Short Tricks

आसानी से निकाले मैथ के सवाल- Math Tricks in Hindi 2020

Math Tricks in Hindi

आसानी से निकाले मैथ के सवाल- Math Tricks in Hindi 2020 : इस आर्टिकल में आपको मैथ के सवाल निकालने की आसान ट्रिक्स बताएँगे जो आपकी एग्जाम में बहुत हेल्प करेगी.


Math Tricks in Hindi

हम यहाँ पर आपको एक एक करके सभी तरह की tips और tricks देंगे जिसकी मदद से आप आसानी से चंद सेकंड में ही किसी भी सवाल को solve कर सकते है.

Divisibility Tricks Hindi

  • 2 से भाज्य यदि दी गई संख्या के इकाई के स्थान पर शून्य या सम संख्या हो, तो वह संख्या 2 से भाज्य होगी।
  • 3 से भाज्य यदि दी गई संख्या के सभी अंकों का योग 3 से विभाजित हो जाता है, तो वह संख्या 3 से भाज्य होगी।
  • 4 से भाज्य यदि दी गई संख्या के इकाई व दहाई के अंकों द्वारा बनी संख्या 4 से विभाजित है, तो वह संख्या 4 से विभाजित होगी।
  • 5 से भाज्य यदि दी गई संख्या के इकाई के स्थान पर शून्य या 5 हो, तो वह संख्या 5 से भाज्य होगी।
  • 6 से भाज्य यदि दी गई संख्या 2 तथा 3 से पूर्णत: विभाजित हो जाती है, तो वह संख्या 6 से भाज्य होगी।
  • 8 से भाज्य यदि दी गई संख्या के अन्तिम तीन अंकों द्वारा बनी संख्या 8 से विभाजित हो जाती है, तो वह संख्या 8 से भाज्य होगी।
  • 9 से भाज्य यदि दी गई संख्या के सभी अंकों का योग 9 से विभाजित हो जाता है, तो वह संख्या 9 से भाज्य होगी।
  • 11 से भाज्य यदि दी गई संख्या के विषम स्थानों के अंकों तथा सम स्थानों के अंकों के योग का अन्तर या तो शून्य है या 11 से विभाजित हो जाता है संख्या 11 से भाज्य होगी।

जोड़ और घटा के सवाल के लिए Math शोर्ट ट्रिक्स

सबसे पहले हम जोड़ और घटा से जुडी शोर्ट ट्रिक्स आपको बताएँगे. जोड़ घटा की ट्रिक्स के लिए यहाँ क्लिक करे

घटा के सवाल के लिए Math शोर्ट ट्रिक्स

घटा के सवाल के लिए Math शोर्ट ट्रिक्स के लिए यहाँ क्लिक करे

गुणा करने के लिए शोर्ट ट्रिक्स

गुणा करने के लिए शोर्ट ट्रिक्स के लिए यहाँ क्लिक करे

किसी ही संख्या को भाग देने के कुछ नियम और ट्रिक्स

नियम चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करे

आज हमने आपको Maths के कुछ ट्रिक्स बताई है. अगर आपको किसी और ट्रिक के बारे में जानना है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके भी पूछ सकते है.

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close