राजस्थान मंदिर से जुड़े सवाल, Rajasthan Mandir se jude swaal, Rajasthan mandir se judi janakri, Rajasthan mandir se judi mahtavpurn janakari, Rajasthan Temple, Rajasthan prykt sthal
Contents
show
More Important Article
- MI के सबसे सस्ते 4G मोबाइल
- कम्प्यूटर के बारे में सामान्य जानकारी
- वर्ग तथा वर्गमूल से जुडी जानकारी
- भारत के प्रमुख झील, नदी, जलप्रपात और मिट्टी के बारे में जानकारी
- भारतीय जल, वायु और रेल परिवहन के बारे में जानकारी
- बौद्ध धर्म और महात्मा बुद्ध से जुडी जानकारी
- विश्व में प्रथम से जुड़े सवाल और उनके जवाब
- भारत में प्रथम से जुड़े सवाल और उनके जवाब
- Gym से Height रूकती है या नहीं?
- Important Question and Answer For Typing Test Preparation
राजस्थान मंदिर से जुड़े सवाल
मूर्ति शिल्प के लिए विख्यात काकुनी मंदिर समूह किस जिले में है?
बाराँ
तिजारा में कौन-से जैन तीर्थकर का प्रसिद्ध मंदिर है?
चंद्रप्रभु
नौगजा का जैन मंदिर किस जिले में स्थित है?
अलवर
त्रिपुर सिंदरी मंदिर बांसवाड़ा में किस स्थान पर स्थित है?
तलवाड़ा
नंदिनी माता तीर्थ किस जिले में स्थित है?
बांसवाड़ा
राजस्थान में सबसे पहला समयांकित मंदिर है?
शीतलेश्वर महादेव, सुजानगढ़ झालरापाटन
हाड़ौती का खुजराहों या राजस्थान का मिनी खुजराहो कहा जाता है?
भंडदेवरा शिव मंदिर
वाल्मीकि मंदिर स्थित है?
सिताबाड़ी, बाराँ
ग्वालियर के महाराजा महादजी सिंधिया की पत्नी महारानी गंगाबाई की स्मृति में निर्मित बाईसा महारानी का मंदिर स्थित है?
गंगापुर (भीलवाड़ा)
भीलवाड़ा में प्राचीन मंदाकिनी मंदिर स्थित है?
बिजौलिया
केशोरायपाटन के केश्वराय जी के प्रसिद्ध मंदिर का निर्माण किसने कराया?
राजा शुत्रसाल
जैन तीर्थकर सुमतिनाथजी को समर्पित भांडासर का जैन मंदिर कहाँ स्थित है?
बीकानेर
असावरा माता का मंदिर जहां लकवे का इलाज किया जाता है, स्थित है?
भदेसर, चित्तौड़गढ़
सहरिया समाजी की आस्था का प्रमुख केंद्र महर्षि वाल्मीकि मंदिर स्थित है?
केलवाड़ा (बाराँ)
किस माता को गिर्वा क्षेत्र की वैष्णोदेवी के रूप में माना जाता है?
नीमच माता
किस मंदिर के बारे में कहा जाता है की उसके निर्माण में पानी के स्थान पर घी का इस्तेमाल किया गया था?
भांडाशाह जैन मंदिर, बीकानेर
महाराणा कुंभा की पुत्री रमाबाई
राजस्थान का वह शहर, जहां लंका नरेश रावण का भाई विभीषण का मंदिर स्थापित है जो सम्पूर्ण उत्तरी भारत में रावण का पहला मंदिर है?
जोधपुर
सराड़ा तहसील के कातंबाड़ा गाँव में ‘गोसनजी बाबा जी मंदिर’ में बड़ी संख्या में पत्थर के बैलों की मूर्तियाँ चढ़ाई जाती है, यह स्थान राज्य के किस जिले से संबन्धित है?
उदयपुर
राजस्थान में गुर्जर-प्र्तिहार कालीन (700-1000 ई.) महामारू शैली में निर्मित मंदिर है?
सोमेश्वर मंदिर (किराडू)
हनुमान जी का दाढ़ी-मूंछ युक्त विग्रह है?
सालासर, चुरू
महारावल आसकरण
देव सोमनाथ का मंदिर स्थित है?
सोमनदी के तट पर
हनुमानगढ़ के भद्रकाली मंदिर का निर्माण करवाया
बीकानेर महाराजा रामसिंह
महाराजा माधोसिंह
राजस्थान के तिथियुक्त देवालयों में सबसे प्राचीन है?
शीतलेश्वर महादेव मंदिर, झालवाड़
शीतला माता के मंदिर का निर्माण कहाँ एवं किसके द्वारा करवाया गया?
चाकसू में, जयपुर नरेश माधोसिंह द्वारा
जगत (उदयपुर) स्थित किस देवी के मंदिर को शक्तिपीठ कहते है?
अंबिका माता
राज्य में मंदोदरी माता का मंदिर अवस्थित है?
दीवान विद्याधर
किस चौहान शासक ने पुष्कर में वाराह मंदिर का निर्माण करवाया था?
अर्णोंराज
राजस्थान में 33 करोड़ देवी-देवताओं की साल कहाँ अवस्थित है?
मंडोर (जोधपुर)
कपिल मुनि का मंदिर कहाँ स्थित है?
कोलायत
पाली स्थित नारलाई की प्र्सिद्धि का क्या कारण है?
जैन मंदिर
कामा
Rajasthan Mandir se jude swaal
Rajasthan mandir se judi janakri
Rajasthan mandir se judi mahtavpurn janakari
Rajasthan prykt sthal
Rajasthan Temple
Rajsthan Mandir se jude prshan aur unke uttar
Rajsthan Mandir se jude Question and Answer
Rajsthan Mandir se jude svaal aur unke jvaab
राजस्थान मंदिर से जुड़े सवाल
No Comments