HistoryStudy Material

सफाहोड़ आंदोलन का इतिहास

आज इस आर्टिकल में हम आपको सफाहोड़ आंदोलन का इतिहास के बारे में बताने जा रहे है.

More Important Article

सफाहोड़ आंदोलन का इतिहास

सफाहोड़ आंदोलन का स्वरूप धार्मिक था, परंतु उसका लक्ष्य है राजनीतिक था इसके जन्मदाता भागीरथ मांझी थे. आंदोलनकारी राम नाम का हमेशा जप करते थे. ब्रिटिश अधिकारियों द्वारा जब से उनके राम नाम जप एवं अन्य धार्मिक विश्वासों पर पाबंदी लगा दी गई तब से ब्रिटिश शासन से उनका विरोध बढ़ता चला गया.

कालांतर में सपा और आंदोलन के नेता लाल हेब्रम तथा पेका को डाकू घोषित कर दिया गया. लाल हेंब्रम आजाद हिंद फौज के अनुरूप संथाल परगना में देशोंद्धारक के दल का संगठन किया. सन 1945 ईसवी में लाल हेंब्रम ने महात्मा गांधी के आदेश पर आत्मसमर्पण कर दिया, लेकिन साक्ष्य के अभाव में 1940 ईसवी में वह रिहा हो गए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close