आज इस आर्टिकल में हम आपको विश्व का भूगोल के बारे में जानकारी देने जा रहे है-

Q. आकाशगंगा मंदाकिनी सबसे पहले देखी थी –
(A) गैलीलियो ने
(B) मार्टेन शिमट ने
(C) मार्कोनी ने
(D) न्यूटन ने
Q. ‘जॉग्रफी’ शब्द किसने निर्मित किया था ?
(A) टॉलमी
(B) इराटॉस्थेनीज
(C) हिकाटस
(D) हिरोडोडटस
Q. ग्रह गति का केपलर नियम बताता है कि कालावधी का वर्ग. . . . के बराबर है|
(A) अर्ध दीर्घ अक्ष
(B) अर्ध दीर्घ अक्ष के वर्ग
(C) अर्ध दीर्घ अक्ष के घन
(D) अर्ध दीर्घ अक्ष की चौथी के समानुपाती
Q. धूमकेतु किसके गिर्द प्रक्रमण करते हैं ?
(A) पृथ्वी
(B) शुक्र
(C) सूर्य
(D) बृहस्पति
Q. निम्नलिखित में से कौन सा सौर परिवार से संबंधित नहीं है ?
(A) क्षुद्र ग्रह
(B) धूमकेतु
(C) ग्रह
(D) निहारिका
Q. पल्सर होते हैं –
(A) पृथ्वी की ओर जा रहे तारे
(B) पृथ्वी से दूर जा रहे तारे
(C) तेजी से घूमने वाले तारे
(D) उच्च तापमान वाले तारे
Q. पृथ्वी, सूर्य से अपनी अधिकतम दूरी पर होती है –
(A) 30 जनवरी को
(B) 22 सितंबर को
(C) 22 दिसंबर को
(D) 4 जुलाई को
Q. सूर्य के चारों ओर घूमने वाले ग्रहों की कुल संख्या कितनी है ?
(A) पांच
(B) आठ
(C) सात
(D) छह
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा एक विशालतम ग्रह है ?
(A) बृहस्पति
(B) शुक्र
(C) शनि
(D) यूरेनस
Q. सौर परिवार का सबसे बड़ा ग्रह है –
(A) पृथ्वी
(B) मंगल
(C) शनि
(D) बृहस्पति
Q. सौरमंडल के चार सबसे विशाल ग्रह, अवरोही क्रम में, है –
(A) बृहस्पति, बुध, शनि और यूरेनस
(B) बुध, बृहस्पति, शनि और नेप्चून
(C) बृहस्पति, शनि, यूरेनस और नेप्चून
(D) बृहस्पति, बुध, शनि और नेप्चून
Q. बुध ग्रह के उपग्रहों की संख्या है –
(A) 0
(B) 1
(C) 2
(D)16
Q. निम्न में से कौन से ग्रहों के चारों ओर घूमने वाले उपग्रह नहीं है ?
(A) मंगल तथा शुक्र
(B) बुध तथा शुक्र
(C) मंगल तथा बुध
(D) वरुण तथा प्लूटो
Q. निम्नलिखित में से किस ग्रह का कोई चांद नहीं है ?
(A) मंगल
(B) नेप्चून
(C) बुध
(D) प्लूटो
Q. निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक ने यह सिद्ध किया कि सूर्य के चारों ओर प्रत्येक नक्षत्र का मार्ग दीर्घ वृत्ताकार है ?
(A) गैलीलियो
(B) न्यूटन
(C) कॉपरनिकस
(D) केप्लर
Q. बुध नक्षत्र में एक वर्ष में दिनों की संख्या कितनी होती है ?
(A) 56
(B) 88
(C) 300
(D) 36
Q. निम्नलिखित में से, किसके भीतर बृहस्पति का गैलीलियन उपग्रह नहीं है ?
(A) यूरोपा
(B) गनिमी
(C) कैलिस्टो
(D) डीमोस
Q. तारे पूर्व से पश्चिम में किस कारण ज्यादा दिखते हैं ?
(A) पूरा ब्रह्मांड, पूर्व से पश्चिम को घूम रहा है
(B) पृथ्वी, सूर्य की परिक्रमा कर रही है
(C) पृथ्वी, पूर्व से पश्चिम को घूम रही है
(D) पृथ्वी, पश्चिम से पूर्व को घूम रही है
Q. खगोल भौतिकी में बाह्य अंतरिक्ष में परिकल्पित होल को जहां से तारे और ऊर्जा निकलती है, क्या नाम दिया गया है ?
(A) ब्लैक होल
(B) ओजोन होल
(C) एस्टिरॉयड बेल्ट
(D) वाइट होल
Q. सूर्य के सबसे निकट कौन सा ग्रह है ?
(A) पृथ्वी
(B) बुध
(C) मंगल
(D) शुक्र
Q. निम्नलिखित में से पृथ्वी से कौन से खगोलीय पिंड की दूरी सबसे अधिक है ?
(A) शनि
(B) यूरेनस
(C) नेप्चून
(D) प्लूटो
Q. बृहस्पति का द्रव्यमान है लगभग –
(A) सूर्य के द्रव्यमान का दसवां भाग
(B) सूर्य के द्रव्यमान का हजारवां भाग
(C) सूर्य के द्रव्यमान का सौवां भाग
(D) सूर्य के द्रव्यमान का आधा
Q. सौरमंडल का सबसे चमकीला ग्रह कौन सा है ?
(A) बृहस्पति
(B) बुध
(C) यूरेनस
(D) शुक्र
Q. सौरमंडल में सबसे गरम ग्रह कौन सा है ?
(A) बृहस्पति
(B) शनि
(C) शुक्र
(D) यूरेनस
Q. हमारे सौरमंडल में कौन सा ग्रह लगभग पृथ्वी जितना बड़ा है ?
(A) मर्करी
(B) मंगल ( मार्स )
(C) शुक्र ( वीनस )
(D) प्लूटो
Q. चांद की तरह प्रावस्थाएं दिखने वाला ग्रह है –
(A) शुक्र
(B) प्लूटो
(C) बृहस्पति
(D) मंगल
Q. सूर्य या चंद्र ग्रहण में पृथ्वी की छाया कितने भाग में विभाजित हो जाती है ?
(A) पांच भाग
(B) दो भाग
(C) चार भाग
(D) तीन भाग
Q. पृथ्वी के सबसे नजदीक कौन सा तारा है ?
(A) सूर्य
(B) अल्फा सेंचुरी
(C) ध्रुव
(D) चित्रा
Q. सूर्य के बाद पृथ्वी से सबसे नजदीकी तारा कौन सा है ?
(A) वेगा
(B) सीरियस
(C) प्रॉक्सिमा सेंचुरी
(D) अल्फा सेंचुरी
Q. किस दिन पृथ्वी सूर्य के सबसे निकट होती है ?
(A) 23 सितंबर
(B) 3 जनवरी
(C) 21 मार्च
(D) 4 जुलाई
Q. सूर्य का पृष्ठीय तापमान आंका गया है –
(A) 6000॰ C
(B) 12000॰ C
(C) 18000॰ C
(D) 24000॰ C
Q. सूर्य की बाह्यतम परत को कहते हैं –
(A) वर्ण मण्डल
(B) प्रकाश मंडल
(C) किरीट ( कोरोना )
(D) स्थल मण्डल
Q. सूर्य की ऊर्जा का स्रोत किस प्रक्रिया में निहित है ?
(A) फोटोइलेक्ट्रिक उत्सर्जन
(B) नाभिकीय विखंडन
(C) नाभिकीय संलयन
(D) तापायनी उत्सर्जन
Q. पृथ्वी कितनी पुरानी है इसका निर्धारण किस प्रकार किया जाता है ?
(A) भूवैज्ञानिक समय-मान
(B) रेडियो-मेट्रिक काल निर्धारण
(C) गुरुत्वाकर्षण पद्धति
(D) जीवाश्म पद्धति
Q. निम्नलिखित में से किस को लाल ग्रह कहा जाता है ?
(A) शुक्र
(B) बुध
(C) मंगल
(D) बृहस्पति
Q. मंगल की परिक्रमा कक्षा में जाने वाले प्रथम एशियाई देश का नाम बताइए ?
(A) जापान
(B) भारत
(C) पाकिस्तान
(D) चीन
Q. निम्नलिखित में से किसे ‘ब्लू प्लैनेट’ कहा जाता है ?
(A) शनि
(B) पृथ्वी
(C) बृहस्पति
(D) मंगल
Q. सूर्य से पृथ्वी तक पहुंचने में प्रकाश को कितना समय लगता है ?
(A) 8 घंटे बीस सेकंड
(B) 8 मिनट बीस सेकंड
(C) 8 सेकंड
(D) 20 सेकंड
Q. सूर्य की रोशनी ( धूप ) को पृथ्वी तक पहुंचने में लगभग कितना समय लगता है ?
(A) 10 मिनट 3.3 सेंकड
(B) 6 मिनट 5.5 सेकंड
(C) 8 मिनट 16.6 सेकंड
(D) 9 मिनट 8.8 सेकंड
Q. तुल्यकाली उपग्रह पृथ्वी के गिर्द घूमता है –
(A) पूर्व से पश्चिम
(B) पश्चिम से पूर्व
(C) उत्तर से दक्षिण
(D) दक्षिण से उत्तर
Q. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में ‘मध्य रात्रि सूर्य’ को देखा जा सकता है ?
(A) उष्ण कटिबंधीय क्षेत्रों में
(B) उष्ण शोषण क्षेत्रों में
(C) आर्कटिक और अंटार्कटिक क्षेत्रों में
(D) सूर्य ग्रहण के समय कहीं भी
Q. ‘मध्य रात्रि सूर्य’ का क्या अर्थ है ?
(A) सांध्य प्रकाश
(B) उदीयमान सूर्य
(C) बहुत चमकदार चंद्रमा
(D) सूर्य का ध्रुवीय वृत्त में देर तक चमकना
Q. नासा ने किसका अध्ययन करने के लिए मेसेंजर सैटेलाइट लांच किया था ?
(A) बुध ( मर्करी )
(B) शुक्र ( वीनस )
(C) शनि ( सैटर्न )
(D) बृहस्पति ( जूपिटर )
Q. हम सदैव चंद्रमा के उसी पृष्ठ को देखते हैं क्योंकि –
(A) यह पृथ्वी से छोटा है
(B) यह पृथ्वी की विपरीत दिशा में अपनी धुरी पर घूमता है
(C) यह पृथ्वी का चक्कर लगाने और अपनी धुरी पर घूमने में समान समय लेता है
(D) यह उतनी ही गति से घूमता है जितनी कि पृथ्वी सूर्य के चारों ओर घूमती है
Q. ग्रहण के दौरान पड़ने वाली छाया का सबसे काला भाग –
(A) प्रभा मण्डल
(B) प्रच्छाया
(C) उपच्छाया
(D) ब्लैक होल
Q. लघु ज्वार भाटा होते हैं –
(A) प्रबल
(B) दुर्बल
(C) मध्यम
(D) अत्यंत प्रबल
Q. महासागरों की सतह पर सूर्य के और चांद के गुरुत्व के कर्षण से बनती हैं –
(A) धाराएं
(B) अफवाह
(C) ज्वार भाटा
(D) लहरें
Q. किसके गुरुत्वाकर्षण के कारण जवार-भाटा आता है ?
(A) पृथ्वी का चंद्रमा पर
(B) पृथ्वी का सूर्य पर
(C) पृथ्वी पर सूर्य और चंद्रमा का
(D) चंद्रमा का पृथ्वी पर
Q. सागर में वृहत ज्वार कब उठता है ?
(A) केवल चंद्रमा दिवस पर
(B) पूर्णमासी तथा अमावस्या के दिन
(C) उस दिन जब चंद्रमा की स्थिति प्रथम सुधांश पर हो
(D) केवल अमावस्या के दिन
सांस्कृतिक और सामाजिक सुधार आंदोलन
Q. निम्नलिखित में से किस खगोलीय पिंड में हिलियम-4 प्रचुर मात्रा में है ?
(A) पृथ्वी
(B) चंद्र
(C) शुक्र
(D) शनि
Q. अपने अक्ष पर पृथ्वी एक चक्कर कितने समय में पूरा करती है ?
(A) 23 घंटे 30 मिनट
(B) 23 घंटे 56 मिनट 4.9 सेकंड
(C) 23 घंटे 10 मिनट 2 सेकंड
(D) 24 घंटे
Q. दिन और रात बनते हैं –
(A) पृथ्वी की कक्षा की आकृति के कारण
(B) परिक्रमण की गति के कारण
(C) घूर्णन की गति के कारण
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q. यहां पर दिन तथा रात एक समान होते हैं –
(A) ध्रुव
(B) प्रमुख याम्योत्तर
(C) अंटार्कटिका
(D) भूमध्य रेखा
Q. ‘सुपरनोवा’ क्या है ?
(A) पुच्छल तारा
(B) ग्रहिका
(C) विस्फोट तारा
(D) ब्लैक होल
Q. पृथ्वी घंटे की अवधारणा कब और कहां शुरू हुई ?
(A) जून, 2007 में, क्राइस्टचर्च, न्यूजीलैंड में
(B) मई, 2009 में, कोलंबो, श्रीलंका में
(C) अप्रैल, 2008 में, टोक्यो, जापान में
(D) मार्च, 2007 में, सिडनी, ऑस्ट्रेलिया
Q. बिना रुकावट वैश्विक प्रसारण हेतु कम-से-कम कितने तुल्यकाली उपग्रह जरूरी होंगे ?
(A) 3
(B) 4
(C) 2
(D) 1
Q. वायुमंडलीय घटना के अध्ययन को क्या कहा जाता है ?
(A) फलित ज्योतिष
(B) मौसम विज्ञान
(C) भूकंप विज्ञान
(D) खगोल विज्ञान
Q. पृथ्वी से टकराने वाला पराबैंगनी विकिरण किसके अवक्षय के कारण होता है ?
(A) कार्बन मोनोक्साइड
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) ओजोन
(D)ऑक्सीजन
Q. वायुमंडल की सबसे निचली परत कौन सी है ?
(A) क्षोभ मंडल
(B) समताप मंडल
(C) मध्य मंडल
(D) बाह्य मंडल
Q. विविध जलवायु एवं मौसम दशाओं को बदलने वाली सभी महत्वपूर्ण वायुमंडलीय प्रक्रियाएं कहां घटित होती हैं ?
(A) समताप मंडल
(B) क्षोभ मंडल
(C) आयन मंडल
(d) बहिर्म्नडल
Q. पृथ्वी के समीप पाई जाने वाली वायुमंडलीय परत क्या कहलाती है ?
(A) आयनोस्फैयर
(B) स्ट्रैटोस्फैयर
(C) ट्रोपोस्फैयर
(D) ऐक्सोस्फैयर
Q. निम्नतर वायुमंडल में गैसों की सर्वाधिक मात्रा किससे मिलकर बनती है ?
(A) हाइड्रोजन
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) ऑक्सीजन
(D) नाइट्रोजन
Q. वायु में नाइट्रोजन का प्रतिशत कितना होता है ?
(A) 0.94
(B) 0.03
(C) 78.03
(D) 85.02
Q. पृथ्वी के ऊपर मौजूद वायुमंडलीय परतों की संख्या है –
(A) 4
(B) 5
(C) 2
(D) 3
Q. पृथ्वी की सतह के ठीक भूमध्य रेखा के ऊपर लगभग 16 किमी. ऊंचाई तक और ध्रुवों के ऊपर 8 किमी. तक वायुमंडल जो न को क्या कहा जाता है ?
(A) मध्य मंडल
(B) वायु मंडल
(C) क्षोभ मंडल
(D) समताप मंडल
Q. पृथ्वी से ऊपर के चार क्षेत्रों में से सबसे कम ऊंचाई किसकी है ?
(A) स्ट्रेटोस्फियर
(B) मेसोस्फियर
(C) थर्मोस्फियर
(D) ट्रोपोस्फियर
Q. वातावरण की वह परत जो रेडियो तरंगों को परिवर्तित करती है कौन-सी है ?
(A) आयन मंडल
(B) क्षोभ मंडल
(D) समताप मंडल
(D) बाह्य मंडल
Q. पृथ्वी के वायुमंडल में कितनी ऊंचाई तक गैसों का आवरण है ?
(A) 100 किमी.
(B) 150 किमी.
(C) 200 किमी.
(D) 300 किमी.
Q. सूर्य से पृथ्वी को प्राप्त ऊष्मा को क्या कहते हैं ?
(A) ताप विकिरण
(B) आतपन
(C) अवरक्त ऊष्मा
(D) सौर्य विकिरण
Q. किसके ऊपर ताप तीव्रता पूर्वक बढ़ता है ?
(A) आयन मंडल
(B) बहिर्म्नडल
(C) समताप मंडल
(D) क्षोभ मंडल
Q. क्षोभ मंडल वायु मंडल का सबसे तप्त भाग है क्योंकि –
(A) यह सूर्य के निकटतम है
(B) इसमें आवेशित कण हैं
(C) यह पृथ्वी के पृष्ठ से तप्त हो जाता है
(D) इसमें ऊष्मा पैदा होती है
Q. वायुमंडल में ओजोन छिद्र का पता लगाया गया है, वह कहां स्थित है ?
(A) आर्कटिक महासागर के ऊपर
(B) अंटार्कटिक के ऊपर
(C) भारत के ऊपर
(D) अलास्का के ऊपर
Q. ओजोन परत कहां पाई जाती है ?
(A) क्षोभ मंडल
(B) आयन मंडल
(C) समताप मंडल
(D) बहिर्म्नडलअहीर
Q. पृथ्वी शिखर सम्मेलन ( पृथ्वी बचाओ ) का आयोजन किया था –
(A) यूनेस्को ने
(B) यूएनसीईडी ने
(C) डब्ल्यूएचओ ने
(D) यूनिसेफ ने
Q. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ?
(A) वायु के ताप में बढ़ोतरी से वायु की वाष्पीकरण करने की क्षमता कम हो जाती है
(B) ताप में वृद्धि से वायुदाब कम हो जाता है
(C) निरपेक्ष आर्द्रता को वायु के प्रति घन मीटर में ग्राम से व्यक्त किया जाता है
(D) प्रति 165 मीटर की चढ़ाई के साथ ताप में 1॰ C की कमी हो जाती है
Q. रेखांश की प्रत्येक डिग्री के लिए किसी जगह के स्थानीय समय में ग्रीनविच समय से कितना अंतर होता है ?
(A) दो मिनट
(B) चार मिनट
(C) छ: मिनट
(D) आठ मिनट
Q. विश्व के सभी अंगों में 23 सितंबर को दिन और रात की समान लंबाई को क्या कहते हैं ?
(A) शरद कालीन विषुव
(B) खगोलीय विषुव
(C) शीतकालीन विषुव
(D) वसंत कालीन विषुव
Q. विषुवत रखा है –
(A) उत्तर और दक्षिण ध्रुव को जोड़ने वाली रेखा
(B) उत्तर और दक्षिण ध्रुवों के बीचों-बीच पृथ्वी के गिर्द घूमने वाली काल्पनिक रेखा
(C) शनि ग्रह के गिर्द एक मेखला
(D) पृथ्वी के घूर्णन का अक्ष
Q. निम्नलिखित में से अंतर्राष्ट्रीय दिनांक रेखा कौन सी है ?
(A) विषुवत रेखा
(B) 0॰ देशांतर
(C) 90॰ पूर्वी देशांतर
(D) 180॰ देशांतर
Q. उपोषण उच्च दाब के कटिबंधों को और क्या पुकारते हैं ?
(A) रोरिंग फोर्टीज़
(B) फ्यूरियस फिफ्टीज
(C) स्क्रीचिंग सिक्सटीज
(D) हॉर्स लेटीट्यूड्स
Q. विषुवत रेखा पर गुरुत्व के कारण त्वरण –
(A) ध्रुवों पर त्वरण की अपेक्षा कम है
(B) ध्रुवों पर त्वरण की अपेक्षा अधिक है
(C) ध्रुवों पर त्वरण के बराबर है
(D) पृथ्वी के अभिकेंद्री त्वरण पर निर्भर नहीं करता
Q. कर्क रेखा नहीं गुजरती है –
(A) भारत से
(B) पाकिस्तान से
(C) बांग्लादेश से
(D) म्यांमार से
Q. भूमध्य रेखा निम्नलिखित किस देश से होकर नहीं गुजरती ?
(A) केन्या
(B) मेक्सिको
(C) इंडोनेशिया
(D) ब्राजील
Q. बराबर अंतरालों पर उसी ऊंचाई के स्थानों को जोड़ने वाली काल्पनिक रेखाएं होती हैं –
(A) हैश्यूर
(B) कंटूर
(C) स्पॉट-हाइट
(D) आइसोम
Q. कंटूर वे काल्पनिक रेखाएं हैं, जो दर्शाती हैं –
(A) समान वायुमंडलीय दाब वाले क्षेत्र
(B) समान तापमान वाले क्षेत्र
(C) बराबर ऊंचाई वाले क्षेत्र
(D) बराबर धूप वाले क्षेत्र
Q. उभरे क्षेत्रफल सहित किसी क्षेत्र की विस्तृत धरातली विशेषताओं को दर्शाने वाले पर्याप्त विस्तृत मानचित्र को क्या कहते हैं ?
(A) उभरा मानचित्र
(B) क्षेत्रवर्णनी मानचित्र
(C) भित्ति मानचित्र
(D) भौगोलिक मानचित्र
Q. समभारी रेखाएं क्या दर्शाती हैं ?
(A) दाब
(B) वर्षा
(C) गहराई
(D) समय
Q. एक ही तापमान वाले स्थानों को जोड़ने वाली काल्पनिक रेखाएं कहलाती हैं –
(A) समदाब रेखाएं ( आइसोबार )
(B) समवर्षा रेखाएं ( आइसोहाइट )
(C) समलवण रेखाएं ( आइसोहेलाइन )
(D) समताप रेखाएं ( आइसोथर्म )
Q. निम्नलिखित में से कौन से बराबर वर्षा वाले स्थानों को जोड़ने वाली रेखाएं दर्शाते हैं ?
(A) आइसोहिप्स
(B) आइसोहेलाइन्ज
(C) आइसोबार
(D) आइसोहाइट्स
Q. मानचित्र पर समान मात्रा में वर्षा वाले स्थानों को जोड़ने वाली रेखाओं को क्या कहा जाता है ?
(A) समवर्षा रेखा
(B) समताप रेखा
(C) समदाब रेखा
(D) सम लवण रेखा
Q. एक दूसरे से लंबवत उधर्वधर एवं क्षैतिज रेखाओं की शृंखला के नेटवर्क को किस नाम से जाना जाता है ?
(A) अक्षांश
(B) ग्रीड तंत्र
(C) देशांतर
(D) भौगोलिक समन्वय
Q. मानचित्र बनाने के विज्ञान को कहते हैं –
(A) कार्टोग्राफी
(B) जियोग्राफी
(C) कापोलॉजी
(D) जियोलॉजी
Q. मानचित्र बनाने की कला और विज्ञान को क्या कहा जाता है ?
(A) सुदूर-सुग्राही
(B) मानचित्र कला ( कार्टोग्राफी )
(C) फोटोग्राममिति
(D) मान-चित्रण
Q. आरंभ और अंत के रेखाओं का संरेखन इस प्रकार व्यक्त किया जाता है –
(A) दन्तूरता
(B) औचित्य
(C) अभिलेख
(D) कुंड ( फांट )
Q. नक्शों पर क्षेत्रफल मापने के लिए प्रयुक्त यंत्र को कहते हैं –
(A) प्लैनीमीटर
(B) आइडोग्राफ
(C) पैंटोग्राफ
(D) ओपिसोमीटर
Q. प्राकृतिक एवं मानव निर्मित, दोनों रूपों को दर्शाने वाले बड़े पैमाने पर मानचित्रों को क्या कहते हैं ?
(A) विषय-संबंधी मानचित्र
(B) एटलस मानचित्र
(C) भित्ती मानचित्र
(D) स्थलाकृतिक मानचित्र
Q. दुनिया की छत निम्नलिखित में से किस को कहा जाता है ?
(A) माउंट एवरेस्ट
(B) पामीर का पठार
(C) साइबेरिया का मैदान
(D) हिंदूकुश पर्वत
Q. दो बड़े भू-समूहों को जोड़ने वाली संकीर्ण भू-पट्टी को क्या कहते हैं ?
(A) अंतरीप ( केप )
(B) भू-संधि ( स्थलडमरूमध्य )
(C)जलडमरूमध्य
(D) प्रायद्वीप
Q. कौन सी सीमा रेखा भारत को पाकिस्तान से अलग करती है ?
(A) मैक मोहन रेखा
(B) रेडक्लिफ रेखा
(C) 17 वां समांतर रेखा
(D) डूरंड रेखा
Q. मैक मोहन रेखा द्वारा अलग किए जाने वाले देश हैं –
(A) अफगानिस्तान और पाकिस्तान
(B) बांग्लादेश और भारत
(C) चीन और भारत
(D) पाकिस्तान और भारत
Q. हिमालयी पर्वत शृंखला किसका उदाहरण है ?
(A) ज्वालामुखी पर्वत
(B) अवशिष्ट पर्वत
(C) ब्लॉक पर्वत
(D) वलित पर्वत
Q. निम्नलिखित में से किस नगर को ‘शाश्वत नगर’ भी कहा जाता है ?
(A) लंदन
(B) रोम
(C) एथेन्ज
(D) बर्लिन
Q. मरुस्थली भवन को रोका जा सकता है –
(A) अवनालिकाओं को प्लग करके
(B) अतिचारण को रोक कर
(C) सम्मोच्च रेखीय जुताई द्वारा
(D) रक्षक मेखलाएं बना कर
Q. सहारा अफ्रीका के किस हिस्से में स्थित है ?
(A) पूर्वी
(B) पश्चिमी
(C) उत्तरी
(D) दक्षिणी
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा विश्व का सबसे बड़ा मरुस्थल है ?
(A) अरेबियन
(B) कालाहारी
(C) सहारा
(D) थार
Q. अफ्रीका में अस्वान डैम द्वारा बनाई गई झील है –
(A) चाड
(B) विक्टोरिया
(C) नैस्सार
(D) टांगानयिका
Q. भारतीय मरुस्थल को कहते हैं –
(A) गोबी
(B) सहारा
(C) थार
(D) अटाकामा
Q. निम्नलिखित नगरों में से मरुस्थल देश माली की राजधानी कौन सी है ?
(A) डैमसकस
(B) बमाको
(C) आड्रा
(D) अंकारा
Q. सबसे बड़ा देश ( क्षेत्रफल ) में कौन सा है ?
(A) कनाडा
(B) चीन
(C) रूस
(D) यू.एस.ए.
Q. सबसे कम क्षेत्र वाला भारत का पड़ोसी देश है –
(A) भूटान
(B) नेपाल
(C) श्रीलंका
(D) बांग्लादेश
Q. बर्मा का नया नाम म्यांमार है और इसकी राजधानी है –
(A) नेपाईडौ
(B) अराकान
(C) रंगून
(D) आवा
Q. कोर्सिका द्वीप संबंधित है –
(A) मुसोलिनी से
(B) हिटलर से
(C) नेपोलियन बोनापार्ट से
(D) विंस्टन चर्चिल से
Q. संसार की सबसे बड़ी कंक्रीट संरचना माना जाने वाला ‘थ्री गॉर्जिज डैम’ निम्नलिखित में से किस देश में स्थित है ?
(A) चीन
(B) ताईवान
(C) मलेशिया
(D) थाईलैंड
Q. निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ा सही नहीं है ?
(A) हेविआ वृक्ष-ब्राजील
(B) सुमात्रा तूफान-मलेशिया
(C) काजन नदी-बोरनिओ
(D) डेक्के टोबा मत्स्य-ब्राज़ील
Q. हेल्गोलैंड निम्नलिखित में से किस देश का द्वीप है ?
(A) ब्रिटेन
(B) जर्मनी
(C) यू.एस.ए.
(D) इंडोनेशिया
Q. निम्नलिखित महाद्वीपों में से कौन सा महाद्वीप पृथ्वी के उत्तरी दक्षिणी और पूर्वी पश्चिमी गोलार्द्ध में स्थित है ?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) अफ्रीका
(C) यूरोप
(D) दक्षिण अमेरिका
Q. ‘अंधकारमय महाद्वीप’ है –
(A) अफ्रीका
(B) दक्षिण अमेरिका
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) एशिया
Q. तीन बीघा कॉरिडोर जोड़ता है –
(A) भारत और पाकिस्तान को
(B) भारत और चीन को
(C) बांग्लादेश और पाकिस्तान को
(D) बांग्लादेश और भारत को
Q. निम्नलिखित में से कौन सा देश सार्क का सदस्य नहीं है ?
(A) भूटान
(B) सिंगापुर
(C) नेपाल
(D) मालदीव
Q. संसार का सबसे बड़ा द्वीप ग्रीनलैंड है| वह अभिन्न अंग है –
(A) नॉर्वे का
(B) अमेरिका का
(C) डेनमार्क का
(D) कनाडा का
Q. विश्व का सबसे बड़ा द्वीप कौन सा है ?
(A) न्यू गिनी
(B) मेडागास्कर
(C) ग्रीनलैंड
(D) आइसलैंड
Q. भारत के साथ सबसे लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा निम्नलिखित में से किस देश की है ?
(A) बांग्लादेश
(B) भूटान
(C) चीन
(D) पाकिस्तान
Q. निम्नलिखित में से किस देश की सीमा इराक के साथ नहीं लगती ?
(A) जॉर्डन
(B) सीरिया
(C) टर्की
(D) लेबनान
Q. सबसे छोटा देश ( जनसंख्या में ) कौन सा है ?
(A) वेटिकन सिटी
(B) नौरू
(C) मोनाको
(D) पलाउ
Q. पुराने ‘स्याम’ प्रदेश का नया नाम क्या है ?
(A) म्यांमार
(B) थाईलैंड
(C) फिलीपींस
(D) कंबोडिया
Q. प्रसिद्ध क्रुगेर नेशनल पार्क स्थित है –
(A) सऊदी अरब में
(B) दक्षिण अफ्रीका में
(C) सूडान में
(D) तंजानिया में
Q. अरब सागर निम्नलिखित में से किस देश के किनारों को नहीं धोता है ?
(A) सऊदी अरब
(B) ओमान
(C) केन्या
(D) ईरान
Q. पेशावर किसके निकट है ?
(A) काराकोरम दर्रा
(B) जोजिला दर्रा
(C) नामिका-ला दर्रा
(D) खैबर दर्रा
Q. संसार का सबसे अधिक आर्द्र महाद्वीप है –
(A) एशिया
(B) यूरोप
(C) उत्तर प्रदेश
(D) दक्षिण अमेरिका
Q. डोलड्रम कटिबंध कहां स्थित है ?
(A) भूमध्य रेखा के निकट
(B) ध्रुवीय क्षेत्र के निकट
(C) कर्क रेखा पर
(D) मकर रेखा पर
Q. अफ्रीका का सबसे बड़ा देश कौन सा है ?
(A) दक्षिण अफ्रीका
(B) सूडान
(C) अल्जीरिया
(D) ईजिप्ट/मिस्त्र
Q. रवांडा की राजधानी क्या है ?
(A) लिब्रेविले
(B) किगाली
(C) कोपेनहेगेन
(D) बोगोटा
Q. कौन-सा देश सबसे ज्यादा द्वीपों से मिलकर बना है ?
(A) पापुआ न्यू गिनी
(B) फिलीपींस
(C) जापान
(D) इंडोनेशिया
Q. काले वन पाए जाते हैं –
(A) फ्रांस में
(B) जर्मनी में
(C) चेकोस्लोवाकिया
(D) रुमानिया में
Q. ज्वालामुखी के कप आकार के मुख को क्या कहते हैं ?
(A) उद्गम केंद्र
(B) अधिकेंद्र
(C) क्रैटर
(D) सिंडर शंकु
Q. भूकंप की तीव्रता मापने वाले यंत्र को कहते हैं –
(A) इडियोग्राफ
(B) पैटाग्राफ
(C) अग्रोग्राफ
(D) सीस्मोग्राफ
Q. पृथ्वी की सतह पर भूकंप के केंद्र के ठीक ऊपर के बिंदु को क्या कहते हैं ?
(A) मध्य केंद्र
(B) मूल केंद्र
(C) उत्केंद्र
(D) अंतः केंद्र
Q. रिक्टर स्केल का प्रयोग किसके मापने के लिए किया जाता है ?
(A) वायु की आर्द्रता
(B) वायु का वेग
(C) भूकंप की तीव्रता
(D) तरल के घनत्व
Q. नापे किसका एक प्रकार है ?
(A) नदिय लक्षण
(B) वलित संरचना
(C) अपरदन मैदान
(D) डेल्टा प्रदेश
Q. एक ही समय में कंपन करने वाले स्थानों को जोड़ने वाली रेखाओं की शृंखला कहलाती है –
(A) सहभूकंपन रेखाएं
(B) समभूकंप रेखाएं
(C) सह भूकंप रेखाएं
(D) भूकंपन रेखाएं
Q. विभ्रंश घाटी बनती है –
(A ) दो एंटीक्लाइन्ज के बीच
(B) दो भ्रंशो के बीच
(C) अभिनत द्रोणी का कटाव
(D) ज्वालामुखी उद्भेदन के कारण
Q. 11 मार्च, 2011 को जापान में आए जोरदार भूकंप एवं सुनामी द्वारा जिन न्यूक्लिय रिएक्टरों की भारी क्षति के फलस्वरुप विकिरण का रिसाव हुआ, वे थे –
(A) फुकुशीमा में
(B) क्योतो में
(C) टोक्यो में
(D) उपर्युक्त किसी में भी नहीं
Q. 11 मार्च, 2011 को जापान में आने वाली भयंकर भूकंप एवं सुनामी ने देश के मुख्य द्वीप, होंशू को हिला दिया है लगभग –
(A) दो फीट
(B) तीन फीट
(C) पांच फीट
(D) आठ फीट
Q. सुनामी का मुख्य कारण क्या है ?
(A) ज्वालामुखी
(B) चक्रवात
(C) समुद्री सतह पर भूकंप
(D) चंद्रमा का आकर्षण
Q. सुनामी तरंगे किस से उत्पन्न होती हैं ?
(A) समुद्र के नीचे भूकंप
(B) चंद्रमा के अभिकर्षण
(C) समुद्र में ज्वार
(D) चक्रवात
Q. सुनामी बनने का कारण है –
(A) शीतल तथा उष्ण धाराओं का मिलना
(B) भूकंप
(C) समुद्र तल में परिवर्तन
(D) ज्वालामुखी उद्गार
Q. तट पर अधिक बल के साथ पहुंचने वाली भूकंपी सागर तरंगों को क्या कहा जाता है ?
(A) ज्वार भाटा
(B) सुनामी
(C) धारा ( करेंट )
(D) चक्रवात ( साइक्लोन )
Q. भूकंप का कारण है –
(A) भू-पृष्ठ में विक्षोभ
(B) भू-पर्पटी की परतों का समायोजन
(C) शैल तंत्र का टूटना
(D) शैलों का ऊपर उठना
Q. भूकंप का कारण
(A) भू-परिभ्रमण
(B) भू-घूर्णन
(C) टैक्टोनिज्म
(D) अनाच्छादन
Q. विषम पद चुनिए –
(A) सुनामी
(B) भूकंप
(C) पवन-चक्की
(D) चक्रवात
Q. निम्नलिखित में से विषम शब्द बताएं –
(A) असिताश्म
(B) रूबी
(C) पन्ना
(D) नीलम
Q. ज्वालामुखी सक्रियता द्वारा किस प्रकार की झील बनती है ?
(A) लैगून
(B) अलवण जल झील
(C) ज्वालामुखी झील
(D) काश्र्त झील
Q. ज्वालामुखी की सक्रियता अधिक पाई जाती है –
(A) हवाई में
(B) जापान में
(C) कोलंबिया में
(D) न्यूजीलैंड में
Q. निम्नलिखित में से कौन सा इंडोनेशियाई क्षेत्र 2004 में बहुत बड़े भूकंप का शिकार बना ?
(A) इरिएण जया
(B) सुमात्रा
(C) कलिबंगन
(D) जावा
Q. ज्वालामुखी माउंट गमकोनोरा, हल्माहेड़ा द्वीप का उच्चतम शिखर जो जुलाई, 2007 में फूटा था, किस देश में स्थित है ?
(A) जापान
(B) इंडोनेशिया
(C) रूस
(D) फ्रांस
Q. भूमि कारक को अन्य रूप में जाना जाता है –
(A) जीवीय कारक
(B) भू-आकृति कारक
(C) जलवायु कारक
(D) मृदीय कारक
Q. काली मिट्टी मुख्यतः किस फसल के साथ संबंधित है ?
(A) कपास
(B) ईख
(C) चाय
(D) कॉफी
Q. पचूर कैल्शियम वाली मृदा को क्या कहा जाता है ?
(A) पेडोकल
(B) पेडलफर
(C) पॉडसाल
(D) लैटेराइट
Q. उच्च अक्षांश के चिड़ के वन की राख जैसी धूसर मृदा इस नाम से भी जाने जाते हैं –
(A) लाल तथा पीत मृदा
(B) टुंड्रा मृदा
(C) पौड्सॉल्स
(D) धूसर भूरी मृदा
Q. धान की खेती के लिए सर्वाधिक आदर्श मृदा कौन सी है ?
(A) लैटेराइट मृदा
(B) लाल मृदा
(C) जलोढ़ मृदा
(D) काली मृदा
Q. लाल मृदा में लाल रंग, किसके आलेपन के कारण आ जाता है ?
(A) नाइट्रोजन
(B) हयूमस
(C) लोहा
(D) तांबा
Q. वह मिट्टी, जो वर्षा के कारण गहन निक्षालन की ओर प्रवृत्त है, क्या कहलाती है ?
(A) लाल
(B) लैटेराइट
(C) काली
(D) जलोढ़
Q. निम्नलिखित में से क्या मृदा संरक्षण की जैव पद्धति है ?
(A) समोच्च कृषि
(B) समोच्च वेदिकाकारण
(C) अवनालिका नियंत्रण
(D) बेसिन लिस्टिंग
Q. फसलों का आवर्तन क्यों अनिवार्य है ?
(A) मृदा की उर्वरता को बढ़ाने
(B) खनिजों की मात्रा बढ़ाने
(C) प्रोटीनों की मात्रा कम करने
(D) विभिन्न प्रकार की फसलें लेने
Q. निम्नलिखित में से कौन सी विधि मृदा की उर्वरता और नमी के संरक्षण में मदद नहीं करती है ?
(A) समोच्चरेखीया जुताई
(B) वर्षाधीन खेती
(C) पट्टीदार खेती
(D) स्थानांतरी कृषि
Q. निम्नलिखित में से कौन सा एक मृदा अपरदन का कारण नहीं है ?
(A) अपवाहन
(B) वनोन्मूलन
(C) अपक्षय
(D) अधिक चराई
Q. मृदा के कटाव को रोकने के लिए बड़े पैमाने पर वृक्ष लगाने को क्या कहते हैं ?
(A) आश्रय पट्टी
(B) समोच्च पट्टी
(C) पट्टी-फसल उगाना
(D) वनीकरण
Q. किसी मरू क्षेत्र में मृदा अपरदन को रोका जा सकता है –
(A) परिरेखा हल-चालन द्वारा
(B) खेत की खाद का प्रयोग करके
(C) पेड़ लगाकर/वनरोपण द्वारा
(D) फसल आवर्तन द्वारा
Q. ‘स्थलमंडल’ शब्द किस से संबंध रखता है ?
(A) पादप और जंतु ( प्राणी )
(B) पृथ्वी का आंतरिक क्षेत्र
(C) पृथ्वी का पटल ( भू- पृष्ठ )
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q. निम्नोक्त में से कौन-सा एक भूमिगत जल क्रिया का परिणाम नहीं है ?
(A) हिमलुम्बी
(B) प्रतिहिमलुम्बी
(C) चोर-द्वार छिद्र
(D) दंतुर तट
Q. नदी मार्ग का सोपानी प्रोफाइल क्या है ?
(A) निचले मार्ग में निर्बाध वक्र
(B) ऊपरी मार्ग में निर्बाध वक्र
(C) स्त्रोत से मुहाने तक निर्बाध वक्र
(D) मध्य मार्ग में निर्बाध वक्र
Q. जल निर्गम छिद्र किस प्रकार की स्थलाकृति में पाए जाते हैं ?
(A) चूना क्षेत्र
(B) मैदानी
(C) मरुस्थल
(D) टुंड्रा
Q. किसी चट्टान को स्व-स्थान पर तोड़ देना कहलाता है ?
(A) अपरदन
(B) अपक्षयण
(C) व्यापक विनाश
(D) निम्नीकरण
Q. प्रवाल भित्तियां समुद्री प्रतिरूप हैं –
(A) शीतोषण वनों की
(B) उष्णकटिबंधीय वर्षा वनों की
(C) सवाना की
(D) गुल्म भूमि की
Q. कायांतरण चट्टानों में क्या परिवर्तित कर देता है ?
(A) संरचना
(B) गठन
(C) (a) और (b) दोनों
(D) वास्तविक रासायनिक संयोजन
Q. जब ग्रेनाइट की चट्टानों का कायांतरण होता है, तो वे किस में परिवर्तित हो जाती हैं ?
(A) संगमरमर
(B) फेल्सपर
(C) नीस
(D) क्वार्टजाइट
Q. ग्रेनाइट, क्वार्टजाइट क्षेत्र खड़ा रूस प्रदर्शित करता है क्योंकि –
(A) ये चटाने हर प्रकार के अपरदन के प्रति प्रतिरोधी हैं
(B) आसानी से गिरती नहीं है
(C) यांत्रिक रूप से तेजी से अपक्षीण होती हैं
(D) इन चट्टानों का विनाश आसानी से नहीं हुआ
Q. पवन की अपवाहन क्रिया के कारण बने गर्तों को क्या कहा जाता है ?
(A) प्लाया
(B) यारडांग
(C) ब्लोआउट
(D) बालू टिब्बा
Q. निम्नलिखित में से कौन से कायांतरित शैल हैं ?
(A) नीस और मैफिक
(B) नीस और शिस्ट
(C) शिस्ट और मैफिक
(D) शिस्ट और चाक
Q. ऑब्सिडियन, एंडेसाइट, गैब्रो और पेरोडाइट क्या है ?
(A) अंतर्वेदी चट्टान
(B) अवसादी चट्टान
(C) बहिर्वेधी चट्टान
(D) कायांतरित चट्टान
Q. अधिकांश भू-पर्पटी किस शैल से बनी है ?
(A) आग्नेय
(B) कायांतरित
(C) अवसादी
(D) कार्बोनेट
Q. निम्न में से कौन सा एक वितलीय आग्नेय शैल का उदाहरण है ?
(A) बैसाल्ट
(B) ग्रेनाइट
(C) स्लेट
(D) डोलोमाइट
Q. रेगिस्तान क्षेत्र में ‘मशरूम चट्टान’ का निर्माण किसका उदाहरण है ?
(A) अपरदन
(B) अपवाहन ( संकुचन )
(C) संनिघर्षण
(D) अपघर्षण
Q. हवा के तेज वेग से बने रेतीले टीनों को क्या कहते हैं ?
(A) भृगु
(B) गहवर
(C) मरुटिब्बा
(D) हमादा
Q. वह क्षेत्र जो किसी स्थूल संरचनात्मक रूपांतरण के प्रति प्रतिरोध होता है, यह कहलाता है –
(A) दृढ़ स्थूल
(B) प्राचीन भूखंड
(C) विवर्तनिक आधार पट्टिका
(D) शील्ड
Q. मोरेन कहां बनते हैं ?
(A) नदियों के डेल्टा
(B) शुष्क क्षेत्र
(C) हिमानी क्षेत्र
(D) मानसून क्षेत्र
Q. निम्न भू-आकृतिक युग्मों में से कौन सा सही नहीं है ?
(A) सर्क-हिमनद
(B) संयोजी भित्ति-तरंग
(C) डेल्टा-नदी
(D) घोल रंध्र-वायु
Q. यूरोप की सबसे लंबी नदी है –
(A) राइन
(B) रोएन
(C) डानुबे
(D) वोल्गा
Q. मीठे पानी का सबसे बड़ा जलाशय क्या है ?
(A) भौम जल
(B) तालाब
(C) झीलें
(D) ग्लेशियर
Q. विश्व में सबसे बड़ा डेल्टा है –
(A) निप्पोन डेल्टा
(B) सिसिली डेल्टा
(C) गंगा डेल्टा
(D) कैस्पिअन डेल्टा
हरियाणा राज्य से जुड़े रोचक तथ्य
Q. निम्न में से कौन सी नदी, भूमध्य रेखा को दो बार पार करती है ?
(A) कांगो नदी
(B) अमेजन नदी
(C) नाइजर नदी
(D) नील नदी
Q. निम्नलिखित में से कौन सी नदी मकर रेखा से दो बार गुजरती है ?
(A) वाआल
(B) लिंपोपो
(C) नाइजर
(D) जाम्बेजी
Q. एशिया की सबसे बड़ी नदी कौन सी है ?
(A) इंडस नदी
(B) यांगटीसी नदी
(C) ह्वांग- हो नदी
(D) गंगा नदी
Q. ‘वलयाकार’ रूप में नदियां किस दिशा में बहती है ?
(A) पश्चिम से पूर्व की ओर
(B) उत्तर से दक्षिण की ओर
(C) वलय के समान
(D) अनुप्रस्थ दिशा में
Q. ‘ग्रांड कैनियन’ किस नदी में है ?
(A) मिसीसिपी नदी
(B) कोलोरेडो नदी
(C) कोलंबिया नदी
(D) ओहार्या नदी
Q. किसी नदी घाटी के चौड़ा होने का कारण है –
(A) संक्षारण
(B) पार्श्विक अपरदन ( भू-क्षरण )
(C) अपघर्षण
(D) द्रवचालित क्रिया
Q. तरुणावस्था में नदी अपरदन का विशिष्ट लक्षण निम्नलिखित में से कौन सा है ?
(A) चाप-झील
(B) महाखड्ड (गॉर्ज )
(C) अंतर्घाटी
(D) कटा किनारा ( कट किनारा ( कट-बैंक )
Q. आंतरिक अपवाह द्वारा चिह्नित क्षेत्र है –
(A) पठार
(B) मैदान
(C) मरुस्थल
(D) पर्वत
Q. द्रवचालित क्रिया किस कारण से होने वाला एक प्रकार का अपरदन है ?
(A) प्रवाही जल
(B) पवन
(C) हिमनदी
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. निम्नलिखित में से कौन सी जातियां पशु-चारण का कार्य करती हैं ?
(A) बोरो
(B) मसाई
(C) पिग्मीज
(D) एस्किमो
Q. बाड़ा (क्राल ) शब्द किसके लिए प्रयुक्त किया जाता है ?
(A) मसाई चरवाहे का घर
(B) मसाई चरवाहे का बाड़ से घिरा गांव
(C) घास ( किकुयु ) की पशुशाला
(D) किरगिज का टेंट
Q. पीला रंग, मंझोला, कद, एपिकैंथिक फोल्ड वाली तिरछी आंख किसका अभिलक्षण है ?
(A) ऑस्ट्रेलॉयड
(B) निग्रोइड
(C) मेंगोलॉयड
(D) कैनकोसायड
Q. ट्रांस साइबेरियन रेलवे पश्चिम में. . . . को पूर्व में . . . . से जोड़ती है |
(A) मॉस्को, ताशकंद
(B) सेंट पिटसबर्ग, ओमस्क
(C) मॉस्को, इर्कुट्स्क
(D) सेंट पीटसबर्ग, ब्लाडिवोस्टक
Q. ट्रांस साइबेरियन रेलवे के टर्मिनल हैं –
(A) मॉस्को और ब्लाडिवोस्टक
(B) सेंट पीटर्सबर्ग और ब्लाडिवोस्टक
(C) मॉस्को और क्रास्नोयासर्क
(D) सेंट पीटर्सबर्ग और क्रास्नोयासर्क
Q. संसार में रेलों के सबसे बड़े जाल वाला देश है ?
(A) रूस
(B) यू.एस.ए.
(C) चीन
(D) भारत
आज इस आर्टिकल में हमने आपको विश्व का भूगोल के बारे में बताया इसको लेकर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है-
No Comments