आज इस आर्टिकल में हम संवैधानिक विकास के बारे में जानकारी देने जा रहे है-
Q . ‘पिट्स इंडिया एक्ट’ के अंतर्गत , निम्न में किसे स्थापित किया गया ?
(A) निदेशकों की अदालत
(B) नियंत्रण बोर्ड
(C) राजस्व बोर्ड
(D) स्थायी परिषद
Q . पिट्स इंडिया एक्ट , 1784 क्या था ?
(A) अध्यादेश
(B) संकल्प
(C) शवेद पत्र
(D) नियामक अधिनियम
Q . कलकत्ता में उच्चतम न्यायालय की स्थापना किसने द्वारा की गई थी ?
(A) 1773 का विनियामक अधिनियम
(B) 1784 का पिट्स इंडिया अधिनियम
(C) 1793 का चार्टर अधिनियम
(D) 1813 का चार्टर अधिनियम
Q . किस चार्टर एक्ट से चीन के साथ ईस्ट इंडिया कंपनी का व्यापार एकाधिकार समाप्त हुआ ?
(A) चार्टर एक्ट , 1793
(B) चार्टर एक्ट , 1813
(C) चार्टर एक्ट , 1833
(D) चार्टर एक्ट , 1853
Q . सांप्रदायिक निर्वाचन – क्षेत्रों की पध्दति की शुरुआत भारत में किसके द्वारा हुई ?
(A) 1892 का भारतीय काउंसिल अधिनियम
(B) 1909 के मिंटों-मार्ले सुधार
(C) 1919 के मांटेग्यु-चेम्सफोर्ड सुधार
(D) 1935 का भारत सरकार अधिनियम
Q . भारत में ‘ प्रांतीय स्वायत्तता ‘ शुरू की गई थी –
(A) भारतीय परिषद अधिनियम , 1909 द्वारा
(B) भारत सरकार अधिनियम , 1919 द्वारा
(C) भारत सरकार अधिनियम , 1935 द्वारा
(D) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम , 1947 द्वारा
Q . किस अधिनियम की महत्वपूर्ण विशेषता प्रांचीय स्वायत्तता थी ?
(A) 1935
(B) 1919
(C) 1909
(D) 1858
Q . परिसंघ बनाने का विचार सर्वप्रथम किसने प्रस्तावित किया था ?
(A) भारतीय परिषद अधिनियम , 1892
(B) मिंटो – मार्ले सुधार
(C) मांटेग्यु-चेम्सफोर्ड सुधार
(D) नेहरु रिपोर्ट , 1928
Q . 1919 अधिनियम में ‘ द्विशासन धारणा ‘ को जिस व्यक्ति ने परिचित कराया , वे थे –
(A) मांटेग्यू
(B) तेज बहादुर सप्रू
(C) लाइनेल कर्टिस
(D) चेम्सफोर्ड
Q . ‘ द्वैध शासन ‘ किस गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया एक्ट द्वारा लागू किया गया था ?
(A) 1909 के
(B) 1919 के
(C) 1935 के
(D) उपर्युक्त में से किसी से भी नहीं
Q . 1921 नरेंद्र मंडल या चेंबर ऑफ़ प्रिंसिज किसके द्वारा आरंभ किया गया ?
(A) लार्ड कर्जन
(B) लार्ड वेलेजली
(C) डयुक ऑफ़ कैन्नाट
(D) डयुक ऑफ़ वेलिंगटन
Q . रौलेट एक्ट 1919 किसके काल में लागू किया गया था ?
(A) लार्ड चेम्सफोर्ड
(B) लार्ड विलियम
(C) लार्ड मिंटो
(D) लार्ड बेंटिंक
Q . गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया एक्ट , 1935 किस पर आधारित था ?
(A) साइमन कमीशन
(B) लार्ड कर्जन कमीशन
(C) डिमीटोव थीसिस
(D) लार्ड क्लाइव की रिपोर्ट
Q . भारत के लिए संविधान बनाने वाली संविधान सभा किस वर्ष स्थापित की गई थी ?
(A) 1947
(B) 1948
(C) 1946
(D) 1949
Q . पंजाब में कृषि आंदोलन आयोजित करने के लिए लाला लाजपत राय को किस वर्ष निर्वासित करके मांडले भेजा गया था ?
(A) 1905
(B) 1907
(C) 1909
(D)1911
Q . दादाभाई नौरोजी के अनुसार ‘ स्वराज ‘ का अर्थ था –
(A) पूर्ण स्वतंत्रता
(B) स्वशासन
(C) आर्थिक स्वतंत्रता
(D) राजनितिक स्वतंत्रता
आज इस आर्टिकल में हमने आपको संज्ञा ,सर्वनाम , विशेषण व काल से जुड़े प्रश्नके बारे में बताया इसको लेकर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है-
आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…
निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…
1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…
आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…
अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…
आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…