चुस्त
D) राम की माया कहीं धूप कहीं छाया

वयोवृद्ध का संधि विच्छेद है?

A) वय:+वृद्ध
B) वयो+वृद्ध
C) वय:+वृद्ध
D) वया:+वृद्ध

पंडिताई शब्द में कौन सा प्रत्यय लगा है?

A) ताई
B) ई
C) आई
D) इ

जो युद्ध में स्थिर रहता है वाक्यांश के लिए एक शब्द है?

A) स्थायी योद्धा
B) युधिष्टर
C) कुलचे
D) कुलश्रेष्ठ

निम्न में से स्त्रीलिंग का कौन सा युग्म सही है?

A) अंचल आंधी
B) कांति कोतूहल
C) आदित्य आंतिका
D) आत्मा पुस्तक

निम्न में से किस शब्द में उपसर्ग लगा है?

A) अपवित्र
B) अपनापन
C) अपहरण
D) अपठित

अभय उभय का समरूपी भिन्नार्थक है?

A) निडर एक
B) दोनों एक
C) निडर दोनों
D) भयहीन दोनों

कई रेलवे के कर्मचारियों की गिरफ्तारी हुई में कौन सा विकल्प शुद्ध है?

A) गिरफ्तारी हुई
B) कई रेलवे
C) नहीं है
D) के कर्मचारी की

जैसे ही सूर्योदय हुआ वैसे ही कुहासा जाता रहा वाक्य का प्रकार है?

A) मिश्र वाक्य
B) प्रश्न वाक्य
C) संयुक्त वाक्य
D) सरल वाक्य

भारत, बांग्लादेश, भूटान और श्रीलंका क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने के लिए किसे विश्व बैंक के नए कार्यकारी निदेशक के रुप में नियुक्त किया गया?

A) के. सी संपत
B) रिनी साइमन
C) सुभाष गर्ग
D) एस. अर्पणा

आप परिवहन वाहन को कैसे पहचान सकते हैं?

A) वाहन का रंग देखकर
B) टायर का साइज देख कर
C) वाहन का नंबर प्लेट देखकर
D) इनमें से कोई नहीं

आवर्त सारणी में एक तत्व की स्थिति इसकी संख्या से निर्धारित होती है?

A) प्रोटोन
B) न्यूट्रॉन
C) पोजीट्रान
D) इलेक्ट्रॉन

एक पिता ने अपने पुत्र से कहा ‘तेरे जन्म समय पर अभी तुम जितनी आयु का है उतना ही मैं था’ यदि अभी पिता की उम्र 38 वर्ष है तो पुत्र की 5 साल पहले की उम्र क्या थी?

A) 33 साल
B) 19 साल
C) 38 साल
D) 14 साल

भारत में रबड़ के उत्पादन का 90% देने वाला राज्य का क्या नाम है

A) कर्नाटक
B) केरल
C) असम
D) तमिलनाडु

गोवा का संरक्षक संत कौन है

A) सेंट जोहन
B) सेंट जेवियर
C) सेंट थॉमस
D) सेंट एंडू

नीचे दी गई आकृति में कितने वर्ग हैं

A) 6
B) 5
C) 4
D) 7

किसी देश के वैज्ञानिकों ने मच्छर से संक्रमित जीका विषाणु के खिलाफ अधिक सक्षम, सुरक्षित और सस्ते वनस्पति आधारित जी का वैक्सीन को विकसित किया

A) अमेरिका
B) भारत
C) रसिया
D) चीन

पृथ्वी के वातावरण का प्रमुख घटक है

A) कार्बन
B) हाइड्रोजन
C) ऑक्सीजन
D) नाइट्रोजन

A और B के पास कुल मिलाकर 1210 रुपए हैं यदि A ही राशि का 4/15 भाग B की राशि के 2/5 वे भाग के बराबर है तो B के पास कितनी राशि होगी?

A) 550 रूपय
B) 664 रूपय
C) ₹484
D) 464 रुपय

भूमध्य रेखा के समांतर काल्पनिक रेखाएं क्या कहलाती है?

A) समदाब रेखा
B) समताप रेखा
C) देशांतर रेखा
D) अक्षांश रेखा

एक मेज पर पांच पुस्तकें A, B, C, D और E रखी है. यदि A, E के नीचे C को D के ऊपर B को A नीचे और D को A ऊपर रखा जाए तो निम्नलिखित में से कौन सी पुस्तक मेज की सतह को छुएगी?

A) B
B) C
C) A
D) E

कौनसी न्यूनतम संख्या 5, 6, 7 और 8 से विभाजित करने पर 3 शेष देती है किंतु 9 से विभाजित करने पर कोई शेष नहीं देती ?

A) 1683
B) 1677
C) 3363
D) 2523

हिरोशिमा पर परमाणु बम गिराया गया था?

A) 8 अगस्त 1942
B) 9 अगस्त 1945
C) 6 अगस्त 1945
D) 9 अगस्त 1944

वातावरण में कार्बन डाई ऑक्साइड की मात्रा लगभग क्या है?

A) 3.9 प्रतिशत
B) 13 प्रतिशत
C) 0.03 प्रतिशत
D) 30%

X वस्तु का भाव हर साल 40 पैसे बढ़ता है जबकि Y वस्तु का भाव हर साल 15 पैसे बढ़ता है यदि 2001 में X वस्तु का भाव 4.20 और Yका भाव 6.30 था, तो कौन से साल में X वस्तु का भाव Y वस्तु से 40 पैसे ज्यादा होगा?

A) 2011 में
B) 2012 में
C) 2010 में
D) 2013 में

आग के सामने बैठा व्यक्ति किस प्रकार से गर्मी प्राप्त करता है?

A) चालन
B) संवहन
C) विकिरण
D) इनमें से कोई नहीं

(11.98 x 11.98 + 11.98 x X +0.02 x 0.02) व्यंजक X के कौनसे मान के लिए पूर्ण वर्ग होगा?

A) 0.2
B) 0.02
C) 0.4
D) 0.04

किस राज्य सरकार ने “नमामि गंगे जागृति यात्रा” नामक नए जागरुकता अभियान को शुरु किया है?

A) मध्य प्रदेश
B) छत्तीसगढ़
C) उत्तर प्रदेश
D) पश्चिम बंगाल

भारत में सर्वाधिक व्यापक रूप से बोले जाने वाली भाषा कौन सी है?

A) हिंदी
B) मलयालम
C) तेलुगु
D) अंग्रेजी

कौन सा शहर सबसे अधिक आबादी वाला है?

A) दिल्ली
B) मुंबई
C) चेन्नई
D) कोलकाता

जब रात में प्रकाश संश्लेषण बंद होता है पौधे?

A) कार्बन डाइऑक्साइड ग्रहण करते हैं
B) ऑक्सीजन ग्रहण करते हैं
C) कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ते हैं
D) ऑक्सीजन छोड़ते हैं

किस वायुमंडलीय स्तर में अधिकतम मौसमी घटनाएं घटित होती है?

A) आयन मंडल में
B) समताप मंडल में
C) क्षोभमंडल में
D) मध्य मंडल में

489.1375 x 0.04483 x 1.956/0.0873 x 92.581 x 99.749 का मान किसके नजदीक है?

A) 6
B) 0.6
C) 0.006
D) 0.06

पवन की गति मापने के लिए कौन सा उपकरण इस्तेमाल होता है?

A) एनीमोमीटर
B) बेरोमीटर
C) हाइड्रोमीटर
D) हाइग्रोमीटर

BAD = YZM, MAD = ?

A) NZW
B) LZW
C) OZW
D) MZW

आपको मोबाइल फोन का प्रयोग केवल तब करना चाहिए जब?

A) संचालित संचरण वाहन ड्राइव कर रहे हो
B) 30 kmph से कम गति पर ड्राइव कर रहे हो
C) वाहन खड़ा हो और उचित रूप से पार्क हो
D) कॉल रिसीव करते हैं

मेलबोर्न 2017 के भारतीय फिल्म फेस्टिवल में किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म के रुप में नामित किया गया?

A) एयरलिफ्ट
B) एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी
C) पिंक
D) दंगल

निम्न में से कौन सा संयुक्त राष्ट्र का सर्वाधिक महत्वपूर्ण अंग है?

A) सुरक्षा परिषद
B) आई एम एस
C) यूनेस्को
D) इनमें से कोई नहीं

मोहनजोदड़ो में मिली सबसे महत्वपूर्ण संरचना कौन सी थी?

A) टावर
B) महान स्नानागार
C) मंदिर
D) महल

निम्नलिखित में से विषम का चयन कीजिए?

A) कोयला खदान
B) मछली पानी
C) पानी नदी
D) पक्षी वृक्ष

भारत में किस राज्य में सड़कों का सबसे अधिक सधनता है?

A) पश्चिम बंगाल
B) त्रिपुरा
C) महाराष्ट्र
D) केरल

क्लासरूम : ब्लैकबोर्ड :: सिनेमाघर : ?

A) स्क्रीन
B) प्रोजेक्टर
C) फिल्म
D) लाइट

सभी मोटर वाहन निम्न द्वारा कवर होने चाहिए?

A) जीवन बीमा
B) तृतीय पक्ष बीमा
C) व्यापक बीमा
D) इनमें से कोई नहीं

भारत की पहली महिला IPS अधिकारी कौन बनी?

A) किरण बेदी
B) कारनेलिया सोराबजी
C) बेला याग्निक
D) अन्ना चेंडी

गाजर बीटा कैरोटीन का अच्छा स्त्रोत है जो कि हमारे शरीर में विटामिन__________ में परिवर्तित हो जाता है?

A) C
B) D
C) A
D) B कॉन्प्लेक्स

इस वृत में अंकित चिन्ह है?

A) अनिवार्य
B) यह सभी
C) सूचनात्मक
D) सचेतक

विश्व का सबसे विशाल समुन्द्र कौन सा है?

A) प्रशांत महासागर
B) आर्कटिक महासागर
C) हिंद महासागर
D) अटलांटिक महासागर

A C A E A G A I A ? श्रेणी पूर्ण करे?

A) K
B) P
C) Q
D) N

भारत के किस शहर में सर्वाधिक संख्या में स्मारक है?

A) आगरा
B) दिल्ली
C) हैदराबाद
D) कोलकाता

महात्मा गांधी की हत्या कब हुई?

A) 30 जनवरी 1948
B) 30 नवंबर 1949
C) 2 अक्टूबर 1950
D) 20 जनवरी 1949

A का वजन B से दुगना है
B का वजन C से 4.5 गुणा है
C का वजन D से आधा है.
D का वजन E से आधा है.
सभी लोगों में किसका वजन सबसे कम है?

A) B
B) A
C) D
D) C

विटामिन सी का प्रचुर स्रोत है?

A) हरी पत्तेदार सब्जियां
B) बीज
C) खट्टे फल
D) समुद्री खाद्य पदार्थ

baa a a bab aba (निम्नलिखित में से कौन से अक्षर रिक्त स्थान भरने के लिए उचित है?)

A) bbaa
B) abba
C) bbba
D) aabb

नौका की अप्रवाही जल में गति 9 किलोमीटर प्रति घंटा है और धारा की गति 1.5 किलोमीटर प्रति घंटा है एक आदमी 105 किलोमीटर दूरी स्थित स्थान पर तक नौका विहार करता है और उसके शुरू के बिंदु पर वापस आता है उसके द्वारा लिया गया समय है?

A) 24 घंटे
B) 18 घंटे
C) 20 घंटे
D) 16 घंटे

एक व्यापारी 20 रुपए प्रति किलो वाले 26 किलो चावल 36 प्रति किलो वाले 30 किलो चावल में मिश्रित करता है यह मिश्रण तीस रुपए प्रति किलो में बेंचता है तो उसके लाभ का प्रतिशत क्या होगा?

A) 8 प्रतिशत
B) 5%
C) 10%
D) कोई लाभ नहीं कोई नुकसान नहीं

किस राज्य में भारत का पहला सूक्ष्म वन बनाया जाएगा?

A) छत्तीसगढ़
B) आंध्र प्रदेश
C) महाराष्ट्र
D) पश्चिम बंगाल

संविधान सभा की प्रारूप समिति का अध्यक्ष कौन था?

A) श्री राजगोपालाचारी
B) डॉक्टर बी आर अंबेडकर
C) डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद
D) जवाहरलाल नेहरू

बिहार का हजारीबाग किस खनिज के कारण प्रसिद्ध है?

A) चांदी
B) स्वर्ण
C) कोयला
D) बॉक्साइट

पृथ्वी को कई धूमकेतु और क्षुद्रग्रहों से बचाने के लिए पृथ्वी का रक्षक कौन है?

A) मंगल
B) यूरेनस
C) बृहस्पति
D) शनि

दो अंक वाली संख्या और अंको की अदला बदली करने से प्राप्त हुई संख्या के बीच में 36 का अंतर है. संख्या के अंकों के अंतर और योग के बीच अंतर क्या होगा यदि संख्या के अंकों के बीच का अनुपात 1: 2 है?

A) इनमें से कोई भी नहीं
B) 4
C) 16
D) 8

कलाकार आमतौर पर सनकी होते हैं उनमें से कुछ हतोत्साहित होते हैं हतोत्साहित लोगों के नशीली दवाओं के व्यसनी होने की संभावना है. इन कथनों के आधार पर बताइए कि निम्नलिखित में से कौन-सा निष्कर्ष सही है?

A) सारे नशीली दवाओं के व्यसनी कलाकार होते हैं.
B) सभी हतोत्साहित लोग नशीली दवाओं के वजह से व्यसनी होते हैं.
C) हतोत्साहित लोग सनकी होते हैं.
D) कुछ कलाकार नशीली दवाओं से व्यसनी हो सकते हैं.

कौन सा समारक हैदराबाद की पहचान है?

A) जामा मस्जिद
B) चारमिनार
C) गोल गुबंद
D) गेटवे ऑफ इंडिया

जल पृथ्वी की सतह पर लगभग कितनी जगह घेरता है?

A) 71 प्रतिशत
B) 75%
C) 64%
D) 60 प्रतिशत

एक आदमी के पास कुछ मुर्गियां और गाय हैं, यदि उनकी सिर संख्या 48 है और पैरों की संख्या 140 है तो मुर्गियां कितनी होंगी?

A) 22
B) 24
C) 26
D) 23

भारतीय करेंसी नोट कहां मुद्रित होते हैं?

A) नासिक
B) नई दिल्ली
C) कोलकाता
D) मुंबई

निम्न में से कौन सा राष्ट्रीय गीत है?

A) जन गण
B) ज्योति सुनो
C) वंदे मातरम
D) सारे जहां से

भारत में शत प्रतिशत साक्षरता दर्ज करने वाला प्रथम राज्य कौन सा है?

A) गोवा
B) तमिलनाडु
C) केरल
D) हरियाणा

किस कंपनी के साथ भारतीय रेलवे ने हाल ही में ई.पी.सी. अनुबंध पर हस्ताक्षर किए?

A) महिंद्रा
B) लार्सन और टुर्बो
C) टाटा
D) अशोक लिलैंड

कोयला : काला :: बर्फ : ?

A) ठंडा
B) सफेद
C) पानी
D) हरा

English Language

Fill in the blanks with suitable option
He was__________from all charges levied against him.

A) judged
B) enigmatic
C) apprehended
D) exonerated

Choose one option that Expresses the meaning of the sentence
A supporter of the cause of women?

A) Effeminate
B) Loquacious
C) sophist
D) feminist

Choose the option that is opposite in the meaning to given word:
FOE

A) Fail
B) Friend
C) Enemy
D) Foul

Choose the option that Expresses the meaning of given word
ANNOY

A) effective
B) hatred
C) bother
D) suppress

Choose one of option the Express the most appreciate meaning of the idioms out of 4 of them
at arm’s length?

A) insult
B) length of arm
C) at a distance
D) very near

Choose the most appropriate preposition out of the 4 option
he complaint_____ headache.

A) Off
B) about
C) of
D) from

for blank space, choose the proper article:
Toronto is located on_________ lake Ontario

A) an
B) a
C) the
D) no article

For blank space to the proper article:
San Diego is located near_____________ Mexican border

A) an
B) the
C) a
D) new article

Choose an option that Expresses the most opposite meaning for idioms out of 4 option at daggers drwan?

A) at friendship
B) to be puzzled
C) at enmity
D) real cause

Choose one option that Expresses the meaning of the sentence
a disease or accident which ends in death?

A) drawn
B) illegal
C) fatal
D) Fastidios

More Important Article

Recent Posts

अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए – List of Gazetted Officer

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…

2 weeks ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Paper – 2 Solved Question Paper

निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…

6 months ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Solved Question Paper

1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…

6 months ago

Haryana Group D Important Question Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…

7 months ago

HSSC Group D Allocation List – HSSC Group D Result Posting List

अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…

7 months ago

HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern – Haryana Group D

आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…

7 months ago