राजस्थान दर्शनीय स्थल एवं निर्माता प्रश्नोत्तरी, rajasthan ke darshniy sthal, rajasthan ke prachin sathl, rajasthan ki prmukh sthal
More Important Article
राजस्थान दर्शनीय स्थल एवं निर्माता प्रश्नोत्तरी
राजस्थान में माउंट आबू स्थित दिलवाड़ा मंदिर किसलिए विख्यात है?
जैन मूर्तिकला के लिए
थार मरुस्थल का प्रवेश द्वार किसे कहा जाता है?
जोधपुर
मंकी वैली कहां स्थित है?
गलता (जयपुर)
सालिमशाही सिक्के किस रियासत में प्रचलित थे?
प्रतापगढ़
विभीषण मंदिर कहां पर है?
कैथून (कोटा)
आदिवासियों का मुक्तिधाम महस्थल है?
बेणेश्वर (डूंगरपुर)
राजस्थान के पाली जिले में स्थित रणकपूर किसलिए विख्यात है?
जैन मंदिर
दिलवाड़ा के प्रसिद्ध जैन मंदिर मंत्री विमल शाह ने बनवाए थे वे किस राजा के मंत्री थे तथा ये मंदिर किस वर्ष बनवाए गए थे?
राजा भीमदेव सोलकी, 1031 ई.
छोटा रामदेवरा कहाँ स्थित है?
गुजरात
डूंगरपुर की भव्य नौलखा बावड़ी किसने बनवाई?
प्रेमल देवी
डूंगरपुर में एडवर्ड समुंदर नामक तालाब बनवाया
विजयसिंह
दाऊदी बोहरा संप्रदाय के सैयद फखरुद्दीन की मस्जिद के लिए प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है?
गलियाकोट, डूंगरपुर
वागड़ की मीरा कहा जाता है?
गवरी बाई
गैब सागर झील का निर्माण करवाया गया
महरावल शिवसिंह
होलिका दहन के दूसरे दिन राड-रमण का आयोजन किया जाता था?
डूंगरपुर
हनुमान में भद्रकाली मेला लगता है?
चैत्रसुदी अष्टमी एवं नवमी
पल्लू (हनुमानगढ़) में ब्राह्मणी माता के मंदिर में मेला लगता है?
प्रत्येक माह की शुक्ल अष्टमी
दूसरा वृंदावन एवं देश का पेरिस कहते हैं?
जयपुर
रूठी रानी का महल कहलाता है?
धौड़ का यशोदा देवकी पट्ट भीलवाड़ा
पाषाण कालीन अवशेषों के कारण विश्वविख्यात महाशक्तियों का टीला नाम का स्थल कहां स्थित है?
बागौर, भीलवाड़ा
हाडोती का सुरंगा मेला कहां जाता है?
चंद्रभागा मेला
सिटी ऑफ बेल्स के नाम से प्रसिद्ध है?
झालरापाटन
संत मीठेशाह की दरगाह स्थित है?
गागरोन का दुर्ग, झालंवाड़ा
चौबीस कोसी परिक्रमा प्रसिद्ध है?
लोहार्गल, झुंझुनू
बागड़ की धनि कहा जाता है?
बाबा शक्कर पीर
खेतड़ी में कौन से संत सुधारक आए थे?
स्वामी विवेकानंद
पन्नालाल साह का तालाब स्थित है?
खेतडी
लखनऊ जैसे भूल-भुलैया एवं जयपुर के हवामहल की झलक देखने को मिलती है?
खेतड़ी महल, झुंझुनू
संबोधि धाम कहां स्थित है?
जोधपुर
जोधपुर में नाथ संप्रदाय का प्रमुख तीर्थ स्थल है?
महामंदिर
छित्तर प्लेस के नाम से प्रसिद्ध है?
उम्मेद भवन
भीलवाड़ा जिले में खारी नदी के तट पर स्थित कौन सा मंदिर गुर्जर जाति के लिए विशेष शृद्धा का केंद्र है?
सवाई भोज का मंदिर
कपिल मुनि का मंदिर कहां स्थित है?
कोलायत
केवड़े के दुर्लभ पेड़ झुंझुनू में कहां पाए जाते हैं?
किरोड़ी
गौरा-बादल महल कहां स्थित है?
चित्तौड़गढ़
सुपारी महल किस जिले में है?
सवाई माधोपुर
झाली रानी का मालिया किस दुर्ग में स्थित है?
चित्तौड़ दुर्ग
गोरा-बादल महल कहाँ स्थित है?
चित्तौड़गढ़
सुपारी महल किस जिले मे है?
सवाई माधोपुर
झाली रानी का मालिया (महल) किस दुर्ग में स्थित है?
चित्तौड़गढ़
लालगढ़ एवं अनूप महलों का संबंध किस जिले से है?
बीकानेर
उम्मेद भवन पैलेस कहां स्थित है?
जोधपुर में
राजस्थान के किस स्थान के जलमहल सर्वश्रेष्ठ है?
डीग
राजस्थान का हदय स्थल कहां जाता है?
अजमेर
मंगालियावास अजमेर में कल्पवृक्ष मेला कब आयोजित किया जाता है?
श्रावण मास की हरियाली अमावस्या
अढाई दिन का झोपड़ा बनाया गया
कुतुबद्दीन ऐबक द्वारा
अजमेर में तारागढ़ पहाड़ी पर चौहान सम्राट पृथ्वीराज तृतीय का स्मारक राष्ट् को समर्पित किया गया
13 जनवरी, 1966
अजमेर की फायरसागर झील का निर्माण हुआ
1891-92 ई. में
अब्दुल्लाह खान का मकबरा स्थित है
अजमेर
पंचकुंड जहां पांडव कुछ समय तक अज्ञातवास में रहे, स्थित है?
पुष्कर
कोंकण प्रीत कहां स्थित है?
पुष्कर
ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती राजस्थान आए
पृथ्वीराज चौहान तृतीय के समय
सवाई ईश्वरीसिंह की छतरी स्थित है?
जयनिवास उद्यान
जयपुर में हस्तनिर्मित कागज निर्माण हेतु प्रसिद्ध स्थल है?
सांगानेर
अतिथियों के स्वागत-सत्कार हेतु निर्मित मुबारक महल स्थित है?
जयपुर
गुड़िया संग्रहालया स्थित है?
जयपुर
केसर बड़ारण का बाग कहा जाता है?
राम बाग
किस शहर के बारे में यह कहावत प्रचलित है कि यहां पत्थर के पैर लोहे का शरीर और काट के घोड़े पर सवार होकर ही पहुंचा जा सकता है?
जैसलमेर
वह पांच मंजिला भवन जिसका निर्माण कर सिलावट यू ने इसे 1835 ईस्वी में जैसलमेर के तत्कालीन महाराजा श्री वेरी साल को भेंट किया था?
बादल विलास महल
ग्रेनाइट के नाम से विख्यात है?
जालौर
खगोल शास्त्र के प्रकांड विद्वान ब्रह्म गुप्त तथा महाकवि माघ किस जिले से संबंधित है?
जालौर
जालौर में योगीराज जालंधर नाथ की सीट तपोभूमि है?
सिरे मंदिर
राजस्थान का पंजाब कहते हैं?
सांचौर
चीनी यात्री हेनसांग आया था?
भीनमाल
राजस्थान की ओपन एयर आर्ट गैलरी कला दरगाह के नाम से विख्यात है?
शेखावटी
बैजनाथ रोहिया की हवेली किस जिले में स्थित है?
सीकर
सिरोही जिले की चंपा बावड़ी का निर्माण किसने करवाया था?
चंपा कन्नूर
संत पीपा की गुफा स्थित है?
टोडा ग्राम, टोंक
पुलानी एकादशी का मेला लगता है?
डिग्गी
राजस्थान का कश्मीर एवं पूर्व का वेनिस कहा जाता है?
उदयपुर
प्रसिद्ध इतिहासकार लेकिन महिला को राजस्थान के विंडसर महलों की संज्ञा दी है?
सिटी पैलेस उदयपुर