PSTET 2018 का Paper 1 और Paper 2 एग्जाम जो 19 Jan 2020 को 2 shift में हुआ था उसकी answer Key अपलोड कर दी गयी है. 19 Jan 2020 को primary (Class I-V) और upper primary (Class VI-VIII) levels teacher के लिए एग्जाम हुए थे.
अगर आप PSTET Answer Key डाउनलोड करना चाहते है तो आपको pstet.net वेबसाइट पर जाना होगा. जिससे आप अपनी अपनी उत्तरकुंजी चेक कर पायेंगे. इससे पहले आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को चेक करना होगा ताकि आपको कोई परेशानी ना हो.
PSTET Paper 1 CDP 19 Jan 2020 Solved Question Paper
Contents
show
PSTET 2018 Answer Key कैसे चेक करें?
- सबसे पहले आप pstet.net ओपन कर लें.
- इसके बाद में आप ‘Candidate’s Query Portal’ पर क्लिक करें.
- क्लिक करने के बाद में आप application number और password डाल कर Login पर क्लिक कर दें.
- इसके बाद में आप अपनी answer key चेक कर सकते है.
Click here for Objections Answer Key
PSTET 2018 की उत्तरकुंजी पर Objection कैसे Raise करें?
- Objection Raise करने के लिए भी आपको pstet.net ओपन करना होगा.
- इसके बाद में आपको ‘Candidate’s Query Portal’ पर क्लिक करके application number और password डाल कर Login पर क्लिक कर देना.
- इसके बाद में आपको अपने Paper Set, Question Number, Right Answer और Proof के साथ Objection Raise करना होगा.
- यह portal 03-02-2020 के शाम 03:00 बजे तक ओपन रहेगा.
Conclusion
यहाँ पर हमने आपको PSTET Answer Key के बारे में बताया है. अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके भी पूछ सकते है.
No Comments