G.KStudy Material

राजस्थान पंचायती राज

Contents show

किस तिथि से राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 संपूर्ण राज्य में लागू हुआ?

23 अप्रैल 1994 को

किस संविधान संशोधन के उपरांत राजस्थान में नगर पालिकाओं का कार्यकाल 5 वर्ष निश्चित किया गया?

74 वाँ

राजस्थान में पंचायती राज व्यवस्था का शुभारंभ किस पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत किया गया

द्वितीय

राजस्थान में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों का चयन कहाँ होता है?

ग्राम सभा में

राजस्थान में जिला परिषद की आय का मुख्य स्रोत है-

पेयजल कर, मेलों हेतु लाइसेंस फीस, कृषि उपज की मार्केट 1/2  प्रतिशत सरचार्ज

पंचायती राज व्यवस्था में संबंधित पुस्तक माई पिक्चर ऑफ फ्री इंडिया किसकी रचना है?

महात्मा गांधी

राज्य निर्वाचन आयोग जिस पर पंचायती राज संस्थाओं हेतु चुनाव का दायित्व होता है, की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है?

राज्य पाल

जिला परिषद के सदस्य होते हैं-

जनता द्वारा निर्वाचित सदस्य ,जिले की पंचायत समितियों के प्रधान, जिले के विधानसभा लोकसभा एवं राज्यसभा सदस्य।

राजस्थान में ग्राम पंचायत के उपसरपंच का निर्वाचन किसके द्वारा किया जाता है?

पंचों द्वारा अपने में से

किसका उत्तरदाई राज्य सरकार एवं पंचायती राज संस्थाओं के मध्य विभिन्न करों के बंटवारे हेतु सिद्धांत निर्धारण करना-

राज्य वित्त आयोग

राज्य के नए पंचायती राज अधिनियम के अनुसार राज्य में पंचायती राज संस्थाओं के पदों में से किस पद पर महिलाओं के लिए 50% आरक्षण कर दिया गया था?

जिला प्रमुख, प्रधान, सरपंच।

राजस्थान में स्थानीय प्रशासन हेतु छावनी मंडल स्थित है-

नसीराबाद (अजमेर)

 ग्राम पंचायत में सरकारी अधिकारी होता है-

ग्राम सचिव (ग्राम सेवक)

पंचायती राज के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष का पद से हटाया जा सकता है-

निर्वाचित सदस्यों द्वारा 2/3 बहुमत से अविश्वास प्रस्ताव पास करके।

विघटन की स्थिति में किसी पंचायती राज संस्था का कार्यकाल होगा-

मूल संस्था की शेष अवधि के लिए।

राज्य निर्वाचन आयुक्त का कार्यकाल है-

5 वर्ष या 65 वर्ष की आयु जो भी पहले हो।

राज्य के प्रथम निर्वाचन आयुक्त थे-

श्री अमर सिंह राठौड़

पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है-

ग्रामसेवक प्रशिक्षण केंद्र, मंडोर (जोधपुर), पंचायत प्रशिक्षण केंद्र, डूंगरपुर, पंचायत प्रशिक्षण केंद्र, अजमेर।

आदर्श ग्राम पंचायत कार्यक्रम का शुभारंभ कहाँ से किया गया-

सीकर में

राजस्थान में पंचायती राज व्यवस्था के अंतर्गत गठित संस्थाएं हैं-

ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, जिला परिषद।

पंचायती राज संस्थाओं की आय के स्रोतों में से कौन सा स्रोत नहीं है?

कृषि आय पर कर।

राज्य में मध्य सत्र की पंचायत पंचायत समिति में नियुक्त सर्वोच्च प्रशासनिक अधिकारी है-

खंड विकास अधिकारी

राजस्थान पंचायत राज अधिनियम 1994 के अनुसार पंचायत समिति का गठन किया जाता है-

प्रत्येक विकासखंड में एक

शहरी स्थानीय स्वशासन निकाय में चुनाव लड़ने की न्यूनतम आयु है-

21 वर्ष

बड़े शहरों में नगर विकास न्यास के अध्यक्ष की नियुक्ति की जाती है-

राज्य सरकार द्वारा

ग्राम पंचायत के उप-सरपंच का निर्वाचन किया जाता है-

निर्वाचित सभी पंचों द्वारा अपने में से।

पंचायती राज व्यवस्था की सर्वोत्तम स्तर की संस्था जिला परिषद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चुनाव किया जाता है-

जिला परिषद के जनता से निर्वाचित निवेशकों द्वारा अपने में से।

ग्राम सभा है-

ग्राम पंचायत क्षेत्र में पंजीकृत समस्त गांवों की सभा।

ग्राम पंचायत के अध्यक्ष सरपंच का चुनाव किया जाता है-

ग्राम पंचायत क्षेत्र के पंजीकृत मतदाताओं द्वारा प्रत्यक्ष निर्वाचन द्वारा

शहरी निकाय यदि कोई कर आरोपित करना चाहे तो उसके अनुमति लेनी होती है-

राज्य सरकार से

पंचायती राज (ग्रामीण स्वशासन) की सर्वोच्च निकाय है-

जिला परिषद

पंचायत राज अधिनियम 1994 की धारा-13 के अनुसार एक लाख की जनसंख्या वाली पंचायत समिति में कम से कम कितने सदस्य चुने जाएंगे?

15

राज्य में सबसे कम पंचायत समितियां किन जिलों में है?

हनुमानगढ़-जैसलमेर

इंदिरा गांधी पंचायत राज एवं ग्रामीण विकास संस्थान कहां स्थित है?

जयपुर

पंचायती राज अधिनियम के अनुसार पंच, सरपंच एवं उप-सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सकते हैं?

विकास अधिकारी को

राजस्थान में पंचायती राज का प्रवर्तन सर्वप्रथम हुआ-

नागौर में।

राजस्थान में प्रथम नगरपालिका 1864 में कहां स्थापित हुई?

माउंट आबू।

राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 के अंतर्गत राज्य में पंचायत राज संस्थाओं की व्यवस्था है-

त्रिस्त्रीय

राजस्थान विधानसभा द्वारा राजस्थान पंचायत समिति तथा जिला परिषद विधेयक किस वर्ष पारित किया गया?

1959

पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा राजस्थान में पंचायती राज कब प्रारंभ किया गया?

2 अक्टूबर 1959 को।

भारत में पंचायती राज को प्रारंभ करने वाले राज्य में राजस्थान का स्थान है-

पहला

राजस्थान में पंचायतों के प्रथम चुनाव कब संपन्न हुए-

सन 1960

सर्वप्रथम नगर निगम की स्थापना कहां की गई?

उदयपुर

राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 के अनुसार ग्राम पंचायत में कम से कम कितने पंच (सरपंच के अलावा) होने चाहिए?

9

पंचायती राज व्यवस्था में जिला प्रमुख अपने कार्यकाल की समाप्ति से पूर्व ही त्यागपत्र देना चाहे तो वह किसी अपना त्यागपत्र देगा?

संभागीय आयुक्त

राजस्थान की पहली देशी रियासत जहां सर्वप्रथम ग्रामपंचायत अधिनियम पारित कर ग्राम पंचायत को वैधानिक दर्जा प्रदान किया गया-

बीकानेर

जब राजस्थान में पंचायती राज व्यवस्था का उद्घाटन किया गया उस समय राजस्थान के मुख्यमंत्री थे-

श्री मनोहर लाल सुखाड़िया

राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1996 लागू किए गए हैं-

30 दिसंबर 1996

किसी पंचायती राज संस्था का विघटन किए जाने की स्थिति में चुनाव कराए जाने आवश्यक है-

विघटन से छह माह के भीतर

स्वतंत्रता के पश्चात राजस्थान नगरपालिका अधिनियम लागू हुआ-

1951 में

नगर परिषद/नगर पालिका में सदस्यों की न्यूनतम संख्या होगी-

13

भारत का वह दूसरा प्रदेश जिसमे जन सहभागिता से भी केंद्र जिला आयोजना की प्रक्रिया को अपनाया गया है?

राजस्थान

राज्य निर्वाचन आयुक्त को समय से पूर्व उसके पद से हटाया जा सकता है ?

उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को हटाने की प्रक्रिया द्वारा

प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम सेवक एवं सचिव नियुक्त करने की सिफारिश किस समिति ने की थी-

गिरधारी लाल व्यास समिति

राज्य में पंचायत समिति का प्रधान अपना त्यागपत्र किसे देता है?

जिला प्रमुख को

पंचायत समिति को अपनी बैठक कितने समय में बुलानी आवश्यक है?

प्रत्येक माह में एक बार

राजस्थान के लिए 2 अक्टूबर 1959 एक महत्वपूर्ण तिथि है, क्योंकि इस दिन-

नागौर जिले में पंचायती राज व्यवस्था को विधिवत प्रारंभ किया गया था


More Important Article

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close