NIOS D.El.Ed Admit Card Download – NIOS Hall Ticket Download

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने 501-510 के लिए अंतिम पूरक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड या हॉल टिकट जारी किया है – प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (D.El.Ed) – जनवरी 2020। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है। जनवरी 2020 की परीक्षा के लिए अपने एडमिट कार्ड की जांच और डाउनलोड करने के लिए एनआईओएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी।

एनआईओएस अंतिम पूरक के लिए परीक्षा शुल्क जमा करना डी.एड. जनवरी 2020 परीक्षा 20 दिसंबर, 2019 तक बढ़ा दी गई है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा शुल्क का भुगतान नहीं किया है, उन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर जाने और भुगतान करने की सलाह दी जाती है। भुगतान करने के बाद, उम्मीदवारों को भविष्य के उपयोग के लिए रसीद का प्रिंट आउट लेना होगा।

अंतिम पूरक परीक्षा 501-510 के लिए – डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) 4 जनवरी 2020 से 18 जनवरी 2020 तक आयोजित होगी। सभी प्रश्नपत्र शाम की पाली में शाम 2.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक आयोजित किए जाएंगे।

nios admit card,nios admit card 2019 download,nios,deled admit card,nios deled admit card 2019,deled admit card download,how to download nios admit card,how to download admit card nios,admit card,download admit card,how to download d.el.ed admit card,nios deled,nios admit card download,nios dled admit card download,nios d el ed admit card download,d el ed admit card download nios

आज इस आर्टिकल में हम आपको NIOS D.El.Ed Admit Card Download – NIOS Hall Ticket Download के बारे में बताएँगे. NIOS D. El. Ed. के आगामी एग्जाम का Admit Card डाउनलोड करने के स्टेप्स हम आपको नीचे बता रहे है जिसके माध्यम से आप अपने एग्जाम का दिन और अपने एग्जाम का venue आसानी से जान सकते है. Admit Card पर आपको हर पेपर की अलग अलग तारीख और समय भी दिखा दिया जाएगा.

NIOS D. Ed, B.Ed & D. El. Ed. Exam Result

NIOS D.El.Ed Admit Card Download – NIOS Hall Ticket Download

  • NIOS D. El. Ed. का Admit Card डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको NIOS की वेबसाइट पर जाना होगा.
  • इसके बाद में आपको आगे दिए गए लिंक पर क्लिक करना है.
  • जब आप आगे दिए गए लिंक पर क्लिक कर लेंगे तो आपके सामने एक page open हो जाएगा.
  • यहाँ पर आपको सबसे पहले Ref no. डालना है.
  • इसके बाद में आपको अपना जन्मदिन की तारीख, महिना और साल डालना है.
  • इसके बाद के सेक्शन में आपको अपना Enrollment No. डालना है.
  • लास्ट के बॉक्स में आपको अपना पूरा नाम डालना है जो आपने फॉर्म भरते समय लिखा था.
  • इसके बाद में आपको Submit के button पर क्लिक करना है.
  • इस प्रकार आप अपना admit card/ Identity Card डाउनलोड कर सकते है.

Click Here to Download Admit Card

https://youtu.be/GErJ5QCpTsI

More Important Article

Leave a Comment