RSMSSB LDC Absentee Candidate DV Schedule & Date

राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने LDC के पद के लिए Document Verification (DV) Date की घोषणा की है। उम्मीदवार RSMSSB DV अनुसूची RSMSSB की Official Website www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं

RSMSSB LDC DV 23 दिसंबर 2019 (सोमवार) को से शुरू हुआ और 23 जनवरी 2020 को दो पालियों में यानी 10:30 बजे से और दोपहर 02:00 बजे से समाप्त हुआ। NTSP क्षेत्र के तहत और RSP क्षेत्र में 977 के तहत कुल 17,451 उम्मीदवारों को आमंत्रित किया गया था। उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर के खिलाफ निर्धारित तिथि और समय पर उपस्थित होना होगा।

अभी जो इन DV Date में उपस्थित नहीं थे वो अब एक बार दोबारा से DV के लिए उपस्थित हो सकते है. सभी Absentee Candidate नीचे दी गयी DV Date को अपने डॉक्यूमेंट की वेरिफिकेशन करवा सकते है.

आज इस आर्टिकल में हम आपको RSMSSB LDC Absentee Candidate DV Schedule & Date के बारे में बता रहे है. हम आपको यहाँ पर कुछ सिंपल स्टेप्स बताएँगे जिनको फॉलो करके आप अपना RSMSSB Lower Division Clerk (LDC) का DV Date Check कर सकते है.

इलेक्ट्रॉनिक्स तथा संचार

RSMSSB LDC Absentee Candidate DV Schedule कैसे डाउनलोड करें?

  • RSMSSB Lower Division Clerk (LDC) Admit Card Download करने के लिए आपको RSMSSB की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. www.rsmssb.rajasthan.gov.in/
  • इसके बाद में आपको News & Notification पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करने के बाद में आपके सामने LDC2018: Document Verification of Absent Candidates का एक नोटिस मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है.
  • क्लिक करने के बाद में आपके डिवाइस पर एक पीडीऍफ़ लोड होगी जिसमें आप DV Schedule चेक कर सकते है.

Download Notice

DV Dates

Sr. Noअनुपस्थित अभ्यर्थी DV DateNew DV DatePlace
1.23-12-2019 to 31-12-201930-01-2020गुरु नानक संस्थान,
आदर्श नगर,
जयपुर
2.01-01-2020 to 11-01-202031-01-2020——-do——-
3.13-01-202001-02-2020——-do——-

Leave a Comment