आज इस आर्टिकल में हम आपको नियोजन एवं पंचवर्षीय योजनाएँ के बारे में बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप अपने एग्जाम की तैयारी कर सकते है.
Q. आर्थिक नियोजन का अर्थ क्या है?
Ans. संसाधनों का उचित उपयोग करना
Q. भारत में आर्थिक नियोजन की अवधारणा किस देश के मॉडल पर आधारित है?
Ans. सोवियत संघ
Q. आर्थिक नियोजन की अवधारणा को विकसित करने का श्रेय किस देश को जाता है?
Ans. सोवियत संघ
Q. सोवियत संघ में प्रथम बार पंचवर्षीय योजना कब शुरू हुई?
Ans. 1928 में
Q. भारत में आर्थिक नियोजन प्रणाली शुरू करने का श्रेय किसे दिया जाता है?
Ans. सर विश्वेश्वरय्या को
Q. प्लांट इकोनॉमी फॉर इंडिया के लेखक कौन है?
Ans. विश्वेश्वरय्या
Q. मुंबई योजना कब लागू हुई थी?
Ans. 1944 में
Q. बंबई योजना कितने वर्ष थी?
Ans. 15 वर्षीय
Q. मूलतः वादी सिद्धांत पर आधारित जन योजना का सृजन किसने किया था?
Ans. एम. एन. राय ने
Q. 10 वर्षीय योजना कब प्रस्तुत की गई थी?
Ans. 1944 में
Q. गांधी जी ने आर्थिक दर्शन पर आधारित गांधीवादी योजना को कब प्रस्तुत किया गया था?
Ans. अप्रैल 1944 को
Q. गांधीजी के आर्थिक दर्शन पर आधारित गांधीवादी योजना को कब प्रस्तुत किया गया था?
Ans. अप्रैल 1944 को
Q. गांधीवादी योजना का सृजन किसने किया था?
Ans. मन्नारायण ने
Q. अहिंसात्मक ढंग से शोषण विहीन समाज की स्थापना के मुख्य उद्देश्य वाली सर्वोदय योजना का प्रकाशन कब हुआ था?
Ans. 30 जनवरी, 1950 को
Q. पंडित नेहरू की अध्यक्षता में आर्थिक नियोजन समिति का गठन कब हुआ था?
Ans. 1947
Q. राष्ट्रीय नियोजन में लॉगइन प्लान की अवधारणा किसके द्वारा लागू की गई थी?
Ans. जनता सरकार के द्वारा
Q. सर्वोदय योजना का विकास किसने किया था?
Ans. जयप्रकाश नारायण ने
Q. कोलंबो योजना की अवधि क्या थी?
Ans. 1951 से 1957
Q. योजना आयोग का गठन कब हुआ था?
Ans. 15 मार्च, 1950
Q. योजना आयोग किस तरह की संस्था है?
Ans. अर्द्ध संविधानिक राजनीतिक संस्था
Q. प्रथम पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल क्या था?
Ans. 1951-56
Q. देश की प्रथम पंचवर्षीय योजना किस मॉडल पर आधारित है?
Ans. हैराड-डोमर मॉडल
Q. प्रथम पंचवर्षीय योजना में किसे प्राथमिकता दी गई थी?
Ans. कृषि को
Q. सिंदरी उर्वरक कारखाना चितरंजन का इंजन कारखाना भारतीय टेलीफोन उद्योग पेनिसिलिन फैक्ट्री की स्थापना किस योजना के दौरान हुई?
Ans. पंचवर्षीय योजन
Q. द्वितीय पंचवर्षीय योजना किस मॉडल पर आधारित थी?
Ans. पी. सी. महालनोबिस मॉडल
Q. दूसरी पंचवर्षीय योजना का काल था?
Ans. 1956-61
Q. दूसरी पंचवर्षीय योजना में कौन-कौन से इस्पात संयंत्र की स्थापना हुई?
Ans. राउरकेला (उड़ीसा), भिलाई (छत्तीसगढ़) व दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल)
Q. किस पंचवर्षीय योजना में तीन लोहा इस्पात केंद्र स्थापित हुए?
Ans. द्वितीय पंचवर्षीय योजना में
Q. द्वितीय पंचवर्षीय योजना का उद्देश्य क्या था?
Ans. समाजवादी समाज की स्थापना करना
Q. द्वितीय पंचवर्षीय योजना में किसे प्राथमिकता दी गई थी?
Ans. भारी उद्योग व खनिज को
Q. इंटीग्रल कोच फैक्ट्री तथा चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स कीस्थापना किस योजना के दौरान हुई?
Ans. द्वितीय पंचवर्षीय योजना
Q. तीसरी पंचवर्षीय योजना कब से कब तक रही थी?
Ans. 1961-66
Q. किस पंचवर्षीय योजना की विफलता के कारण 3 वर्ष तक योजनावकाश रहा था?
Ans. तीसरी योजना
Q. तृतीय पंचवर्षीय योजना का उद्देश्य क्या था?
Ans. अर्थव्यवस्था को आत्मनिर्भर बनाना
Q. किस पंचवर्षीय योजना के दौरान कृषि क्षेत्र में हरित क्रांति का आरंभ हुआ था?
Ans. किसी भी योजना के दौरान नहीं
Q. कृषि क्षेत्र में हरित क्रांति का आरंभ कब हुआ था?
Ans. 1966-67 (योजना अवकाश के दौरान)
Q. रोलिंग प्लान (अनवरत योजना) को भारत में लागू करवाने का श्रेय किसे दिया जाता है?
Ans. डी. टी. लकड़ावाला
Q. भारत की कौन सी पंचवर्षीय योजना समय से पहले समाप्त हो गई थी?
Ans. पांचवी योजना
Q. तृतीय पंचवर्षीय योजना की सफलता का मुख्य कारण क्या था?
Ans. भारत-चीन युद्ध
Q. किस काल का योजना अवकाश से जाना जाता है?
Ans. 1966-69 को
Q. योजना अवकाश का प्रमुख कारण क्या था?
Ans. भारत-पाक युद्ध व अकाल
Q. चौथी पंचवर्षीय योजना का उद्देश्य क्या था?
Ans. विकास तथा आर्थिक आत्मनिर्भरता
Q. चौथी पंचवर्षीय योजना किस मॉडल पर आधारित थी?
Ans. ओपन कंसल्टेंसी मॉडल
Q. ओपन कंसिस्टेंसी मॉडल किसने तैयार किया था?
Ans. अशोक रुद्र तथा एलन एस. मात्रे ने
Q. 14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण एमआरटीपी अधिनियम तथा बफर स्टॉक प्राइस योजना के दौरान लागू हुई?
Ans. चौथी योजना के
Q. किस पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत हरित क्रांति का जन्म हुआ था?
Ans. चतुर्थ योजना
Q. चौथी पंचवर्षीय योजना की विफलता का प्रमुख कारण क्या था?
Ans. बांग्लादेशी शरणार्थियों का आगमन
Q. पांचवी पंचवर्षीय योजना का उद्देश्य क्या था?
Ans. गरीबी उन्मूलन तथा आत्मनिर्भरता
Q. किस योजना में 20 सूत्रीय कार्यक्रम 1975 की शुरुआत हुई थी?
Ans. पांचवी पंचवर्षीय योजना
Q. किस योजना में पहली बार गरीबी तथा बेरोजगारी पर ध्यान दिया गया था?
Ans. पांचवी
Q. गरीबी हटाओ का नारा योजना में दिया गया था?
Ans. पांचवी योजना में
Q. पांचवी योजना की अवधि क्या थी?
Ans. 1974-79
Q. पांचवी योजना कब समाप्त कर दी?
Ans. 1978 को
Q. किस सरकारी योजना को समय से 1 वर्ष पहले समाप्त घोषित कर दिया था?
Ans. जनता पार्टी सरकार ने
Q. किस सरकार ने देश के विकास योजना की धारणा को लागू किया?
Ans. जनता पार्टी सरकार ने
Q. छठी पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या निश्चित की गई थी?
Ans. 1978-83
Q. छठी पंचवर्षीय योजना कब समाप्त कर दी गई थी?
Ans. 1980
Q. जनता पार्टी सरकार द्वारा योजना को किस सरकार ने पहले ही समाप्त कर दिया था?
Ans. कांग्रेस सरकार ने
Q. कांग्रेस द्वारा छठी पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या निश्चित की गई थी?
Ans. 1980-85
Q. किस पंचवर्षीय योजना के दौरान रोजगार मापने के लिए मानक व्यक्ति वर्ष (Standard Person Year) को अपनाया गया?
Ans. छठी योजना
Q. ग्रामीण बेरोजगारी उन्मूलन से संबंधित कार्यक्रम IRDP, NREP, TRYSEM, DWACRA, RLEGP किस योजना में लागू किए गए?
Ans. छठी योजना में
Q. किस योजना के दौरान गरीबी रेखा को ग्रामीण क्षेत्रों में प्रति व्यक्ति 2400 कैलोरी तथा 70 में 2100 कैलोरी के रूप में परिभाषित किया
Ans. छठी योजना
Q. कौन सी योजना 15 वर्ष की दीर्घ अवधि को ध्यान में रखकर बनाई गई थी
Ans. छठी योजना
Q. किस योजना को Perspective Planning कहा जाता है?
Ans. छठी योजना को
Q. किस पंचवर्षीय योजना को अनवरत योजना रोलिंग प्लान का नाम दिया गया है?
Ans. छठी पंचवर्षीय योजना को
Q. सातवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या है?
Ans. 1985-90
Q. सातवीं पंचवर्षीय योजना का प्रमुख उद्देश्य क्या था?
Ans. उत्पादकता को बढ़ाना, रोजगार वह देश में तकनीकी विकास को बढ़ावा
Q. भारत में शून्य आधारित बजट प्रणाली किस पंचवर्षीय योजना में लागू हुई थी?
Ans. सातवीं योजना में
Q. जवाहर रोजगार योजना कार्यक्रम किस योजना में प्रारंभ हुआ?
Ans. 7वीं
Q. आठवीं पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल क्या था?
Ans. 1992-97
Q. कौन सी योजना उदारीकृत अर्थव्यवस्था के रूप में वर्णित जान डब्ल्यू मॉडल पर आधारित थी?
Ans. आठवीं योजना
Q. आठवीं पंचवर्षीय योजना कब लागू हुई थी?
Ans. 1990
Q. देश में योजना 1 वर्ष कौन से रहे हैं?
Ans. 1990-91 एवं 1991-92
Q. मानव संसाधन का विकास अर्थात रोजगार शिक्षा व स्वास्थ्य योजना की प्रथमिकता थी?
Ans. आठवीं पंचवर्षीय योजना की
Q. प्रधानमंत्री योजना आठवीं योजना में किस वर्ष प्रारंभ हुई थी?
Ans. 1993 में
Q. नौवीं पंचवर्षीय योजना की समयावधि क्या रही?
Ans. 1999-2002
Q. 9वीं पंचवर्षीय योजना का उद्देश्य क्या था?
Ans. न्यायपूर्ण वितरण एवं समानता के साथ विकास
Q. दसवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या थी?
Ans. 2002-2007
Q. दसवीं पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या था?
Ans. 21वीं शताब्दी के में भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाना
Q. ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना कब से कब तक लागू रही ?
Ans. 2007-2012
Q. 11वीं योजना का मुख्य उद्देश्य क्या था?
Ans. तीव्रता एवं समावेशी विकास
Q. 11वीं योजना में औद्योगिक क्षेत्र की विकास दर का लक्ष्य रखा गया था?
Ans. 10.5%
Q. ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान किस राज्य की सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) की विकास दर सर्वाधिक रही थी?
Ans. सिक्किम
Q. ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान किस राज्य की सकल राज्य घरेलू उत्पाद जीएसडीपी सबसे कम रही थी?
Ans. झारखंड
Q. राष्ट्रीय विकास परिषद (NDC) की 57वीं बैठक में बारहवीं पंचवर्षीय योजना को अंतिम मंजूरी कब दी गई?
Ans. 26 दिसंबर, 2012 को
Q. 12वीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या है?
Ans. 2012-2017
Q. 12वीं पंचवर्षीय योजना का सतत वृद्धि लक्ष्य क्या है?
Ans. 8 से 8.5%
Q. 12वीं पंचवर्षीय योजना का उद्देश्य क्या है?
Ans. तीव्र, अधिक समृद्ध और सत्य वृद्धि
Q. भारत में योजना निर्माण हेतु केंद्रीय निकाय कौन सा है?
Ans. योजना आयोग
Q. योजना आयोग का अध्यक्ष कौन होता था?
Ans. प्रधानमंत्री
Q. राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन कब हुआ?
Ans. 6 अगस्त, 1952 में
Q. राष्ट्रीय विकास परिषद का अध्यक्ष कौन होता है?
Ans. प्रधानमंत्री
Q. संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार योजना आयोग का गठन भारतीय संविधान के नीति निदेशक सिद्धांतों से लिया गया है?
Ans. अनुच्छेद-39
Q. योजना आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थ?
Ans. जवाहर लाल नेहरू
Q. राष्ट्रीय योजना परिषद की स्थापना कब हुई थी?
Ans. 1965 में
Q. राष्ट्रीय विकास परिषद के सदस्य कौन कौन होते हैं?
Ans. सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और योजना आयोग के सदस्य
Q. पंचवर्षीय योजना का अंतिम अनुमोदन कौन करता है?
Ans. राष्ट्रीय विकास परिषद
Q. योजना आयोग के स्थान पर नीति आयोग का गठन कब हुआ था?
Ans. 1 जनवरी, 2015
Q. नीति आयोग का अध्यक्ष कौन होता है?
Ans. प्रधानमंत्री
आज इस आर्टिकल में हमने आपको नियोजन एवं पंचवर्षीय योजनाएँ, 13 पंचवर्षीय योजना, पंचवर्षीय योजना सामान्य ज्ञान, भारत की 13वीं पंचवर्षीय योजना, 13 वीं पंचवर्षीय योजना अवधि भारत, के बारे में बताया है, अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.
आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…
निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…
1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…
आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…
अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…
आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…