आज इस आर्टिकल में हम आपको वर्षा बिलकुल न होना, का इनमें से सही अर्थ का चयन कीजिए –, vrsha bilkul n hona ka kya arth hota hai, varsha naa hona kiska arth hai के बारे में प्रश्न उत्तर देने जा रहे है-

वर्षा बिलकुल न होना, का इनमें से सही अर्थ का चयन कीजिए –
वर्षा बिलकुल न होना, का इनमें से सही अर्थ का चयन कीजिए –

Q. वर्षा बिलकुल न होना, का इनमें से सही अर्थ का चयन कीजिए –

  • अति वृष्टि
  • अल्पवृष्टि
  • अनावृष्टि
  • कुवृष्टि

Q. खिलाड़ियों को ‘रणजी ट्रॉफी’ किस खेल में दी जाती है ?

(A) फुटबॉल
(B) हॉकी
(C) क्रिकेट
(D) कबड्डी

Q. जनवरी, 2010 में आयोजित रणजी ट्रॉफी क्रिकेट चैंपियनशिप का विजेता था –

(A) उत्तर प्रदेश
(B) मुंबई
(C) पंजाब इलेवन
(D) दिल्ली इलेवन

Q. 1 जून, 2014 को खेले गए आई.पी.एल- 7 के फाइनल में किस ने किंग्स XI पंजाब को हराया ?

(A) सन राइजर्स हैदराबाद
(B) चेन्नई सुपर किंग्स
(C) दिल्ली डेयरडेविल्स
(D) कोलकाता नाइट राइडर्स

Q. किस देश की क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए दूसरी इनिंग में 418 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए टेस्ट में इतिहास रचा था ?

(A) न्यूजीलैंड
(B) इंग्लैंड
(C) पाकिस्तान
(D) वेस्टइंडीज

Q. सैलूलोज भित्ति किसके सेलो में पाई जाती है ?

(A) जंतु
(B) बैक्टीरिया
(C) फंजाई
(D) पौधे 

Q.  शीत संवेदी पादपों के झिल्ली के लिपिड में क्या होता है ?

(A) कम अनुपात में संतृप्त वसा अम्ल
(B) कम अनुपात में असंतृप्त वसा अम्ल
(C) समानुपात में संतृप्त एवं असंतृप्त वसा अम्ल
(D) उच्च अनुपात में असंतृप्त वसा अम्ल 

Q. संरचनाओं के कौन से युग्म में प्राय: पादप और जंतु दोनों कोशिकाओं में पाए जाते हैं ?

(A) कोशिका भित्ति और न्यूक्लिअस
(B) न्यूक्लिअस और क्लोरोप्लास्ट
(C) अंतर्द्रव्यी जालिका और कोशिका कला
(D) कोशिका कला और कोशिका भित्ति

Q. स्वपरागण का परिणाम क्या होगा ?

(A) बहि: प्रजनन
(B) अंतः प्रजनन
(C) विरल प्रजनन
(D) अति प्रजनन

Q. खट्टे स्वाद के लिए कोशिकाएं जिह्वा के किस भाग में होती है ?

(A) अगले
(B) पिछले
(C) पाशर्व
(D) मध्य

Q. आहार में लवण का मुख्य उपयोग है –

(A) जल में भोजन के कणों की विलेयता को बढ़ाना
(B) भोजन के पाचन के लिए अपेक्षित हाइड्रोक्लोरिक एसिड लघु मात्रा में पैदा करना
(C) पकाने की प्रक्रिया को सरल बनाना
(D) भोजन को स्वाद बनाना

Q. पशु प्रोटीन को प्रथम श्रेणी का प्रोटीन माना जाता है क्योंकि यह –

(A) अनिवार्य अमीनो एसिड से भरपूर होता है|
(B) बाजार में सस्ता होता है|
(C) सुपाच्य होता है|
(D) खाने में स्वादिष्ट होता है|

Q. गहरे तले हुए खाद्य पदार्थ कैंसर जनक होते हैं क्योंकि उनमें प्रचुरता होती है –

(A) वसा की
(B) हाइड्रोकार्बनों की
(C) पकाने के तेल की
(D) निकोटीन की

Q. निम्नलिखित में से वह पदार्थ कौन सा है जो 14 वर्ष की आयु तक के बच्चों के विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है ?

(A) प्रोटीन
(B) विटामिन
(C) वसा
(D) दूध

Q. एमिनो एसिड की आवश्यकता किसके संश्लेषण के लिए होती है ?

(A) लिपिड
(B) प्रोटीन
(C) कार्बोहाइड्रेट
(D) ऐल्केलॉइड

Q. नाइट्रोजनी आहार है –

(A) कार्बोहाइड्रेट
(B) प्रोटीन
(C) लिपिड
(D) लवण

Q. लाल चने से कौन सा एंजाइम मिलता है ?

(A) यूरिएस
(B) जाइमेस
(C) माल्टेस
(D) डाइस्टेस

मध्यकालीन भारत – सल्तनत काल, मुग़ल एवं मराठा

Q. एंजाइम होते हैं –

(A) सूक्ष्म जीव
(B) प्रोटीन
(C) अकार्बनिक यौगिक
(D) फफूंदी

Q. महात्मा गांधी के भ्रातृत्व और शांति के दर्शन के प्रति श्रद्धांजलि के रूप में संयुक्त राष्ट्र की महासभा ने उनके जन्मदिन 2 अक्टूबर को घोषित किया है –

(A) अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस
(B) अंतर्राष्ट्रीय सहयोग दिवस
(C) अंतर्राष्ट्रीय शांति और सहयोग दिवस
(D) अंतर्राष्ट्रीय शांति और अहिंसा दिवस

Q. एसिड अटैक की पीड़िता का नाम बताइए जिसे अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा द्वारा वाशिंगटन में 4 मार्च, 2014 को आयोजित राज्य विभाग समारोह में प्रतिष्ठित पुरस्कार ‘अंतर्राष्ट्रीय साहसी महिला’ से सम्मानित किया गया ?

(A) मालिनी
(B) लक्ष्मी
(C) निर्भया
(D) शिवानी

Q. अंतर्राष्ट्रीय साइमन बॉलिवर पुरस्कार हाल में कहां कि सरकार द्वारा आंग सान सू की को दिया गया था ?

(A) मौरिशियस
(B) चीन
(C) वेनेजुएला
(D) क्यूबा

Q. स्विट्जरलैंड में लोकार्नो फिल्म महोत्सव में दर्शक पुरस्कार किस फिल्म को मिला ?

(A) नायक
(B) लगान
(C) यादें
(D) दिल चाहता है

Q. चक्रवात फेलिन के बेहतर प्रबंध के लिए संयुक्त राष्ट्र की प्रशंसा का पुरस्कार 2014 में कहां की सरकार को दिया गया ?

(A) पश्चिम बंगाल
(B) आंध्र प्रदेश
(C) अंडमान और निकोबार
(D) उड़ीसा

Q. खाद्यान्न के उत्पादन में हमेशा रिकॉर्ड बनाने के लिए ‘कृषि कर्मण पुरस्कार’ 2012-13 किसे दिया गया ?

(A) हरियाणा
(B) तमिलनाडु
(C) ओडिशा
(D) मध्य प्रदेश

Q. वर्ष 2012 के द्रोणाचार्य पुरस्कारों के लिए छह खेल शिक्षकों के नामों की सिफारिश की गई थी| ये पुरस्कार 29 अगस्त, 2012 को राष्ट्रपति भवन में किसके द्वारा प्रदान किए गए ?

(A) राहुल गांधी
(B) पी. चिदंबरम
(C) प्रणब मुखर्जी
(D) डॉ. मनमोहन सिंह

आज इस आर्टिकल में हमने आपको वर्षा बिलकुल न होना का इनमें से सही अर्थ का चयन कीजिए  के बारे में जानकारी दी इसको लेकर अगर आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *