आज इस आर्टिकल में हम आपको राष्ट्रीय-आंदोलन के बारे में जानकारी देने जा रहे है-

Q . गांधीजी के विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार के आंदोलन का लक्ष्य था –
(A) पूर्ण स्वतंत्रता
(B) ब्रिटिश – विरोधी भावना पैदा करना
(C) कल्याण – राज्य को प्रोत्साहन
(D) कुटीर उद्योगों को प्रोत्साहन
Q . भारत को अधिकार क्षेत्र का दर्जा किस तारीख को मिला ?
(A) 15 जनवरी , 1947
(B) 15 अगस्त , 1947
(C) 15 अगस्त , 1950
(D) 15 अक्टूबर , 1947
Q . गांधीजी सच्चे समर्थक थे –
(A) बड़े उद्योगों के
(B) कुटीर उद्योगों के
(C) बड़े और छोटे दोनों उद्योगों के
(D) इनमें से किसी के भी नहीं
Q . किसकी विफलता के बाद ‘ स्वराज पार्टी ‘ बने गई थी ?
(A) असहयोग आंदोलन
(B) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(C) भारत छोड़ो आंदोलन
(D) चंपारण सत्याग्रह
Q . सी.आर.दास और मोतीलाल नेहरु ने ‘ स्वराज पार्टी ‘ बनाई थी –
(A) स्वदेशी आंदोलन के बाद
(B) असहयोग आंदोलन के बाद
(C) सविनय अवज्ञा आंदोलन के बाद
(D) भारत छोड़ो आंदोलन के बाद
Q . मोतीलाल नेहरु और चितरंजन दास सदस्य थे –
(A) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के
(B) फारवर्ड ब्लौक के
(C) समाजवादी सस्वराजवादी पार्टी के
(D) स्वराज पार्टी के
Q . पं.जवाहरलाल नेहरु का जन्म किस राशी मरण हुआ था ?
(A) सिंह
(B) मकर
(C) वृष
(D) वृशिचक
Q . लंदन में गोलमेज सम्मेलन का आयोजन किसकी चर्चा के लिए किया गया था ?
(A) प्रांतीय स्वायत्तता की व्यवस्था
(B) भारत का भावी संविधान
(C) सविनय अवज्ञा आन्दिलं वापस लेने के लिए गांधीजी की मागें
(D) भारतीयों के एकमात्र प्रतिनिधि होने का काग्रेस का दावा
Q . 1972 में ब्रुसेल्य में दलित राष्ट्रवादियों की कांग्रेस में राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से किसके भाग लिया था ?
(A) जवाहरलाल नेहरु
(B) महात्मा गांधी
(C) डॉ. अंसारी
(D) मोतीलाल नेहरु
Q . कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष कौन थी ?
(A) श्रीमती एनी बेसेंट
(B) श्रीमती सरोजिनी नायडू
(C) श्रीमती नेली सेनगुप्ता
(D) अरुणा आसफ अली
Q . भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष कौन थी ?
(A) कमला देवी चट्टोपाध्याय
(B) सरोजिनी नायडू
(C) एनी बेसेंट
(D) राजकुमारी अमृत कौर
Q . जब स्वतंत्रता की माउंटबेटन योजना स्वीकार की गई , उस समय बारातिय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष कौन था ?
(A) जवाहरलाल नेहरु
(B) सरदार पटेल
(C) मौलाना आजाद
(D) आचार्य जे.बी.कृपलानी
Q . बल , पल तथा लाल अत्यंत प्रमुख नेता थे –
(A) स्वराज पार्टी के
(B) मिलिटेंट नेशनल पार्टी के
(C) गदर पार्टी के
( D) कांग्रेस पार्टी के
Q . सुभाष चंद्र बोस ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से निकलने के बाद किस पार्टी की स्थापना की थी ?
( A) इंडियन नेशनल आर्मी
(B) रिपब्लिकन पार्टी
(C) फारवर्ड ब्लौक
(D) सोशलिस्ट पार्टी
Q . फारवर्ड ब्लौक की स्थापना किसके की थे ?
(A) सुभाष चंद्र बोस
(B) जयप्रकाश नारायण
(C) आचार्य नरेंद्र देव
(D) राम मनोहर लोहिया
Q . निम्नलिखित में से कोऊ ” आजाद हिंद फौज “ का संस्थापक है ?
(A) सुभाष चंद्र बोस
(B) वीर सावरकर
(C) चंद्रशेखर आजाद
(D) लाला हरदयाल
Q . 12 अप्रैल , 1944 को सुभाष चंद्र बोस ने एक नगर में ‘ भारतीय राष्ट्रीय सेना ‘ का झंडा फहराया था | वः नगर इस समय किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में है ?
(A) अंडमान एवं निकोबार द्वीप-समूह
(B) त्रिपुरा
(C) मणिपुर
(D) मिजोरम
Q . भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम मुसलमान अध्यक्ष कौन थे ?
(A) मुहम्मद अली जिन्ना
(B) बदरुद्दीन तैयबजी
(C) सर सैयद अहमद खां
(D) अबुल कलम आजाद
Q . भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पहले अधिवेशन मरण कितने प्रतिनिधियों ने भाग लिया था ?
(A) 75
(B) 76
(C) 71
(D) 72
Q . वर्ष 1885 में हुई भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम मीटिंग की अध्यक्षता किसके द्वारा की गई थी ?
(A) श्री पी.एम.मेहता
(B) श्री व्योमेश चंद्र बनर्जी
(C) डी.ई.वाचा
(D) एस.एन.बनर्जी
Q . इंडिया नेशनल कांग्रेस का संस्थापक कौन था ?
(A) महात्मा गांधी
(B) चितरंजन दास
(C) ए.ओ.ह्यम
(D) लोकमान्य तिलक
Q . भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का पहला महासचिव था –
(A) दादाभाई नौरोजी
(B) ए.ओ.ह्यम
(C) फिरोजशाह मेहता
(D) बदरुद्दीन तैयबजी
Q . ए.ओ.ह्यम के संबंध में निम्न्ल्लिखित में से कौन – सा कथन सही नहीं है ?
(A) उसने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना की |
(B) उसने कांग्रेस के वार्षिक स्तरों की दो बार अध्यक्षता की |
(C) वह ओर्निथूलोजिस्ट था |
(D) वह भारतीय सिविल सेवा का सदस्य था
संज्ञा ,सर्वनाम , विशेषण व काल से जुड़े प्रश्न
Q . निम्नलिखित में से किस आंदोलन का नेतृत्व महात्मा गांधी ने नहीं किया था ?
(A) भारत छोड़ो आंदोलन
(B) स्वदेशी आंदोलन
(C) असहयोग आंदोलन
(D) सविनय अवज्ञा आंदोलन
Q . खिलाफत आंदोलन किसको अपमानित करने के खिलाफ विरोध करने के लिए प्रारंभ किया गया था ?
(A) टर्किश खलीफा
(B) आगा खान
(C) महम्मद अली जिन्ना
(D) अबुल कलाम आजाद
Q . ‘ पाकिस्तान ‘ नाम किसने गढ़ा था ?
(A) मोहम्मद अली जिन्ना
(B) फजलुल हक
(C) लियाकत अली खान
(D) चौधरी रहमत अली
Q . 1916 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेश में कांग्रेस और मुस्लिम लीग एक-दुसरे के निकट आ गए थे –
(A) लाहौर में
(B) अमृतसर में
(C) लखनऊ में
(D) हरिपुरा में
Q . भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन में कांग्रेस और मुस्लिम लीग का ऐतिहासिक मिलन हुआ था ?
(A) सुरत
(B) बंबई
(C) कलकत्ता
(D) लखनऊ
Q . नरम दल और गरम दल के बीच फूट कहां और किस वर्ष में पड़ी थी ?
(A) 1907 में कांग्रेस के सूरत अधिवेशन में
(B) 1885 में कांग्रेस के बंबई अधिवेशन में
(C) 1886 में कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन में
(D) 1920 में काग्रेस के नागपुर अधिवेशन में
Q . इंडियन नेशनल कांग्रेश का बंटवारा , मध्यमार्गी और चरमपंथी वर्गो में ,किस वर्ष में हुआ था ?
(A) 1907
(B) 1908
(C) 1909
(D) 1910
Q . जलियांवाला बैग हादसे से कौन -सा ब्रिगोडियर संबध्द था /
(A) जनरल हैरिस
(B) जनरल डायर
(C) कर्नल वेल्सले
(D) ऑर्थर वेल्सले
Q . लाला लाजपत राय किसके विरुध्द प्रदर्शन कर रहे थे जब वे पुलिस की नृशंसता का शिकार हुए ?
(A) रौलेट एक्ट
(B) मिंटो-मार्ले सुधार
(C) साइमन कमीशन
(D) पिट्स इंडिया एक्ट
Q . पुन समझौता (1932 ) किसके बीच हुआ था ?
(A) नेहरु और अंबेडकर
(B) गांधी और अंबेडकर
(C) मालवीय और अंबेडकर
(D) गांधी और नेहरु
Q . भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का पहला अध्यक्ष कौन था ?
(A) जार्ज यूले
(B) विलियम वेडरबर्न
(C) ए.ओ.ह्यमू
(D) हेनरी काटन
Q . होमरूल लीग की स्थापना की गई थी –
(A) बंगाल के विभाजन के दौरान
(B) प्रथम विशव युध्द के दौरान
(C) जलियांवाला बैग हत्याकांड के बाद हुए संघर्ष के दौरान
(D) 1906 ईस्वी के कांग्रेस अधिवेशन के दौइरन
Q . ऑल इंडिया मुस्लिम लीग की स्थापना किसके की थी ?
(A) मौलाना अहमद अली
(B) मुहम्मद अली जिन्ना
(C) आगा खान
(D) हकीम अजमल
Q . मुस्लिम लीग की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
(A) 1900
(B) 1905
(C) 1906
(D) 1902
Q . विभाजन परिषद का अध्यक्ष कौन था ?
(A) एम.ए.जिन्ना
(B) लार्ड माउंटबेटन
(C) जवाहरलाल नेहरु
(D) वी.पी.मेनन
आज इस आर्टिकल में हमने आपको राष्ट्रीय-आंदोलन के बारे में बताया इसको लेकर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है-
No Comments