आज इस आर्टिकल में हम आपको ऊर्जा के विभिन्न रूप के बारे में बताने जा रहे है जो निम्न प्रकार से है-

ऊर्जा के विभिन्न रूप
ऊर्जा के विभिन्न रूप

Q. सूर्य पर ऊर्जा का निर्माण होता है –

(A) नाभिकीय विखण्डन द्वारा
(B) नाभिकीय संलयन द्वारा 
(C) अवकरण अभिक्रियाओं द्वारा
(D) ऑक्सीजन

Q. सूर्य में निरन्तर ऊर्जा का सृजन किस कारण होता रहता है ?

(A) नाभिकीय संलयन
(B) नाभिकीय विखण्डन 
(C) रेडियोसक्रियता
(D) कृत्रिम रेडियोसक्रियता

Q. सूर्य की ऊर्जा उत्पन्न होती है –

(A) आयनन द्वारा
(B) नाभिकीय संलयन द्वारा 
(C) नाभिकीय विखण्डन द्वारा
(D) ऑक्सीजन द्वारा

Q. चाभी भरी घड़ी में कौन – सी ऊर्जा होती है ?

(A) गतिज ऊर्जा
(B) स्थितिज ऊर्जा 
(C) यांत्रिक ऊर्जा
(D) संचित ऊर्जा

Q. निम्नलिखित में से किसमें गतिज ऊर्जा नहीं है ?

(A) चली हुई गोली
(B) बहता हुआ पानी
(C) चलता हथौड़ा
(D) खींचा हुआ धनुष

भारतीय – इतिहास से जुड़े प्रश्न -उत्तर

Q. जब हम रबड़ के गद्दे वाले सीट पर बैठते हैं या गद्दे पर लेटते हैं तो उसका आकार परिवर्तित हो जाता है ऐसे पदार्थ में पाया जाता है –

(A) गति ऊर्जा
(B) स्थितिज ऊर्जा
(C) संचित ऊर्जा
(D) विखण्डन ऊर्जा

Q. सीढ़ी पर चढ़ने में अधिक ऊर्जा खर्च होती है, क्योंकि –

(A) व्यक्ति गुरुत्वाकर्षण के विरुद्ध कार्य करता है
(B) व्यक्ति गुरुत्व के विरुद्ध कार्य करता है 
(C) व्यक्ति गुरुत्व की दिशा में कार्य करता है
(D) व्यक्ति कोई कार्य ही नहीं करता

Q. जब एक चल वस्तु की गति दुगुनी हो जाती  है तो उसकी गतिज ऊर्जा –

(A) दुगुनी हो जाती है
(B) चौगुनी हो जाती है 
(C) समान रहती है
(D) तीन गुनी बढ़ जाती है

Q. जब दही को बिलोया जाता है तो उसमें से मक्खन अलग हो जाता है इसका कारण है –

(A) गुरुत्वाकर्षण बल
(B) केन्द्रपसारी बल 
(C) घर्षण बल
(D) ऊष्मा

Q. निम्नलिखित में से कौन – सा नियम इस कथन को वैध ठहराता है कि द्रव्य का न तो सृजन किया जा सकता है और न ही विनाश ?

(A) ऊर्जा संरक्षण का नियम 
(B) ला शातेलिये का नियम
(C) द्रव्यमान संरक्षण का नियम
(D) परासरण का नियम

Q. प्रकाश छोटे -छोटे कणों से मिलकर बना है, जिसे कहते हैं –

(A) परमाणु
(B) न्यूट्रॉन
(C) पोजिट्रॉन
(D) फोट्रॉन

Q. प्रकाश तरंग किस प्रकार की तरंग है ?

(A) अनुप्रस्थ तरंग
(B) अनुदैर्ध्य तरंग
(C) उपयुक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. प्रकाश का तरंग सिद्धान्त किसके द्वारा प्रस्थापित किया गया था ?

(A) न्यूटन के द्वारा
(B) हाईगेन्स के द्वारा
(C) प्लांक के द्वारा
(D) फैराडे के द्वारा

Q. निम्नलिखित में से किस घटना के आधार पर प्रकाश तरंगों के अनुप्रस्थ होने की पुष्टि होती है ?

(A) द्विअपवर्तन
(B) व्यतिकरण
(C) ध्रुवण
(D) परावर्तन

Q. ‘प्रकाश एक प्रकार की विद्युत चुम्बकीय तरंग है’ – यह सर्वप्रथम किसने बताया है ?

(A) न्यूटन
(B) हाईगेन्स
(C) ग्रेमाल्डी
(D) मैक्सवेल

Q. किसने सर्वप्रथम यह दिखलाया कि प्रकाश तरंगों का विवर्तन होता है ?

(A) ग्रेमाल्डी
(B) यंग
(C) मैक्सवेल
(D) फोकाल्ट

Q. प्रकाश विद्युत प्रभाव का प्रतिपादन किया –

(A) कॉम्पटन
(B) मैक्सवेल
(C) आइन्स्टीन
(D) न्यूटन

Q. निम्नलिखित में से कौनसी घटना प्रकाश और ध्वनि दोनों में घटित नहीं होती है ?

(A) विवर्तन
(B) ध्रुवण
(C) परावर्तन
(D) अपवर्तन

Q. किसी अवरोध की कोर (किनारे) से प्रकाश का मुड़ना कहलाता है –

(A) विक्षेपण
(B) विवर्तन
(C) अपवर्तन
(D) व्यतिकरण

Q. निम्नलिखित में से कौनसा सिद्धान्त प्रकाश के तरंग प्रकृति की पुष्टि करता है ?

(A) न्यूटन का कणिक सिद्धान्त
(B) व्यतिकरण का सिद्धान्त
(C) प्रकाश का विद्युत चुम्बकीय तरंग सिद्धान्त
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. ऑक्सीजन एवं नाइट्रोजन मिलकर होमोस्फेयर की स्वच्छ शुष्क हवा के कितने प्रतिशत भाग का निर्माण करती है –

(A) 96%
(B) 97%
(C) 98%
(D) 99%

Q. ओजोन समताप मण्डल में भू – पृष्ट से कितने किमी.के मध्य मिलती है –

(A) 20 से 25 
(B) 25 से 30
(C) 30 से 35
(D) 35 से 40

Q. वायुमण्डल की सबसे निचली परत है –

(A) क्षोभमण्डल 
(B) समताप मण्डल
(C) मध्य मण्डल
(D) उष्ण मण्डल

Q. सभी वायुमंडलीय प्रक्रियाएं, जो मौसम एवं जलवायविक दशाओं के लिए उत्तरदायी हैं,किस परत में घटती हैं –

(A) आयन मण्डल
(B) क्षोभ मण्डल 
(C) समताप मण्डल
(D) उष्ण मण्डल

Q. वायुमंडल में कौनसी परत वायुयान उड़ान के लिए अत्यन्त सुविधाजनक दशाएं रखती है –

(A) क्षोभमण्डल
(B) समताप मण्डल 
(C) आयन मण्डल
(D) बहिर्मडल

Q. वायुमंडल की कौनसी परत रेडियो तरंगों को परावर्तित करती है –

(A) समताप मंडल
(B) क्षोभमंडल
(C) उष्ण मंडल
(D) बहिर्मडल

Q. वायुमंडल में किस परत में जलवाष्प का पूर्ण अभाव मेघों के निर्माण को रोकता है –

(A) समताप मंडल 
(B) क्षोभमंडल
(C) आयन मंडल
(D) बहिर्मडल

Q. वायु के क्षैतिज संचलन को क्या कहते हैं –

(A) पवन 
(B) हवा
(C) वायु
(D) आंधी

Q. वायुमण्डल में आर्द्रता किस रूप में उपस्थित रहती है –

(A) वर्षा
(B) जलवाष्प 
(C) ओले
(D) बजरी

Q. निम्न में से कौन जलवायु नियंत्रक नहीं है –

(A) अक्षांश
(B) ऊंचाई
(C) पवनें
(D) वर्षा

Q. सबसे शुद्ध जल माना जाता है –

(A) तालाब में
(B) वर्षा का 
(C) समुद्र का
(D) सभी

Q. घरेलू अपशिष्ट पदार्थ युक्त मलिन बही:स्त्राव कहलाता है –

(A) मलिन जल 
(B) वाहित जल
(C) पृष्ठीय जल
(D) कोई नहीं

Q. जल में घुलनशील अवस्था में पाया जाता है –

(A) ओजोन
(B) इथायलीन
(C) कार्बन डाईऑक्साइड
(D) सभी

Q. खाद्य श्रृंखला को प्रभावित करने वाला प्रदूषक है –

(A) ओजोन
(B) एयरोसोल
(C) लैंड
(D) कोई नहीं

Q. वाहित मल में किस रोग के जीवाणु होंगे –

(A) कैंसर
(B) श्वसन रोग
(C) टाइफाइड
(D) सभी

Q. लिवर सोरोसिस बीमारी किस धातु के प्रभाव से होती है –

(A) पारा
(B) निकल
(C) लैड 
(D) आर्सेनिक

Q. जापान में मिनीमाटा बीमारी किस धातु के प्रभाव से हुई –

(A) पारा 
(B) निकल
(C) लैड
(D) आर्सेनिक

Q. समुद्र में उपस्थित प्राकृतिक रेडियोधर्मी पदार्थ है –

(A) थोरियम232
(B) थोरियम233
(C) थोरियम234
(D) थोरियम235

Q. हड्डियों में विकृति किसके कारण आती है –

(A) क्लोरिन
(B) बेरियम
(C) फ्लोराइड 
(D) सभी

Q. जैविक मृदा प्रदूषण किसके द्वारा होता है –

(A) जल
(B) वायु
(C) जीव जन्तु 
(D) सभी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *