आज इस आर्टिकल में हम आपको व्यक्तित्व को प्रभावित करने वाले तत्व के बारे में जानकारी देने जा रहे है-

Q. वर्तमान में सर्वोत्तम माने जाने वाले व्यक्तित्व के प्रकारों का वर्गीकरण किसकी दें है ?
(A) आलपोर्ट
(B) कैटिल
(C) जुंग
(D) कैचमर
Q. बालकों को आदर्श नागरिक बनाने का दायित्व किसका होना चाहिए ?
(A) माता – पिता
(B) परिवार
(C) समाज
(D) सरकार
Q. व्यक्तित्व का जीव सिद्धान्त प्रतिपादित करने वाले विद्वान कौन है?
(A) गोल्डस्टीन
(B) मुरे
(C) मार्टन
(D) वुडवर्थ
Q. व्यक्तित्व के निर्माण का महत्त्वपूर्ण साधन है –
(A) भाव
(B) संवेग
(C) सहयोग
(D) अनुकरण
Q. वांछित व्यक्तित्व होता है –
(A) अन्तर्मुखी
(B) संवेगीय स्थिर
(C) बहिर्मुखी
(D) मनस्तापी
Q. “वातावरण के साथ सामान्य एवं स्थायी समायोजन ही व्यक्तित्व है |” यह परिभाषा किसकी है ?
(A) ऑलपोर्ट की
(B) गेट्स की
(C) मन की
(D) बोरिंग की
Q. संगठित व्यक्तित्व में कौनसे पक्ष का विकास होता है ?
(A) मानसिक पक्ष
(B) सामाजिक पक्ष
(C) संवेगात्मक पक्ष
(D) ये सभी
Q. समाजमिति से सामान्यत: की तथ्य का पता चलता है ?
(A) तटस्थता
(B) तिरस्कृत
(C) नायक गुण
(D) ये सभी
Q. “व्यक्तित्व का सम्बन्ध मनुष्य की उन शारीरिक तथा आन्तरिक वृत्तियों से है, जिनके आधार पर व्यक्ति अपने वातावरण के साथ समायोजन स्थापित करता है |” यह परिभाषा किसने दी है ?
(A) ऑलपोर्ट ने
(B) वुडवर्थ ने
(C) मार्टन ने
(D) हंट ने
Q. व्यक्तित्व के मांग के सिद्धान्त के प्रतिपादक कौन थे ?
(A) शैल्डन
(B) मुरे
(C) केटल
(D) फ्रायड
Q. कैचमर ने व्यक्तित्व का कौनसा प्रकार नहीं बताया था ?
(A) एस्ठेनिक
(B) एथलेटिक
(C) एक्टोडर्म
(D) पिकनिक
Q. व्यक्तित्व के विकास पर सर्वाधिक प्रभाव पड़ता है –
(A) मानसिक योग्यता का
(B) मित्र मण्डली का
(C) शारीरिक रचना का
(D) वंशानुक्रम का
Q. निम्नलिखित में से प्रश्नावली विधि का प्रकार नहीं है –
(A) खुली प्रश्नावली
(B) बंद प्रश्नावली
(C) विचित्र प्रश्नावली
(D) सचित्र प्रश्नावली
Q. स्वमूल्यांकन विधि का दूसरा नाम है –
(A) साक्षात्कार
(B) परिसूचियाँ
(C) आत्मकथा
(D) समाजमिति
Q. किस विधि में व्यक्ति के किसी विशेष गुण का मूल्यांकन उसके साथियों से करवाया जाता है ?
(A) निर्धारण मापनी
(B) समाजमिति
(C) निष्पादन परिक्षण
(D) परिस्थिति परिक्षण
Q. निष्पादन परिक्षण विधि के प्रवर्त्तक कौन है ?
(A) हार्टशोर्न व मेय
(B) क्रो व क्रो
(C) बिग व हंट
(D) वुडवर्थ
Q. रोर्शा स्याही धब्बा परिक्षण का निर्माण हरमन रोर्शा ने कब किया ?
(A) 1915
(B) 1921
(C) 1925
(D) 1948
Q. प्रासंगिक अंतर्बोध परिक्षण के निर्माणकर्त्ता कौन थे ?
(A) बिग व हंट
(B) मोर्गन व मुरे
(C) पाइने व टेंटलर
(D) डगलस व हॉलैण्ड
Q. सर्वाधिक प्रयोग किया जाने वाला व्यक्तित्व परिक्षण कौनसा है ?
(A) रोर्शा परिक्षण
(B) प्रसंगात्मक बोध
(C) बाल प्रसंगात्मक बोध
(D) समाजमिति
Q. बाल अंतर्बोध परिक्षण के निर्माणकर्त्ता कौन थे –
(A) उमा चौधरी
(B) जलोटा
(C) बैलक
(D) मोरेनो
Q. वाक्य या कहानी पूर्ति परिक्षण के निर्माणकर्त्ता कौन थे ?
(A) मोर्गन व मुरे
(B) पाइने व टेंटलर
(C) मास्लो
(D) कैटल
Q. व्यक्ति अपना संतुलन स्थापित करने में संर्थ होता है –
(A) उद्देश्यों में परिवर्तन करके
(B) बाधाओं का समाधान करके
(C) विश्लेषण व निर्णय द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. विद्यार्थियों में सामाजिकता के गुणों का विकास करने वाली शिक्षण विधि है –
(A) समस्या समाधान विधि
(B) प्रायोजना विधि
(C) समाजीकृत अभिव्यक्ति विधि
(D) व्याख्यान विधि
Q. बहिर्मुखी व्यक्ति होता है –
(A) आत्म केन्द्रित
(B) कम बोलने वाला
(C) आदर्शवादी
(D) सामाजिक कार्यों में रूचि लेने वाला
Q. बहिर्मुखी बालक की विशेषता नही है –
(A) आक्रामक
(B) कार्य करने की दृढ़ इच्छा
(C) चिंताग्रस्त
(D) शांत व आशावादी
Q. व्यक्तित्व मापन के लिए व्यक्ति की सम्पूर्ण सूचनाएँ प्राप्त करने की विधि है –
(A) साक्षात्कार विधि
(B) व्यक्ति इतिहास विधि
(C) निरिक्षण विधि
(D) निर्धारण मापनी
Q. दार्शनिक और विचारक व्यक्तियों का व्यक्तित्व सामान्यत: होता है –
(A) अन्तर्मुखी
(B) बहिर्मुखी
(C) उभयमुखी
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. व्यक्तित्व को प्रभावित करने वाला तत्व है –
(A) वंशानुक्रम
(B) वातावरण
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) दोनों में से कोई नहीं
Q. व्यक्तित्व आत्मज्ञान का ही दूसरा नाम है | यह किस दृष्टिकोण से सम्बन्धित है ?
(A) समाज शास्त्रीय दृष्टिकोण
(B) मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण
(C) वैज्ञानिक दृष्टिकोण
(D) दार्शनिक दृष्टिकोण
Q. स्वयं खाने के स्थान पर बांटकर खाने वाले बालक का व्यक्तित्व होता है –
(A) अन्तर्मुखी
(B) बहिर्मुखी
(C) उभयमुखी
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. समाजमिति द्वारा जाँच की जाती है –
(A) व्यक्तित्व की
(B) आचरण की
(C) नैतिकता की
(D) सामाजिकता की
Q. शरीर रचना सिद्धान्त के प्रतिपादक कौन है ?
(A) शैल्डन
(B) कैचमर
(C) मैक्डूगल
(D) फ्रायड
Q. हार्मिक सिद्धान्त के प्रतिपादक कौन है ?
(A) गिलफोर्ड
(B) वुडवर्थ
(C) मैक्डूगल
(D) बैरिंग
Q. शैल्डन ने व्यक्ति का कौनसा प्रकार नहीं बताया ?
(A) गोलाकृति
(B) वर्गाकृति
(C) आयताकृति
(D) ल्म्बाकृति
राजस्थान जलवायु और मिट्टी के सवाल जवाब
Q. फ्रायड के अनुसार पूर्णत: अचेतन में कार्य करता है –
(A) इदम्
(B) अहम्
(C) परम् अहम्
(D) उपर्युक्त सभी
Q. व्यक्ति को त्याग और बलिदान के लिए तत्पर करता है –
(A) अहम
(B) इदम्
(C) परम् अहम
(D) उपर्युक्त सभी
Q. बाल अंतर्बोध परिक्षण किस आयु वर्ग के लिए विशेष उपयोगी है ?
(A) 1 से 10 वर्ष
(B) 3 से 11 वर्ष
(C) 2 से 14 वर्ष
(D) 6 से 14 वर्ष
Q. कौनसा परिक्षण केवल शिक्षित लोगों के लिए उपयोगी है ?
(A) खेल व नाटक
(B) बाल अंतर्बोध
(C) रोर्शा स्याही धब्बा
(D) वाक्य या कहानी पूर्ति
Q. रोर्शा स्याही धब्बा परिक्षण में व्यक्तित्व का कौनसा पक्ष मापा जाता है ?
(A) ज्ञानात्मक
(B) क्रियात्मक
(C) भावात्मक
(D) उपर्युक्त सभी
Q. बाल अन्तर्बोध परिक्षण को संशोधित करके भारतीय परिस्थितियों के अनुकूल बनाया –
(A) प्रो. शंकर ने
(B) उमा चौधरी ने
(C) माला चौधरी ने
(D) डॉ. जलोटा ने
आज इस आर्टिकल में हमने आपको मल्टी ट्र्रास्किंग परीक्षा के प्रश्न-उत्तर के बारे में बताया इसको लेकर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है-
No Comments