आज इस आर्टिकल में हम आपको परिवार क्या है? से जुड़े प्रश्नों के बारे में बताने जा रहे है जो निम्नलिखित है-
Q. “किसी संयुक्त परिवार में सम्मिलित है ?
(A) पति एवं पत्नी
(B) बच्चे
(C) दादा – दादी
(D) उपर्युक्त सभी |
Q. यह किसने कहा कि “भारत में परिवार का अर्थ संयुक्त परिवार से ही है |”
(A) कर्वे
(B) मैक्समूलर
(C) जॉनसन
(D) डॉ. राधाकृष्णन्
Q. अधिकार के आधार पर परिवार के दो प्रकार माने गये हैं ?
(A) एकल एवं बहुल
(B) मातृसत्तात्मक एंव पितृसत्तात्मक
(C) मजबूत एवं कमजोर
(D) संगठित एवं असंगठित |
Q. यह किसका कथन है “हिन्दू समाज की इकाई व्यक्ति नहीं परिवार है |”
(A) के. एम. पणिक्ककर
(B) के. एम. मुंशी
(C) राज चक्रवर्ती
(D) वी. एस. चौहान |
Q. ‘दी मदर्स’ नामक पुस्तक जो कि ब्रिफाल्ट महोदय ने लिखी है, में प्रमुखत:वर्णन किया है –
(A) पितृसत्तात्मक परिवार का
(B) मातृसत्तात्मक परिवार का
(C) संयुक्त परिवार का
(D) एकल परिवार का
Q. जन्म के आधार पर परिवार के प्रकार माने गये हैं ?
(A) जन्ममूलक एवं प्रवासमूलक
(B) जन्ममूलक एवं प्रजनन मूलक
(C) स्थानमूलक एवं परस्थानमूलक
(D) बाह्यमूलक एवं आन्तरिमूलक
Q. संयुक्त परिवार में कौनसा घटक साझा रहता है ?
(A) आर्थिक
(B) खाद्य
(C) व्यय
(D) उपर्युक्त सभी
पर्यावरण अध्ययन की संकल्पना, क्षेत्र, महत्त्व
Q. वर्तमान में परिवारों का स्वरूप कैसा होता जा रहा है ?
(A) एकल
(B) संयुक्त
(C) मिश्र
(D) उपर्युक्त सभी
Q. भारत में लड़कों एवं लड़कियों हेतु विवाह की निर्धारित न्यूनतम आयु है ?
(A) 20 वर्ष एवं 18 वर्ष
(B) 18 वर्ष एवं 16 वर्ष
(C) 25 वर्ष एवं 20 वर्ष
(D) 21 वर्ष एवं 18 वर्ष
Q. बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के विरुद्ध आवाज उठाने वाली संस्था ‘राष्ट्र सेविका समिति ‘ की संस्थापक ?
(A) लक्ष्मीदेवी आचार्य
(B) लक्ष्मीबाई केलकर
(C) कस्तूर बा गाँधी
(D) सरोजिनी नायडू
Q. भारत में बहु – विवाह ‘हिन्दू विवाह अधिनियम’ किस वर्ष में आया ?
(A) 1955 ई.
(B) 1960 ई.
(C) 1962 ई.
(D) 1972 ई.
Q. दहेज प्रथा को रोकने हेतु दहेज निरोधक अधिनियम किस वर्ष में आया ?
(A) 1960 ई.
(B) 1961 ई.
(C) 1965 ई.
(D) 1968 ई.
Q. भारत सरकार द्वारा देश में महिलाओं के चहुमुंंखी विकास एवं समस्याओं के समाधान हेतु ‘राष्ट्रीय महिला आयोग’ की स्थापना 1992 ई. में कहाँ पर की गई ?
(A) आगरा
(B) जयपुर
(C) नई दिल्ली
(D) चेन्नई
Q. कितने वर्ष से कम आयुवर्ग को बाल श्रमिक माना गया है ?
(A) 14 वर्ष
(B) 16 वर्ष
(C) 18 वर्ष
(D) 15 वर्ष
Q. दुर्व्यसन में सम्मिलित है ?
(A) मद्यपान
(B) धुम्रपान
(C) तम्बाकू खाना
(D) उपर्युक्त सभी
Q. गर्भावस्था में लिंग परीक्षण करवाकर कन्या भ्रूण हत्या सरकार ने किस वर्ष में एक अधिनियम बनाकर प्रतिबंधित किया ?
(A) 1994 ई.
(B) 1996 ई.
(C) 1998 ई.
(D) 2006 ई.
Q. फैक्ट्री अधिनियम के तहत कितनी महिला श्रमिक होने पर कार्य स्थल पर एक शिशुगृह का प्रावधान है ?
(A) 20
(B) 30
(C) 50
(D) 60
Q. महिलाओं द्वारा विज्ञापन में अश्लील चित्र प्रदर्शनों पर कानून बनाकर रोक किस वर्ष में लगाई ?
(A) 1982
(B) 1984
(C) 1986
(D) 1988
No Comments