Answer KeyStudy Material

RSMSSB NTT 24 Feb 2019 Solved Question Paper

RSMSSB NTT का एग्जाम 24 Feb 2019 को हुआ है. आज इस आर्टिकल में हम आपको RSMSSB NTT 24 Feb 2019 Solved Question Paper दे रहे है जिसमे आपको सभी सवालों के जवाब updated मिलेंगे. Rajasthan RSMSSB NTT Answer Key 2019 24 Feb Exam, RSMSSB NTT Answer Key 24 February 2019,  24 Feb RSMSSB NTT Answer Key 2019

Contents show

RSMSSB NTT 24 Feb 2019 Solved Question Paper

निम्न में से कौन सा जन्मजात प्रेरक नहीं है?

  • भूख
  • प्यास
  • आदत
  • नींद

किसी वस्तु पर रुचि के कारण ध्यान देना कहा जाता है?

  • आदतजन्य अवधान
  • उद्भावनात्मक अवधान
  • ऐच्छिक अवधान
  • विश्लेषणात्मक अवधान

व्यवहार में संशोधन की प्रक्रिया है

  • शिक्षण
  • अधिगम
  • अभिप्रेरणा
  • निर्देशन

रचनात्मक सिद्धांत आधारित शिक्षण का आधार है

  • करके सीखना
  • अध्यापक की सुनना
  • अध्यापक कथित विषय वस्तु को दोहराना
  • अध्यापक तथा विद्यार्थी में संबंध

भाषा का शिक्षक विद्यार्थियों को अंदर/बाहर, बाद में/पहले, ऊपर/नीचे आदि का संप्रत्यय पढ़ाना चाहता है इसे पढ़ाने का सर्वोत्तम तरीका है?

  • कहानी कहना
  • संकेतिक फ्लैश कार्ड
  • पाठ्यक्रम दोबारा पढ़ाना
  • उपरोक्त सभी

पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में विद्यार्थीयों को खिलौने एवं खेल दिए जाते हैं क्योंकि

  • विद्यार्थी के लिए अच्छा समय व्यतीत का साधन है.
  • विद्यार्थियों को विद्यालय आने के लिए प्रोत्साहित करता है.
  • विद्यालय की प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होती है.
  • यह विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को विद्यालय में दाखिला हेतु आकर्षित करता है.

एक शिक्षक कक्षा में बीजों में अंकुरण पढ़ाना चाहता है इस हेतु शिक्षण की सबसे उपयुक्त विधि होगी?

  • चार्ट पर अंकुरण की विभिन्न अवस्थाएं दिखाना
  • श्यामपट्ट पर चित्र बनाना
  • अंकुरण की विभिन्न अवस्थाओं का प्रदर्शन
  • व्याख्यान विधि दवारा पढ़ाना

एक अध्यापक प्राथमिक स्तर के विद्यार्थियों को फसलों के प्रकार के बारे में पढ़ाना चाहती है इस हेतु सबसे उपयुक्त विधि होगी?

  • विशेषज्ञ का व्याख्यान आयोजित करना
  • चार्ट पर पढाना
  • आसपास के कृषि क्षेत्र में शैक्षिक भ्रमण का आयोजन करना
  • पाठ्यपुस्तक के द्वारा पढ़ाना

अध्यापक विद्यार्थियों को सामाजिक बुराइयों के समाज पर पड़ने वाले बुरे प्रभाव से अवगत कराना चाहती है इस हेतु सबसे उपयुक्त माध्यम है

  • गीत एवं नाटक
  • नाटक एवं वाद विवाद
  • वाद विवाद एवं गीत
  • कहानी एवं कविता

प्रत्येक अधिगमकर्ता एक समान रास्ते का अनुसरण करता है कहा जाता है-

  • रेखीय अभिक्रमित
  • शाखीय अभिक्रमित
  • रेखीय एवं शाखीय अभिक्रमित
  • अवरोह अभिक्रमित

एक बच्चा कक्षा में प्राय प्रश्न पूछता है उचित रूप से इसका अर्थ है कि-

  • वह शरारती है
  • वह जिज्ञासु है
  • वह सामान्य है
  • वह प्रतिभाशाली है

विद्यालय में पलायन करने वाले बालक के अध्ययन की सबसे उपयुक्त विधि है-

  • केस स्टडी विधि
  • प्रश्नावली विधि
  • सर्वक्षण विधि
  • प्रयोगात्मक विधि

एक बालक को रंगीन कागज के वृतीय आकार के छोटे-छोटे टुकड़े काट कर दिए गए तथा उसे उस आकृति के बारे में सोचने के लिए कहा गया जिसका कि वह हिस्सा है यह परीक्षण कहलाता है-

  • चित्र निर्माण परीक्षण
  • चित्र पूर्ति परीक्षण
  • वृत्तीय परीक्षण
  • समांतर रेखा परीक्षण

निम्न में से कौन सा लाभ विद्यार्थियों को कहानी कथन विधि दवारा पढ़ाने का नहीं है-

  • विद्यार्थियों की शब्द भंडार में वृद्धि
  • विद्यार्थियों को वाचन कौशल में वृद्धि
  • बालक में संवेग एवं भावनाओं के विकास को प्रोत्साहन
  • अधिगम को आसान बनाना

एक विजातीय कक्षा में कमजोर विद्यार्थियों को होशियार बच्चों के साथ बिठाया गया है इस प्रकार की परिस्थिति में कौन सा अधिगम संभव है?

  • संकेत अधिगम
  • सृजनशील या सृजनात्मक अधिगम
  • सहपाठी समूह अधिगम
  • अभिप्रेरित अधिगम

शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में स्कीनर के क्रियाप्रसूत (सक्रिय) अनुबंधन के सिद्धांत का सबसे महत्वपूर्ण योगदान है?

  • प्रायोजना विधि
  • अभिक्रमित अधिगम
  • अन्वेषण विधि
  • समस्या समाधान विधि

निम्न में से कौन सा जन्मजात प्रेरक का उदाहरण है?

  • विश्राम
  • पुरस्कार
  • दंड
  • परिणामों की पूर्ण जानकारी

वर्तमान में अध्ययन की अत्यधिक प्रभावी विधि है

  • स्वत अध्ययन
  • आमने-सामने अधिगम
  • ई लर्निंग
  • मिश्रित लर्निंग

निम्न में से प्रभावशाली अधिगम के मुख्य अवरोधक नहीं है

  • प्रेरणा का भाव
  • उद्देश्यहीनता
  • विकास
  • सीखने की परिस्थिति

सत्य बोलना कौन सी आदत है?

  • यांत्रिक आदत
  • विचार संबंधी आदत
  • भावना संबंधी आदत
  • नैतिक संबंधी आदत

अधिगम को सफाई करने का उपयुक्त उपकरण है?

  • रेडियो
  • टेप रिकॉर्डर
  • टीवी
  • ग्रामोफोन

मैस्लो के सिद्धांत में अभिकल्पित उच्चतम आवश्यकता है-

  • सम्मान
  • संज्ञानात्मक
  • आत्मसिद्धि
  • संबंधन

सीखना विकास का प्रक्रिया है. यह कथन संबंधित है-

  • क्रो व क्रो
  • स्कीनर
  • वुडवर्थ
  • थार्नडाइक

क्रमबद्ध अधिगम पर बल देने वाला सिद्धांत है

  • सकैग्स रॉबिंसन परिकल्पना
  • चिन्ह अधिगम सिद्धांत
  • प्रयत्न एवं त्रुटि का सिद्धांत
  • प्रबलन सिद्धांत

निम्न में से कौन-सी अधिगम की विशेषता नहीं है?

  • अधिगम व्यवहार में परिवर्तन है
  • अधिगम समायोजन में सहायक है
  • अधिगम क्रियाशीलता एवं वातावरण की उपज है
  • अधिगम एक उत्पाद है प्रक्रिया नहीं

निम्न में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है

  • क्रियाप्रसूत अनुबंधन का सिद्धांत ⇒स्कीनर
  • उद्दीपन-अनुक्रिया का सिद्धांत ⇒ पावलाव
  • प्रबलन का सिद्धांत ⇒ हल
  • प्रयास एवं त्रुटि का सिद्धांत ⇒  थार्नडाइक

अभिप्रेरणात्मक चक्कर के सही कर्म का चयन कीजिए

  • आवश्यकता ⇒ चालक ⇒ पुरस्कार ⇒ प्रोत्साहन
  • चालक ⇒ आवश्यकता ⇒ पुरस्कार ⇒ प्रोत्साहन
  • आवश्यकता ⇒ चालक ⇒ प्रोत्साहन ⇒ पुरस्कार
  • चालक ⇒ आवश्यकता ⇒ प्रोत्साहन ⇒ पुरस्कार

कक्षा में एक अध्यापक बालक को तीन प्रश्नों के सही उत्तर देने पर पुरस्कृत करता है अध्यापक द्वारा कौन सी पुनर्बलन योजना का प्रयोग किया गया?

  • सतत पुनर्बलन योजना
  • निश्चित अंतराल पुनर्बलन योजना
  • निश्चित अनुपात पुनर्बलन योजना
  • परिवर्तनशील पुनर्बलन योजना

एक शिक्षक अपने अधिगमकर्ताओं को सामूहिक क्रियाओं में सम्मिलित करता है. यह क्रियाएं अधिगम एवं__________ के विकास में सहायक होगी.

  • संघर्ष
  • समाजीकरण
  • मूल्यद्वंद्व
  • दुश्चिंता

कक्षा में अधिगम कराने के लिए एक अध्यापक को विद्यार्थी की किस योग्यता स्तर का ध्यान रखना चाहिए?

  • प्रतिभावान स्तर
  • कमजोर स्तर
  • औसत स्तर
  • विभिन्न स्तर

इन्फेंट किस भाषा का शब्द है

  • लेटिन
  • जर्मनी
  • अंग्रेजी
  • हिंदी

जोखिम उठाने का गुण इंकित करता है?

  • उच्च अधिगम
  • उदोलन
  • जिज्ञासा
  • उपलब्धि प्रेरक

विकास की कौन सी अवस्था प्रश्न की अवस्था भी कहलाती है?

  • शैशवावस्था
  • पूर्व बाल्यावस्था
  • बाल्यावस्था
  • उत्तर बाल्यावस्था

जन्म के समय बालक के सिर और उसके शरीर की लंबाई का अनुपात कितना होता है?

  • 1/8
  • 1/4
  • 1/2
  • 3/4

बालक के शारीरिक वृद्धि व विकास को प्रभावित करते हैं-

  • वंशानुक्रम
  • वातावरण
  • वंशानुक्रम व वातावरण दोनों
  • ऊपर उपरोक्त में से कोई नहीं

एक बालक स्वयं सब कार्य करना चाहता है परंतु वह कर नहीं पाता है तथा काम करने पर वह चीजों को गिरा देता है. बालक में किस कौशल का विकास नहीं हुआ है?

  • भाषा कौशल
  • हस्त कौशल
  • संपर्क संप्रेषण कौशल
  • गामक कौशल

शैशवावस्था में शरीर में कुल कितनी अस्थियां पाई जाती है?

  • 206
  • 270
  • 210
  • 207

कॉलसनिक ने बालक के विकास की कितनी अवस्था बताई?

  • 9
  • 7
  • 8
  • 6

शारीरिक गामक विकास से संबंधित प्रमुख शिक्षा शास्त्री है-

  • मेरिन डायमंड
  • पियाजे
  • इरिक्सन
  • कोहलबर्ग

निम्नांकित में से कौन सा अभिप्रेरित व्यवहार का लक्षण है?

  • हृदय गति में परिवर्तन
  • गैर सुसंगत व्यवहार
  • व्यवहार में दिशा
  • प्रबलन

आदत निर्माण हेतु वैलेन्टीन ने कितने नियमों का उल्लेख किया है?

  • 2
  • 3
  • 7
  • 5

विकास के किस काल में बालक की वामहस्तता के आदत को दक्षिण हस्तता में बदला जा सकता है?

  • बाल्यकाल में
  • शैशवकाल में
  • विकास के किसी भी काल में
  • किशोर काल में

लगभग 18 वर्ष की आयु में पल्स बीट बन जाती है?

  • 50 प्रति मिनट
  • 70 प्रति मिनट
  • 60 प्रति  मिनट
  • 80 प्रति मिनट

एक बालक कक्षा में पेंसिल पकड़ कर लिखने में तथा पुस्तक के पेज पलटने में अक्षम है. इस परिस्थिति को अध्यापक द्वारा उसके हस्त नियंत्रण में सुधार करने हेतु निम्न में से कौनसी गतिविधियों को संचालित की जानी चाहिए?

  • कागज को चरमराना
  • दौड़
  • तैराकी
  • स्पंज का दबोचना

सूची 1 को सूचित 2 से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए

  • सूची 1 ⇒ सूची 2
  • कुश्ती ⇒विचारात्मक खेल
  • शतरंज ⇒पानी के खेल
  • नाटक ⇒युद्ध खेल
  • तैराकी ⇒संवेगात्मक खेल

अध्यापक छात्रों में ज्यामितीय आकृति का संप्रत्यय विकसित करना चाहता है. अध्यापक को कौन सी विशेषता काम में लेनी चाहिए?

  • रंग
  • आकार
  • भुजाओं की संख्या
  • भार

निम्न में से कौन-सी संज्ञानात्मक विकास की अवस्था नहीं है

  • प्राक संक्रियात्मक अवस्था
  • ठोस संक्रिया की अवस्था
  • अनौपचारिक संक्रिया की अवस्था
  • औपचारिक संक्रिया अवस्था

संवेदी-पेशीय अवस्था संबंधित है-

  • संज्ञानात्मक विकास
  • सामाजिक विकास से
  • मनोलैंगिक विकास से
  • नैतिक विकास से

हमारे मस्तिष्क का चेतन भाग है?

  • 1/10
  • 2/10
  • 3/10
  • 4/10

बुद्धि का द्विकारक सिद्धांत दिया था?

  • टर्मन ने
  • स्पीयर ने
  • गिलफोर्ड ने
  • बिने ने

पियाजे ने बालक एवं उसके वातावरण के मध्य चलने वाली पररपर क्रिया द्वारा निर्मित समतुल्यन को कहा है –

  • अनुकूलन
  • स्कीमा
  • संरक्षण
  • अंतःप्रज्ञा

बुद्धिमत्ता का अधिकतम. विकास, किस अवस्था में होता है ?

  • शैशवावस्था
  • वाल्यावस्था
  • किशोरावस्था
  • प्रौढ़ावस्था (वयस्कता)

निम्न में से समस्या समाधान की वैज्ञानिक विधि का प्रथम पद कौन-सा है ?

  • समस्या के प्रति जागरूकता
  • समस्या को समझना
  • परिकल्पना का निर्माण करना
  • परिकल्पना की पुष्टि करना

संज्ञान से तात्पर्य उस प्रक्रिया से है जो –

  • जानने को तैयार
  • वृद्धि के लिए सीखना
  • सीखने के लिए वृद्धि करना
  • संवेगात्मक विकास

अल्पकालिक स्मृति की अवस्था में विस्मरण का मूल कारण क्या है ?

  • क्षय
  • विस्थापन
  • पुनर्मुधार की असफलता
  • पुनर्रचना

बालक किस उम्र में ज्यामितीय चिन्न (आकृति) बनाना प्रारम्भ कर देता है?

  • 2 वर्ष
  • 3 वर्ष
  • 4 वर्ष
  • 5 वर्ष

माॅन्टेसरी प्रणाली में शिक्षण हेतु मुख्यतया किस प्रकार की वस्तुओं का प्रयोग किया जाता है ?

  • ज्यामितीय आकृतियाँ
  • रंगीन चमकीली वस्तुएँ
  • पेपर-पेन्सिल
  • लकड़ी की वस्तुएँ

डेनियल गोलमैन सम्बन्धित है –

  • मानसिक स्वास्थ्य से
  • संवेगात्मक बुद्धि से
  • सृजनात्मकता से
  • व्यक्तित्व से

किशोरावस्था में संज्ञानात्मक विकास की विशेषता है –

  • दोहराने की प्रवृत्ति
  • अनुकरण द्वारा सीखने की प्रवृत्ति
  • बुद्धि का अधिकतम विकास
  • मूल प्रवृत्यात्मक व्यवहार

जब बालक जानबूझकर कुछ तथ्यों को धारण करता है, वह कौन-सी स्मृति कहलाती है ।

  • स्थायी स्मृति
  • सक्रिय स्मृति
  • निष्क्रिय स्मृति
  • यांत्रिक स्मृति

निम्न में से बुद्धि का कौन-सा सिद्धान्त नहीं है ?

  • एक-खण्ड का सिद्धान्त
  • तीन-खण्ड का सिद्धान्त
  • चार-खण्ड का सिद्धान्त
  • बहु-खण्ड का सिद्धान्त

विद्यार्थियों में तर्क शक्ति के विकास के लिए, एक अध्यापक के रूप में आप क्या करेंगे ?

  • किसी बालक से दिये गये विषय पर विचार प्रस्तुत करवाना
  • समूह चर्चा का आयोजन करवाना
  • एक या दो छात्रों से प्रतिवेदन तैयार करवाना
  • एक छात्र से निष्कर्ष प्रस्तुत करवाना

अध्यापिका विद्यार्थियों में पहचान कौशल की जाँच करना चाहती हैं। इस हेतु किस प्रकार के प्रश्न होने चाहिए ?

  • विषम अभ्यास कार्य को चुनिए
  • प्रारूप पहचान अभ्यास कार्य
  • रुधिर संबंध सम्बन्धी कार्य
  • उपरोक्त में से कोई नहीं

घोषणात्मक स्मृति सम्बन्धित है –

  • वाचिक अधिगम
  • दीर्घकालिक स्मृति
  • अल्पकालिक स्मृति
  • चिन्तात्मक स्मृति

जीन पियाजे की निम्न में से कौन-सी पुस्तक नहीं है ?

  • दी लेंग्वेज ऑफ थोट ऑफ दी चाइल्ड (1923)
  • दी चाइल्ड कन्सेशन ऑफ टाइम (1946)
  • साइकोलोजी एण्ड चाइल्ड डवलपमेन्ट (1953)
  • दी साइकोलोजी ऑफ दी चाइल्ड (1969)

निम्नलिखित में से कौन-सी मुख्य क्रिया अधिगम के संज्ञानात्मक सिद्धान्त का गुण है ?

  • पुनःस्मरण और अधिगम
  • चिन्तन और अधिगम
  • ग्रहण करना और अधिगम
  • अनुकूलन और अधिगम

एक बालक टमाटर से बहुत अच्छे से परिचित है, परन्तु उसने कभी सेब नहीं देखी थी। सेब को देख बालक चिल्लाता है कि यह टमाटर है, तब माँ कहती है, ‘नहीं यह एक सेब है।’ यह उदाहरण प्रदर्शित है –

  • समंजन
  • समावेशीकरण/आत्मसातकरण
  • संरक्षण
  • वस्तु: स्थायित्व

प्राथमिक कक्षाओं में विद्यार्थियों को कविताएँ कक्षा में कई बार कविता पाठ कराके याद कराई जाती है के अनुसार पूर्व बाल्यावस्था में स्मृति होती है –

  • तार्किक स्मृति
  • रटन स्मृति
  • अर्थ सम्बन्धी स्मृति
  • संवेदी स्मृति

कौन-सा परीक्षण सृजनशीलता की खोज करने के लिए उपयोग किया जाता है ?

  • सामाजिक परीक्षण
  • बुद्धि परीक्षण
  • मनोवैज्ञानिक परीक्षण
  • समूह परीक्षण

मौलिक परिणामों को व्यक्त करने की मानसिक प्रक्रिया कौन-सी है ?

  • लचीलापन
  • बुद्धिमत्ता
  • सामाजिकता
  • सृजनात्मकता

कौन-सी अवस्था में बच्चों को हस्तशिल्प औजारों के प्रयोग, खिलौने बनाना, बागवानी आदि की शिक्षा देनी चाहिए ?

  • शैशवावस्था
  • बाल्यावस्थां
  • किशोरावस्था
  • उपरोक्त में से कोई नहीं

सृजनात्मकता की पहचान होती है –

  • पुराने व्यवहार से
  • चित्रकला से
  • संगीत से
  • नवीन परिणाम से

निमित अधिकांशतः अपने खिलोने तोड़ देता है तथा हर भाग को अलग कर अवलोकित करता है और फिर से वापिस उसे जोड़ देता है । यहाँ निमित के कौन-से मनोवैज्ञानिक गुण को प्रदर्शित किया गया है ?

  • बुद्धि
  • सृजनात्मकता
  • रुचि
  • अभिवृत्ति

सृजनात्मक व्यक्ति में कौन-सा गुण नहीं पाया जाता है ?

  • मौलिकता
  • संवेदनशीलता
  • जिज्ञासा
  • रटने द्वारा सीखने की क्षमता

निम्न में से कौन-सा बालक की सृजनात्मकता क्षमता विकसित करने में सहायक नहीं है ?

  • खेल
  • भाषण
  • कहानी लेखन
  • सृजनात्मकता गतिविधि

निम्न में से कौन-सी सृजनात्मकता की विशेषता नहीं है ?

  • मौलिकता
  • नवीनता
  • अभिसारी चिन्तन
  • कल्पना शक्ति

निम्नलिखित में से क्या सृजनात्मकता के मापन हेतु नहीं है ?

  • जीवनवृत्त अध्ययन
  • चित्रों का पूर्ण होना
  • कहानी लेखन
  • वृत्त परीक्षण

निम्न में से कौन-सा उदाहरण छात्रों की सृजनशीलता को प्रदर्शित करता है?

  • अच्छी शैक्षिक उपलब्धि प्रदर्शित करना
  • अनुपयोगी सामग्री से पेन्टिंग बनाना
  • किसी समस्या का केवल एक समाधान प्रस्तुत करना
  • खेलकूद में अच्छी उपलब्धि प्रदर्शित करना

प्राथमिक कक्षाओं में, कला एवं हस्तकौशल विषय एक अनिवार्य विषय के रूप में होता है, ताकि बच्चे

  • बुद्धि में वृद्धि करने के लिए
  • अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए
  • मानसिक योग्यता का विकास करने के लिए
  • सृजनशीलता में वृद्धि हेतु

विभिन्न श्रेणी के मंदित बालकों की दर्शायी गयी सही औसत वृद्धि का चयन कीजिए –

  • महामूर्ख 20 से 25
  • मूर्ख 25 से 50
  • क्षीण 70 से 80
  • मंदबुद्धि 80 से 90

श्यामपट्ट का आविष्कार सर्वप्रथम किसने किया था ?

  • क्लार्क
  • गेने
  • क्रॉनवैक
  • जेम्स विलियम

सही कथन का चयन कीजिए –

  • सभी सृजनशील व्यक्तियों में उच्च स्तरीय बुद्धिमत्ता होती है
  • सभी बुद्धिमान व्यक्ति सृजनशील होते हैं
  • उच्च बुद्धिमत्ता वाले व्यक्ति में उच्च सृजनशीलता होती है
  • उच्च सृजनशील व्यक्ति में अधिकांशत उच्च स्तरीय बुद्धिमत्ता होती है

सृजनात्मक चिन्तन के टॉरेन्स परीक्षण में होते हैं –

  • 6 अशाब्दिक एवं 3 शाब्दिक उप परीक्षण
  • 6 शाब्दिक एवं 3 अशाब्दिक उप परीक्षण
  • 4 शाब्दिक एवं 3 अशाब्दिक उप परीक्षण
  • 4 अशाब्दिक एवं 3 शाब्दिक उप परीक्षण

विशिष्ट बालक का अर्थ है –

  • प्रतिभाशाली बालक
  • धीमी गति से सीखने वाले बालक
  • समस्यात्मक वालक
  • सामान्य बालक की अपेक्षा कम या अधिक

इनमें से कौन-सा कृत्य बाल अपराध नहीं है ?

  • नशा करना
  • कक्षा में चींद निकालना
  • चोरी करना
  • कक्षा से भाग जाना

वर्तमान में असमर्थ/निःशक्त बालकों की शिक्षा है

  • समावेशित शिक्षा
  • विशिष्ट शिक्षा
  • रचनात्मक शिक्षा
  • योगात्मक शिक्षा

मानसिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति रहता है –

  • जंगल में
  • पहाड़ पर
  • यथार्थ की दुनिया में
  • होटल में

सिद्धान्त जिसमें किसी समस्या के तात्कालिक समाधान को प्रमुखता दी जाती है –

  • अनुबंधन सिद्धान्त
  • सामीप्यता सिद्धान्त
  • सक्रिय अनुक्रिया अधिगम सिद्धान्त
  • सूझ का सिद्धान्त

एक बालक समान कक्षा में कई वर्षों तक रहता है । वह किस प्रकार का विशिष्ट बालक हैं ?

  • मानसिक रूप से मंद बालक
  • बाल अपराधी बालक
  • पिछड़ा बालक
  • प्रतिभाशाली बालक

एक कक्षा में अध्यापक ने केशव को पाठ पढने के लिए कहा। केशव को सभी शब्द विवृतरूप में दिखते है, जिसके कारण वह पाठ पढ़ नहीं पाता था। यह विशेषता है –

  • डिस्ग्राफिया की
  • डिस्लेक्सिया की
  • डिस्केलकुलिया की
  • डिस्प्रेक्सिया की

मानसिक स्वास्थ्य का लक्षण नहीं है –

  • सहनशीलता
  • सामंजस्य की योग्यता
  • आत्मविश्वास
  • अपरिपक्वता

गर्भावस्था की किस अवस्था में भ्रूण की तीनों परतों का निर्माण हो जाता है ?

  • बीजावस्था
  • भ्रूणावस्था
  • गर्भस्थ शिशु की अवस्था
  • शैशवावस्था

“मुझे एक बालक दो, मैं उसे जैसा चाहे वैसा बना सकता हूँ”, यह कथन किसने दिया है ?

  • पावलॉव
  • गुथरी
  • स्किनर
  • वाटसन

सम्प्रेषण से आशय है –

  • मनोरंजन
  • विचारों का आदान प्रदान
  • दोनों
  • उपरोक्त में से कोई नहीं

निम्न में से कौन-सी शैशवावस्था की विशेषता नहीं है ?

  • शारीरिक विकास में तीव्रता
  • दूसरों पर निर्भरता :
  • मानसिक क्रियाओं में तीव्रता
  • नैतिकता की पूर्णता

शैशवावस्था होती है –

  • पाँच वर्ष तक
  • बारह वर्ष तक
  • 21 वर्ष तक
  • इनमें से कोई भी नहीं

मेरिया मॉन्टेसरी के अनुसार –

  • विद्यालयी उपकरण शिक्षकों की तुलना में अधिक महत्वपूर्ण हैं
  • मनोविज्ञान का ज्ञान शिक्षकों के लिए उपयोगी होगा
  • शिक्षकों को विद्यार्थियों के यवहार में गहरी रुचि के साथ हस्तक्षेप करना चाहिए
  • शिक्षकों के लिए प्रयोगात्मक मनोविज्ञान का ज्ञान आवश्यक है

“बीसवीं शताब्दी को बालक की शताब्दी’ कहा जाता हैं । किसने कहा है?

  • रुसौ
  • स्ट्रंग
  • वैलेन्टाइन
  • क्रो व क्रो

एक बालक की भरी आँखें हैं । उसके जुड़वां भाई की नीली आँखें हैं । यह जानकारी से एक व्यक्ति यह निर्णय लेता है कि दोनों बालक –

  • समयमज हैं
  • बन्ध-यमज हैं
  • असामान्य यमज हैं
  • संयुक्त यमज हैं

निम्न में से लिंग गुणसूत्रों के कौन-से संयोजन का परिणाम नर संतति होता हैं ?

  • YY
  • XY
  • XX
  • XXY

मस्तकाधोमुखी विकासक्रम में, सबसे पहले विकसित होने वाला शरीर का अंग है

  • गर्दन
  • मुख
  • पैर
  • सिर

जीन पियाजे द्वारा दी गई संज्ञानात्मक विकास की अवस्था है –

  • पूर्व-संक्रियावस्था
  • मूर्त संक्रियावस्था
  • संवेदी-गामक (प्रेरक) अवस्था
  • औपचारिक संक्रियावस्था

परिपक्वता जिसका दूसरा नाम हैं –

  • क्षमता का विकास
  • बढ़ती आयु
  • शारीरिक विकास
  • मानसिक विकास

‘किण्डरगार्टन’ शब्द का अर्थ है –

  • खेल विद्यालय
  • किड्स विद्यालय
  • बच्चों का बगीचा
  • शिशुओं का विद्यालय

एक बालक, जो कि शारीरिक रूप से कमजोर है, में सांवेगिक, सामाजिक एवं मानसिक विकास भी निम्न स्तरीय है । यह उदाहरण विकास के किस सिद्धान्त को प्रदर्शित करता है ?

  • एकीकरण का सिद्धान्त
  • अन्तर्सम्बद्धता का सिद्धान्त
  • निरन्तरता का सिद्धान्त
  • एकरूपता का सिद्धान्त

निम्न में से कौन-सा विकास की गर्भावस्था के सही क्रम को प्रदर्शित करता है ?

  • भ्रूणावस्था – वीजावस्था – गर्भस्थ शिशु की अवस्था
  • बीजावस्था – भ्रूणावस्था – गर्भस्थ शिशु की अवस्था
  • बीजावस्था – गर्भस्थ शिशु की अवस्था – भूणावस्था
  • भ्रूणावस्था – गर्भस्थ शिशु की अवस्था – बीजावस्था

नवजात शिशु का आकार एवं भार कितना होता है ?

  • 19.6 इंच, 7.8 पौंड
  • 19.8 इंच, 7.7 पौंड
  • 19.5 इंच, 7.5 पौंड़
  • 19.4 इंच, 7.4 पौंड

पूर्व बाल्यावस्था की आयु अवधि कितनी होती है ?

  • जन्म से तीन वर्ष तक
  • 7 वर्ष से 12 वर्ष तक
  • 4 वर्ष से 6 वर्ष तक
  • 13 वर्ष से 18 वर्ष तक

सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

सूची-I सूची-II

(a) डी.एन.ए. (1) जीन (पित्रैक)
(b) निर्धारक (2) 23 गुणसूत्र
(c) जनन कोशिका (3) लैंगिक गुणसूत्र
(d) X एवं Y गुणसूत्र (4) आनुवांशिक तत्व
कूट :

  • (a) (b) (c) (d)
  • (4) (1) (3) (2)
  • (4) (1) (2) (3)
  • (1) (4) (2) (3)
  • (1) (4) (3) (2)

वंशानुक्रम के किस नियम के अनुसार प्रतिभाशाली माता-पिता से कम प्रतिभाशाली सन्तान की प्रवृत्ति और निम्न कोटि के माता-पिता से कम निम्न कोटि की सन्तान होने की प्रवृत्ति होती है ?

  • भिन्नता का नियम
  • प्रत्यागमन का नियम
  • जीवसांख्यिकी का नियम
  • बीजकोष की निरन्तरता

“अच्छी उपज के लिए अच्छे बीज और अच्छी धरती दोनों की आवश्यकता हैं ।’ वुडवर्थ के अनुसार उपरोक्त ‘ कथन में धरती किससे सम्बन्धित है ?

  • बालक के वातावरण से
  • बालक के वंशानुक्रम से
  • वातावरण एवं वंशानुक्रम की अन्तक्रिया से
  • बालक की शिक्षा से

जब एक बालक को कार्य पूर्ण करने पर चॉकलेट दी जाती है, तो उसे किस प्रकार का उद्दीपक दिया गाय है?

  • प्राथमिक उद्दीपक
  • द्वितीयक उद्दीपक
  • प्राकृतिक उद्दीपक
  • उपरोक्त सभी

निम्न में से मूल्यांकन का कौन-सा प्रमुख चरण नहीं है ?

  • उद्देश्यों का निर्धारण
  • अधिगम अनुभव
  • व्यवहार परिवर्तन
  • रुचि का स्वरूप

छात्रों में रटने की प्रवृत्ति को रोकने हेतु कैसे प्रश्न पूछने चाहिए ?

  • वस्तुनिष्ठ
  • लघु उत्तरीय
  • दीर्घ उत्तरीय
  • निबंधात्मक

बालक अन्तर्बोध परीक्षण (सी.ए.टी.) में प्रयुक्त किए जाने वाले कार्डों की कुल संख्या है –

  • 5
  • 10
  • 15
  • 18

छात्रों की व्यक्तिगत रुचियों एवं अभियोग्यता के विकास से सम्बन्धित मूल्यांकन की सर्वाधिक उपयुक्त है-

  • प्रक्षेपी तकनीक
  • प्रश्नावली
  • वाद-विवाद
  • अवलोकन

पूर्व प्राथमिक विद्यालय में छात्रों के लिए उपयोगी नीति कौन-सी है ?

  • व्याख्यान नीति
  • समस्या समाधान नीति
  • वार्तालाप नीति
  • प्रदर्शन नीति

एक हिन्दी फिल्म ‘मैं हूँ ना’ में शाहरूख खान ने एक विद्यार्थी की गतिविधियों को अवलोकित करने महाविद्यालय में प्रवेश लिया था। उनके द्वारा किस प्रकार के अवलोकन को प्रयुक्त किया गया था

  • अनियंत्रित अवलोकन
  • नियंत्रित अवलोकन
  • सहभागी अवलोकन
  • असहभागी अवलोकन

कक्षा-कक्ष परिस्थिति में श्रव्य-दृश्य सहायक सामग्रियों को प्रयोग में लेते समय शिक्षण का निम्नलिखित कौन-सा सूत्र सम्मिलित होता है ?

  • मूर्त से अमूर्त
  • करके सीखना
  • सरल से जटिल
  • विश्लेषण से संश्लेषण

CCE से तात्पर्य है –

  • सतत् एवं व्यापक मूल्यांकन
  • सतत् एवं सृजनात्मक मूल्यांकन
  • सतत् एवं निष्कर्ष मूल्यांकन
  • उपरोक्त में से कोई नहीं

निम्न में से कौन-सा संवेग शैशयावस्था के प्रारम्भिक काल में नहीं पाया जाता है ?

  • क्रोध
  • खुशी
  • भय
  • प्रेम

वह सुविधा, जो डाकघर में उपलब्ध नहीं होती है –

  • बचत खाता सुविधा
  • धन स्थानान्तरण सुविधा
  • ताँकर्स सुविधा
  • बिजली का बिल जमा कराने की सुविधा

जयस्वाल के अनुसार, निम्न में से किसे सामाजिक संवैग के रूप में वर्गीकृत नहीं किया गया है ?

  • प्रेम
  • सम्मान
  • सहानुभूति
  • क्रोध

हरलोक के अनुसार शैशवावस्था में बालक, आयु की किस अवधि में अपनी माता को पहचानने लगता है ? पहले माह में

  • दूसरे माह में
  • तीसरे माह में
  • चौथे माह में
  • छठे माह में

अनौपचारिक शिक्षा का सबसे छोटा अभिकर्ता है –

  • परिवार
  • समुदाय
  • विद्यालय
  • धर्म

7-8 वर्ष के बच्चे सामाजिक मानदण्डों के आधार पर अच्छे-बुरे में भेद करने लगते हैं, यह बाल्यावस्था का कौन-सा सामाजिक विकास है ?

  • नैतिक विकास
  • चारित्रिक विकास
  • रुचियों में परिवर्तन का विकास
  • उपरोक्त में से कोई नहीं

एक बालक सामाजिक रूप से पूर्णतः विकसित माना जायेगा यदि वह –

  • विभिन्न प्रकार के व्यक्तियों के साथ व्यवहार करना जानता है ।
  • अपने साथियों के बीच लोकप्रिय नहीं है ।
  • अपने परिवार के सदस्यों के साथ स्वस्थ सम्बन्ध नहीं रखता है ।
  • वह अपना अधिकांश समय कम्प्यूटर के साथ व्यतीत करता है।

शैक्षिक समानता एक है –

  • मौलिक अधिकार
  • केवल प्रथागत अधिकार
  • केवल कानूनी अधिकार
  • केवल निर्देशक सिद्धांत

निम्नांकित में से कौन-से अंग संवेगों पर अधिक नियंत्रण रखते हैं ?

  • थैलेमस
  • हृदय
  • संग्राहक
  • हाइपोथैलेमस

जिन संवेगों से विकर्षण पैदा होता है, उन्हें कहा जाता है –

  • धनात्मक संवेग
  • तटस्थ संवेग
  • नकारात्मक संवेग
  • प्राथमिक संवेग

एक बालक में उच्चस्तरीय क्रोध संवेग है। शिक्षक द्वारा बालक के क्रोध संवेग को नियंत्रित करने के लिए कौन से माध्यम का प्रयोग किया जा सकता है ?

  • उसे मुक्केबाजी, क्रिकेट आदि खेल गतिविधियों में सम्मिलित करके
  • उसे क्राफ्ट गतिविधि में सम्मिलित करके
  • उसे अकेला छोड़कर
  • उसे सजा देकर

सबसे अधिक गहन और जटिल सामाजीकरण होता है –

  • व्यक्ति के पूरे जीवन में
  • किशोरावस्था के दौरान
  • पूर्व बाल्यावस्था के दौरान
  • प्रौढ़ावस्था के दौरान

मनोसामाजिक अवस्था में “परिश्रम वनाम हीनता” की अवधि कितनी होती है ?

  • 5 से 10 साल
  • 6 से 12 साल
  • 9 से 18 साल
  • 6 से 14 साल

किसी भी कक्षा या विषय को पढ़ाने में, छात्र की जरूरतों और रुचियों को भी ध्यान में रखना पड़ता है । निम्नलिखित में से कौन-सा आयाम इस पहलू को स्पष्ट करता है?

  • मनोवैज्ञानिक आयाम
  • मूल्यांकन आयाम
  • दार्शनिक आयाम
  • पद्धति आयाम

हम आमतौर पर किसी ऐसी चीज को याद करने से बचते हैं जो भय या अप्रियता से जुड़ी होती है। पारम्परिक भाषा में उन परिहारों को किस–वैप में कहा जाता है ?

  • शमन करना / दबाना
  • दमन करना
  • पुनर्घाप्ति भविष्य
  • भूलना

विचारों के आधार पर व्यक्तित्व का विभाजन तीन भागों में किया है : अमूर्त विचारक, विचार विचारक एवं स्थूल विचारक । वह विचारक कौन है ?

  • जंग
  • थार्नडाइक
  • क्रेमर
  • शैल्डन

वह कौन-सा गुण है जो व्यक्ति को आवंटित होने वाले कार्य को पूर्ण करने के लिए विकासात्मक कार्य करता है?

  • प्रभुत्व
  • प्रभाव
  • ईमानदारी
  • अनुलग्नम

एक बालक अवांछनीय संवेगात्मक व्यवहार प्रदर्शित करता है । उसके इस व्यवहार के लिए निम्न में से कौन- कारण सही है ?

  • घर में माता-पिता द्वारा बालक की अवहेलना
  • बालक की गतिविधियों में अभिभावकों का दखल ना होना
  • बालक की उच्च मानसिक योग्यता
  • अपनी इच्छा के कार्य करने के लिए स्वतंत्रता प्रदान करना

अपनी शर्मीली प्रकृति के कारण मोहन विद्यालय में किसी भी गतिविधि में भाग नहीं लेता है। एक अध्यापक को उसकी हिचकिचाहट मिटाने के लिए क्या कदम उठाने चाहिए ?

(a) सकारात्मक सोच विकसित करना
(b) यदि प्राप्य हो, तो बालक को परामर्शदाता के पास भेजना
(c) गतिविधियों में भाग लेने हेतु उसे प्रेरित नहीं करना
(d) मनोवैज्ञानिक परीक्षणों द्वारा वालक के संवेगों के स्तर का पता लगाना तथा परामर्श देना

सही उत्तर का चयन कीजिए :

  • (a), (b), (c) और (d)
  • (a), (b) और (d)
  • (a), (c) और (d)
  • (b), (c) और (d)

वुडवर्थ ने व्यक्तित्व लक्षणों के बारे में क्या कहा है ?

  • व्यक्तित्व लक्षण व्यवहार है ।
  • व्यक्तित्व लक्षण हमारे व्यवहार का प्रमुख प्रकार है ।
  • व्यक्तित्व विशेषता हमारे व्यवहार की विशिष्ट भावना है।
  • व्यक्तित्व लक्षण हमारे व्यवहार से सम्बन्धित नहीं हैं।

निम्न में से कौन-सा सुमेलित नहीं है ?

  • श्रवण कौशल – सस्वर वाचन विधि
  • वाचन कौशल – कविता वाचन विधि
  • लेखन कौशल – वाद-विवाद विधि
  • मौखिक अभिव्यक्ति कौशल – भाषण

विचारों के सम्प्रेषण के साधन को कहा जाता है –

  • संचारण
  • वाक्य
  • भाषा
  • वाणी

निम्नलिखित में से कौन अन्य से सम्बन्धित नहीं है ?

  • अकर्म
  • अशुद्ध उच्चारण
  • वाग्लोप
  • हकलाना

भाषा विकास का प्रथ़म चरण कौन-सा है ?

  • बोलना
  • सुनना
  • पढ़ना
  • लिखना

दूसरे वर्ष के अंत तक शिशु का शब्द भण्डार हो जाता है –

  • 300 शब्द
  • 200 शब्द
  • 100 शब्द
  • 250 शब्द

‘लैड’ का पूरा नाम क्या है ?

  • भाषा अर्जन अभिकल्प
  • भाषा साहचर्य अभिकल्प
  • भाषा संग्रह तकनीक
  • भाषा अर्जन तकनीक

एक बालक जब भी बोलना शुरू करता है, तब शब्द का प्रथम अक्षर बहुत लम्बा हो जाता है, तथा उसके मुख से बाहर शब्द नहीं निकलता है। यह किस प्रकार का वाणी दोष है?

  • अवाक
  • स्वलीनता
  • हकलाना
  • अफेसिया

भाषा प्रक्रिया के अन्तर्गत इनपुट (आगत या निवेश) क्या होता है ?

  • भाषा बोलना
  • भाषा ग्रहण करना
  • भाषा सामग्री
  • भाषा को समझना

सूची-I का सूची-II से मेल कीजिए और दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए :

सूची-। सूची-।।

(a) प्राक्भाषा विकास (i) भाषा को समझना
(b) पूर्व पारंपरिक स्तर (ii) सामाजिक विकास
(c) उत्तरकालीन भाषा विकास (iii) विस्फोटक ध्वनियाँ
(d) अवधानात्मक साधन (iv) कोहलबर्ग

कूट :

  • a-(i), b-(ii), c-(iv), d-(iii)
  • a-(i), b-(iv), c-(ii), d-(iii)
  • a-(iii), b-(iv), c-(i), d-(ii)
  • a-(iii), b-(i), c-(ii), d-(iv)

13 वर्ष की अवस्था तक पहुँचते-पहुँचते बालक का कौन-सा विकास लगभग पूरा हो जाता है ?

  • शारीरिक विकास
  • बौद्धिक विकास
  • भाषा विकास
  • मानसिक विकास

More Important Article

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close