आज इस आर्टिकल में हम आपको कोशिका एवं आनुवंशिकता से जुड़े प्रश्न के बारे में बता रहे है जिनसे जुड़े सवाल एग्जाम में काफी बार पूछे जाते है. नीचे दिए गए सवालों के जवाब आपको एग्जाम में काफी मदद करेंगे.
कोशिका एवं आनुवंशिकता से जुड़े प्रश्न

Q. निम्नलिखित में से कौन-सी अनुवांशिक रूप से परिष्कृत सब्जी हाल में भारतीय बाजार में उपलब्ध करा दी गई है ?
(A) गाजर
(B) मूली
(C) बैंगन
(D) आलू
Q. फर्न की स्त्री धानी में कितनी ग्रीवा नाल कोशिकाएं पाई जाती है ?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
Q. सैलूलोज भित्ति किसके सेलो में पाई जाती है ?
(A) जंतु
(B) बैक्टीरिया
(C) फंजाई
(D) पौधे
Q. शीत संवेदी पादपों के झिल्ली के लिपिड में क्या होता है ?
(A) कम अनुपात में संतृप्त वसा अम्ल
(B) कम अनुपात में असंतृप्त वसा अम्ल
(C) समानुपात में संतृप्त एवं असंतृप्त वसा अम्ल
(D) उच्च अनुपात में असंतृप्त वसा अम्ल
Q. संरचनाओं के कौन से युग्म में प्राय: पादप और जंतु दोनों कोशिकाओं में पाए जाते हैं ?
(A) कोशिका भित्ति और न्यूक्लिअस
(B) न्यूक्लिअस और क्लोरोप्लास्ट
(C) अंतर्द्रव्यी जालिका और कोशिका कला
(D) कोशिका कला और कोशिका भित्ति
Q. स्वपरागण का परिणाम क्या होगा ?
(A) बहि: प्रजनन
(B) अंतः प्रजनन
(C) विरल प्रजनन
(D) अति प्रजनन
Q. नारियल का पानी है –
(A) तरल बीजांडकाय
(B) तरल मध्य फल भित्ति
(C) तरल एंडोकार्प
(D) विकृत तरल एंडोस्पर्म
Q. नारियल जटा प्राप्त की जाती है –
(A) क्रोटोलेरिया जंसिया से
(B) ब्रैसिका कैम्पोस्ट्रिस से
(C) कोकोस न्यूसिफेरा से
(D) गौसीपियम आर्बोरियम से
Q. जतुपरागण का आशय क्या है ?
(A) पतियों का उत्पादन
(B) फूलों का उत्पादन
(C) आंधी द्वारा परागण
(D) जतुक द्वारा परागण
Q. उच्चतर पौधों के बीजों के पोषक ऊतक को क्या कहते हैं ?
(A) हाइपोकोटाइल
(B) एंब्रियो
(C) एंडोस्पर्म
(D) न्यूसेलस
Q. ‘जी.एम. फूड’ से आशय उस खाद्य से है –
(A) जो अनुवांशिक उपायों के अंतर्गत पैदा होता है
(B) जो अनुवांशिकत: रूपांतरित है
(C) जो भौगोलिक अपरिवर्तन के अंतर्गत पैदा होता है
(D) जिसमें अधिक ग्लूकोस उपापचय क्षमता है
Q. निम्न में से किस कोशिकाद्रव्यी कोशिकांग को यूकैरियोटिक कोशिकाओं के भीतर प्रोकैरियोटिक कोशिकाएं माना जाता है ?
(A) सूत्र कणिका
(B) गोल्जीकाय
(C) लाइसोसोम
(D) ग्लाइऑक्सिसोम
Q. निम्नलिखित में से किस को सेल का ‘पॉवर प्लांट’ भी कहा जाता है ?
(A) गॉल्जीकाय
(B) माइटोकॉन्ड्रिया
(C) राइबोसोम
(D) लाइसोसोम
Q. निम्नलिखित में से किसे ‘कोशिका का ऊर्जा केंद्र’ कहा जाता है ?
(A) न्यूक्लियस
(B) लाइसोसोम
(C) क्रोमोसोम
(D) माइट्रोकॉन्ड्रिया
Q. न्यूक्लियस के बाहर DNA कहां मिलता है ?
(A) राइबोसोम
(B) अंतर्द्रव्यी जालिका
(C) माइटोकॉन्ड्रिया
(D) गाल्जी काय
Q. कोशिका में निम्न में से कौन सी पाचन थैली कहलाती है ?
(A) गॉल्जीकाय
(B) माइटोकॉन्ड्रिया
(C) राइबोसोम
(D) लाइसोसोम
Q. निम्न में से किस कोशिकांग को ‘एटम बम’ कहते हैं ?
(A) सूक्ष्म नलिका
(B) न्यूक्लिओलस
(C) गॉल्जीकाय
(D) लाइसोसोम
Q. यूकैरियोटिक सेल में प्लाज्मा झिल्ली किससे बनी होती है ?
(A) फॉस्फोलिपिड
(B) लिपॉप्रोटीन
(C) फॉस्फोलिपो प्रोटीन
(D) फॉस्फो प्रोटीन
Q. फ्लोएम में सहचर कोशिकाएं किस में पाई जाती है ?
(A) अनावृतबीजी
(B) ब्रायोफाइटा
(C) टेरिडोफाइटा
(D) आवृतबीजी
Q. चालनी पट्टीका एक भाग है –
(A) एधा का
(B) दारू का
(C) वल्कुट का
(D) पोषवाह का
Q. आलू में ‘अक्षियां’ मदद करती है –
(A) यौन जनन में
(B) कायिक जनन में
(C) खाद्य सामग्री के भंडारण में
(D) कंद के सौंदर्य के लिए
Q. बहुअंडपी वियुक्तांडपी जायांगीयता से किस किस्म का फल प्राप्त होता है ?
(A) गुच्छेदार
(B) साधारण
(C) बहुखंडीय
(D) संयुक्त
Q. अति वर्धन का अर्थ है –
(A) किसी कोशिका के आकार में वृद्धि
(B) पेशी की अत्यधिक गतिशीलता
(C) अतिलोलुपतापूर्ण खान-पान
(D) कोशिकाओं की संख्या में अपसामान्य वृद्धि
Q. जीन जो बहू प्रभावों को प्रदर्शित करती है वह कहलाती है:-
(A) शूडोजीन
(B) प्लीओट्रोपिक
(C) पॉलीजीन
(D) कॉम्पलीमेंटरी
Q. काफी संख्या में कम समय में ही एक जैसे पौधे किस प्रणाली से उत्पन्न किए जा सकते हैं ?
(A) एक ही पौधे के बहुत सारे बीजों से
(B) तने काटकर
(C) ऊतक संवर्धन तकनीक से
(D) जल संवर्धन विधि से
Q. किसी पादप का वह हिस्सा जो दूसरे पादप पर लगाया जाता है, कहलाता है –
(A) स्कंध
(B) कलम
(C) वृंत
(D) चूषक
Q. कृन्तक किससे प्राप्त इकाइयों का समूह है
(A) संकरीकरण
(B) सूक्ष्म प्रवर्धन
(C) संकर परागण
(D) स्व-परागण
Q. जल संवर्धन क्या है?
(A) तरल संवर्धन मीडियम में पादप वृद्धि
(B) खनिज की कमी वाली मिट्टी में पौधा उगाना /पादप वृद्धि
(C) मृदा संरक्षण
(D) प्रयोगशाला में पौधे उगाना/ पादप वृद्धि
Q. जल संवर्धन, पौधों के कर्षण की एक विधि है, जिसमें निम्न में से, किस का प्रयोग नहीं किया जाता ?
(A) मिट्टी
(B) जल
(C) प्रकाश
(D) रेत
Q. जल संवर्धन विधियों से पादप उगाने की प्रणाली को कहते हैं –
(A) जलानुवर्तन
(B) जलभीति
(C) जल संवर्धन
(D) जलोद्भिद
Q. पर्णांग के बीजाणुधानीधर पत्ते को क्या कहा जाता है ?
(A) तनुशल्क
(B) सोरसछद
(C) बीजाणुधानी पुंज
(D) बीजाणु पर्ण
Q. निम्नलिखित में से क्या लैंगिक जनन का रूप है ?
(A) विखंडन
(B) खंडन
(C) मुकुलन
(D) उभयलिंगता
Q. करक्यूमिक किस से पृथक किया जाता है ?
(A) लहसुन
(B) हल्दी
(C) सूरजमुखी
(D) गुलाब
Q. कैक्टस का उल्लेख किस रूप में किया जाता है ?
(A) जलोद्भिद
(B) समोद्भिद
(C) मरुद्भिद
(D) अधिपादप
Q. कैक्टस में शूल किसका रूपांतरण है ?
(A) तना
(B) अनुपूर्ण
(C) पत्ते
(D) कलियों
Q. किस में युग्मकोद्भिद को प्रोथैलस कहते हैं ?
(A) टेरिडोफाइटा
(B) ब्रायोफाइटा
(C) थैलोफाइटा
(D) स्पर्मेटोफाइटा
Q. वे पादप जो केवल प्रकाश में भली भांति बढ़ते हैं| यह कहलाते हैं –
(A) छाया रागी
(B) मरुद्भिद
(C) आतपोद्भिद
(D) अधि पादप
Q. विषमजालिकता की खोज किसने की थी ?
(A) ई.जे. बटलर
(B) ए.एफ. ब्लैकली
(C) जे. एच. ग्रेगी
(D) बी.बी. मूंडकर
संगठन एवं संस्थान से जुड़े सवाल
Q. राइजोबियम किसका एक प्रकार है ?
(A) प्रकाश संश्लेषी जीवाणु (बैक्टीरिया)
(B) सहजीवी जीवाणु (बैक्टीरिया)
(C) परजीवी बैक्टीरिया
(C) मृतजीवी बैक्टीरिया
Q. ‘जेनेरा प्लांटेरियम‘ का लेखक कौन है ?
(A) लिन्नालस
(B) बेंथम और हुकर
(C) एंगलरऔर प्रांटले
(D) हचिंसन
Q. कोशिकाएं जो द्वार कोशिकाओं से निकट रूप से संबद्ध और अंतर्विष्ट है –
(A) संचरण ऊतक
(B) अनुपूरक कोशिकाएं
(C) सहायक कोशिकाएं
(D) अधश्चर्म कोशिकाएं
Q. एक मृदूतक कोशिका जो कि कोशिकीय अजैव पदार्थ संग्रह करती है, क्या कहलाती है ?
(A) क्लोरोप्लास्ट
(B) कोनिडिओप्लास्ट
(C) आइडियोब्लास्ट
(D) फ्रैग्मोब्लास्ट
Q. प्रतिवर्ती प्रतिलिपि की खोज किसके द्वारा हुई ?
(A) वाटसन तथा क्रीक
(B) टैमीन तथा बाल्टीमोर
(C) हरगोविंद खुराना
(D) बीडल तथा टैटम
Q. पौधों में प्रकाश संश्लेषण के उत्पाद कौन से हैं ?
(A) प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट और जल
(B) जल और कार्बन डाइऑक्साइड
(C) जल, ऑक्सीजन और प्रोटीन
(D) जल, ऑक्सीजन और कार्बोहाइड्रेट
Q. प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया में परिवर्तन निहित है –
(A) रासायनिक उर्जा का विकिरणी ऊर्जा में
(B) रासायनिक ऊर्जा का यात्रिक ऊर्जा में
(C) सौर ऊर्जा का रासायनिक ऊर्जा में
(D) यांत्रिक ऊर्जा का सौर ऊर्जा में
Q. जिस प्रक्रिया के माध्यम से अतिरिक्त प्रकाश ऊर्जा प्रकाश संश्लेषण में छितरा जाती है उस प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?
(A) प्रकाशिक अपघटन
(B) प्रकाश स्फुरण
(C) शमन
(D) अपमार्जन
Q. निम्न में से कौन से प्रक्रम अंधकार के समय पादपों के साथ संबद्ध होते हैं ?
(A) प्रकाश संश्लेषण और श्वसन
(B) श्वसन और वाष्पोत्सर्जन
(C) वाष्पोत्सर्जन और चालन
(D) चालन और श्वसन
Q. पौधों में पत्तों के पृष्ठ पर पाए जाने वाले लघु छिद्रों का नाम है –
(A) गर्त
(B) रंध्र
(C) त्वचारोम
(D) जल रंध्र
Q. स्टार्च का शर्करा में परिवर्तित होना किसके लिए अनिवार्य है ?
(A) रंध्री द्वार
(B) रंध्री संवृत
(C) रंध्री संघटन
(D) रंध्री संवर्धन
Q. प्रकाश संश्लेषण होता है –
(A) पादपों की जड़ों में
(B) पादपों के हरे भाग में
(C) पादपों के तनों में
(D) पादपों के सभी भागों में
Q. ‘प्रकाश संश्लेषण’ के द्वारा हरे पौधे पैदा करते हैं –
(A) अकार्बनिक द्रव्य
(B) खनिज
(C) कार्बनिक द्रव्य
(D) पोषक तत्व
Q. प्रकाश संश्लेषण का प्रथम स्थायी उत्पाद है –
(A) स्टार्च
(B) सुक्रोज
(C) फॉस्फोग्लिसेरिक अम्ल
(D) ग्लूकोस
Q. प्रकाश श्वसन का अवस्तर क्या है ?
(A) फ्रक्टोज़
(B) ग्लूकोज
(C) ग्लाइकोलेट
(D) पायरुविक अम्ल
Q. पत्तों में दिखाई देने वाली शिराएं काम करती है –
(A) प्रकाश संश्लेषण का
(B) वाष्पोत्सर्जन का
(C) भंडारण का
(D) चालन का
Q. वनस्पति इनके अवशोषण में प्रभावी होती है –
(A) उच्च आवृत्ति ध्वनि
(B) प्रदूषक धातुएं
(C) प्रदूषक गैसें
(D) प्रदूषित जल
Q. प्रकाश संश्लेषण के दौरान हरे पौधे किस का अवशोषण करते हैं ?
(A) नाइट्रोजन
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) कार्बन मोनोऑक्साइड
(D) ऑक्सीजन
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रकाश संश्लेषी वर्णक नहीं है ?
(A) पर्णहरित
(B) फाइकोबिलिन
(C) कैरोटिनोइड
(D) एंथ्रोसाएनिन
Q. सौर ऊर्जा का अधिकतम स्थिरीकरण किसके द्वारा किया जाता है ?
(A) प्रोटोजोआ
(B) हरे पादप
(C) कवक
(D) जीवाणु
Q. नीचे लिखी कौन सी प्रक्रिया वायु को प्रदूषित नहीं करती ?
(A) सूखी लकड़ी जलाना
(B) प्रकाश संश्लेषण
(C) अंग रंगों का प्रयोग
(D) कीटनाशकों का प्रयोग
Q. दीप्तिकालिता किसे प्रभावित करती है ?
(A) यह सभी
(B) फूल खिलने
(C) वनस्पति उगने
(D) फल निकलने
Q. पत्तियां हरी क्यों दिखाई देती हैं ?
(A) हरे, प्रकाश का अवशोषण करती हैं
(B) हरा, प्रकाश परावर्तित करती हैं
(C) दोनों
(D) कोई नहीं
Q. प्रकाश संश्लेषण के लिए इसकी जरूरत होती है –
(A) धूप
(B) जल
(C) पर्णहरित
(D) उपर्युक्त सभी
Q. क्लोरोफिल का खनिज घटक है –
(A) आयरन
(B) मैग्नीशियम
(C) कैल्शियम
(D) पोटैशियम
Q. क्लोरोफिल में क्या पाया जाता है ?
(A) लोहा
(B) मैग्नीशियम
(C) कोबाल्ट
(D) जस्ता
Q. प्रकाश संश्लेषण की लगभग उल्टी प्रक्रिया है –
(A) स्टार्च का पाचन
(B) लोहे को जंग लगना
(C) फलों का पकना
(D) लकड़ी का जलना
Q. प्रकाशानुवर्ती संचलन, किसके द्वारा नियंत्रित किया जाता है ?
(A) ऑक्सिन
(B) जिबरेलिक
(C) साइटोकाइनिन
(D) एथिलीन
Q. बौने पौधों को किस के अनुप्रयोग से लंबा किया जा सकता है ?
(A) साइटोकिनिन
(B) डॉर्मिन
(C) ऑक्सिन
(D) जिबरेलिन्स
Q. स्तंभ होता है प्राय:
(A) धनात्मकत: प्रकाशानुवर्ती
(B) ऋणात्मकत: प्रकाशानुवर्ती
(C) ऋणात्मकत: जियोट्रॉपिक
(D) धनात्मकत: एक्रोट्रॉपिक
Q. पादपों और प्राणियों में यह अंतर है कि पादपों में –
(A) चलन होता है
(B) उपापचय होता है
(C) स्थानगत वृद्धि होती है
(D) उपचय होता है
Q. मूल परजीवी के रूप में व्यवहार करने वाला पौधा है –
(A) फाइकस
(B) सैन्टेलम
(C) कस्कुटा
(D) यूफोर्बिया
Q. स्वपोषित थैलोफाइटों वाले पौधों को क्या कहते हैं ?
(A) शैवाल
(C) लाइकेन
(C) फंजाई
(D) ब्रायोफाइट्स
Q. पादप द्वारा बड़ी मात्रा में अपेक्षित तत्त्व है –
(A) कैलशियम
(B) नाइट्रोजन
(C) फॉस्फोरस
(D) सल्फर
Q. निम्नलिखित में से कौन सा पादप रंजक रक्त एवं सुदूर रक्त प्रकाश क्षेत्र में अवशोषित हो जाता है ?
(A) फाइटोक्रोम
(B) क्रिप्टोक्रोम
(C) कैरोटिनॉइड
(D) क्लोरोफिल
Q. निम्नलिखित में से किस उर्वरक में फसलों के लिए आवश्यक सभी पोषक पाए जाते हैं ?
(A) DAP
(B) यूरिया
(C) सुपरफॉस्फेट
(D) कंपोस्ट
Q. यीस्ट, महत्वपूर्ण स्रोत है –
(A) विटामिन B का
(B) इन्वर्टेस का
(C) विटामिन C का
(D) प्रोटीन का
Q. निम्न में कौन कीटाहारी पादप है ?
(A) बालानोफोरा
(B) रेफलेसिया
(C) ओरोबांशी
(D) ड्रोसेरा
Q. कुछ पौधों के बीज अंकुरित नहीं हो पाते यदि वे फल भक्षी पक्षियों के पाचन क्षेत्र से न गुजरें| इसका कारण है –
(A) शीत निष्क्रियता
(B) बीज आवरण अपारगम्यता
(C) अनुर्वरता
(D) कायिक जनन
Q. बीज प्रसुप्तति किससे नियंत्रित होती है ?
(A) एबसिसिक अम्ल
(B) जिबेरेलिक अम्ल
(C) इंडोल एसिटिक अम्ल
(D) इथीलीन
Q. बीज किसके बिना अंकुरित हो सकता है ?
(A) उपयुक्त आर्द्रता
(B) उपयुक्त ताप
(C) पर्याप्त प्रकाश
(D) ऑक्सीजन की उपलब्धता
Q. नर-पुष्प और स्त्री-पुष्प दोनों को जन्म देने वाला पादप कहलाता है —
(A) द्विलिंगी
(B) एकलिंगाश्रयी
(C) उभयलिंगाश्रयी
(D) एकसंगमनी
Q. पुंकेसर अपने पराग कोशों से और पत्तियों से भी किस में परस्पर मिले होते हैं ?
(A) लिलीएसी
(B) कंपोजिटी
(C) यूफार्बियेसी
(D) लेग्यूमिनोसी
Q. लिलिएसी का वह सदस्य जो जालिका रूपी शिरा विन्यास दर्शाता है, यह है –
(A) ऐलियम
(B) सिला
(C) स्माइलेक्स
(D) ऐलो
Q. पौधे के किस भाग को ‘केसर’ के रूप में इस्तेमाल किया जाता है ?
(A) बाह्य दल
(B) पंखुड़ी
(C) पुंकेसर
(D) वर्तिका तथा वर्तिकाग्र
Q. बुलबिल्स किस में भाग लेते हैं ?
(A) लैंगिक जनन
(B) कायिक जनन
(C) खाद्य भंडारण
(D) श्वसन
Q. कीट भक्षी पादप ऐसी मिट्टी में उगते हैं जिसमें किसकी कमी होती है ?
(A) कैल्शियम
(B) नाइट्रोजन
(C) मैग्नीशियम
(D) जल
Q. कीट भक्षी पौधे किस तत्त्व की कमी वाली मिट्टी में उगते हैं ?
(A) सोडियम
(B) कैलशियम
(C) नाइट्रोजन
(D) मैग्निशियम
Q. कौन सा पौधा कीट पकड़ता है ?
(A) ऑस्ट्रेलियन एकेशिया
(B) स्माइलैक्स
(C) नेपन्थस
(D) नीरियम
Q. निम्नलिखित में से कौन सा पादप कीटभक्षी नहीं है ?
(A) नेपेन्थीज़
(B) यूट्रिकुलेरिया
(C) ड्रासेरा
(D) कस्कुटा
Q. जल बिंदुओं के रूप में जल की हानि क्या कहलाती है ?
(A) स्त्रवण
(B) बिन्दु स्त्राव
(C) वाष्पोत्सर्जन
(D) वाष्पीकरण
Q. किस इको-प्रणाली में ग्रासलैंड शामिल किया जाता है ?
(A) मरीन
(B) ताजा पानी
(C) स्थलीय
(D) कृत्रिम
आज इस आर्टिकल में हमने आपको कोशिका एवं आनुवंशिकता से जुड़े प्रश्न, आनुवंशिकता के मेंडेलियन सिद्धांत, आनुवंशिकता एवं जैव विकास प्रश्न उत्तर, आनुवंशिकी से संबंधित प्रश्न, आनुवंशिकता एवं जैव विकास PDF, आनुवंशिकी और विकास कक्षा 12, आनुवंशिकी तथा विकास in english, आनुवंशिकता एवं जैव विकास कक्षा 10 Notes PDF, आनुवंशिकता के जनक से संबंधित प्रश्न उत्तर से जुड़े सवालों के जवाब दिए है. अगर आपको इनसे जुड़े कोई अन्य सवालों के जवाब चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.
No Comments