आज इस आर्टिकल में हम आपको खरीफ और रबी की फसलों की जानकारी के बारे में बताने जा रहे है जो निम्नलिखित प्रकार से है-

Q. भारत की कृषि भूमि का कितना प्रतिशत भाग सिंचित है ?
(A) एक तिहाई
(B) एक चौथाई
(C) आधा
(D) आधा
Q. भारत में सिंचाई का सबसे महत्त्वपूर्ण साधन है –
(A) नहरें
(B) कुएँ
(C) नलकूप
(D) तालाब
Q. भारत में लगभग कितने प्रतिशत कृषि क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध है ?
(A) 30%
(B) 32%
(C) 40%
(D) 48%
Q. भारत में कुल कृषि क्षेत्र का कितना प्रतिशत भाग पूर्णत:वर्षा पर निर्भर रहता है ?
(A) 50%
(B) 62%
(C) 60%
(D) 73%
Q. भारत का कुल कृषित क्षेत्र 136 मिलियन हेक्टेयर है |इसके कितने प्रतिशत भाग पर कृत्रिम सिंचाई सुविधाएँ उपलब्ध है ?
(A) 25%
(B) 36%
(C) 50%
(D) 65%
Q. भारत में हरित क्रान्ति किस क्षेत्र में सर्वाधिक सफल रही ?
(A) गेहूँ और आलू
(B) गेहूँ और चावल
(C) गेहूँ और ज्वार
(D) चाय और कॉफी
Q. भारत में हरित क्रान्ति का सर्वाधिक प्रभाव किस फसल पर पड़ा
(A) गेहूँ
(B) धान
(C) मक्का
(D) ज्वार
Q. हरित क्रान्ति के फलस्वरूप देश में कुल खाद्यान्न में निम्नलिखित में से किसका अंश कम हो गया है ?
(A) गेहूँ
(B) चावल
(C) मोटा अनाज एवं दलहन
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. हरित क्रान्ति के दौरान भारत में चावल का उत्पादन –
(A) आंशिक बढ़ा
(B) आंशिक घटा
(C) अपरिवर्तित रहा
(D) तेजी से बढ़ा
Q. हरित क्रान्ति के दौरान मोटे अनाजों और दलहन का उत्पादन –
(A) तेजी से बढ़ा
(B) घटा
(C) अपरिवर्तित रहा
(D) तीन गुना बढ़ा
Q. निम्न में रबी की फसल है –
(A) कपास
(B) तिल
(C) मसूर
(D) गन्ना
Q. भारत के किस राज्य में कॉफी का सर्वाधिक उत्पादन होता है ?
(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) असम
(D) तमिलनाडू
Q. भारत में उत्तर प्रदेश राज्य का स्थान किसके उत्पादन में प्रथम है ?
(A) खाद्यान्न उत्पादन
(B) दुग्ध उत्पादन
(C) गन्ना एवं चीनी उत्पादन
(D) इनमें से सभी में
Haryana Police Exam प्रैक्टिस सैट 13
Q. दालों का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य है –
(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तरप्रदेश
(C) उड़ीसा
(D) महाराष्ट्र
Q. चावल का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) प. बंगाल
(C) मध्य प्रदेश
(D) महाराष्ट्र
आज इस आर्टिकल में हमने आपको खरीफ और रबी की फसलों की जानकारी के बारे में जानकारी दी इसको लेकर अगर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते है.
No Comments