HSSC

35+ Haryana GK in Hindi Question

HSSC GK Questions, Haryana GK in Hindi pdf Download

यहाँ हम आपको Haryana GK in Hindi बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप Haryana Police और HSSC के एग्जाम की तैयारी आसानी से कर सकते है.  Haryana GK Question 2020

35+ Haryana GK in Hindi Question

Q. फतेहाबाद की स्थापना किसने की?

A) फिरोज तुगलक
B) हिमायू
C) अकबर
D) बहादुर शाह

Q. कैथल का प्राचीन नाम क्या था?

A) कलायत
B) कपिल स्थल
C) कलासल
D) इनमें से कोई नहीं

Q. सबसे लंबे समय तक हरियाणा का राज्यपाल कौन रहा?

A) बी.एन. चक्रवर्ती
B) जी.डी. तपसे
C) एच.एस. बराड
D) मोहम्मद ए.आर. किदवई

Q. निम्न में से कौन लोकसभा क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है?

A) सोनीपत
B) महेंद्रगढ़
C) रोहतक
D) सिरसा

Q. महाभारत युद्ध के दौरान दुर्योधन किस तीर्थ में छुप गया था?

A) सोम तीर्थ
B) ढूनडू तीर्थ
C) कुबेर तीर्थ
D) कमलनाथ तीर्थ

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा प्राचीन कवि हरियाणा से संबंधित नहीं है?

A) वीरभान
B) महात्मा हरिदास
C) बनारसी हरिदास
D) नरोत्तम दास

Q. वन एवं पर्यावरण मंत्री कौन है?

A) ओ.पी. धनखड़
B) कैप्टन अभिमन्यु
C) राव नरबीर सिंह
D) रामविलास शर्मा

Q. राज्य के कृषि विश्वविद्यालय, हिसार में धान पर शोधकार्य कब शुरू किया गया?

A) वर्ष 1966 में
B) वर्ष 1970 में
C) वर्ष 1974 में
D) वर्ष 1989 में

Q. फरुखनगर की स्थापना किस बलोच शासक द्वारा की गई थी?

A) दलेल खां (फौजदार खा)
B) शफुदीन खान
C) बंदर खा
D) जमालुद्दीन खान

Q. राज्य के कुल भौगोलिक क्षेत्र के कितने प्रतिशत भाग में वनाछचचांदन है?

A) 3.61%
B) 3.51%
C) 3.41%
D) 3.19%

Q. रत्न एवं आभूषण पार्क विकसित किया जा रहा है?

A) गढ़ी हरसरू
B) बरही
C) कुंडली
D) राई

Q. छड़ी नृत्य किस वर्ष पर आयोजित किया जाता है?

A) होली
B) गूगा
C) दशहरा
D) दिवाली

Q. महस हिरण उघान राज्य के किस जिले में है?

A) हिसार
B) कैथल
C) रोहतक
D) जींद

Q. ‘नौरेंगे इश्क’ में सॉन्ग का प्रारंभिक स्वरूप बतलाया गया है, यह किसकी रचना है?

A) लख्मीचंद
B) मौलाना गनीमत
C) संत दादू दयाल
D) महाकवि श्यामलिक

Q. ‘विवाह पद्धति’ पुस्तक किसने लिखी?

A) प. विद्याधर शास्त्री
B) जयाराम शास्त्री
C) प. माधवाचार्य
D) सीताराम शास्त्री

Q. हरियाणा की विधानसभा का उपाध्यक्ष कौन है?

A) कंवर पाल
B) डॉ. कमल गुप्ता
C) संतोष यादव
D) सीमा त्रिखा

Q. ‘चित्र बोधिनी’ नामक टीका किसने लिखा?

A) प. हरिपुष्प
B) सत्यदेव वशिष्ठ
C) छजजू राम शास्त्री
D) सूरदास

Q. राज्य में कंप्यूटर शिक्षा किस कक्षा से शुरू की गई है?

A) पहली से
B) पांचवीं से
C) छठी से
D) आठवीं से

Q. पानीपत में कितनी ऐतिहासिक लड़ाइयां लड़ी गई?

A) 1
B) 2
C) 3
D) 4

Q. निम्न में से हरियाणा का एक कवि है-

A) कबीरदास
B) गरीबदास
C) तुलसीदास
D) रहीमदास

Q. हरियाणा में कितने अनुसूचित बैंक है?

A) 1,135
B) 1,615
C) 1,590
D) 1,617

Q. किसे सराफाबाद के नाम से जाना जाता था?

A) बहादुरगढ़
B) अस्थल बहार
C) गोहाना
D) झज्जर

Q. राज्य के किस जिले की जनसंख्या वृद्धि दर वर्ष 2011 के मध्य सर्वाधिक रही?

A) मेवात
B) फरीदाबाद
C) गुड़गांव
D) पानीपत

Q. हरियाणा के पंचायती चुनाव में उम्मीदवार को चुनाव लड़ने के लिए निम्न में कौन-से मापदंड लगाए गए हैं?

A) आवश्यक शैक्षणिक योग्यता
B) बिजली बिल का बकाया
C) उम्मीदवार पर अपराधी के रूप में सिद्ध न हो
D) इनमें से सभी

Q. मधुबन (करनाल) में कितने पैरों की प्रसिद्ध मजार स्थित है?

A) 3
B) 4
C) 5
D) 6

Q. वर्ष 1966 में हरियाणा में कितने कि.मी. लंबी सड़के थी?

A) 2,100
B) 3,100
C) 4,100
D) 5,100

Q. अंबाला में शिमला कौन-सा राष्ट्रीय राजमार्ग जाता है?

A) राष्ट्रीय राजमार्ग-1
B) राष्ट्रीय राजमार्ग-8
C) राष्ट्रीय राजमार्ग-10
D) राष्ट्रीय राजमार्ग-22

Q. वर्ष 1966 में हरियाणा में कितने प्रतिशत वन क्षेत्र है?

A) 3%
B) 3.5%
C) 2.6%
D) 3.6%

Q. किस जिले में गुलाम वश की रजिया सुल्तान का गुम्बंद है?

A) अंबाला
B) करनाल
C) मानेसर
D) पानीपत

Q. निम्न में से कौन सा नृत्य महिलाओं द्वारा आयोजित किया जाता है?

A) तीज नृत्य
B) डमरू नृत्य
C) लूर नृत्य
D) मंजीरा नृत्य

Q. हरियाणा में ब्राइट किस स्थान पर मिलता है?

A) गोहाना
B) नारनौल
C) महम
D) कलायत

Q. कौन-सा त्यौहार वर्षा ऋतु के आरंभ की सूचना देता है?

A) भडलिया नवमी
B) निर्जला ग्यास
C) सीली साते
D) सलोनी

Q. किस प्रसिद्ध मंदिर में अर्जुन ने शिव-साधना करके शिव से पाशुपात अस्तर हासिल किया था?

A) ग्यारह रुद्री शिव मंदिर
B) अंबकेश्वर महादेव मंदिर
C) सर्वेश्वर महादेव मंदिर
D) महादेव मंदिर

Q. हरियाणा में दिगंबर जैन मंदिर कहां पर है?

A) यमुनानगर
B) पंचकूला
C) करनाल
D) कुरुक्षेत्र

Q. हरियाणा सरस्वती हेरिटेज विकास बोर्ड का चेयरमैन कौन है?

A) डॉ. योगेंद्र मलिक
B) प्रशांत भारद्वाज
C) मुख्यमंत्री हरियाणा
D) राज्यपाल हरियाणा

Q. गोगापीर मेला राज्य के किस जिले में आयोजित किया जाता है?

A) अंबाला
B) भिवानी
C) गुड़गांव
D) फरीदाबाद

Q. सतलुज यमुना लिंक नहर का विवाद हरियाण और दूसरे किस राज्य के बीच है?

A) पंजाब
B) राजस्थान
C) दिल्ली
D) उत्तराखंड

Q. कुवैत में पांचवी एशियाई ट्रैक एंड फील्ड मीट का आयोजन कब हुआ था, जिसमें हरियाणा के खिलाड़ी चांदराम ने 20 किमी चाल में पुन: रिकॉर्ड तोड़कर स्वर्ण पदक जीता?

A) वर्ष 1983 में
B) वर्ष 1986 में
C) वर्ष 1991 में
D) वर्ष 1995 में

Q. हरियाणा में साक्षरता दर है?

A) 70.75%
B) 68.60%
C) 62.50%
D) 58.25%

आज इस आर्टिकल में हमने आपको Haryana GK in Hindi के बारे में बताया है. इसे आप ज्यादा से ज्यादा share करे ताकि friend भी इसका लाभ उठा पायें.

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए – List of Gazetted Officer

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…

1 day ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Paper – 2 Solved Question Paper

निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…

6 months ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Solved Question Paper

1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…

6 months ago

Haryana Group D Important Question Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…

6 months ago

HSSC Group D Allocation List – HSSC Group D Result Posting List

अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…

6 months ago

HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern – Haryana Group D

आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…

6 months ago