दो कोशिका जो समसूत्री विभाजन के परिणाम स्वरुप बनती है, होती है-
एक जैसी
यीस्ट में जन्म की सामान्य विधि है-
मुकुलन
विभिन्नताएं आधार होती है –
जाति उद्भव का, जैव विकास का, समष्टि का।
मुकुलन किस जीव में देखी जा सकती है?
यीस्ट
प्लाज्मोडियम में अलैंगिक जनन की विधि है –
बहु खंडन
कालाजार रोग किसके द्वारा होता है ?
लेसमानिया
ब्रायोफिलम में कायिक प्रवर्धन होता है –
पत्तों द्वारा
आलू में कायिक प्रवर्धन होता है –
तने द्वारा
कोशिकाओं/उत्तक से उतरी माध्यम में अनेक पद्य प्राप्त करने की क्रिया कहलाती है –
उत्तक संवर्धन
राइजोपस में अलैंगिक जनन होता है –
बीजाणु जनन द्वारा
प्राय: पपीते में फूल होते हैं –
एकलिंगी
परागकण अंकुरित होने पर उत्पन्न करते हैं-
पराग नलिका, नर केंद्रक, नर युग्मकोद्भिद
कुछ एक कोशिकीय जीव एक साथ अनेक संतति कोशिका में विभाजित हो जाते हैं। जनन की इस विधि को क्या कहा जाता है ?
बहु विखंडन
युगमनज होते हैं –
द्विगुनिति
एंडोस्पर्म केंद्र होता है –
त्रिगुणीत
परिपक्व बीजांड कहलाता है –
बीज
प्रत्येक परागकण कितने नर युग्मक उत्पन्न करता है?
2
पराग कणों को स्त्रीकेसर के वर्तिका घर तक स्थानांतरित होना कहलाता है-
परागकण
मानव नर में प्राथमिक जनन अंग है –
वृषण
लैगिक हार्मोन है –
टेस्टोस्टेरोन
मादा लैगिक हार्मोन है –
एस्ट्रोजन
मानव मादा में प्राथमिक लैंगिक अंग है –
अंडाशय
मानव मादाओ में अंड का निषेचन होता है –
अंडवाहिनी में
अंडाशय से अंड के मोचन की क्रिया कहलाती है –
अंडोत्सर्ग मे
ब्लास्टूला का गर्भाशय की विधि के साथ जुड़ना कहलाता है-
रोपण
अंडोत्सर्ग की क्रिया लैंगिक चक्कर (आवर्त चक्कर) के किस दिन होती है ?
लैंगिक चक्र के अंतिम दिन से पहले 14वें दिन
कौन सा हार्मोन गर्भ को बनाए रखने में सहायक है ?
प्रोगैस्टरॉन
प्लेसेंटा कहां पर धंसा होता है?
गर्भाशय
भूर्ण पूर्ण शिशु के विकसित होने में कितना समय लगता है ?
270 दिन
एड्स का कारण है –
विषाणु
कंडोम के उपयोग से बचाओ हो सकता है –
STDs से, गर्भधारण से,
HIV संक्रमित व्यक्ति में एड्स के लक्षणों के विलंब के लिए किस थैरेपी का प्रयोग होता है?
प्रति रेट्रोवायल थेरेपी
एड्स के फैलने का कारण है –
असुरक्षित यौन संबंध (बिना कंडोम के), अप्रमाणित रक्त का उपयोग, एक से अधिक के साथियों के साथ सम्भोग।
परागकण होते हैं –
अगुणित
बीजांड आवरण बनाते हैं –
बीज आवरण
गेहूं, चावल, मक्का में परागण होता है –
वायु द्वारा
प्राग मात्रकोशिका (MMC) कितने परागकण उत्पन्न करती है?
चार परागकण
उत्तक संवर्धन द्वारा जो पौधे उत्पन्न होते हैं, उन्हें हम कह सकते हैं –
क्लोन
नर में वृषण क्यों उदर गृह के बाहर वृषण कोष में होते हैं ?
क्योंकि शुक्राणु उत्पादन के लिए ताप शरीर के ताप से कम होना चाहिए।
म्यूकर में अलैंगिक जनन किसके द्वारा होता है ?
बीजाणु द्वारा
कायिक प्रवर्धन होता है –
तने द्वारा, पत्तों द्वारा, जड़ों द्वारा
कलम चढ़ाना, विधि में जड़ सहित पौधे को कहा जाता है-
स्टॉक
जब पराग नलिका बीजांड में प्रवेश करती है, तो उसमें कितने नए युग होते हैं ?
2
लैंगिक चक्र पूरा होने में समय लगता है –
28 दिन
फूल का कौन सा भाग फल में रूपांतरित होता है ?
अंडाशय
भूर्ण का कौन सा भाग प्ररोह (तना तथा पत्ते) बनाता है ?
प्राकुंर
भूर्ण का कौन सा भाग फल बनाता है ?
मुलाकुंर
जंतुओं में नर युग्मक को कहते हैं –
शुक्राणु