मराठा साम्राज्य से जुड़े सवाल और उनके जवाब

नाना फडनवीस का मूल नाम क्या है?

नाना फडनवीस का मूल नाम ‘बालाजी जनार्दन भानु’ था

शिवाजी का गुरु कौन था?

शिवाजी का जन्म 1627 ई. में पूना के निकट शिवनेर के दुर्ग में हुआ था उनके पिता का नाम शाहजी भोंसले और माता का नाम जीजाबाई था शिवाजी के व्यक्तित्व पर सर्वाधिक प्रभाव उनकी माता जीजाबाई तथा संरक्षक एवं शिक्षक दादा कोणदेव का पड़ा इनके गुरु का नाम समर्थ रामदास था

उस मराठा राजा का नाम बताइए, जो औरंगजेब से बहादुरी से लड़ा-

शिवाजी, औरंगजेब से बहादुरी के साथ लडे थे 1665 ई. में औरंगजेब ने कछवाहा राजा जयसिंह को शिवाजी के विरुद्ध भेजा था, जिसने शिवाजी को पराजित कर पुरंदर की संधि (1665 ई.) करने के लिए बाध्य किया

छत्रपति शिवाजी को हारने के लिए औरंगजेब ने निम्न में से किसको भेजा था?

छत्रपति शिवाजी को हराने के लिए औरंगजेब ने राजा जय सिंह को भेजा था दोनों के मध्य पुरन्दर की संधि 11 जून, 1665 ई. को हुई

शिवाजी को पकड़ने के लिए औरंगजेब द्वारा किस जर्नल को भेजा गया था?

1660 ई. में औरंगजेब ने अपने मामा शाइस्ता खां को दक्षिण का सूबेदार नियुक्त किया और शिवाजी को खत्म करने का आदेश किया उसने शिवाजी के विरुद्ध पूना, चाकन और कल्याण सहित कुछ स्थानों और किलों को जितने में सफलता पाई, परन्तु 1663 ई. में शिवाजी ने रात्रि के समय पूना में शाइस्ता खान के निवास-स्थान पर आक्रमण कर दिया इस संघर्ष में शाइस्ता खां का अंगूठा कट गया और उसका पुत्र फ़तेह खान मार डाला गया

शिवाजी ने कितनी बार सूरत को लूटा?

छत्रपति शिवाजी (1627-1680) ने सूरत को दो बार लूटा प्रथम बार फरवरी, 1664 में व दूसरी बार अक्टूबर, 1670 में

1700 ई. में राजाराम की मृत्यु के बाद मराठों ने मुगलों के विरुद्ध युद्ध उसकी वीर पत्नी के नेतृत्व में जारी रखा

राजाराम की मृत्यु के बाद उसकी विधवा पत्नी ताराबाई ने अपने चार वर्षीय पुत्र को शिवाजी द्वितीय के नाम से गद्दी पर बैठाया और मुगलों से स्वतंत्रता हेतु संघर्ष जारी रखा

शिवाजी जा राज्याभिषेक हुआ था?

शिवाजी का राज्यभिषेक काशी के प्रसिद्ध विद्वान गंगा भट्ट अथवा विश्वेश्वर भट्ट द्वारा 6 जून, 1674 ई. में अपना राज्याभिषेक यहीं पर करवाया गया था.

यूरोपियन शक्ति पहचानिए, जिससे खिवाजी ने तोपें और गोला-बारूद प्राप्त किए थे

शिवाजी के पास एक छोटा तोपखाना था, जिसमें लगभग 200 तोपें थी ये तोपें फ्रांसीसियों, पुर्तगालियों तथा अंग्रेज से खरीदी गई थी

‘नाना साहब’ के नाम से कौन प्रसिद्ध था?

बालाजी बाजीराव ‘नाना साहब’ के नाम से भी प्रसिद्ध थे यह बाजीराव प्रथम के पुत्र थे इनका शासन 1740-61 ई. तक था

पेशावाओं का संस्थापक में से कौन था?

मराठा राज्य में पेशवा व्यवस्था बालाजी विश्वनाथ के साथ ही शुरु हुई थी इस प्रकार बालाजी विश्वनाथ को ही पेशवा व्यवस्था का संस्थापक माना जाता है.

जिस समय 1761 में पानीपत की तीसरी लड़ाई में अहमद शाह अब्दाली ने मराठों को हराया उस समय दिल्ली का शासक कौन था?

1761 में पानीपत की तीसरी लडाई अफगान शासक अहमदशाह अब्दाली व मराठों के बीच लड़ी गई थी इस समय दिल्ली का शासक मुग़ल बादशाह शाहआलम II (अलीगौहर) था इस युद्ध में मराठों की हार हुई

प्रथम आंग्ल-मराठा युद्ध कौन-सी संधि द्वारा समाप्त हुआ था?

प्रथम आंग्ल-मराठा युद्ध (1775-82 ई.) का कारण मराठों के आपसी झगड़े तथा अंग्रेजों की महत्वाकक्षाएं थी 1782 ई. में सालबाई की संधि (अंग्रेज तथा महादजी सिंधिया के बीच) द्वारा प्रथम आंग्ल-मराठा युद्ध समाप्त हो गया तथा एक-दूसरे के विजित क्षेत्र वापस कर दिए गए तथा अगले 20 वर्षों तक शान्ति बनी रही

पेशवा प्रथा, ब्रिटिश द्वारा किस पेशवा के काल में समाप्त की गयी थी?

एल्फिंस्टन ने पेशवा बाजीराव द्वितीय से उसकी इच्छा न रहने पर भी 13 जून,1817 ई. को पूना की संधि पर हस्ताक्षर करवाए इस संधि से पेशवा को मराठा संघ की प्रधानता छोड़ देनी पड़ी

More Important Article

Leave a Comment