Study Material

RSMSSB Financial Investigator 25-03-2019 Solved Question Paper

आज इस आर्टिकल में हम आपको RSMSSB Financial Investigator 25-03-2019 Solved Question Paper के बारे में बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप अपने क्वेश्चन पेपर के साथ साथ अपने क्वेश्चन के उत्तर भी चेक कर सकते है.

Contents show
1 RSMSSB Financial Investigator 25-03-2019 Solved Question Paper

RSMSSB Financial Investigator 25-03-2019 Solved Question Paper

निम्नलिखित में से कौन सा चित्तौड़गढ़ दुर्ग में स्थित नहीं है?

  • विजय स्तंभ
  • कीर्ति स्तंभ
  • कुंभा महल
  • मोती महल

अजमेर नगर की स्थापना में पहले अजमेर के चौहानों की राजधानी कौन सी थी?

  • संभार
  • नाडोल
  • जालोर
  • रणथंबोर

निम्न में से कौन सा त्यौहार सावन के महीने में नहीं आता है?

  • नागपंचमी
  • तीज
  • रक्षा बंधन
  • जन्माष्टमी

1857 की क्रांति के समय जोधपुर के महाराजा कौन थे?

  • महाराजा जसवंत सिंह
  • महाराजा अभय सिंह
  • महाराजा तखत सिंह
  • महाराजा अनूप सिंह

राजस्थान के किस ऐतिहासिक समारोह को यूनेस्को की वर्ल्ड हेरीटेज सूची में शामिल किया गया है?

  • तारागढ़ का किला
  • जंतर मंतर वेधशाला
  • आमेर की हवेलियां
  • हवा महल

लांगुरिया राजस्थान के किस मेले से संबंधित है?

  • पुष्कर मेला
  • दशहरा मेला
  • भर्तृहरि मेला
  • कैलादेवी मेला

राजस्थान का कौनसा जिला फड चित्रांकन के लिए प्रसिद्ध है?

  • भीलवाड़ा
  • जयपुर
  • कोटा
  • प्रतापगढ़

दिलवाड़ा मंदिर के समूह में_______ मंदिर है?

  • 4
  • 5
  • 6
  • 7

जयपुर नगर की स्थापना के समय वहां के प्रमुख वास्तुकार एवं नियोजिक कौन था?

  • मंडन मिश्र
  • विद्याधर भट्टाचार्य
  • राजबल्लभ
  • दीपक

गणेश्वर राजस्थान के किस जिले में स्थित है

  • चूरू
  • हनुमानगढ़
  • सीकर
  • झुंझुनू

निम्नलिखित में से किसे राजस्थान के कबीर के नाम से जाना जाता है?

  • दादू दयाल
  • पाबूजी जी
  • गोगाजी
  • रामदेव जी

अकबर ने प्रताप को समझाने के लिए सर्वप्रथम किसे भेजा?

  • मानसिंह
  • रामदास
  • जलाल खान
  • टोडरमल

राजविनोद का रचयिता कौन था?

  • नारौत्तम
  • सदाशिव भट्ट
  • श्यामल दास
  • किशोर दास

गोविन्द गिरी के नेतृत्व में हुये भील आंदोलन को किस नाम से जाना जाता है?

  • एकी आंदोलन
  • शुद्धि आंदोलन
  • भगत आंदोलन
  • जनजाति आंदोलन

राजस्थान के कौन से ताम्रपत्र से रानी कर्णावती द्वारा जौहर के प्रमाण मिलते हैं

  • आहड़ ताम्रपत्र
  • खरोदा ताम्रपत्र
  • पुर ताम्रपत्र
  • चीकली ताम्रपत्र

1938 में जयपुर राज्य प्रजामंडल का प्रथम वार्षिक अधिवेशन किसकी अध्यक्षता में आयोजित हुआ?

  • हीरालाल शास्त्री
  • घनश्याम दास बिड़ला
  • जमनालाल बजाज
  • फूलचंद पाटनी

भारत सरकार ने 5 जनवरी 1949 को सिरोही का प्रशासन__________ सरकार को सौंपा.

  • मध्य प्रदेश
  • मुंबई
  • गुजरात
  • राजस्थान

वागड़ के गांधी के रूप में किसे जाना जाता है?

  • मानिक लाल वर्मा
  • शोभा लाल गुप्त
  • भोगीलाल पंड्या
  • भूरेलाल वया

स्वतंत्रता सेनानी एवं राजनीतिक नगेंद्र बाला किस शहर से संबंधित है?

  • जयपुर
  • कोटा
  • बीकानेर
  • जोधपुर

चंपाकली आभूषण शरीर के किस अंग पर पहना जाता है?

  • सिर
  • माथा
  • नाक
  • गर्दन

बस्सी वन्य जीव अभ्यारण राजस्थान के निम्नलिखित में से किस जिले में स्थित है?

  • टोंक
  • जयपुर
  • चित्तौड़गढ़
  • जालौर

रामगढ़ विषधारी वन्य जीव अभ्यारण कौन से जिले में स्थित है?

  • उदयपुर
  • कोटा
  • बूंदी
  • सिरोही

भारतीय वन नीति के अनुसार अरावली पहाड़ियों में कितने प्रतिशत वनाच्छादित होनी चाहिए?

  • 33%
  • 20%
  • 65%
  • 50%

निम्नलिखित में से कौन सा केर व थोर का पसंदीदा प्राकृतिक निवास क्षेत्र है?

  • पर्वतीय व वर्षा क्षेत्र
  • रेतीले मैदान
  • जलीय
  • जमाव क्षेत्र

निम्नलिखित में से किस प्रकार की मृदाए लिथोसोल्स भी कहलाती है?

  • दोमट मृदाएँ
  • मरुस्थलीय मृदाएँ
  • पर्वतीय मृदाएँ
  • लाल मृदाएँ

निम्नलिखित में से कौन-सा Bshw प्रकार की जलवायु दर्शाता है?

  • जालौर
  • गंगानगर
  • बीकानेर
  • डूंगरपुर

जाखम, माही तथा एरु तीनों नदियां निम्नलिखित में से किस जिले का निरूपण करती है?

  • उदयपुर
  • टोंक
  • प्रतापगढ़
  • करौली

थार्नटवेट वर्गीकरण के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सा बांसवाड़ा व डूंगरपुर की जलवायु को दर्शाता है?

  • EA’d
  • CA’w
  • DB’W
  • DA’w

राजस्थान के किस नदी को मसूरदी नदी भी कहा जाता है?

  • कालनी
  • कांतली
  • मेंघा
  • जाखम

राजस्थान निम्नलिखित में से किस जिले में नदी नहीं है?

  • अजमेर
  • चूरु
  • गंगानगर
  • झुंझुनू

छप्पन बेसिन निम्नलिखित में से राजस्थान के किस भौतिक प्रदेश का भाग है?

  • बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर
  • अजमेर, पाली, सिरोही
  • बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़
  • झालावार, बूंदी, कोटा

बैराठ में कौन सा जिला सम्मिलित नहीं है?

  • अलवर
  • जयपुर
  • अजमेर
  • टोंक

राजस्थान की ____________किलोमीटर सीमा पाकिस्तान से लगती है.

  • 970
  • 1042
  • 1120
  • 1070

राजस्थान का कौनसा जिला IWRM के लिए चयनित नहीं था?

  • पाली
  • सीकर
  • चुरू
  • जयपुर

बूंदी तहसील के लिए कौनसी सिंचाई परियोजना निर्मित की गई है?

  • बीसलपुर परियोजना
  • जाखम परियोजना
  • जवाई परियोजना
  • गुढा परियोजना

चूलिया जलप्रपात के नीचे की ओर राजस्थान में कौन सा बांध बना है?

  • जवाहर सागर बांध
  • गांधी सागर बांध
  • राणा प्रताप सागर बांध
  • नांगल बांध

कांकरेज _______ की एक नस्ल है.

  • ऊंट
  • बकरी
  • भैंस
  • गाय

राजस्थान में कौन सा कृषि जलवायु प्रदेश सबसे बड़ा है?

  • I-A
  • III-A
  • IV-A
  • V

निम्नलिखित में से कौनसी pH परास क्षारीय मृदा का सूचक है?

  • 2.3 से 3.6
  • 7
  • 4.2 से 4.8
  • 8 से ऊपर

निम्नलिखित में से कौन सी तारीख को विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है

  • 5 जुलाई
  • 11 जून
  • 5 जून
  • 11 जुलाई

More Important Article

Recent Posts

अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए – List of Gazetted Officer

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…

4 months ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Paper – 2 Solved Question Paper

निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…

10 months ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Solved Question Paper

1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…

10 months ago

Haryana Group D Important Question Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…

11 months ago

HSSC Group D Allocation List – HSSC Group D Result Posting List

अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…

11 months ago

HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern – Haryana Group D

आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…

11 months ago