G.KStudy Material

क्षेत्रीय राज्य ऑफ़लाइन परीक्ष प्रश्न -उत्तर

आज इस आर्टिकल में हम आपको क्षेत्रीय राज्य ऑफ़लाइन परीक्ष प्रश्न -उत्तर के बारे में जानकारी देने जा रहे है-

क्षेत्रीय राज्य ऑफ़लाइन परीक्ष प्रश्न -उत्तर
क्षेत्रीय राज्य ऑफ़लाइन परीक्ष प्रश्न -उत्तर

Q . गुरु गोविंद सिंह द्वारा खालसा पंथ की स्थापना किस वर्ष मंकी गई थी ?

(A) 1599
(B) 1699
(C) 1707
(D) 1657

Q . अकाल तख्य का निर्माण किया था –

(A) गुरु रामदास ने
(B) गुरु तेग बहादुर ने
(C) गुरु हरगोविंद ने
(D) गुरु नानक ने

Q . गुरु नानक का जन्म स्थान कौन-सा था?

(A) गुरुदासपुर
(B) अमृतसर
(C) लाहौर
(D) तलवंडी

Q . गुरु नानक का उत्तराधिकारी कौन है ?

(A) गुरु अंगद
(B) गुरु रामदास
(C) गुरु अर्जुन
(D) गुरु हरगोविंद

Q . किस सिख गुरु ने स्वयं को ‘सच्चा बादशाह ‘कहा था ?

(A) गुरु गोविंद सिंह
(B) गुरु हरगोविंद
(C) गुरु तेग बहादुर
(D) गुरु अर्जुन देव

Q . सिखों का अंतिम गुरु निम्न में से कौन था ?

(A) गुरु अर्जुन देव
(B) गुरु तेग बहादुर
(C) गुरु गोविंद सिंह
(D) गुरु अंगद देव

Q . रणजीत सिंह की राजनितिक राजधानी लाहौर थी |किस नगर को उसकी धार्मिक राजधानी कहा जाता था ?

(A) अमृतसर
(B) आनंदपुर साहिब
(C) गुजरांवाला
(D)पेशावर

Q . किस गवर्नर -जनरल ने रोपड़ में रणजीत सिंह का बड़े सम्मान के साथ स्वागत किया था ?

(A) मिटों प्रथम
(B) विलियम बेंटिंक
(C) हेस्टिंग्स
(D) ऑकलैंड

Q . नादिरशाह के आक्रमण के समय दिल्ली का शासन निम्नलिखित में से कौन था ?

(A) मुहम्मदशाह
(B) बहादुर शाह
(C) आलमगीर द्वितीय
(D) शाह आलम द्वितीय

Q . निम्न में से किस लड़ाई में नादिरशाह ने मुगल सम्राट मुहम्मदशाह को पराजित किया था ?

(A) दिल्ली
(B) करनाल
(C) पानीपत
(D) कानपुर

Q . अवध के स्वायत्त राज्य का संस्थापक कौन था ?

(A) सफदरजंग
(B) सआदत खां
(C) शुजाउद्दौला
(D) आसफुद्दौला

क्रियात्म्क अनुसंधान का उद्देश्य

Q . दुसरे एंग्लो – मैसूर युध्द में गवर्नर -जनरल कौन था ?

(A) लार्ड वेल्सले
(B) लार्ड कार्नवालिस
(C) सर जान शोर
(D) वारेन हेस्टिंग्स 

Q . टीपू सुल्तान कहां का शासन था ?

(A) मगध
(B) हैदराबाद
(C) मैसूर 
(D) विजयनगर

Q . तथाकथित ‘काल कोठरी ‘दुर्घटना किस बात का उल्लेख करती है ?

(A) अंग्रेज कैदियों के सर को काले नकाब से ढकना |
(B) 123 अंग्रेजो  की एक छोटे से कनरे में त्थाल्थित कैद जिसके परिणामस्वरूप उनमें से अधिकारी की मृत्यु हो गई |
(C) अंग्रेज कैदियों को एक पेलेस में बंद करके रखना |
(D) अंग्रेज महिलाओं और बच्चों को बिना खिड़की वाले कमरे में कैद करना |

Q . ब्लैक – होल त्रासदी कहां घटी थी ?

(A) कलकत्ता 
(B) मुर्शिदाबाद
(C) ढाका
(D) मुंगेर

Q . 1757 में प्लासी के युध्द में सिराज – उद – दौला के साथ किसने विशवासघात किया था ?

(A) हैदरअली
(B) मीर कासिम
(C) मीर जाफर
(D) अवध के नवाब

Q . प्लासी के युध्द के समय बंगाल का नवाब कौन था ?

(A) सिरजुद्दौला
(B) मीर जाफर
(C) मीर कासिम
(D) इनमें से कोई नहीं

Q . प्लासी की लड़ाई किसके बीच लड़ी गई थी ?

(A) मीर जाफर और रोबर्ट क्लाइव
(B) मीर कासिम और रोबर्ट क्लाइव
(C) सिरजुद्दौला और रोबर्ट क्लाइव 
(D) दिए गए विकल्पों में से कोई नहीं

Q . ब्रिटिश ने पंजाब को निम्नलिखित में से किस सन में अपने राज्य में मिलाया था ?

(A) 1828 ई .
(B) 1831 ई .
(C) 1849 ई . 
(D) 1856 ई .

Q . पुर्तगाली संस्कृति के अवशेष भारत में कहां पाए जाते हैं ?

(A) गोवा 
(B) कालीकट
(C) कन्नौर
(D) कोचीन

Q . निम्नलिखित में से किस युध्द में अन्ग्रेजिन ने फ्रांसीसियों को पूरी तरह परस्त कर दिया था ?

(A) वंडीवोश की  लड़ाई 
(B) बक्सर की लड़ाई
(C) प्लासी की लड़ाई
(D) अडयार की लड़ाई

Q . निम्न में से किस युध्द से भारत में क्रंसिसियों के भाग्य का निर्णय हुआ था ?

(A) वंडीवोश की लड़ाई 
(B) प्रथम कर्नाटक युध्द
(C) बक्सर की लड़ाई
(D) प्लासी की लड़ाई

आज इस आर्टिकल में हमने आपको क्षेत्रीय राज्य ऑफ़लाइन परीक्ष प्रश्न -उत्तर के बारे में बताया इसको लेकर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close