आज इस आर्टिकल में हम आपको राज्यस्थान के मेले एवं त्योहार, राष्ट्रीय पर्व के बारे में बताने जा रहे है जो निम्न प्रकार से है-

राज्यस्थान के मेले एवं त्योहार, राष्ट्रीय पर्व
राज्यस्थान के मेले एवं त्योहार, राष्ट्रीय पर्व

Q. गणगौर का त्योहार किस तिथि को मनाया जाता है ?

(A) चैत्र कृष्ण प्रतिपदा
(B) चैत्र शुक्ल तृतीय 
(C) चैत्र शुक्ल पंचमी
(D) चैत्र कृष्ण तृतीय

Q. रामस्नेही सम्प्रदाय का शाहपुरा में फूलडोल का मेला कब भरता है ?

(A) रंगपंचमी 
(B) बसंत पंचमी
(C) नागपंचमी
(D) ऋषि पंचमी

Q. किस माह की अमावस्या, हरियाली अमावस्या कहलाती है ?

(A) भाद्रपद
(B) ज्येष्ठ
(C) श्रावण 
(D) आषाढ़

Q. छोटी तीज कब मनाई जाती है ?

(A) भाद्रपद शुक्ल तृतीय
(B) वैशाख शुक्ल तृतीय
(C) चैत्र शुक्ल तृतीय
(D) श्रावण शुक्ल तृतीय 

Q. हिजरी संवत् का पहला महीना है ?

(A) रवि -अल – अव्वल
(B) रवि -उल – सानी
(C) रमजान
(D) मोहर्रम 

Q. ‘थदड़ी’ त्योहार किस धर्म या जाति के अनुयायी मनाते हैं ?

(A) मुस्लिम
(B) सिक्ख
(C) सिंधी 
(D) जैन

Q. कोलायत में कपिल मुनि का मेला भरता है ?

(A)आश्विन पूर्णिमा को
(B) कार्तिक पूर्णिमा को 
(C) माघ पूर्णिमा को
(D) वैशाख पूर्णिमा को

Q. बेणेश्वर में आदिवासियों का कुम्भ भरता है 

(A) पौष पूर्णिमा को
(B) माघ पूर्णिमा को 
(C) मार्गशीर्ष पूर्णिमा को
(D)चैत्र पूर्णिमा को

Q. सिक्ख धर्मावलम्बियों का महत्त्वपूर्ण त्योहार लोहड़ी किस माह में मनाया जाता है ?

(A) जनवरी 
(B) फरवरी
(C) मार्च
(D) अप्रेल

Q. जीण माता का मेला किस जिले में भरता है, वह है 

(A) चूरू
(B) सीकर 
(C) नागौर
(D) अजमेर

Q. उदयशाही, अमरशाही, अरसीशाही, भीमशाही एवं स्वरूपशाही इत्यादि हैं ?

(A) शराब के प्रकार
(B) पगड़ियों के प्रकार 
(C)पोशाकों के प्रकार
(D) आभूषणों के प्रकार

Q. जामा या अंगरखी के ऊपर कमर पर बाँधा जाने वाला वस्त्र कहलाता है ?

(A) आत्म सुख
(B) पटका 
(C) चोगा
(D) कुर्ती

Q. शरीर के ऊपरी भाग में कमर या घुटनों तक पहना जाने वाला वस्त्र ?

(A) अंगरखी 
(B) पटका
(C) आत्मसुख
(D) जामा

लोदी वंश (1451-1526 ई.)

Q. ‘तारांभाँत की ओढ़नी’ ओढ़ती हैं ?

(A) राजपूत महिलाएँ
(B) आदिवासी महिलाएँ
(C) जाट महिलाएँ
(D) (B) एवं (C) 

Q. निम्न में से कौनसा आभूषण महिलाओं द्वारा गले में नहीं पहना जाता है ?

(A) हंसली
(B) तिमणियाँ
(C) हथपान  
(D) चम्पाकली

Q. महिलाओं द्वारा गोखरू आभूषण पहना जाता है ?

(A) कलाई पर 
(B) कान में
(C) नाक में
(D) पैर में

Q. निम्न में से कौनसा स्त्रियों के गले का आभूषण नहीं है 

(A) कण्ठी
(B) चन्द्रहार
(C) तिमनियो
(D) मेमद 

Q. पुरुषों का आभुषण है –

(A) झेला 
(B) आड
(C) झूमरी
(D) तागड़ी

Q. निम्न में से कौनसा राजस्थानी पगड़ी का एक प्रकार नहीं है ?

(A) पचरंग पाग 
(B) मोठड़ा
(C) लहरिया
(D) चुनड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *