किसी भी एग्जाम में हिंदी सेक्शन सबसे ज्यादा और हर बार समास से जुड़े सवाल जरुर पूछे जाते है. आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे समास क्या होते है और इनके प्रकार कितने है.

समास क्या होते है और इनके प्रकार

समास (Compound) क्या है?

कई शब्दों को छोटा करके नए शब्द बनाने की प्रक्रिया समास कहलाती है या आसान शब्दों में कहें तो कम-से-कम शब्दों में अधिक-से-अधिक अर्थ प्रकट करना ‘समास’ कहलाता है।

समास (Compound) की परिभाषा

दो या दो से ज्यादा शब्दों (पदों) का परस्पर संबद्ध बतानेवाले शब्दों अथवा प्रत्ययों का लोप होने पर उन दो या दो से ज्यादा शब्दों से जो एक स्वतंत्र शब्द बनता है, उस शब्द को सामासिक शब्द कहते है और जो उन दो या दो से ज्यादा शब्दों का जो संयोग होता है, वह समास कहलाता है।

समस्तपद किसे कहते है?

समास की प्रक्रिया से बने शब्द को समस्तपद कहते हैं.

समास में कितने पदों का योग होता है?

हर समास में कम-से-कम दो पदों का योग होता है।

समस्तपद के मुख्यत: कितने पद होते है?

समस्तपद में मुख्यतः दो पद होते हैं- पूर्वपद तथा उत्तरपद। पहले वाले पद को पूर्वपद कहा जाता है तथा बाद वाले पद को उत्तरपद कहा जाता है.

समास के प्रकार

  • तत्पुरुष समास
  • कर्मधारय समास
  • द्विगु समास
  • बहुव्रीहि समास
  • द्वन्द समास
  • अव्ययीभाव समास
  • नञ समास

https://youtu.be/GErJ5QCpTsI

More Important Article

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *