आज इस आर्टिकल में हम आपको UGC NET Previous Year Solved Question Paper June 2012 के बारे में बताने जा रहे है. UGC NET Previous Year Solved Question Paper June 2012, ugc net paper 1,ugc net paper 1 previous year question papers,ugc nta net history solved paper june 2012,ugc net paper 1 solved question paper dec 2018,ugc net,ugc net political science question paper 2012,ugc net old paper,ugc net previous years explanation and solved questions,ugc net library science solved question papers,ugc net paper 1 solved questions and answers
UGC NET Previous Year Solved Question Paper June 2012
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को निम्न प्रकार के संचार में वर्गीकृत किया जा सकता है :
- दृश्य एक तरफा
- दृश्य-श्रव्य एक तरफा
- दृश्य-श्रव्य दो तरफा
- दृश्य दो तरफा
एम.सी. राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय कहाँ पर स्थित है ?
आकाशवाणी किस वर्ष में प्रसारण को नाम दिया गया ?
भारत में टेलीविजन कार्यक्रमों के प्रसारण के लिए किस पद्धति को अपनाया जाता है ?
डी.ऐ.वी.पी. का पूर्ण रूप है
- डाइरेक्टोरेट ऑफ एडवर्टाइजिंग एण्ड वॉकेल पब्लीसिटी
- डिवीजन ऑफ ऑडियो-विज्युअल पब्लीसिटी
- डिपार्टमेन्ट ऑफ ऑडियो-विज्युअल पब्लीसिटी
- डाइरेक्टोरेट ऑफ एडवर्टाइजिंग एण्ड विज्युअल पब्लीसिटी
TRP पद जो टी.वी. शोज से सम्बन्धित है, उसका अर्थ है
- टोटल रेटिंग पॉईंट्स
- टाईम रेटिंग पॉईंट्स
- थीमेटिक रेटिंग पॉईंट्स
- टेलीविजन रेटिंग पॉईंट्स
इस श्रृंखला में कौन सी संख्या आगे आयेगी ? 2, 6, 12, 20, 30, 42, 56, _______
YVSP ______________ श्रृंखला के लिए अगला अक्षर क्या है ?
कूट भाषा में ये प्रदत्त है कि, ‘645’ का अर्थ है ‘गरम दिन है’ ; ‘42’ का अर्थ है ‘गरम वसन्त’ और ‘634’ का अर्थ है ‘वसन्त धूपमयी है’। निम्नलिखित में से कौन सा अंक ‘धूपमयी’ को प्रदर्शित करता है ?
निम्न वर्गीकरण का आधार है : ‘भारत के प्रथम राष्ट्रपति’, ‘गोदान’ के लेखक, ‘मेरे ग्रंथालय में किताबें’, ‘नीली चीजें’ और ‘विद्यार्थी जो कड़ी-मेहनत करते हैं’।
- सर्वसामान्य नाम
- व्यक्तिवाचक नाम
- वर्णनात्मक संक्षिप्त वाक्य
- अनिश्चित वर्णन
‘कोई चीज़ अपने से बड़ी नहीं होती’ – इस अभिव्यक्ति में अपने से बड़ी है’ यह संबंध है
- सम्मित विरोधी
- असम्मितीय
- अकर्मक
- अनिजवाचक
यदि कथन “सभी लोग नाशवंत हैं” सच है, तो निम्नलिखित अनुमानों में से कौन सा अनुमान सही है ? निम्नलिखित कोड में से चयन करें :
1. “सभी लोग नाशवंत हैं ।” यह सच है ।
2. “कुछ लोग नाशवंत हैं ।” यह गलत है ।
3. “कोई आदमी नाशवंत नहीं है ।” यह शंकास्पद है ।
4. “सभी लोग नाशवंत हैं ।” यह गलत है ।
कोड:
- 1, 2 और 3
- 2, 3 और 4
- 1, 3 और 4
- 1 और 3
निम्नलिखित परिभाषा की प्रकृति निर्धारित कीजिए : “भ्रूणहत्या” का अर्थ है निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या ।
- पदसंबंधी
- विश्वासोत्पादक
- स्वनिर्दिष्ट
- सैद्धांतिक
निम्नलिखित युक्तियों में से कौन सी युक्ति नहीं है ?
- देवदत्त दिन में भोजन नहीं करता है, इसी लिये वह रात में भोजन करता है ।
- यदि देवदत्त मोटा होता है. और यदि वह दिन भर भोजन नहीं करता है, वह रात में भोजन करेगा ।
- देवदत्त रात में भोजन करता है, इसीलिए वह दिन में भोजन नहीं करता है ।
- चूँकि देवदत्त दिन में भोजन नहीं करता है, वह रात में भोजन करता होगा ।
वेन डायग्राम इस प्रकार का डायग्राम है, जो
- संवाक्य-सम्बन्धी न्यायिकी आकार के प्राथमिक अनुमानों की वैधता का प्रतिनिधित्व और मूल्यांकन करना ।
- न्यायिकी आकार के प्राथमिक अनमानों की वैधता का प्रतिनिधित्व करना, परन्तु मूल्यांकन नहीं करना।
- न्यायिकी आकार के प्राथमिक अनुमानों की सत्यता का प्रतिनिधित्व और मूल्यांकन करना ।
- न्यायिकी आकार के प्राथमिक अनुमानों की सत्यता का मूल्यांकन करना, परन्तु प्रतिनिधित्व नहीं करना।
साम्यानुमान से तर्क करने से
- निश्चितता प्राप्त होती है ।
- सुस्पष्ट निष्कर्ष निकलता है ।
- भविष्यसूचक अनुमान लग सकता है ।
- निसंशय
निम्नलिखित कथनों में से कौन से कथन असत्य हैं ?
निम्नलिखित कूट में से चुनें :
1. आगमनात्मक युक्तियाँ सदैव विशेष से सामान्य की ओर जाती हैं।
2. युक्त युक्ति आगमनात्मक दृष्टि से मजबूत होगी ।
3. वैध युक्ति का गलत पूर्वावयव और गलत निष्कर्ष हो सकते हैं ।
4. युक्ति को उचित रूप से ‘सच’ या ‘गलत’ कह सकते हैं।
कूट :
- 2, 3 और 4
- 1 और 3
- 2 और 4
- 1 और 2
छ: व्यक्ति A, B, C, D, E और F एक वृत्त में खड़े हैं । F और C के बीच B है, E और D के बीच A है, और F, D के बाएँ है । A और F के बीच कौन है ?
पेट्रोल की कीमत में 25% वृद्धि होती है । ग्राहक को अपना उपभोग किस प्रतिशत में कम करना चाहिए जिससे कि पेट्रोल का पहला बिल बदले नहीं ?
यदि राम जानता है कि y 2 से बड़ा और 7 से कम पूर्णांक है और हरि जानता है कि y 5 से बड़ा और 10 से कम पूर्णांक है, तो फिर वे ठीक-ठीक निष्कर्ष पर पहुँच सकते हैं कि
- y को ठीक-ठीक निर्धारित किया जा सकता है ।
- y दो मूल्यों में से एक हो सकता है ।
- y तीन मूल्यों में से एक हो सकता है ।
- y का कोई मूल्य नहीं है जो इन शतों को संतुष्ट करे ।
एक कुंड को चार पाइप 15, 20, 30 और 60 घंटों में क्रमश: भर सकते हैं । पहले को 6 AM पर खोला गया, दूसरे को 7 AM पर, तीसरे को 8 AM और चौथे को 9 AM पर खोला गया । कुंड कब भरेगा ?
- 11 AM
- 12 Noon (अपराह्न)
- 1 PM
- 1.30 PM
TCP/IP आवश्यक है यदि एक को निम्नलिखित से संबद्ध किया जाता है :
- फोन लाइन
- LAN
- इंटरनेट
- सर्वर
कम्प्यूटर के कीबोर्ड पर प्रत्येक कैरेक्टर का ASCII मूल्य/मान होता है जिसका अर्थ होता है
- अमेरिकन स्टॉक कोड फॉर इन्फोर्मेशन इंटरचेंज
- अमेरिकन स्टैन्डर्ड कोड फॉर इन्फोर्मेशन इंटरचेंज
- अफ्रीकन स्टैन्डर्ड कोड फॉर इन्फोर्मेशन इंटरचेंज
- एडैपटेबल स्टैन्डर्ड कोड फॉर इन्फोर्मेशन इंटरचेंज
निम्नलिखित में से कौन सी प्रोग्रामिंग भाषा नहीं है ?
- पासकल
- माइक्रोसोफ्ट ऑफिस
- जावा
- C++
कोई 3 अंक दशमलव संख्या का संग्रह (स्टोर) करने के लिये बिट्स (द्वयंक) की न्यूनतम संख्या किसके बराबर है ?
इंटरनेट अन्वेषक किस प्रकार का है ?
- प्रचालक पद्धति
- कम्पाइलर
- ब्राउज़र
- IP पता (एड्रेस)
POP3 तथा IMAP ई-मेल अकाउंट हैं जिसमें
- एक अपने आप ही प्रतिदिन अपनी मेल पाता है।
- एक को अपनी मेल पढ़ने के लिये सर्वर से सम्बन्धित होना पड़ता है ।
- एक को ई-मेल भेजने तथा प्राप्त करने के लिये केवल सर्वर से सम्बन्धित होना पड़ता है।
- एक को किसी टेलीफोन लाइन की ज़रूरत नहीं है।
नेत्रों में जलन किस प्रदूषक वस्तु के कारण होती है ?
- सल्फर डाई-ऑक्साइड
- ओज़ोन
- PAN (पैन)
- नाइट्रस ऑक्साइड
क्लोरोफ्लूरोकार्बन्स का स्रोत कौन सा है ?
- तापीय शक्ति संयंत्र
- स्वचालित वाहन
- प्रशीतन एवं वातानुकूलन
- उर्वरक
निम्नलिखित में से कौन सा नवीकरणीय प्राकृतिक संसाधन नहीं है ?
- स्वच्छ वायु
- उपजाऊ मृदा
- ताजा जल
- लवण
निम्नांकित में से कौन सा प्राचल जल में प्रदूषण संकेतक के रूप में उपयोग नहीं किया जाता है ?
- कुल विघटित ठोस पदार्थ
- कॉलिफॉर्म काऊंट
- विघटित ऑक्सीजन
- घनत्व
S एवं P तरंगें किसके साथ सम्बन्धित हैं ?
- बाढ़
- वायु ऊर्जा
- भूकम्प
- ज्वारीय ऊर्जा
भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान कहाँ स्थित है ?
- धर्मशाला
- शिमला
- सोलन
- चंडीगढ़
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (NCTE) के क्षेत्रीय कार्यालयों की संख्या बताइये ।
- 04
- 05
- 06
- 0839. डॉ. बी.आर. अम्बेडकर ने निम्न अधिकारों में से किसे भारतीय संविधान का ‘हृदय और आत्मा’ कहा था ?
- अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता
- समानता का अधिकार
- धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
- संवैधानिक उपचारों का अधिकार
निम्नलिखित में से किसने भारत में जिला कलेक्टर का पद सृजित किया ?
- लॉर्ड कार्नवालिस
- वारेन हैस्टिंग्ज
- द रॉयल कमीशन ऑन डिसेन्ट्रलाइजेशन
- सर चार्ल्स मेटकॉफ
एक नागरिक के मूल कर्त्तव्यों में सम्मिलित हैं :
1. संविधान, राष्ट्रीय ध्वज व राष्ट्रगान का सम्मान
2. वैज्ञानिक मन:स्थिति का विकास
3. सरकार के प्रति सम्मान
4. वन्य जीवों की रक्षा
निम्नलिखित कूट में से सही उत्तर चुनिये :
कूट :
- 1, 2 व 3
- 1, 2 व 4
- 2, 3 व 4
- 1, 3, 4 व 2
भारत का राष्ट्रपति शपथ लेता है
- भारत की प्रभुसत्ता और अखण्डता को बनाए रखने की ।
- भारत के संविधान में सत्यनिष्ठा और विश्वास की ।
- देश के संविधान और कानून को बनाए रखने की ।
- देश के संविधान और कानून को संरक्षित, सुरक्षित एवं प्रतिरक्षित करने की ।
यदि आपको सामान्य विद्यार्थियों के साथ-साथ दृष्टिहीन विद्यार्थी को पढ़ाने का अवसर मिले, तो आप कक्षा में किस प्रकार उसके साथ व्यवहार करना चाहेंगे ?
- अतिरिक्त ध्यान नहीं देना क्योंकि अधिकांश को हानि उठानी पड़ सकती है ।
- कक्षा में सहानुभूति से उसकी देख रेख करना ।
- आप सोचेंगे कि अन्धापन उसका भाग्य है और इसलिये आप कुछ नहीं कर सकते है।
- आगे की पंक्ति में सीट की व्यवस्था करना और उसके लिये सुविधाजनक गति से पढ़ाने की कोशिश करना ।
निम्नलिखित में से क्या उत्तम उपलब्धि परीक्षण की विशेषता नहीं है ?
- विश्वसनीयता
- वस्तुनिष्ठता
- अस्पष्टता
- वैधता
निम्नलिखित में से क्या प्रक्षेपित साधन में नहीं आता है ?
- ओवरहैड प्रोजेक्टर
- ब्लैकबोर्ड
- छाया क्षेपित्र (एपिडाइस्कोप)
- स्लाइड प्रोजेक्टर
एक अध्यापक के लिए, ब्लैक बोर्ड पर लिखने के लिए निम्नलिखित में से कौन सी पद्धति सही है ?
- तेजी से तथा जहाँ तक सम्भव हो स्पष्ट लिखना
- सर्वप्रथम विषयवस्तु को लिख देना तथा फिर विद्यार्थियों को उसे पढ़ने के लिये कहना
- सर्वप्रथम विद्यार्थियों से प्रश्न पूछना और फिर उत्तर को बिल्कुल वैसे ही लिखना
- मुख्य बातों को जहाँ तक सम्भव हो स्पष्टता से लिखना
एक अध्यापक सफल हो सकता है यदि वह
- विद्यार्थियों को बेहतर नागरिक बनने में मदद करता है।
- विद्यार्थियों को विषय का ज्ञान देता है।
- विद्यार्थियों को परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिये तैयार करता है।
- विषयवस्तु को सुव्यवस्थित ढंग से पेश करता है।
अध्यापन के प्रति गत्यात्मक उपागम का तात्पर्य है
- अध्यापन सशक्त तथा प्रभावशाली होना चाहिये ।
- अध्यापकों को ऊर्जावान तथा गतिशील होना चाहिये ।
- अध्यापन के प्रकरण स्थैतिक नहीं गतिशील होने चाहिये ।
- विद्यार्थियों से गतिविधियों के माध्यम सीखने की अपेक्षा करनी चाहिये ।
जो शोध तात्कालिक अनुप्रयुक्ति का लक्ष्य करता है वह कहलाता है :
- क्रियात्मक शोध
- आनुभविक शोध
- प्रत्ययात्मक शोध
- मौलिक शोध
जब दो या ज्यादा उत्तरोत्तर फ़टनोट (पादटिप्पणियाँ) एक ही कृति का संकेत देते हैं तो निम्नलिखित में से एक अभिव्यक्ति का उपयोग किया जाता है :
- ibid
- et.al
- op.cit :
- loc.cit.
नौ वर्षीय बच्चे सात वर्षीय बच्चों से ज्यादा लम्बे होते हैं । यह निम्नलिखित से लिये संदर्भ का उदाहरण है :
- ऊर्ध्वाकार अध्ययन
- प्रतिनिध्यात्मक (क्रॉस-सेक्शनल) अध्ययन
- समय श्रेणी अध्ययन
- प्रयोगात्मक अध्ययन
सम्मेलन किसके लिये होते हैं ?
- बहु लक्ष्यांक समूह
- समूह चर्चाएँ
- नवीन शोध प्रदर्शित करना
- उपर्युक्त सभी
कार्योत्तर शोध का अर्थ है
- घटना के बाद शोध किया जाता है ।
- घटना के पूर्व शोध किया जाता है ।
- घटना के घटने के साथ-साथ शोध किया जाता है।
- घटना की सम्भावनाओं को ध्यान में रखते हुए शोध किया जाता है ।
शोध नैतिकता किसे शामिल नहीं करती है ?
- ईमानदारी
- व्यक्तिपरकता
- न्यायनिष्ठा
- वस्तुनिष्ठता
निम्नलिखित परिच्छेद को ध्यान पूर्वक पढ़कर उत्तर दीजिए :
जेम्स मैडिसन ने कहा “जो लोग स्वयं को अपना नियंत्रक समझते हैं उन्हें ज्ञान से प्राप्त शक्ति से अपने को सुसज्जित कर लेना चाहिए ।” भारत में शासकीय गोपनीयता अधिनियम, 1923 जन साधारण को सूचना की सार्वजनिक मनाही का सुविधाजनक धूम्रावरण था । पारम्परिक रूप से, सार्वजनिक कार्यकरण को गोपनीय रखा जाता रहा । परन्तु, लोकतंत्र में, जहाँ लोग ही अपने को शासित करते हैं, ज्यादा खुलापन रखना आवश्यक है । सूचना का अधिकार हमारे लोकतंत्र को परिपक्व होने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का एक प्रमुख सोपान है । यह निर्णय लेने की उस प्रक्रिया, जो उनके जीवन को गम्भीर रूप से प्रभावित करती है, में पूर्णतया भागीदारी प्रदान करता है । लोकसभा में प्रधानमंत्री का भाषण इसी सन्दर्भ में महत्त्वपूर्ण है । उन्होंने कहा, “मैं सिर्फ यह देखना चाहँगा कि प्रत्येक व्यक्ति, विशेष रूप से हमारे लोक सेवक, विधेयक को सकारात्मक भावना से देखें न कि सरकार को अशक्त (गतिहीन) करने वाले क्रूर कानून के रूप में । बल्कि, वे विधेयक को सरकार-नागरिक अन्तराफलक सम्बन्धों को सुधारने के ऐसे उपकरण के रूप में देखें जो लोगों को एक मित्रवत, देखभाल करने वाली तथा लोगों की भलाई करने वाली सरकार के रूप में परिणत हो ।” उन्होंने आगे और कहा, “यह नवाचारी विधेयक है जिसमें उसके कार्यकरण के अनुभव के बाद पुनरावलोकन की गुंजाइश रहेगी । अत:, यह विधि व्यवस्था का ऐसा अंश है, जिसकी कार्यशीलता को सतत पुनरावलोकन के अन्तर्गत रखा जायेगा ।” आयोग ने, अपनी रिपोर्ट में, कार्यपालिका विभाग, विधानमण्डल और न्यायपालिका में सूचना अधिकार की अनुप्रयुक्ति के सम्बन्ध में चर्चा की है । अधिनियम को उसकी मूल भावना के अनुरूप अक्षरश: क्रियान्वित करने में न्यायपालिका अग्रणी हो सकती है क्योंकि अधिकांश कार्य, जो न्यायपालिका करती है, सार्वजनिक छानबीन के लिए खुला रहता है । भारत सरकार ने न्यायपालिका के लिए ₹ 700 करोड़ की ई-शासन योजना को मंजूरी दी है जिससे इसके अभिलेखों का व्यवस्थित वर्गीकरण, मानकीकरण एवं श्रेणीकरण हो सकेगा । यह न्यायपालिका को अधिनियम के अन्तर्गत उसके अधिदेश को पूरा करने में सहायता करेगा । इसी तरह का क्षमता निर्माण अन्य सभी लोक प्राधिकरणों में अपेक्षित होगा । अपारदशिता से पारदशिता एवं सार्वजनिक जवाबदेयता में रूपान्तरण राज्य के सभी तीनों अंगों का उत्तरदायित्व है ।
एक व्यक्ति शक्ति प्राप्त करता है
- ज्ञान अर्जित करके
- शासकीय गोपनीयता अधिनियम, 1923 से
- ज्यादा खुलापन लाने से
- लोक सूचना मना करने से
सूचना का अधिकार क्या करने का मुख्य अग्र सोपान है ?
- नागरिकों को निर्णय लेने की प्रक्रिया में पूर्णतया भागीदारी करने योग्य बनाने में
- लोगों को अधिनियम के प्रति जागरूक बनाने के लिए
- प्रशासन का ज्ञान प्राप्त करने के लिए
- लोगों को सरकार के प्रति मित्रवत बनाने के लिए
प्रधानमंत्री ने विधेयक को क्या समझा ?
- लोक सेवकों को शक्ति प्रदान करेगा ।
- सरकार-नागरिकों के अन्तराफलक सम्बन्धों को सुधारने का उपकरण जो कि मित्रवत, देखभाल करने वाली तथा प्रभावपूर्ण सरकार लायेगा ।
- शासकीय कर्मचारियों के विरुद्ध क्रूर कानून के रूप में ।
- लोगो को परेशान करने से रोकना ।
आयोग ने विधेयक को कैसे प्रभावशील बनाया ?
- कार्यकारी प्राधिकारियों को शक्ति हस्तांतरित करके
- कार्यकारी तथा विधायी शक्ति को मिश्रित करके
- न्यायपालिका को अधिनियम की मूल भावना के अनुरूप अक्षरश: क्रियान्वित करने में अग्रणी मानकर
- अधिनियम के क्रियान्वयन से पूर्व लोगों को शिक्षित करके
प्रधानमंत्री ने अधिनियम को नवोन्मेषकारी समझा और आशा की कि
- उसकी कार्यकारिता के अनुभव के आधार पर उसका पुनरावलोकन किया जा सकेगा ।
- लोक सेवक विधेयक को सकारात्मक भावना से देखेंगे ।
- इसे सरकार को अशक्त (गतिहीन) करने का क्रूर कानून न समझा जाये ।
- उपर्युक्त सभी ।
पारदर्शिता और जवाबदेयता राज्य के तीन अंगों का उत्तरदायित्व है । राज्य के ये तीन अंग हैं
- लोकसभा, राज्यसभा और न्यायपालिका
- लोकसभा, राज्यसभा और कार्यपालिका
- न्यायपालिका, व्यवस्थापिका और आयोग
- व्यवस्थापिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका
More Important Article