आज इस आर्टिकल में हम आपको बालक अभिप्रेरणा एवं अधिगम के बारे में जानकारी देने जा रहे है-

Q. प्रणोद न्यूनता सिद्धान्त के प्रतिपादक कौन है ?
(A) लेविन
(B) हल
(C) मैक्डूगल
(D) फ्रायड
Q. मूल प्रवृत्यात्म्क सिद्धान्त के प्रतिपादक का नाम है –
(A) थार्नडाइक
(B) लेविन
(C) मैक्डूगल
(D) स्किनर
Q. अधिगम में वृद्धि की जा सकती है –
(A) प्रोत्साहन देकर
(B) विटामिन देकर
(C) विदेश भेजकर
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. अभिप्रेरणा के स्व – यथार्थीकरण सिद्धान्त के प्रतिपादक का नाम क्या है ?
(A) कुर्ट लेविन
(B) बी.एफ.स्किनर
(C) अब्राहम मैस्लो
(D) सी.एल. हल
Q. शिक्षक बालको की पाठ में रूचि उत्पन्न कर सकता है –
(A) शिक्षा से
(B) दण्ड से
(C) संवेगों से
(D) बुद्धि से
Q. निम्नलिखित में से जन्म जात प्रेरक नहीं है –
(A) नींद
(B) भूख
(C) विश्राम
(D) आदत
Q. बालक किसी कार्य को अपनी इच्छा से करता है, यह है –
(A) सामाजिक प्रेरणा
(B) मनोदैहिक प्रेरणा
(C) सकारात्मक प्रेरणा
(D) व्यक्तिगत प्रेरणा
Q. “अभिप्रेरणा वे शारीरिक और मनोवैज्ञानिक दशाएँ हैं, जो किसी कार्य को करने के लिए प्रेरित करते हैं |” यह परिभाषा किसकी है ?
(A) मैक्डूगल की
(B) वुडवर्थ की
(C) स्किनर की
(D) जोन्स व सिम्पसन की
Q. निम्नलिखित में से अभिप्रेरणा का स्त्रोत कौनसा है –
(A) प्रेरक
(B) उद्दीपन
(C) चालक
(D) उपर्युक्त सभी
Q. वह कारक जिसके व्यक्ति के कार्य करने का उत्साह बढ़ता है या घटता है, उसे क्या कहते है ?
(A) अभिप्रेरणा
(B) अधिगम
(C) स्वधारणा
(D) उपर्युक्त सभी
Q. मोटीवेशन शब्द की उत्पत्ति लैटिन भाषा की किस धातु से हुई है ?
(A) मोटीवे धातु से
(B) मोटम धातु से
(C) मोवियर धातु से
(D) मोटीव धातु से
Q. अधिगम या व्यवहार सिद्धान्त के प्रतिपादक है –
(A) मैक्डूगल
(B) एंडरसन
(C) क्लार्क हल
(D) जेसन पावेल
Q. फ्रायड ने सबसे अधिक बल किस मूल प्रवृत्ति पर दिया ?
(A) रचना प्रवृत्ति
(B) काम प्रवृत्ति
(C) समूह प्रवृत्ति
(D) संकलन प्रवृत्ति
Q. निम्न में से कौनसा प्रेरक वातावरण के सम्पर्क में आने से विकसित होता है ?
(A) प्राकृतिक प्रेरक
(B) जन्मजात प्रेरक
(C) अर्जित प्रेरक
(D) इनमें से सभी
Q. बाह्य प्रेरणा को कहते हैं –
(A) नकारात्मक प्रेरणा
(B) व्यक्तिगत प्रेरणा
(C) सकारात्मक प्रेरणा
(D) सामाजिक प्रेरणा
Q. प्राथमिक आवश्यकताओं से प्राप्त होती है –
(A) सामाजिक आवश्यकताएँ
(B) व्यक्तिगत आवश्यकताएँ
(C) शारीरिक आवश्यकताएँ
(D) द्वितीयक आवश्यकताएँ
Q. निम्नलिखित में से बाह्य प्रेरक कौनसा है ?
(A) पुरस्कार व प्रशंसा
(B) सम्मान व निंदा
(C) दण्ड व आरोप
(D) उपर्युक्त सभी
राजस्थान हस्तकला से जुड़े सवाल और जवाब
Q. निम्नलिखित में से अभिप्रेरणा किसमें योगदान देती है ?
(A) उचित शिक्षा
(B) चरित्र निर्माण
(C) अनुशासन
(D) उपर्युक्त सभी
Q. वे प्रेरक जो विभिन्न व्यक्तियों के विभिन्न परिस्थितियों में पलने के कारण विकसित होते हैं, कहलाते हैं –
(A) जन्मजात प्रेरक
(B) व्यक्तिगत प्रेरक
(C) सामाजिक प्रेरक
(D) उपर्युक्त सभी
Q. निम्नलिखित में से कौनसा जन्मजात प्रेरक नहीं है ?
(A) भूख
(B) प्रेम
(C) किताब
(D) काम
Q. अभिप्रेरणा से सम्बन्धित व्यवहार का लक्षण कौनसा है –
(A) दिवास्वपन
(B) उत्सुकता
(C) असमायोजन
(D) भगनाशाएँ
Q. कोई भी ज्ञान तभी सीखा जा सकता है, जब
(A) सीखने वाला तैयार हो
(B) सिखाने वाला तैयार हो
(C) पाठ्यपुस्तक पास में हो
(D) कक्षा में छात्र कम हो
Q. अधिगम की मूल सफलता का मूल आधार माना जाता है –
(A) पुरस्कार व प्रशंसा
(B) दण्ड व निंदा
(C) लक्ष्य प्राप्ति की उत्कृष्ट इच्छा
(D) नौकरी प्राप्त करने की इच्छा
Q. प्रेरकों को अन्य किस नाम से जाना जाता है ?
(A) आवश्यकता
(B) स्थाई उद्दीपक
(C) निर्धारित प्रवृत्तियाँ
(D) उपर्युक्त सभी
Q. अधिगम का मुख्य चालक कौनसा है ?
(A) अभिप्रेरणा
(B) पाठ्य पुस्तकें
(C) शिक्षण विधि
(D) सहायक सामग्री
Q. निम्नलिखित में से अर्जित प्रेरक नहीं है –
(A) आकांक्षा स्तर
(B) क्रोध
(C) आदत
(D) व्यसन
Q. वह कारक जो व्यक्ति को कार्य करने के लिए उत्साह कम ज्यादा करता है, वह है –
(A) अधिगम
(B) स्वाध्याय
(C) अभिप्रेरक
(D) रूचि
Q. अभिप्रेरणा को प्रभावित करने वाला कारक कौनसा है ?
(A) आकांक्षा स्तर एवं रूचि
(B) आवश्यकताएँ
(C) संवेगात्मक स्थिति
(D) उपर्युक्त सभी
Q. किसी निश्चित उद्देश्य की पूर्ति के लिए निश्चित व्यवहार करने वाली व्यक्ति की दशा कहलाती है –
(A) उत्सुकता
(B) अभिप्रेरक
(C) अधिगम
(D) चालक
Q. निम्नलिखित में से प्रेरक का प्रकार नहीं है –
(A) अर्जित प्रेरक
(B) जन्मजात प्रेरक
(C) जैविक प्रेरक
(D) विद्यालयी प्रेरक
Haryana Police Exam प्रैक्टिस सैट 16
Q. अधिक्रमिक अभिप्रेरणा का सिद्धान्त किसने दिया ?
(A) मैस्लो ने
(B) हार्ली ने
(C) स्किनर ने
(D) विलियम ने
Q. प्रशंसा किस प्रकार का उत्प्रेरक है ?
(A) मनोवैज्ञानिक
(B) शारीरिक
(C) सामाजिक
(D) उपर्युक्त सभी
Q. शिक्षण कार्य के दौरान छात्रों को प्रेरित करने के लिए क्या करना चाहिए ?
(A) बालक में आत्म विशवास की भावना विकसित करना |
(B) सभी बालको को समान रूप से शिक्षा देना |
(C) बालक की कमजोरियों का पता लगाना |
(D) बालक से कठोर अभ्यास करवाना |
Q. उपलब्धि अभिप्रेरणा सिद्धान्त का प्रतिपादन किया –
(A) अब्राहम मैस्लो ने
(B) मैक्लीलैण्ड ने
(C) जॉन हार्ली ने
(D) गैरेट ने
Q. व्यक्ति में जन्म के समय किस प्रकार की प्रेरणा होती है ?
(A) शारीरिक
(B) सामाजिक
(C) मनोवैज्ञानिक
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. जन्मजात प्रेरक को अन्य किस नाम से पुकारा जाता है ?
(A) प्राथमिक प्रेरक
(B) जैवकीय प्रेरक
(C) शारीरिक प्रेरक
(D) उपर्युक्त सभी
Q. निम्नलिखित में से जैविक प्रेरक कौनसा है ?
(A) आत्मा प्रशंसा
(B) नींद
(C) नशा करना
(D) उपलब्धि
Q. निम्नलिखित में से संकल्प शक्ति पर बल देने वाला अभिप्रेरणा का सिद्धान्त है –
(A) ऐच्छिक सिद्धान्त
(B) शारीरिक सिद्धान्त
(C) मूल प्रवृत्ति सिद्धान्त
(D) उपर्युक्त सभी
Q. निम्नलिखित में से कौनसा प्रेरक सामाजिक प्रेरक की श्रेणी में आता है ?
(A) पुरस्कार
(B) आत्म गौरव
(C) अनुकरण
(D) यौनेच्छा
Q. प्रेरणा की प्रक्रिया किसके अभाव में आरम्भ नहीं कर सकते हैं ?
(A) चालक
(B) दण्ड
(C) प्रोत्साहन
(D) आवश्यकता
Q. निम्नलिखित में से अभिप्रेरक व्यवहार की विशेषता कौनसी है ?
(A) आवश्यकता की पूर्ति
(B) क्रिया केन्द्रित प्रक्रिया
(C) उत्सुकता एवं निरन्तरता
(D) शक्ति का संचालन
Q. निम्नलिखित में से किसमें आत्मप्रेरणा रहती है ?
(A) खेलने में
(B) पढ़ाई में
(C) व्यवसाय करने में
(D) झगड़ने में
Q. स्वधारणा किस प्रकार का अभिप्रेरक है ?
(A) आंतरिक अभिप्रेरक
(B) बाह्य अभिप्रेरक
(C) चेतावनीपूर्ण आन्तरिक धारणा
(D) मनोवैज्ञानिक अभिप्रेरक
Q. अभिप्रेरणा के क्षेत्रीय सिद्धान्त के प्रतिपादक है –
(A) वुडवर्थ
(B) लेविन
(C) मैस्लो
(D) हल
Q. “अभिप्रेरणा कार्य को आरम्भ करने, जारी रखने और नियमित करने की प्रक्रिया है |” यह परिभाषा किसने दी ?
(A) गुड ने
(B) सिम्पसन ने
(C) वुडवर्थ ने
(D) मैक्डूगल ने
Q. जब बालक किसी कार्य को बाह्य अभिप्रेरणा से करता है, तो वह अभिप्रेरणा होगी –
(A) सकारात्मक अभिप्रेरणा
(B) नकारात्मक अभिप्रेरणा
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) दोनों में से कोई नहीं
Q. निम्नलिखित में से मूल प्रवृत्ति का तत्व नहीं है –
(A) सामान्य उत्तेजना
(B) क्रिया
(C) लक्ष्य निर्देशन
(D) उद्दीपक
Q. फ्रायड के अनुसार व्यक्ति सकारात्मक कार्य किस मूल प्रवृत्ति से प्रेरित होकर करता है ?
(A) जीवन मूल प्रवृत्ति
(B) मृयु मूल प्रवृत्ति
(C) सकारात्मक प्रवृत्ति
(D) नकारात्मक प्रवृत्ति
Q. ‘निम्न क्रम की आवश्यकताएँ पूर्ण होने पर ही उच्च क्रम की आवश्यकताएँ व्यक्ति को प्रेरित करती है |’ यह मान्यता किस सिद्धान्त की है ?
(A) मूल प्रवृत्यात्म्क सिद्धान्त
(B) स्व – यथार्थीकरण सिद्धान्त
(C) मनोविश्लेष्णात्मक सिद्धान्त
(D) प्रणोद – न्यूनता सिद्धान्त
Q. निम्नलिखित में से व्यक्ति की निम्न क्रम की आवश्यकता नहीं है –
(A) सुरक्षा की आवश्यकता
(B) अजैवकीय आवश्यकता
(C) समान की आवश्यकता
(D) आत्मानुभूति की आवश्यकता
राजस्थान नदियाँ और झीलों से जुड़े सवाल
Q. प्रणोद न्यूनता सिद्धान्त के अनुसार व्यक्ति किस प्रकार के तनाव को दूर करने के लिए क्रियाशील होता है ?
(A) शारीरिक तनाव
(B) मानसिक तनाव
(C) सामाजिक तनाव
(D) व्यावसायिक तनाव
Q. निम्नलिखत में से अभिप्रेरणा का आंतरिक स्त्रोत नहीं है –
(A) आवश्यकताएँ
(B) प्रोत्साहन
(C) प्रतिद्वन्द्विता
(D) मूल प्रवृत्तियाँ
Q. निम्नलिखित में से अभिप्रेरणा का कृत्रिम स्त्रोत नहीं है –
(A) नवीनता
(B) चालक
(C) पुरस्कार
(D) दण्ड
Q. किसी वस्तु की आवश्यकता उत्पन्न होने पर उसे पूर्ण करने वाला स्त्रोत है –
(A) प्रोत्साहन
(B) चालक
(C) प्रेरक
(D) मूल प्रवृत्ति
Q. उपलब्धि अभिप्रेरक अर्जित किया जाता है –
(A) जन्म से पूर्व
(B) बचपन में
(C) युवावस्था में
(D) मृत्यु के बाद
आज इस आर्टिकल में हमने आपको बालक अभिप्रेरणा एवं अधिगम के बारे में बताया इसको लेकर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है-
No Comments