आज इस आर्टिकल में हम आपको रसायन विज्ञान से जुड़े कुछ सवालों के जवाब के बारे में बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप अपने एग्जाम की तैयारी कर सकते है.

रसायन विज्ञान से जुड़े कुछ सवालों के जवाब

रसायन विज्ञान से जुड़े कुछ सवालों के जवाब
रसायन विज्ञान से जुड़े कुछ सवालों के जवाब

Q. जब किसी तत्व के परमाणु की एक से ज्यादा द्रव्यमान संख्या होती है तो उसे क्या कहते है

Ans. आइसोटोप

Q. आइसोटोप के रसायनिक गुण होने चाहिए

Ans. समान

Q. किसी परमाणु की परमाणविक संख्या से किस की संख्या का पता चलता है

Ans. प्रोटोन

Q. इलेक्ट्रोन का एंटी-पार्टिकल क्या है

Ans. पोजिट्रोंन

उत्तराखंड का इतिहास

Q. सामान्यतः प्रयुक्त होने वाले इस्पात ,पीतल, कांसा एवं तांबा पदार्थों में से कौन सा मिश्रधातु नहीं है

Ans. तांबा

Q. कांसा किसकी मिश्रधातु है

Ans. तांबा और टीन

Q. लोहा, एलुमिनियम, चांदी, तांबा में से किस धातु में अधिकतम ताप चालकता होती है

Ans. चांदी

Q. सोना ,चांदी, लोहा एवं तांबा में से कौन सी धातु सबसे भारी होता है

Ans. सोना

Q. फ्यूज तार किस मिश्र धातु के बने होते

Ans. टीन और लेड

Q. जिंक, शीशा, कार्बन तथा टीन में से किस से स्टेंलेस स्टील में कठोरता आती है

Ans. कार्बन

Q. लोहा अयस्क से लोहा विनिर्मित करने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं

Ans. अपचयन

Q. पदार्थ का परमाणु सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया था

Ans. डाल्टन

Q. कौन से दो आधारभूत बल दो न्यूट्रॉनो के बीच आकर्षक बल करा सकते हैं

Ans. गुरुत्वीय और नाभिकीय

Q. जब दो परमाणुओं के बीच आबंध बनता है तो प्रणाली (समुदाय) की ऊर्जा

Ans. घटती है

Q. परमाणु तत्व संख्या 29 किससे संबंधित है

Ans. d-ब्लॉक

Q. कैथोड किरण होती है

Ans. इलेक्ट्रॉन की स्ट्रीम

Q. किसी तत्व के रासायनिक गुण कौन तय करता है

Ans. इलेक्ट्रॉन की संख्या

Q. किसी तत्व के तुल्यांकी भार तथा संयोजकता का गुणनफल किसके बराबर होता है

Ans. परमाणु भार

Q. आण्विक कक्षा का अभिन्यास किससे नियंत्रित होता है

Ans. चुंबकीय क्वांटम संख्या

Q. किसी तत्व के परमाणु का परमाणु क्रमांक 17 है और द्रव्यमान 36 है उसके न्यूक्लियस में न्यूट्रेनों की संख्या कितनी है

Ans. 19

Q. द्रव्यमान संख्या किसका योग है

Ans. प्रोटॉन और न्यूट्रॉन

Q. प्रोटोन की समान संख्या किंतु न्यूट्रॉन की भिन्न भिन्न संख्या वाले परमाणु को क्या कहते हैं

Ans. समस्थानिक

Q. समान परमाणु संख्या वाले न्युक्लिएड प्लेट को क्या कहते हैं

Ans. समस्थानिक

Q. आवागाद्रो संख्या का मान कितना है

Ans. 6.023×10²³

Q. किसी परमाणु का रासायनिक व्यवहार निर्भर करता है

Ans. उसके न्यूक्लियस में प्रोटॉन की संख्या पर

Q. परमाणु न्यूक्लियस बने होते हैं

Ans. प्रोटोन और न्यूट्रॉन से

Q. परमाणु का संघटन करने वाले तीन मौलिक कण है

Ans. प्रोटोन, इलेक्ट्रान और न्यूट्रॉन

Q. एक परमाणु के तीन आधारभूत अवयव कौन से हैं

Ans. प्रोटॉन न्यूट्रॉन तथा इलेक्ट्रॉन

Q. परमाणु क्रमांक 20 वाले परमाणु का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास है

Ans. 2,8,8,2

Q. 106 तत्व की खोज किसने की थी

Ans. सीबोर्ग ने

Q. अमोनिया का एक गुण कौन सा है

Ans. इसके जलिय विलियन मे लाल लिटमस नीला हो जाता है

Q. पुरानी किताबों का कागज भूरा किस कारण होता है

Ans. सेलूलोज के ऑक्सीकरण के कारण

Q. यदि Mgcl2 में एक मिलियन mg²प्लस आयन है तो उसमें क्लोराइड आयन कितने हैं

Ans. 2 मिलियन

Q. हीलियम परमाणु जब इलेक्ट्रॉन खोता है तब वह बनाता है

Ans. धनात्मक हीलियम आयन

Q. न्यूक्लियस की द्रव्यमान संख्या होती है

Ans. कभी उसके प्रमाणु क्रमांक से अधिक और कभी उसके बराबर होती है

Q. कार्बन के 6.023×10²² परमाणुओ का भार कितना होता है

Ans. 1.2 ग्राम

Q. फास्फोरस, एंटीमनी, आर्सेनिक तथा एल्युमीनियम में से कौन दाता परमाणु नहीं है

Ans. एल्युमीनियम

Q. विद्युत तापी साधन के लिए तापी घटक बनाने के लिए, जिस मिश्रधातु उपयोग किया जाता है, वह कौन सी है

Ans. नाइक्रोम

Q. अयस्क के ताप उपचार के प्रयोग को जिसमें गलाना और पकाना शामिल है को क्या कहते हैं

Ans. पायरोमेटालर्जी

Q. एल्युमिनियम किस से प्राप्त किया जाता है

Ans. बॉक्साइट

Q. एलुमिनियम का अयस्क है

Ans. बॉक्साइट

Q. पीतल में क्या होता है

Ans. तांबा और जिंक

Q. पीतल किससे बनता है

Ans. तांबा और जिंक

Q. पेयजल में कोपर का अधिकतम अनुमत सांद्रण mg⁄L में है

Ans. 2.0 mg⁄L

Q. पीतल किसकी मौजूदगी में निरंतर रहने से वायु में रंगहीन हो जाता है

Ans. हाइड्रोजन सल्फाइड

Q. कांच प्रबलित प्लास्टिक बनाने के लिए किस प्रकार के कांच का प्रयोग किया जाता है

Ans. रेशा कांच

Q. तांबा किसके द्वारा शुद्ध होता है

Ans. विद्युत अपघटन से

Q. तरल अवस्था में पाई जाने वाली अधातु है

Ans. ब्रोमीन

Q. धातुओं के पृष्ठ पर एक उपयुक्त तरंगदैर्य का प्रकाश पड़ने पर इलेक्ट्रॉनों के उत्क्षेपण की परीघटना को क्या कहते हैं

Ans. प्रकाश वैद्युत प्रभाव

Q. मुद्रणालय में प्रयुक्त टाइप धातु किस के एलोय हैं

Ans. शीशा और एंटीमनी

Q. अमलगम मिश्र धातु है जिसमें अधार धातु है

Ans. पारा

Q. लोहे को जंग लगता है

Ans. ऑक्सीकरण के कारण

Q. लोहा धातु में जंग लगने के लिए वायु में किन दोनों की आवश्यकता होती है

Ans. ऑक्सीजन और नमी

Q. लोहे में जंग लगने के लिए किसकी आवश्यकता है

Ans. ऑक्सीजन तथा जल

Q. लोहे में बहुत शीघ्र जन्ग कहां लगती है

Ans. समुद्र के जल में

Q. जब लोहे में जंग लगती है तो उसका भार

Ans. बढ़ता है

Q. लोहे में जंग लगना क्या है

Ans. रासायनिक परिवर्तन

Q. आयरन को जंग लगने से रोकने के लिए कौन सी प्रक्रिया लाभकारी है

Ans. जस्ता चढ़ाना, ग्रीज, लगाना, पेंट करना

Q. जंग से बचाने के लिए लोहे से बनी पानी के पाइप पर जस्ते की परत चढ़ाने को क्या कहते हैं

Ans. यसदीकरण

Q. यशदलेपन में लोहे पर किसकी परत चढ़ाई जाती है

Ans. जस्ता

Q. जिंक का लेप लगा देने से लोहे में जंग नहीं लगती इस प्रक्रिया को क्या कहते हैं

Ans. जस्ता चढ़ाना

Q. स्वर्ण की शुद्धता कैरेट में व्यक्त की जाती है स्वर्ण का शुद्धतम रूप है

Ans. 24 कैरेट

Q. धातुओं का राजा क्या है

Ans. सोना

Q. बाजार में बिकने वाला मानक 18 कैरेट सोना होता है जिसमे

Ans. 82 भाग सोना और 18 भाग अन्य धातु

Q. बर्तन बनाने में प्रयुक्त जर्मन सिल्वर एक मिश्रधातु है

Ans. कॉपर, जिंक, निकेल का

Q. धातुओं का पराशुद्धिकरण किसके द्वारा किया जाता है

Ans. जॉन मेल्टिंग

Q. कांच होता है

Ans. अतिशीतित द्रव

Q. सोडियम वाष्प लैंप पीले रंग के साथ जलते हैं इसका कारण हैं

Ans. पीला रंग उत्सर्जित करने के लिए सोडियम का उधर्वपातन

Q. वह तत्व जो प्रकृति में नहीं होता लेकिन कृतिम रूप से उत्पन्न किया जा सकता है क्या है

Ans. रेडियम

Q. अधिक विद्युत चालकता वाली धातु कौन-सी है

Ans. चांदी

Q. कांसा किसकी मिश्रधातु है

Ans. तांबा और टिन

Q. स्टील में कार्बन का प्रतिशत होता है

Ans. 0.1 से 1.5

Q. धक्का-सह प्राय सटील के बनाए जाते हैं क्योंकि

Ans. उसकी प्रत्यास्थता अधिक होती है

Q. कौन सी धातु स्वतंत्र अवस्था में पाई जाती है

Ans. सोना

Q. सीसा का सबसे महत्वपूर्ण अयस्क है

Ans. गेलेना

Q. लोहे का सबसे शुद्ध वाणिज्यक रूप क्या है

Ans. पिटवा लोहा

Q. लोहे का शुद्धतम रूप कौनसा है

Ans. पिटवा लोहा

Q. ढलवा लोहे में कार्बन का प्रतिशत कितना होता है

Ans. 3 से 5

Q. किस को भूरा कोयला कहा जाता है

Ans. लिग्नाइट

Q. किस लोह अयस्क में 72% लोहा होता है

Ans. मैग्नेटाइट

Q. वे कौनसी दो धातु है जो सिल्वर रंग की नहीं होती

Ans. तांबा और सोना

Q. सीडेराइट किसका अयस्क है

Ans. आयरन

Q. क्वार्टज़ एक रूप है

Ans. सिलिकॉन डाइऑक्साइड का

Q. कांच के निर्माण के लिए प्रयुक्त कच्ची सामग्री क्या है

Ans. बालू ,सोडा ,चूना पत्थर

Q. माणिक्य (रूबी) और नीलम किसके आक्साइड है

Ans. एल्युमीनियम

Q. लोहे की रेलों के टूटे हुए टुकड़ों और मशीन के भागों की वेल्डिंग में किसका प्रयोग किया जाता है

Ans. एल्युमीनियम पाउडर

Q. स्टेनलेस स्टील किसकी मिश्रधातु है

Ans. क्रोमियम और आयरन

Q. कठोर स्टील में होता है

Ans. 0.5 से 1.5 प्रतिशत कार्बन

Q. पोर्टलैंड सीमेंट में जिप्सम मिलाने से मदद मिलती है

Ans. सीमेंट को शीघ्र जमने से रोंकोने में

Q. सीमेंट की खोज किसने की

Ans. जोसेफ आस्पदिन

Q. फ्लाई ऐश वातावरणीय प्रदूषक है किसके द्वारा उत्पन्न होता है

Ans. सीमेंट उद्योग

Q. सीमेंट बनाने के लिए किस के मिश्रण को खूब तप्त किया जाता है

Ans. चूना पत्थर और मृतिका

Q. सीमेंट सामान्यतः किसका मिश्रण है

Ans. कैल्शियम सिलिकेट और कैल्शियम एलिमिनेट

Q. किसी बिजली की स्त्री को गरम करने के लिए किस धातु का उपयोग किया जाता है

Ans. नाइक्रोम

Q. प्रति-अम्ल के रूप में प्रयोग किया जाने वाला क्षारक है

Ans. मैग्नीशियम हाइड्रोक्साइड

Q. ग्रेफाइट में परतो को एक दूसरे से मिलाकर रखा जाता है

Ans. वांडर वाल्स बलों द्वारा

Q. हीरे का एक कैरट किसके बराबर है

Ans. 200 MG

Q. अधातुओं में कौनसा गुणधर्म सामान्यतः पाया जाता है

Ans. भंगुरता

Q. काष्ट स्पिरिट क्या होती है

Ans. मेथिल एल्कोहल

Q. अग्निशमन वस्त्र किससे बनाए जाते हैं

Ans. एस्बेस्टॉस

Q. किसी औद्योगिक क्षेत्र में अम्लीय वर्षा किस गैस के कारण होती है

Ans. सल्फर डाइऑक्साइड

Q. अमल वर्षा वायु में किसके अधिक सांद्रण के कारण होती है

Ans. सल्फर डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन ऑक्साइड

Q. सल्फ्यूरिक अमल है

Ans. द्विक्षारकी

Q. फुलेरीन एक नया खोजा गया क्रिस्टली कार्बन अपररूप है इसके

Ans. 60C परमाणु

Q. उत्प्रेरक कनवर्टर सामान्यता किससे बनाए जाते हैं

Ans. संक्रांत धातु

Q. टमाटर का रंग किस कारण लाल होता है?

Ans. लाइकोपीन के

आज इस आर्टिकल में हमने आपको रसायन विज्ञान से जुड़े कुछ सवालों के जवाब, chemistry science, science, 10th science, ssc science questions and answer, answer key, Police paper, defense exam के बारे में बताया है, अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *