आज इस आर्टिकल में हम आपको शेरशाह सूरी के सबंधित प्रश्न -उत्तर के बारे में जानकारी देने जा रहे है-

Q . निम्निलिखित में से किसके शासनकाल के दौरान भारत में 1 रूपये का सिक्का टकसालित किया गया था ?
(A) बाबर
(B) शेरशाह सूरी
(C) अकबर
(D) औरंगजेब
Q . शेरशाह द्वारा निर्मित ग्रैंड ट्रंक रोड ,पंजाब को किसके साथ जोडती थी ?
(A) लाहौर
(B) मुल्तान
(C) आगरा
(D) पूर्व बंगाल
Q . शेरशाह की मृत्यु कहां लड़ते हुए हुई थी ?
(A) चौसा में
(B) कलिंग में
(C) कलिंजर में
(D) इनमें से कहीं भी नहीं
Q . नाना फड़नवीस का मूल नाम था –
(A) महादजी सिंधिया
(B) तुकोजी होलकर
(C) नरायण राव
(D) बालाजी जनार्दन भानु
Q . शिवाजी का गुरु कौन था ?
(A) नामदेव
(B) रामदास
(C) एकनाथ
(D) तुकाराम
Q . उस मराठा राजा का नाम बताइए ,जो औरंगजेब से बहादुरी से लड़ा –
(A) शाहजी भोंसले
(B) बजी राव
(C) शिवाजी
(D) साहू
Q . छत्रपति शिवाजी को हारने के लिए औरंगजेब ने निम्न में से किसके भेजा था ?
(A) राजा जसवंत सिंह
(B) राजा मन सिंह
(C) राजा भगवान दास
(D) राजा जय सिंह
Q . शिवाजी को पकड़ने के लिए औरंगजेब द्वारा किस जनरल को भेजा गया था ?
(A) अबुल फजल
(B) अफजल खान
(C) मलिक काफूर
(D) शाइस्ता खान
Q . शिवाजी ने कितनी बार सुरत को लुटा ?
(A) चार बार
(B) एक बार
(C) तीन बार
(D) दो बार
Q . 1700 ई . में राजाराम की मृत्यु के बाद मराठों ने मुगलों के विरुध्द युध्द उसकी वीर पत्नी ——-के नेतृत्व में जरी रखा –
(A) ताराबाई
(B) लक्ष्मीबाई
(C) रमाबाई
(D) जीजाबाई
Q . शिवाजी का राज्याभिषेक हुआ था –
(A) 1627 ई .में
(B) 1647 ई . में
(C) 1680 ई . में
(D) 1670 ई . में
Q . शिवाजी के राज्य की राजधानी कहां थी ?
(A) पुणे
(B) करवार
(C) पुरंदर
(D) रायगढ़
Q . यूरोपियन शक्ति पहचानिए ,जिससे शिवाजी ने तोपें और गोला – बारूद प्राप्त किए थी ?
(A) फ़्रांसीसी
(B) पुर्तगाली
(C) डच
(D) अंग्रेज
Q . ‘नाना साहब ‘के नाम से कौन प्रसिध्द था ?
(A) बाजीराव प्रथम
(B) बालाजी बाजीराव
(C)बालाजी विशवनाथ
(D) माधव राव
Q . पेशवाओं का संस्थापक निम्नलिखित में से कौएँ था ?
(A) परशुराम त्र्यंबक
(B) रामचन्द्र पंत
(C) बालाजी बाजीराव
(D) बालाजी विशवनाथ
Q . जिस समय 1761 में पानीपत की तीसरी लड़ाई में अहमद शाह अब्दाली ने मराठों को हराया उस समय दिल्ली का शासन कौन था ?
(A) शाह आलम
(B) आलमगीर
(C) मुहम्मद शाह
(D) जहांदार शाह
Q . प्रथम आंग्ल – मराठा युध्द कौन -सी सधिं द्वारा समाप्त हुआ था ?
(A) सुरत
(B) बसीन
(C) सालबाई
(D) पुरंदर
Q . पेशवा प्रथा ,ब्रिटिश द्वारा किस पेशवा के कालमें समाप्त की गई थी ?
(A) रघुनाथ राव
(B) नारायण राव
(C) माधव राव
(D) बाजीराव
आज इस आर्टिकल में हमने आपको शेरशाह सूरी के सबंधित प्रश्न -उत्तर के बारे में बताया इसको लेकर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है-
No Comments