आज इस आर्टिकल में हम आपको सांस्कृतिक और सामाजिक सुधार आंदोलन के बारे में जानकारी देने जा रहे है-

Q. स्वामी दयानंद सरस्वती ने प्रथम आर्य समाज 1875 ई . में कहां स्थापित किया था ?
(A) बंबई
(B) लाहौर
(C) नागपुर
(D) अहमदनगर
Q. ‘आर्य समाज ‘ के संस्थापक कौन थे –
(A) एनी बेसेंट
(B) राजा राममोहन राय
(C) दयानंद सरस्वती
(D) विवेकानंद
Q. औपनिवेशिक भारत में ‘आर्य समाज ‘ स्थापित करने वाले निम्नलिखित में से कौन थे ?
(A) स्वामी दयानंद
(B) आर . जी . भंडारकर
(C) ईशवर चंद्र विद्यासागर
(D) महादेव गोविंद रानाडे
Q. रामकृष्णा मिशन की स्थापना किसने की थी ?
(A) दयानंद सरस्वती
(B) केशव चंद्र
(C) राममोहन राय
(D) विवेकानंद
Q. रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसने की ?
(A) विवेकानंद
(B) रामकृष्ण
(C) एम . जी . रानाडे
(D) केशवचंद्र सेन
Q. अंग्रेजों ने भारत में अंग्रेजी को शिक्ष का माध्यम कब बनाया था ?
(A) 1813
(B) 1833
(C) 1835
(D) 1844
Q. बुनियादी शिक्ष का विचार पहले किसने प्रस्तुत किया था ?
(A) जवाहरलाल नेहरु
(B) राजा राममोहन राय
(C) महात्मा गांधी
(D) दयानंद सरस्वती
Q. अलीगढ़ आंदोलन का संस्थापक कौन था ?
(A) सर आगा खां
(B) मौलाना अल्ताफ हुसैन हाली
(C) मौलाना शिबली
(D) सर सैयद अहमद खां
Q. अलिगढ में मोहम्मडन एंग्लो – ओरिएंटल कोलेज की स्थापना किसने की थी ?
(A) मोहम्मद अली जिन्ना
(B) मुहम्मद अली
(C) शौकत अली
(D) सर सैयद अहमद खां
Q. ‘नए भारत का पैगंबर ‘किसे खा जाता है ?
(A) दयानंद सरस्वती
(B) श्री रामकृष्ण
(C) राजा राममोहन राय
(D) स्वामी विवेकानंद
Q. निम्नलिखित में से किसे ‘ भारतीय पुनर्जागरण का जंक ‘ मन जाता है ?
(A) राजा राममोहन राय
(B) रबींद्र नाथ टैगोर
(C) स्वामी दयानंद सरस्वती
(D) स्वामी विवेकानंद
Q. ‘ब्रहा समाज ‘ के संस्थापक थे –
(A) स्वामी दयानंद सरस्वती
(B) ईशवरचंद्र विद्यासागर
(C) राजा राममोहन राय
(D) स्वामी विवेकानंद
Q. इसके संस्थापक राजा राममोहन राय थे –
(A) ब्रहा समाज
(B) रामकृष्ण मिशन
(C) प्रार्थना समाज
(D) आर्य समाज
Q. ‘ प्रार्थना समाज ‘का संस्थापक कौन था ?
(A) रामकृष्ण परमहंस
(B) स्वामी विवेकानंद
(C) आत्माराम पांडुरंग
(D) दयानंद सरस्वती
Q. राजा राममोहन राय ने किसके विरुध्द एक ऐतिहासिक आंदोलन का आयोजन किया था ?
(A) जाति प्रथा
(B) सती प्रथा
(C) समाज में महिलाओं की अपमानजनक स्थिति
(D) व्यर्थ के धार्मिक अनुष्ठानों का पालन
Q. उपनिवेशी भारत में कोल्कता में ‘एशियाटिक सोसाइटी ‘ की स्थापना किसने की थी ?
(A) विलियम जोंस
(B) ऐ .ओ. ह्युम
(C) राजा रवि वर्मा
(D) केशव चंद्रसेन
Q. निम्नलिखित में से वह आयोग कौन – सा है जिसके सबसे पहले भारत में प्राथमिक एंव माध्यमिक शिक्ष पर ध्यान दिया?
(A) मैकाले आयोग
(B) चार्ल्स आयोग
(C) हंटर आयोग
(D) बेंटिंक आयोग
Q. सर्वोदय का आशय है –
(A) संपूर्ण क्रांति
(B) असहयोग
(C) सबका उत्थान
(D) अहिंसा
Q. 19 वी शताब्दी में सबसे पहले शुरू किया जाने वाला सुधर आंदोलन निम्नलिखित में से कौन -सा था ?
(A) प्रार्थना समाज
(B) ब्रहा समाज
(C) आर्य समाज
(D) रामकृष्ण मिशन
Q. सत्य शोधक सभा के संस्थापक महाराष्ट्र में कौन थे ?
(A) डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर
(B) डॉ. आत्माराम पांडुरंग
(C) गोपाल बाबा वाला
(D) ज्योतिबा फूले
Q. औपनिवेशिक भारत में भारतीय विधवाओं के लिए ‘ शारदा सदन ‘ स्कूल की स्थापना किसने की ?
(A) सरोजिनी नायडू
(B) पंडिता रमाबाई
(C) दयानंद सरस्वती
(D) महादेव गोविंद रानाडे
आज इस आर्टिकल में हमने आपको सांस्कृतिक और सामाजिक सुधार आंदोलन के बारे में बताया इसको लेकर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है-
No Comments