उत्तराखंड के धार्मिक व दर्शनीय स्थल और मेले

आज इस आर्टिकल में हम आपको उत्तराखंड के धार्मिक व दर्शनीय स्थल के बारे में बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप अपने आगामी एग्जाम की तैयारी आसानी से कर सकते है.

उत्तराखंड के धार्मिक व दर्शनीय स्थल


कण्वाश्रम (गढ़वाल)

नया नाम चौकीघाट, कण्वाश्रम से नंदगिरी तक का क्षेत्र सांसारिक भोग एवं मोक्ष प्रदायक.

पूर्णागिरि (नैनी ताल)

पवित्र मठिया, जहां देवीजी की मूर्ति विराजमान, चैत्र माह में मेला।

कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान (नैनीताल)

प्राकृतिक सौंदर्य एवं वन्य प्राणी हेतु प्रसिद्ध।

यमुनोत्री (उत्तरकाशी)

यमुना मंदिर के निकट गर्म जल के स्रोत, सूर्य कुंड के निकट दिव्य शिला, हनुमान गंगा और टोंस नदियों का जल निर्गम क्षेत्र।

गंगोत्री (उत्तरकाशी)

गंगोत्री मंदिर, गौमुख गंगा का उद्गम स्थल, भागीरथी मंदिर, पांडवों द्वारा प्रायश्चित किया गया यज्ञ स्थल।

लैंसडाउन (पौड़ी गढ़वाल)

बद्रीनाथ के दर्शनीय हिम शिखर।

पिंडारी ग्लेशियर (बागेश्वर)

रंग बिरंगे फूल, आकर्षक हिमराशि व सुरम्य वन, पिंडर नदी का उद्गम स्थल है।

अल्मोड़ा

कश्यप पर्वत पर कौशिकी देवी का भव्य एवं पौराणिक मंदिर, शुम्भ-निशुम्भ दानवों का नाश पार्वतीजी के शरीर से कोसी की देविका प्रकाटय।

नंदा देवी (चमोली)

प्रति बाहरवे वर्ष भाद्र सुदी सात को धार्मिक आयोजन।

चकराता (देहरादून)

हिम शिखरों के दर्शन हेतु शांत व स्वास्थ्य प्रदायक स्थान।

रानीखेत (अल्मोड़ा)

पुष्पों के उद्यान, चीड़ के वन, गोल्फ कोर्स हेतु प्रसिद्ध।

कटारमल (अल्मोड़ा)

12 वीं सदी का सूर्य मंदिर।

हरिद्वार

संस्कृत साहित्य में मायापुरी या मायाक्षेत्र नाम पर से प्रसिद्ध, अनेकानेक मंदिर, हर की पौड़ी में स्नान का विशेष महत्व।

कनखल (हरिद्वार)

दशेश्वर महादेव का मंदिर, हनुमान जी का मंदिर।

ऋषिकेश (हरिद्वार)

रमणीक एवं तीर्थ स्थान, अनेकानेक मंदिर।

तपोवन (टिहरी गढ़वाल)

लक्ष्मणजी की तपोस्थली, लक्ष्मण मंदिर, लक्ष्मण झूला, गंगा के तट पर स्वर्गाश्रम स्थित है।

मसूरी (देहरादून)

पर्वतीय स्थानों की रानी, लाल बहादुर शास्त्री प्रशिक्षण संस्थान अकादमी स्थित।

नैनीताल

तीन ओर पर्वतों से घिरी पर्वतीय नगरी, भीमताल, सातताल, नौकुचिया ताल, खुरपाताल दर्शनीय स्थल।

उत्तराखंड के मेले

स्थान का नाम मेले
मसूरी शरदोत्सव
अल्मोड़ा ग्रीष्मत्सव शरदोत्सव
अल्मोड़ा नंदा देवी मेला
पिथौरागढ़ शरदोत्सव
पिथौरागढ़ ज्वालजीवी मेला
पिथौरागढ़, लोहागढ़ शरदोत्सव
पिथौरागढ़ पूर्णागिरि मेला, थाल मेला
टिहरी गढ़वाल सुरखंडा शरदोत्सव, देवी मेला
लैंसडाउन (पौड़ी गढ़वाल)शरदोत्सव
पौड़ी गढ़वाल स्वर्गीय वीरचंद्र सिंह गढ़वाली की समाधि पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम
डाडामंडी मकर सक्रांति मेला
पौड़ी गढ़वाल भुवनेश्वर देवी मंदिर
बागेश्वर, अल्मोड़ा उत्तरकाशी मेला
रानी खेत, अल्मोड़ाशरदोत्सव
अल्मोड़ा बागेश्वर मेला
टिहरी गढ़वाल कूब्जापुरी मेला
टिहरी गढ़वाल विकास प्रदर्शनी
उत्तरकाशी माघ मेला
चमोलीशरदोत्सव
जोशीमठ (चमोली) शरदोत्सव जोशीमठ गोचर मेला
श्रीनगर (पौड़ी) कमलेश्वर मेला
लैंसडाउन तहसील (पौड़ी) नवरात्र मेला, ज्वालपा देवी
कर्णप्रयाग तहसील (चमोली) नंदादेवी मेला, नौटी चमोली
उत्तरकाशी, जौनसार भाबर (देहरादून) बिस्सू मेला
जौनसार (देहरादून) नुणाई मेला
देहरादून झंडा मेला
देवीधुरा बग्वाल मेला

More Important Article

Leave a Comment