G.KHSSCStudy Material

Haryana Police Exam प्रैक्टिस सैट 7

आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Police Exam प्रैक्टिस सैट 7 के बारे में बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप अपने एग्जाम की तैयारी कर सकते है.

Haryana Police Exam प्रैक्टिस सैट 7

Haryana Police Exam प्रैक्टिस सैट 7
Haryana Police Exam प्रैक्टिस सैट 7

Q. ‘अधखीला फूल’ किसकी प्रसिद्ध रचना है?

Ans. बालकुमुन्द गुप्त

Q. यक्ष-यक्षिणियों की मूर्तियों का निर्माण किस चीज से हुआ था?

Ans. लाल पत्थर

Q. पहली हरियाणवी फिल्म थी?

Ans. हरफूल सिंह जाट जुलाणी

Q. सॉन्ग परंपरा की शुरुआत हुई

Ans. 1730 ई.

Q. किसका पूर्वज कुतुबुद्दीन के काल में इस्लाम में परिवर्तित हो गया था तथा जो अपने को राजपूत होने का दावा करते हैं?

Ans. मेव

Haryana Police Exam प्रैक्टिस सैट 8

Q. हरियाणा के गौंड़वंशीय ब्राह्मणों के कुल कितने गोत्र हैं?

Ans. 36

Q. 24 फरवरी, 1739 को करनाल का युद्ध किन-किन के मध्य हुआ था?

Ans. मुगल बादशाह मुहम्मद शाह एवं ईरानी आक्रमणकारी नादिरशाह के मध्य

Q. वर्ष 2012-13 में हरियाणा की प्रति-व्यक्ति आय (PCI) वर्तमान मूल्यों पर है?

Ans. 1,23,554 रू.

Q. कौन-सा तीर्थ स्थल अर्द्धचंद्राकार है?

Ans. कपाल मोचन

Q. पौराणिक ग्रंथों के अनुसार भाद्रपद में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को पिंडदान करने वाले व्यक्ति को मुक्ति प्राप्त होती है यह व्यक्तव्य किस स्थल से सम्बद्ध है?

Ans. आपगा

Q. राज्य की खेल नीति की घोषणा किस वर्ष की गई थी?

Ans. वर्ष 2009 में

Q. हरियाणा में सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला कौन-सा है?

Ans. फरीदाबाद

Q. पैराकीट पर्यटन स्थल का निर्माण कहां किया गया है?

Ans. पिपली

Q. अरावली गोल्फ मैदान में पर्यटकों के लिए झोपड़ीनुमा सुविधा प्रदान की गई है मैदान कहां अवस्थित है?

Ans. फरीदाबाद

Q. कौन-सा पर्यटन स्थल 123 एकड़ में फैला हुआ है?

Ans. तिलियर

Q. पानीपत में जीटी रोड पर कौन-सा पर्यटन केंद्र स्थापित है?

Ans. स्काई लार्क कॉम्पलेक्स

Q. 12वीं पंचवर्षीय योजना में किस क्षेत्र को प्राथमिकता दी गई है?

Ans. सामाजिक सेवा

Q. हरियाणा में राष्ट्रीय राजमार्ग की कुल लंबाई है?

Ans. 1,479 किमी

Q. 2011 की जनगणना के अनुसार हरियाणा के किस जिले की जनसंख्या का घनत्व सबसे कम है?

Ans. सिरसा

Q. सभी गाँवों को पेयजल उपलब्ध कराना किस पंचवर्षीय योजना का लक्ष्य है?

Ans. 10 वीं पंचवर्षीय योजना

Q. 11वीं पंचवर्षीय योजना में राज्य के किस क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है?

Ans. सामाजिक सेवा

Q. राज्य सरकार द्वारा यात्री-परिवहन संपूर्ण राष्ट्रीयकरण कब किया गया था?

Ans. वर्ष 1972

Q. कौन से शहर जुड़वां शहर कहलाते हैं?

Ans. हैदराबाद और सिकंदराबाद

Q. माताटीला बहुउद्देशीय परियोजना है?

Ans. उत्तर प्रदेश में

Q. कौन सा राष्ट्रीय राजमार्ग आगरा और मुंबई को जोड़ता है?

Ans. NH-3

Q. शांत घाटी किस राज्य में स्थित है?

Ans. केरल

भारतीय रेलवे की शुरुवात और विकास कब और कहाँ

Q. सकल राष्ट्रीय उत्पाद व शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद में अंतर

Ans. पूंजी पर मूल्य हंस के बराबर है

Q. लघु उद्योग इकाइयों में अधिकतम निवेश सीमा घटाकर कितनी कर दी गई है?

Ans. 1 करोड़ रुपए

Q. योजना आयोग का गठन किस सन में किया गया था?

Ans. 1950

Q. प्रक्षेप्य का पथ होता है?

Ans. परवलय

Q. सबसे अधिक चमकीला ग्रह कौन सा है?

Ans. शुक्र

Q. हीलियम के नाभिक में होते हैं?

Ans. केवल एक प्रोट्रोन

Q. क्रेब्स-चक्र कहां संपन्न होता है?

Ans. माइटोकॉन्ड्रिया में

Q. प्रकाश-संश्लेषण एवं श्वसन दोनों के लिए आवश्यक होता है?

Ans. सायटोक्रोम

Q. पारितंत्र में ऊर्जा का स्त्रोत है?

Ans. सौर ऊर्जा

Q. संतरे के पौधे का आर्थिक जीवन कितने वर्ष का होता है?

Ans. 25 वर्ष

Q. मांस के उत्पादन के लिए भेड़ की कौनसी प्रजाति विख्यात है?

Ans. नेल्लोरी

आज इस आर्टिकल में हमने आपको Haryana Police Exam प्रैक्टिस सैट 7, haryana group d prshan aur uttar haryana group d svaal aur unke jvaab, haryana group d question and ans in hindi के बारे में बताया है, अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close