Question Paper

क्लर्क की परीक्षा के लिए प्रश्न उत्तर

आज इस आर्टिकल में हम आपको क्लर्क की परीक्षा के लिए प्रश्न उत्तर  के बारे में जानकारी देने जा रहे है जो निम्नलिखित है-

मुगल काल से जुडी विस्तृत जानकरी

Q. उत्तराखंड की राजधानी कहाँ है?

(a) लखनऊ
(b)इलाहाबाद
(c) मसूरी
(d) देहरादून

Q. तेल एवं प्राक्रतिक गेस आयोग का मुख्यालय …………… देहरादून में है.

(a) मुम्बई
(b) देहरादून
(c) पुणे
(d) इनमे से कोई नही

भक्ति एवं सूफी आंदोलन

Q. विश्व का सबसे बड़ा मरुस्थल है-

(a) अटाकामा
(b) कालाहारी
(c) सहारा
(d) इनमे से कोई नही

Q. डॉन …………………. का समाचार – पत्र है .

(a) पाकिस्तान
(b) डेनमार्क
(c) कश्मीर
(d) इनमे से कोई नही

Q. मेगावाट क्षमता का वायु ऊर्जा शक्ति स्टेशन………….. ( गुजरात ) में स्थापित किया गया है .

(a) ओखा
(b) आनन्द
(c) सूरत
(d) इनमें से कोई नही है .

Q. पेरियार वन्य जीव अभ्यारण …………. राज्य में स्थित है .

(a) आंधप्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) केरल
d) इनमे से से कोई नही

Q. किसी स्वतंत्र रूप से गिरती हुई वस्तु की स्थितिज उर्जा सर्वाधिक होती है –

(a) सभी जगह समान
(b) जमीन पर सबसे ज्यादा होता है
(c) शरुआत में सबसे ज्यादा होता है
(d) इनमे से कोई नहीं

Q. ………… परिपूर्ण स्त्रोत है ;

(a) बारिश
(b) कोयला
(c) हवा
(d) टाइडल

Q. दांत …………………… बना होता है

(a)केल्शियम
(b )ठोस हडडी
(c) ठोस कोमल अस्थि
(d) कोमल अश्थी और सिलिका मिश्रण

Q. ओजोन गैस ……………………. होती है .

(a) एक हरा – पीला रंग
(b) एक पीला – नीला रंग
(c) नारंगी
(d) कोई रंग नही

Q. अर्थराइटिस …………………….. की बीमारी है.

(a) जोड़ो का सुजन
(b) किडनी
(c) लिवर
(d) इनमे से कोई नही

Q. इण्डोनेशिया की राजधनी है .

(a) कुआलालामपुर
(b ) सुमात्रा
(c ) जकार्ता
(d ) बाली

Q. ग्रहों के चारो और चक्कर काटने वाले छोटे हेवेनली बॉडी को क्या कहते है ;

(a) मेटालाइट
(b) स्टार
(c) कॉमेट
(d ) सेटे लाइट

Q. दिलवारा मदिर किस राज्य में स्थित है ?

(a ) मध्यप्रदेश
(b) हिमाचलप्रदेश
(c) ओड़िसा
(d) राजस्थान

Q अर्थशास्त्र किसने लिखा है ?

(a) कोटिल्या
(b) आहल्या
(c) माल्वया
(d) क्लहान

दक्षिण के राज्य – विजयनगर, बहमनी राज्य, मुगल और मराठा साम्राज्य

Q. डिसकवरी ऑफ़ इंडिया “पुस्तक के लेखक कौन है ?

(a ) महत्मागाँधी
(b) सुभाष चन्द्र बोस
(c) मोतीलाल नेहरु
(d) जवाहरलाल

Q. डेविस कप किस खेल से सम्बनिध्त है ;

(a ) क्लब
(b) किर्केट
(c) टेनिस
(d) गोल्फ

Q. आक्सिकरण को निमन में से किस रूप में परिभाषित किया जाता है ?

(a) एलेकट्रोनिक की हानि
(b) इलेक्ट्रोनिक की वृद्धि
(c) प्रोटीन की वृद्धि
(d) प्रोटीन की हानि

Q. मैटर की आधारित इकाई है;

(a) अणु
(b) नाभिक
(c) परमाणु
(d) इनमे से कोई नही

Q. रक्त कहा से स्मवहिन होते है ;

(a) ह्दय
(b) फेफड़े
(c) शिराओ
(d) इनमे से कोई नही

Q. कार्य का मात्रक है ;

(a ) कैलोरी
(b ) वाट
(c ) जूल
(d ) मीटर

Q. प्रकाश की गति क्या है?

(a) 3,00,000 किमी प्रति सेकण्ड
(b) 331 मीटर प्रति सेकण्ड
(c) 186000 मीटर प्रति सेकण्ड
(d) इनमें से कोई नहीं

Q. रामचरित मानस के लेखक कौन है?

(a) तुलसीदास
(b) कालीदास
(c) वाल्मीकी
(d) वात्स्यायन

Q. प्रसिद्ध पुस्तक गीतांजली के लेखक कौन है?

(a)रविन्द्रनाथ टैगोर
(b)मुंशी प्रेमचन्द
(c)शरतचंद चट्टोपाध्याय
(d)बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय

Share
Published by
Monika

Recent Posts

अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए – List of Gazetted Officer

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…

2 months ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Paper – 2 Solved Question Paper

निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…

9 months ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Solved Question Paper

1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…

9 months ago

Haryana Group D Important Question Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…

9 months ago

HSSC Group D Allocation List – HSSC Group D Result Posting List

अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…

9 months ago

HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern – Haryana Group D

आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…

9 months ago