G.K

RSMSSB और RPSC के एग्जाम में पूछे गए सवाल

Contents show

जयपुर को गुलाबी रंग किसके द्वारा दिया गया-

महाराजा सवाई रामसिंह II

महाराणा प्रताप की जन्मस्थली है-

कुंभलगढ़

बोहरा समाज का उर्स कहां भरता है?

गलियाकोट

राजस्थान में पंचायत समिति का प्रधान अपना इस्तीफा किसे देता है-

जिला प्रमुख

बांसवाड़ा व डूंगरपुर के मध्य के भू भाग को किस नाम से जाना जाता है-

मेवल

मावठ क्या है ?

राजस्थान में शीत ऋतु में होने वाली वर्षा

रेगिस्तान का कल्पवृक्ष है-

रोहिडा

बजेड़ा किसे कहते हैं?

एक विशिष्ट प्रकार का गोटा

राजस्थान में दुलारी योजना का संबंध है-

अनुसूचित जाति की बालिकाओं के कल्याण से

तेजाजी का मेला कहां आयोजित होता है?

मेड़ता सिटी (नागौर)।

गोरबंद आभूषण है-

ऊट के गले का

मोरनी-मोड़ना किस जनजाति से संबंधित है

मीना

फ़ाईरे फ़ाईरे किस जनजाति का रणघोष है ?

भील।

तिरिया, तेल, हम्मीर हठ, चढ़े ना दुजी बार यह किस दुर्ग के शासक से संबंधित है?

रणथंभौर

भीलों का प्रसिद्ध लोक गीत जिसे स्त्री-पुरुष साथ मिलकर गाते हैं-

हमसीढो

राजस्थान राज्य अभिलेखागार कहां स्थित है?

बीकानेर।

चित्तौड़गढ़ की किस रानी ने बादशाह हुमायूँ से मदद मांगी थी?

रानी कर्णावती

रेगिस्तान का जल महल किसे कहा जाता है?

बाटाडू का कुआ, बाढ़मेर

पटवों की हवेली कहां स्थित है?

जैसलमेर

बाड़मेर प्रिंट किस नाम से जाना जाता है?

अजरक

शुष्क वन संस्थान (आफरी) कहां स्थित है?

जोधपुर।

मेजा बांध कहां है

भीलवाड़ा।

राजस्थान में नवाबों की नगरी के नाम से विख्यात है?

टोंक

प्रसिद्ध वेणश्वर धाम कहां स्थित है?

नवाटापरा गांव

किस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि उसके निर्माण में पानी के स्थान पर घी इस्तमाल किया गया था?

भांडासाह जैन मंदिर बीकानेर

सुबटिया लोकगीत का संबंध किससे है?

भील  स्त्री से।

मथैरण किस जिले की प्रसिद्ध लोक कला है?

बीकानेर

लोक देवता तेजाजी महाराज का पवित्र तीर्थ स्थल बासी दुगारी कहां स्थित है?

बूंदी

सिरोही क्षेत्र की पहाड़ियों को स्थानीय भाषा में क्या कहा जाता है?

भाकर

अरावली पर्वतमाला दक्षिण-पश्चिम में राजस्थान के किस जिले से प्रारंभ होकर उत्तर-पूर्व हो जाती है?

सिरोही।

बनास नदी पर कौन सा बांध है?

बीसलपुर बांध।

किस विश्वविद्यालय का नाम पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्ण के नाम पर रखने का निर्णय लिया गया है?

राष्ट्रीय आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर।

वनस्थली विद्यापीठ (डीम्ड विश्वविद्यालय) किस जिले में है?

टोंक।

चूरू में तालछापर क्यों प्रसिद्ध है?

काले हिरण का अभयारण्य

ग्रेट इंडियन बस्टर्ड किसे कहते हैं?

गोडावण

राजस्थान में भेड़ ऊन शिक्षण संस्थान कहां है?

जयपुर

संतरा उत्पादन की दृष्टि से राजस्थान का नागपुर किसे कहा जाता है?

झालवाड़ा।

राजस्थान में कपास का सर्वाधिक उत्पादन कहां होता है?

हनुमानगढ़।

सवाई माधोपुर में चौथ का बरवाड़ा किस खनिज के लिए जाना जाता है?

सीसा जस्ता की खान।

मरू महोत्सव कहां मनाया जाता है?

जैसलमेर

किस किले के लिए कहा गया था कि अन्य सभी किले नंगे हैं जबकि यह बख्तरबंद है?

रणथंभौर किला।

राजस्थान के सरकारी विद्यालयों में छात्र छात्राओं को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधी संदेश देने के लिए कौन सी योजना चलाई जा रही है?

स्वास्थ्य मित्र योजना।

राजस्थान का खजुराहो किसे कहा जाता है?

किराडू मंदिर

कौन खेतड़ी (झुंझुनू) आए थे।

स्वामी विवेकानंद

केरीभात की ओढ़नी किस जाति की स्त्रियों में लोकप्रिय है?

आदिवासी महिलाएं।

करौली क्षेत्र में कैला देवी की अराधना में गाए जाने वाले गीत-

लांगुरिया

खेतों में जुताई के बाद भूमि को समतल करने के लिए फेरा जाने वाला मोटा पाट क्या कहलाता है?

चावर

चुनाई का कार्य करने वाले को क्या कहते हैं?

चेजारा

महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले व्यक्ति को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर किस पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है?

महिला शक्ति पुरस्कार।

राजस्थान में महिला रोजगार कार्यालय की पृथक से स्थापना कहां की गई है?

जयपुर।

जवाहर सागर बांध किस जिले में है?

कोटा-बूंदी।

किस नदी को बागड़ में काढल की गंगा कहा जाता है?

माही

भारतीय डाक विभाग ने किस लोक देवता की पेड़ पर डाक टिकट जारी किया?

देवनारायण जी।

गोगाजी का प्रमुख मेला गोगामेडी (हनुमानगढ़) में भरता है जबकि दूसरा मेला कहां भरता है?

गोगाजी की ओल्डी ( सांचौर)

धारी संस्कार राजस्थान की किस जनजाति में प्रचलित है?

सहरिया

मेवाड़ के रक्षक के रूप में किसे सम्मान किया जाता है?

भामाशाह।

वीर विनोद पुस्तक के रचयिता कौन थे?

श्याम लाल दास

राणा पूजा किस राजा का सेनापति था?

राणा प्रताप

कृष्णमृग किस अभ्यारण में पाए जाते हैं?

तालछापर।

नाथद्वारा में श्रीनाथ जी की मूर्ति को किसने प्रतिष्ठित कराया था?

महाराणा राज सिंह।

30 मार्च 1949 को स्थापित बृहद राजस्थान के प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे?

हीरालाल शास्त्री

महर्षि दयानंद का स्वर्गवास किस स्थान पर हुआ था?

अजमेर

किसने माउंट आबू के राजस्थान में विलय में महत्वपूर्ण योगदान दिया?

गोकुल भाई भट्ट

राजस्थान का जलियांवाला बाग के नाम से प्रसिद्ध स्थान मानगढ़ धाम किस जिले में स्थित है?

बांसवाड़ा

दक्षिणी राजस्थान की जनजातियों में बड़ालिया का क्या अर्थ है?

दो पक्षों के मध्य विवाद संबंध में मध्यस्थता करने वाला।

कौन टोंक मुस्लिम रियासत का संस्थापक था?

अमीर खां पिंडारी।

किस शास्त्रीय नृत्य की उत्पत्ति का संबंध राजस्थान से है?

कथक

भील गरासिया जनजाति में दापा का क्या अर्थ है?

कन्या पक्ष द्वारा वर पक्ष से कन्या के बदले में धनराशि लेना।

राजपूताना नाम का प्रयोग सर्वप्रथम कब एवं किसने किया था?

1800 ई. जॉर्ज थॉमस।

राजस्थान में शीत काल में होने वाली वर्षा (मावठ) किन कारणों से होती है?

पश्चिमी विक्षोभ के कारण।

उदयनाथ पर्वत राजस्थान के किस जिले में स्थित है?

अलवर

बांता री फुलवारी नामक ग्रंथ के रचयिता कौन है?

विजयदान देथा

अरावली पर्वत श्रंखला की दूसरी सबसे ऊंची चोटी कौन सी है?

सेर

जयपुर शहर को गुलाबी रंग किस राजा के द्वारा दिया गया?

रामसिंह द्वितीय

राजस्थान के किन जिलों के पुलिस अधिकारियों को कार्यपालक मजिस्ट्रेट की शक्तियां प्राप्त है?

जयपुर एवं जोधपुर

किसने राजस्थान की बहरूपिया कला को विदेश में प्रदर्शित किया?

जानकी लाल

पर्यटन की दृष्टि से स्वर्णिम त्रिभुज (गोल्डन ट्रायंगल) किसे कहा जाता है?

जयपुर-आगरा-दिल्ली

हल्दीघाटी एवं खानवा से संबंधित जिलों का क्रम संयोजन कौन सा है?

राजसमंद एवं भरतपुर।

1857 के स्वतंत्रता संग्राम का राजपूताना में आरंभ कहां से हुआ था?

नसीराबाद

राणा कुंभा द्वारा निर्मित अचलगढ़ का किला किस स्थान में स्थित है?

जब्ती

सागरमल गोपा का संबंध किस रियासत से है?

जैसलमेर

मकराना में मिलने वाले विश्व प्रसिद्ध संगमरमर की किस्म क्या है?

केल्साइट

किस राजा को अभिनव भरताचार्य, हिंदू सुरताण, छाप गुरु, राय रायन एवं दान गुरु की वादियों से जाना जाता है?

राणा कुंभा

किस स्थान में राजस्थान के सबसे प्राचीन सभ्यता के अवशेष पाए जाते हैं?

कालीबंगा

रॉक फास्फेट की खान कहां पर स्थित है?

झामर कोटड़ा

जोधपुर के निकट ओसिया में स्थित मंदिर समूह किस राजवंश की देन है?

प्रतिहार

राजस्थान के नवगठित अत्यधिक में जिले प्रतापगढ़ का गठन किन किन जिलों के क्षेत्रों का मिलाकर किया गया है?

बांसवाड़ा, उदयपुर, चित्तौड़गढ़।

वैशाख शुक्ल तृतीया और श्रावण कृष्ण पंचमी को कौन से त्यौहार पड़ते हैं?

आखा तीज और नाग पंचमी।

राजस्थान का सर्वाधिक वन क्षेत्र वाला जिला कौन सा है?

उदयपुर

किस नदी के किनारे स्थित गणेश्वर में ताम्र युगीन सभ्यता के अवशेष पाए गए हैं?

कांटली

शिल्प शास्त्री मंडन द्वारा रचित ग्रंथ रूप मंडन का संबंध किस विषय से है?

मूर्तिकला ।

अजमेर की आनासागर झील में किस नदी का पानी आता है?

बॉडी।

भारत में टंगस्टन की एकमात्र खान कहां पर स्थित है?

डेगाना

पूरा उत्खनन स्थल बागोर एवं नाडोल क्रमश: किन जिलों में स्थित है?

भीलवाड़ा एवं पाली।

थार मरुस्थल का विस्तार किन राज्यों तक है?

राजस्थान, पंजाब, गुजरात, हरियाणा।

बैराठ में पुरातात्विक अवशेष मिले है, वे किस काल से संबंधित है?

मौर्य काल

राजस्थान की स्थलीय सीमा कितने राज्यों को स्पर्श करती ?

5

राजस्थान का राज्य पक्षी राज्य वृक्ष एवं राज्य पशु कौन से हैं?

गोंडवण, खेजड़ी, चिंकारा।

राजस्थान में गैस आधारित थर्मल पावर स्टेशन कहां पर स्थित है?

धौलपुर

हवेली संगीत शैली किस की विशेष दिन है?

नाथद्वारा

राजस्थान का एकीकरण कितने चरणों में संपन्न हुआ?

7

वह कौन सा अभिलेख है जो महाराणा कुंभा के लेखन पर प्रकाश डालता है?

कीर्ति स्तंभ(1460 ई. )

किस स्तर के अधिकारी को आयोग सचिवालय में सचिव के पद पर नियुक्त किया जाता है?

राजस्थान न्यायिक सेवा

कालीबंगा कहां स्थित है?

हनुमानगढ़

बांरा, दौसा व राजसमंद का जिले के रूप में गठन किस तिथि को किया गया था?

10 अप्रैल में 1991।

औद्योगिक क्षेत्रों में उद्योग स्थापना हेतु भूमि कितने वर्षों की लीज पर दी जाती है?

99 वर्ष

राजस्थान में ब्लू पॉटरी का सर्वाधिक विकास किसके शासनकाल में हुआ था?

राम सिंह।

प्रसिद्ध 84 खंभों की छतरी कहां स्थित है?

बूंदी

विधान परिषद के सदस्य के प्रत्याशी की आयु कम से कम कितनी होनी चाहिए?

30 वर्ष

रणकपुर मंदिर किस तीर्थकार को समर्पित है?

आदिनाथ

सवाई माधोपुर किसके द्वारा बनाया गया है?

जयपुर के शासक द्वारा

सुईया मेला कहां लगता है?

चौहटन (बाड़मेर)।

बारां जिले के शेरगढ़ अभयारण्य में कौन सी नदी बहती है?

परवन

राजस्थान सादड़ी प्रथा उन्मूलन अधिनियम कब पारित हुआ?

1961

किस के मध्य हरमाड़ा युद्ध लड़ा गया?

हाजीखा (शेरशाह के सेनानायक) व उदय सिंह के मध्य।

राज्य में पुलिस मुख्यालय कहां स्थित है?

जयपुर

किस वृक्ष के पत्तों से बिड़ी बनाई जाती है?

तेंदू

राज्य मंत्री परिषद की बैठक की अध्यक्षता कौन करता है?

मुख्यमंत्री।

राजस्थान सरकार के किस पशु को राज्य पशु घोषित किया हुआ है?

चिंकारा व ऊँट

थार महोत्सव कहां मनाया जाता है?

बाड़मेर।

गुर्जरों का तीर्थ स्थल सवाई भोज मंदिर कहां स्थित है?

आसींद

हरिदेव जोशी कितनी बार राजस्थान के मुख्यमंत्री बने?

तीन बार

फोलरी है एक-

महिलाओ के पैर का आभूषण

मोतीलाल तेजावत का संबंध था?

सीकर किसान आंदोलन

आखा से क्या आशय है?

मांगलिक अवसर पर काम आने वाले चावल या गेहूं के दाने।

राजस्थान प्रदेश का पहला जैविक उपभोक्ता बाजार बलीचा कृषि उपज मंडी किस जिले में है?

उदयपुर

राजस्थान की एकमात्र रियासत कौन सी थी जिसने अपने राज्य में पूर्ण उत्तरदाई शासन की स्थापना 14 अगस्त 1947 को ही कर दी थी?

शाहपुरा।

मारवाड़ के राठौड़ वंश का संस्थापक था-

राव सीहा।

राजस्थान में स्थापित केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रथम कुलपति है?

एम एम सालुंखे।

राजस्थान में एअर कार्गो कांपलेक्स स्थित है-

सांगानेर

सुभाष चंद्र बोस जोधपुर की यात्रा की थी-

1938 ई. में


More Important Article

Recent Posts

अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए – List of Gazetted Officer

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…

5 months ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Paper – 2 Solved Question Paper

निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…

11 months ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Solved Question Paper

1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…

12 months ago

Haryana Group D Important Question Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…

1 year ago

HSSC Group D Allocation List – HSSC Group D Result Posting List

अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…

1 year ago

HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern – Haryana Group D

आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…

1 year ago