उत्तर प्रदेश की प्राकृतिक संरचना से जुड़े Facts

उत्तर प्रदेश की प्राकृतिक संरचना से जुड़े Facts, उत्तर प्रदेश की प्राकृतिक संरचना, up ki prakrikit sarnchna, up ki prakritik sanrachna, उत्तर प्रदेश की स्थापना कब हुई, उत्तर प्रदेश जनसंख्या, उत्तर प्रदेश का प्राचीन नाम, उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा जिला, उत्तर प्रदेश के जिले, उत्तर प्रदेश की वेशभूषा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों के नाम, उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा जिला कौन सा है,

More Important Article

उत्तर प्रदेश की प्राकृतिक संरचना से जुड़े Facts

  • उत्तर प्रदेश के मैदानी प्रदेश का निर्माण मुख्यतः गंगा एवं उसकी सहायक नदियां- यमुना, गंडक, लाए गए और अवसादी जमाओं से हुआ है.
  • गंगा का ऊपरी मैदानी प्रदेश शिवालिक की पहाड़ियों के दक्षिणी भाग में स्थित है.
  • बुंदेलखंड का पठार नीस चट्टानों द्वारा निर्मित है.
  • सोन नदी बघेलखंड क्षेत्र की प्रमुख नदी है.
  • बघेलखंड पठार क्षेत्र अधिकार प्रदेश के मिर्जापुर जिले में विस्तृत है.
  • बुंदेलखंड नदी घाटी क्षेत्र में काली एवं दोमट मिट्टी पाई जाती है.
  • गंगा के पूर्वी किनारे पर प्लीस्टोसिन काल में नदियों द्वारा निक्षेपित बालू के टीले को भूर कहा जाता है.
  • भाबर एवं तराई क्षेत्र ऊपरी गंगा मैदानी प्रदेश में स्थित है.
  • ऊपरी गंगा मैदानी प्रदेश की मिट्टी मुख्यतः चावल एवं गन्ना की खेती हेतु उपयुक्त है.
  • बांगर एवं खादर क्षेत्रों का निर्माण मध्य गंगा मैदानी प्रदेश में हुआ है.

Leave a Comment