Rajasthan LiveStock Assistant Question Paper 2018, RSMSSB Live Stock Assistant Previous Papers, RSMSSB Livestock Assistant Exam Paper – 2018, RSMSSB Livestock Assistant Previous Old Question Papers, Rajasthan Pashudhan Sahayak Old Papers 2018, RSMSSB Livestock, RSMSSB LSA Previous Papers 2018
More Important Article
Rajasthan LiveStock Assistant Question Paper 2018
जाइगोमेटिक लार ग्रंथि किसमें पाई जाती है?
कुत्ता
घोड़े में कितनी जोड़ी पसलियाँ पाई जाती है?
18
RBC का कब्रिस्तान किसे कहते है?
प्लीहा
किस पशु में ओस-पेनिस हड्डी पायी जाती है?
कुत्ता
रुमन्थी पशुओं में आमाशय का कौन सा भाग मधुमक्खी के छत्ते जैसा आकार का होता है?
रेटिकुल्म
मुर्गी में सत्य आमाशय होता है?
प्रोवेन्ट्रीकुलस
प्रथम ग्रीवा कशेरुका को कहते है?
एटलस(Atlas)
पशुओं के जोड़ों के अध्ययन के विज्ञान को कहते है?
संधि विज्ञान
वृक्क की क्रियात्मक व सरंचनात्मक इकाई है?
नेफ्रोन
कोषिका का शक्ति गृह किसको कहते है?
माइटोकांड्रिया
कार्पस ल्युटियम द्वारा स्त्रावित हॉर्मोन है?
प्रोजेस्ट्रोन
मुर्गियों में आवाज उत्पन्न करने वाले अंग का नाम है?
सिरिंक्स
एक नर जनन कोशिका से कितने शुक्राणु बनते है?
4
शुद्ध रक्त का कौन सी शिरा परिवहन करती है?
पलमोनरी वेन
RBC का जीवनकाल होता है?
120 दिन
एक अणु हिमोग्लोबिन कितने अनु ऑक्सीजन का परिवहन करता है?
4
ऑवर हेड प्रोजेक्टर किस प्रकार की प्रसार सामग्री का उदाहरण है?
प्रक्षेपित दृश्य
महाशिवरात्री पशु मेला किस स्थान पर आयोजित किया जाता है?
करौली
राजस्थान में कितने राज्य स्तरीय पशु मेले आयोजित किये जाते है?
10
पशु पोषण आहार प्रयोगशाला कहाँ स्थित है?
जामडोली (जयपुर)
प्रसार शिक्षा का अंतिम पायदान है?
संतुष्टि
ड्रामा, नुक्कड़ नाटक किस प्रकार के प्रसार साधन है?
श्रव्य-दृश्य
गोमती सागर पशु कहाँ आयोजित किया जाता है?
झालरापाटन
राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है?
बीकानेर
कीटोसीस रोग एक प्रकार है?
उपाचयी
न्यू केस्टल बीमारी का समानार्थी है?
रानीखेत
निम्न में से कौन सी बीमारी वूडन टंग लक्षण प्रदर्शित करती है?
रक्टिनोबैसीलोसिस
लॉकजॉ अवस्था किस बीमारी में पाई जाती है?
टिटेनस
इन बीमारियों में से कौन सी प्रोटोजोआ जनित नही है?
दुग्ध ज्वर
कौन सा रोग वायरस जनित है?
खुरपका-मुंहपका
मेड काऊ नामक रोग किससे होता है?
प्रीऑन
निम्न में से कौन सा विटामिन रक्त का थक्का बनने के लिए जिम्मेदार होता है?
विटामिन -K
उपकरणों को नि:संक्रमित करने की उत्तम विधि है?
ताप द्वारा नि:संक्रमण
पशु के शरीर पर असाधारण गुहा जिसमें मवाद भरी हो, कहलाती है?
ऐबसिस
सींग रोधन के लिए कौन सा रसायन काम में लेते है?
KOH
निम्न में से कौन सा सूंघने वाला नि:श्चेतक है?
क्लोरोफॉर्म
अनअवशोषित सुचर सामग्री है?
नायलॉन
आटोक्लेव में भाप का दाब होता है?
15 pound
तेज धारदार हथियार से होने वाला घाव कहलाता है?
Incised
कठोर उत्तकों की निरन्तरता का टूट जाना कहलाता है?
फ्रेक्चर
अच्छी साइजोल का pH होता है?
4.2 – 4.5
पेराकिरेटोसिस नामक रोग सूअर में किस खनिज तत्व की कमी से होता है?
जिंक
निम्न में से कौन सा प्रोटीन का अच्छा स्त्रोत है?
चना
विटामिन-B12 का रासायनिक नाम है?
सायनोकोबालएमीन
सुबाबुल में कौन सा विषैला तत्व होता है?
मिमोसीन
भारतीय गाय के लिए शुष्क पदार्थ की आवश्यकता होती है?
2.5 किलोग्राम/100 किलोग्राम शरीर भार
गेहूँ के भूसे को उपचारित करने के लिए निम्न में से यूरिया कितने प्रतिशत होता है?
4
निम्न में से कौन सा वसा घुलनशील विटामिन है?
Vitamin – A
भैंस की किस प्रजाति में त्वचा का रंग तांबें जैसा पाया जाता है?
भदावरी
बकरी में गर्भकाल कितना होता है?
155 दिन
भेड में समागम की क्रिया कहलाती है?
Tupping
सुअर का माँस कहलाता है?
पोर्क
राष्ट्रीय ऊँट अनुसंधान केंद्र स्थित है?
बीकानेर
०C को ०F में परिवर्तित करने का सूत्र है?
०F = (०C/7 * 9) + 32
मुर्गी का सामान्य तापमान क्या होता है?
107 ०F
शाहीवाल निम्न में से किस पशु की नस्ल है?
गाय
2N+1 गुणतंत्र अवस्था कहलाती है?
Trisomic
DNA में कौन सा नाइट्रोजन क्षारक अनुपस्थित होता है?
युरेसिल
DNA से RNA का बनना कहलाता है?
ट्रांसक्रिप्शन
आनुवंशिकी की भौतिकी एवं क्रियात्मक इकाई है?
जीन
निकट संबंधी पशुओं के बीच होने वाले प्रजनन को कहते है?
अंत: प्रजनन
गाय में गुणसूत्र की संख्या होती है?
60
एक मादा जनन कोशिका में कितने अंडाणु बनते है?
1
निम्न में से कौन आनुवंशिकी का जनक कहलाता है?
मेंडेल
नर जनन तंत्र में शुक्राणु कहाँ बनते है?
वृषण
बकरी में ब्याने की प्रक्रिया को कहते है?
kidding
किस पशु में मदचक्र से पहले रक्त स्त्राव होता है?
कुतिया
गाय में किस प्रकार का अपरा पाया जाता है?
कोटिलिडनरी
कौनसा भाग अंडवाहिनी का नहीं है?
Cervix
वीर्य में उपस्थित शर्करा का नाम है?
Fructose
भेड़ में मदचक्र की अवधि कितने दिन की होती है?
16 दिन
दुग्ध क्षरण के लिए कौन सा हॉर्मोन जिम्मेदार होता है?
ऑक्सीटोसिन
सर्वप्रथम खोजी गई एंटीबायोटिक है:
Penicillin
निम्न में से कौन सी दवा जीवाणुनाशक है?
Ampicillin
निम्न में से किस विधि द्वारा जलन करने वाली दवाइयाँ दी जाती है?
शिरा के अन्दर
निम्न में से कौन सी दवा बुखार उतारती है?
पैरासिटामौल
नीला थोथा कहते है?
कॉपर सल्फेट
आर्सेनिक का एंटीडॉट है?
BAL
बीमारी में पशुओं को दी जाने वाली औषधि की मात्रा का अध्ययन किया जाता है उसे कहते है?
पोसोलाजी
एक Teaspoonful में ब्रिटिश प्रणाली के अनुसार कितनी मात्रा है?
5 ml
राजस्थान में संगठित किसान आन्दोलन कहाँ से आरम्भ हुआ था?
बिजोलिया
वह स्थान जो अपने मृदा शिल्प (टेराकोटा) के लिए प्रसिद्ध है?
मोलेला
राजस्थान के स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला थी?
अंजना देवी चौधरी
एकीकृत राजस्थान के निर्माण में मत्स्य संघ में शामिल जिले थे?
अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली
राजस्थान में 1857 की क्रांति के समय यहाँ के ए.जी.जी (एजेंट टू गवर्नर जनरल) कौन थे?
जॉर्ज पैट्रिक लारेंस
राजस्थान का एकीकरण _____________ चरणों में पूरा हुआ था.
सात
मेवाड़ के महाराणा भूपालसिंह किस वर्ष में राजस्थान के महाराज प्रमुख बने?
1949
जुनागढ़ दुर्ग कहाँ स्थित है?
बीकानेर में
अजरख प्रिंट का सम्बन्ध है?
बाड़मेर से
नौलखा दरवाजा निम्नलिखित में से राजस्थान के किस किले का भाग है?
रणथम्भौर
धान्वन दुर्ग _________________ के बीच स्थित है?
रेगिस्थान
हल्दीघाटी का युद्ध किस वर्ष में लड़ा गया है?
1576
निम्नलिखित नयूब से जूस विद्वान के अनुसार राजपूतों की उत्त्पति अग्निकुंड से हुई थी?
कवि चंदरबरदाई
राजस्थान के सन्दर्भ में पीला पोमचा है?
कपडा
वालर नृत्य किस जाति का लोक नृत्य है?
गरासिया
निम्नांकित में से कौन-सा आभूषण कान पर पहना जाता है?
टोटी
डूंगरपुर-बाँसवाड़ा क्षेत्र कौन सी भाषा बोली जाती है?
वागडी
निम्नलिखित में से कौन से स्थल को धुलकोट भी कहा जाता है?
आहड
पृथ्वीराज विजय के लेखक थे?
जयानक
गोविन्दगिरी के नेतृत्व में भील आन्दोलन को दबाने के लिए मानगढ़ का जनसंहार किस वर्ष हुआ था?
1913
राजस्थान के निम्नांकित में से कौन सा एक भौतिक विभाजन सर्वाधिक क्षेत्रफल वाला है?
उत्तर पश्चिमी मरूस्थली प्रदेश
राजस्थान के कौन से जिले में उड़िया पठार स्थित है?
सिरोही
निम्नाकित में से कौन सा राजस्थान की जलवायु को प्रभावित करने वाला आधारभूत तत्व है?
तापमान
राजस्थान में मरुस्थलीकरण की सबसे प्रभावी प्रक्रिया कौन सी है?
पवन अपरदन
राजस्थान में वर्ष 2014-15 के दौरान सर्वाधिक बाजरे का उत्पादन निम्नांकित में से किस एक जिले में किया गया?
अलवर
निम्नांकित में से कौन सी भेड़ की प्रजाति भारतीय मेरिनो के नाम से जानी जाती है?
चोकला
निम्नांकित में से प्रतापगढ़ जिले में कौन सी बहुउद्देशीय परियोजना स्थित है?
जाखम परियोजना
मोरीजा-बानोल खनन क्षेत्र किसके लिए प्रसिद्ध है?
लौह-अयस्क
जयपुर से आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग-11 का नम्बर क्या है?
NH-21
जैसलमेर जिले में पालीवाल ब्राह्मणों द्वारा शुरू की गई परम्परागत जल संरक्षण की विधि कहलाती है?
खड़ीन
निम्नलिखित में से किस एक के लिए सरिस्का प्रसिद्ध है?
हरा कबूतर
स्टेट आफ फारेस्ट रिपोर्ट 2017 के अनुसार ‘रक्षित वन’ श्रेणी के अंतर्ग्रत राजस्थान के कुल वन क्षेत्र का प्रतिशत अंश है?
38.11%
राजस्थान में निम्नलिखित कौन से जिलों में लाल लोमी मिट्टी पायी जाती है?
डूंगरपुर और उदयपुर
निम्नांकित में से कौन सी नदी बंगाल की खाड़ी के अपवाह तंत्र में सम्मिलित नहीं है?
अनास नदी
राजस्थान राज्य की सीमा को स्पर्श करने वाले भारतीय राज्यों की संख्या है?
5
निम्नलिखित में से कौन सी झीलें सिंचाई के काम में ली जाती है?
जयसमन्द और राजसमन्द झीलें
राजस्थान में कृषि जलवायु प्रदेश III-B/बाढ़ प्रभावित पूर्वी मैदान में कौन-सा जिला सम्मिलित नहीं किया जाता है?
टौंक
इंडिया इको डेवलपमेंट कार्यक्रम कौन से राष्ट्रीय उद्यान/वन्यजीव अभयारण्य में क्रियान्वित किया गया है?
रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान
शुष्क सागवान वन राजस्थान के निम्नलिखित में से किस जिले में पाए जाते है?
बाँसवाड़ा