G.K

राजस्थान मंदिर से जुड़े सवाल

राजस्थान मंदिर से जुड़े सवाल, Rajasthan Mandir se jude swaal, Rajasthan mandir se judi janakri, Rajasthan mandir se judi mahtavpurn janakari, Rajasthan Temple, Rajasthan prykt sthal

Contents show
2 राजस्थान मंदिर से जुड़े सवाल

More Important Article

राजस्थान मंदिर से जुड़े सवाल

मूर्ति शिल्प के लिए विख्यात काकुनी मंदिर समूह किस जिले में है?

बाराँ

तिजारा में कौन-से जैन तीर्थकर का प्रसिद्ध मंदिर है?

चंद्रप्रभु

नौगजा का जैन मंदिर किस जिले में स्थित है?

अलवर

त्रिपुर सिंदरी मंदिर बांसवाड़ा में किस स्थान पर स्थित है?

तलवाड़ा

नंदिनी माता तीर्थ किस जिले में स्थित है?

बांसवाड़ा

राजस्थान में सबसे पहला समयांकित मंदिर है?

शीतलेश्वर महादेव, सुजानगढ़ झालरापाटन

हाड़ौती का खुजराहों या राजस्थान का मिनी खुजराहो कहा जाता है?

भंडदेवरा शिव मंदिर

वाल्मीकि मंदिर स्थित है?

सिताबाड़ी, बाराँ

ग्वालियर के महाराजा महादजी सिंधिया की पत्नी महारानी गंगाबाई की स्मृति में निर्मित बाईसा महारानी का मंदिर स्थित है?

गंगापुर (भीलवाड़ा)

भीलवाड़ा में प्राचीन मंदाकिनी मंदिर स्थित है?

बिजौलिया

केशोरायपाटन के केश्वराय जी के प्रसिद्ध मंदिर का निर्माण किसने कराया?

राजा शुत्रसाल

जैन तीर्थकर सुमतिनाथजी को समर्पित भांडासर का जैन मंदिर कहाँ स्थित है?

बीकानेर

असावरा माता का मंदिर जहां लकवे का इलाज किया जाता है, स्थित है?

भदेसर, चित्तौड़गढ़

सहरिया समाजी की आस्था का प्रमुख केंद्र महर्षि वाल्मीकि मंदिर स्थित है?

केलवाड़ा (बाराँ)

किस माता को गिर्वा क्षेत्र की वैष्णोदेवी के रूप में माना जाता है?

नीमच माता

किस मंदिर के बारे में कहा जाता है की उसके निर्माण में पानी के स्थान पर घी का इस्तेमाल किया गया था?

भांडाशाह जैन मंदिर, बीकानेर

जावर का विष्णु मंदिर बनवाया था?

महाराणा कुंभा की पुत्री रमाबाई

राजस्थान का वह शहर, जहां लंका नरेश रावण का भाई विभीषण का मंदिर स्थापित है जो सम्पूर्ण उत्तरी भारत में रावण का पहला मंदिर है?

जोधपुर

सराड़ा तहसील के कातंबाड़ा गाँव में ‘गोसनजी बाबा जी मंदिर’ में बड़ी संख्या में पत्थर के बैलों की मूर्तियाँ चढ़ाई जाती है, यह स्थान राज्य के किस जिले से संबन्धित है?

उदयपुर

राजस्थान में गुर्जर-प्र्तिहार कालीन (700-1000 ई.) महामारू शैली में निर्मित मंदिर है?

सोमेश्वर मंदिर (किराडू)

हनुमान जी का दाढ़ी-मूंछ युक्त विग्रह है?

सालासर, चुरू

डुंगरपुर में बेनेश्वर का शिवालय बनवाया

महारावल आसकरण

देव सोमनाथ का मंदिर स्थित है?

सोमनदी के तट पर

हनुमानगढ़ के भद्रकाली मंदिर का निर्माण करवाया

बीकानेर महाराजा रामसिंह

चाकसू में शीतला माता का मंदिर बनवाया

महाराजा माधोसिंह

राजस्थान के तिथियुक्त  देवालयों में सबसे प्राचीन है?

शीतलेश्वर महादेव मंदिर, झालवाड़

शीतला माता के मंदिर का निर्माण कहाँ एवं किसके द्वारा करवाया गया?

चाकसू में, जयपुर नरेश माधोसिंह द्वारा

जगत (उदयपुर) स्थित किस देवी के मंदिर को शक्तिपीठ कहते है?

अंबिका माता

राज्य में मंदोदरी माता का मंदिर अवस्थित है?

दीवान विद्याधर

किस चौहान शासक ने पुष्कर में वाराह मंदिर का निर्माण करवाया था?

अर्णोंराज

राजस्थान में 33 करोड़ देवी-देवताओं की साल कहाँ अवस्थित है?

मंडोर (जोधपुर)

कपिल मुनि का मंदिर कहाँ स्थित है?

कोलायत

पाली स्थित नारलाई की प्र्सिद्धि का क्या कारण है?

जैन मंदिर

पुष्टि मार्ग के वैष्णवों के आराध्य गोकुल चंद्र जी का मंदिर कहाँ स्थित है?

कामा

Recent Posts

अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए – List of Gazetted Officer

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…

5 months ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Paper – 2 Solved Question Paper

निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…

11 months ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Solved Question Paper

1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…

11 months ago

Haryana Group D Important Question Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…

12 months ago

HSSC Group D Allocation List – HSSC Group D Result Posting List

अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…

12 months ago

HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern – Haryana Group D

आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…

12 months ago