G.KStudy Material

राजस्थान एकीकरण के सवाल

rajasthan ekikaran, rpsc ekikaran important question, rajasthan ekikaran, राजस्थान एकीकरण के सवाल, rajathan ki ekikaran ke swaal, ekikaran se jude question answer

Contents show

More Important Article

राजस्थान एकीकरण के सवाल

राजस्थान निर्माण के प्रथम चरण का नाम ‘मत्स्य संघ’ रखने का सुझाव किसने दिया?

श्री के. एम. मुंशी

15 मई, 1949 को गठित संयुक्त वृहत्तर राजस्थान के प्रधानमंत्री थे?

हीरालाल शास्त्री

किस आयोग की सिफारिशों पर आबू दिलवाड़ा तहसीलों एवं अजमेर मेरवाड़ा क्षेत्र को राजस्थान में मिलाया गया?

राज्य पुनर्गठन आयोग

स्वतंत्रता के समय राजस्थान किस श्रेणी का राज्य था?

ब श्रेणी

वृहत राजस्थान के मुख्यमंत्री थे?

हीरालाल शास्त्री

राजस्थान का एकीकरण कब संपन्न हुआ?

1 नवंबर, 1956

राज्य के एकीकरण के दौर में सिरोही को राजस्थान में कब शामिल किया गया?

षष्ठम चरण

राजस्थान एकीकरण के अंतर्गत अंतिम समय में शामिल होने वाला क्षेत्र था?

अजमेर-मेरवाड़ा

राजस्थान के एकीकरण का श्रेय है?

सरदार पटेल को

लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के नेतृत्व वाले रियासती विभाग का सचिव किसे बनाया गया?

वी. पी. मेनन

महारावल चंद्रवीर सिंह ने राजस्थान संघ के निर्माण के समय विलय पत्र पर हस्ताक्षर करते समय कहा कि “मैं अपने डेथ वारंट पर हस्ताक्षर कर रहा हूं” यह किस रियासत से संबंधित थे?

बांसवाड़ा

देशी राज्यों को आत्म निर्णय का अधिकार कब प्राप्त हुआ था?

भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम द्वारा

राजस्थान के सभी रियासतों को मिलाकर ‘राजस्थान यूनियन’ का गठन करने हेतु 25-26 जून, 1946 को राजपूताना, गुजरात एवं मालवा के नरेशों का सम्मेलन किसने बुलाया था?

मेवाड़ के महाराणा

मत्स्य संघ को वृहत राजस्थान में किस समिति की सिफ़ारिशों पर मिलाया गया?

शंकरराव देव समिति

स्वतन्त्रता प्राप्ति के समय राजस्थान कितने देसी रियासतों में विभक्त था?

19

जोधपुर के वे राजा जो अपनी रियासत को एक स्वतंत्र इकाई रखना चाहते थे?

राजा हनूतसिंह (हनुन्वत सिंह)

मत्स्य संघ का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया?

एन. वी. गाडगील

राजस्थान संघ का 25 मार्च, 1948 का उद्घाटन कहां किया गया?

कोटा

18 अप्रैल, 1948 को गठित, ‘संयुक्त राजस्थान’ के राज्य प्रमुख बनाए गए थे?

उदयपुर महाराणा भूपालसिंह

आबू एवं दिलवाड़ा तहसीलों का राजस्थान में विलय एकीकरण के किस चरण में हुआ?

सातवां चरण

30 मार्च, 1949 को संयुक्त राजस्थान में चार बड़ी रियासतों के विलीनिकरण के बाद वृहत राजस्थान का गठन हुआ, ये रियासतें थी?

जोधपुर, बीकानेर, जयपुर एवं जैसलमेर

मत्स्य संघ में सम्मिलित रियासतें थी?

अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली

माउंट आबू के राजस्थान में विलय में महत्वपूर्ण योगदान था?

गोकुल भाई भट्ट

राजस्थान निर्माण के द्वितीय चरण में राजस्थान संघ की राजधानी बनाया गया

कोटा

राज्य के झालावाड़ जिले का सिरोंज क्षेत्र मध्य प्रदेश में कब मिला दिया गया?

1 नवंबर, 1956

राजप्रमुख के स्थान पर राज्यपाल का पद कब सृजित किया गया?

7वें संविधान संशोधन द्वारा

संविधान निर्मात्री परिषद में सर्वप्रथम अपना प्रतिनिधि किस रियासत ने भेजा था?

बीकानेर

राजस्थान में एकीकरण के दौरान कोटा के महाराव भीमसिंह कौन-सा संघ बनाने के पक्षधर थे?

हाड़ौती संघ

कुशलगढ़ ठिकाना राजस्थान में कब शामिल किया गया?

25 मार्च, 1948

राजस्थान का एकीकरण कितने चरण में संपन्न हुआ?

7

गंगानगर राजस्थान के एकीकरण से पूर्व किस रियासत में शामिल था?

बीकानेर

संयुक्त राजस्थान में मेवाड़ विलय के बाद राजस्थान कहां प्रस्तावित थी?

उदयपुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close