आज इस आर्टिकल में हम आपको हरियाणा राज्य से जुड़े रोचक तथ्य के बारे में जानकारी देने जा रहे है-
Q. हरियाणा राज्य में प्रत्येक गाँव में बिजली किस वर्ष से पहूँचाई गई ?
(A) 1968 ई. में
(B) 1970 ई. में
(C) 1972 ई. में
(D) 1976 ई. में
Q. निम्न में से कौन – सी नदी हरियाणा की प्रमुख नदी नहीं है ?
(A) यमुना
(B) मारकंडा
(C) घग्घर
(D) सतलुज
Q. हरियाणा में नई औद्योगिक नीति कब घोषित की ?
(A) 1 जनवरी, 2010
(B) 1 जनवरी, 2011
(C) 1 जनवरी, 2012
(D) 1 जनवरी, 2013
Q. हरियाणा के मैदानी भाग में अधिकांश से किस प्रकार की मिट्टी पाई जाती है ?
(A) पीले भूरे रंग की उपजाऊ मिट्टी
(B) पथरीली मिट्टी
(C) रेतीली मिट्टी
(D) बलुई दोमट मिट्टी
Q. हरियाणा का ऐसा कौन सा जिला है जिसका जिला मुख्यालय नारनौल नगर में स्थित है ?
(A) हिसार
(B) फरीदाबाद
(C) महेंद्रगढ़
(D) करनाल
Q. हरियाणा के राष्ट्रीय खिलाड़ी बलवंत सागवान किस खेल से संबंधित है ?
(A) बॉक्सिंग
(B) कुश्ती
(C) एथलेटिक्स
(D) वॉलीबॉल
Q. काँच – बालू राज्य के किस जिले में पाया जाता है ?
(A) गुडगांव
(B) महेंद्रगढ़
(C) रोहतक
(D) हिसार
Q. निम्नलिखित में से कौन सा विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित नहीं है ?
(A) पटौदी
(B) झज्जर
(C) बावल
(D) नारनौल
Q. रोहतक के दुर्गा भवन मंदिर का शिलान्यास देश के किस प्रधानमंत्री की पत्नी ने किया था ?
(A) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(B) लाल बहादुर शास्त्री
(C) इंदिरा गांधी
(D) राजीव गांधी
Q. सिर्फ ईंटों का अनूठा प्राचीन शिव मंदिर किस जगह स्थित है ?
(A) सफीदों ( जींद )
(B) टीटौली ( रोहतक )
(C) गोहाना ( सोनीपत )
(D) कलायत ( कैथल )
Q. हरियाणा के किस भाग की अधिकांश सिंचाई वर्षा से हो जाती हैं ?
(A) मध्यवर्ती भाग
(B) रेतीले भाग
(C) उत्तर – पूर्वी भाग
(D) दक्षिण – पूर्वी भाग
Q. हरियाणा में आर्य समाज की बागडोर किसने संभाली ?
(A) लाला लाजपत राय
(B) दीनदयाल शर्मा
(C) गोकुल दास
(D) मुरलीधर
Q. 1886 ई. में अंबाला में किसने कांग्रेसी शाखा स्थापित की ?
(A) लाला लाजपत राय
(B) दीनदयाल शर्मा
(C) गोकुल दास
(D) लाला मुरलीधर
Q. तरावड़ी के प्रथम युद्ध में निम्न में से कौन पराजित हुआ ?
(A) पृथ्वीराज प्रथम
(B) पृथ्वीराज द्वितीय
(C) पृथ्वीराज तृतीय
(D) मोहम्म्द गोरी
Q. हरियाणा राज्य की स्थापना हुई –
(A) 1 नवंबर, 1966
(B) 10 दिसंबर, 1966
(C) 2 जनवरी, 1967
(D) 4 मार्च, 1967
Q. शेख तैयब का गुंबद कहाँ स्थित है ?
(A) करनाल
(B) कैथल
(C) पानीपत
(D) जींद
Q. हरियाणा में मध्यम श्रेणी का लौह – अयस्क किस जिले में मिलता है ?
(A) महेंद्रगढ़
(B) हिसार
(C) फतेहाबाद
(D) अंबाला
Q. लोक संपर्क विभाग कौन – सी पत्रिका प्रकाशित करता है ?
(A) हरियाणा संदेश
(B) हरिगंधा
(C) हरियाणा खेती
(D) हरियाणा संवाद
Q. ‘बुनकरों का शहर’ के रूप में हरियाणा का कौन -सा शहर विख्यात है ?
(A) अंबाला
(B) पानीपत
(C) करनाल
(D) महेंद्रगढ़
Q. प्रसिद्ध रचना ‘बीजक’ के रचनाकार कौन हैं ?
(A) संत गरीब दास
(B) संत निश्चल दास
(C) संत लाल दास
(D) संत आत्माराम
Q. हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की मुख्य पत्रिका कौन – सी है ?
(A) हरियाणा संवाद
(B) हरियाणा खेती
(C) हरिभूमि
(D) हरियाणा किसान
Q. वर्तमान सेनाध्यक्ष जनरल दलबीर सिंह सुहाग किस जिले के हैं ?
(A) झज्जर
(B) करनाल
(C) गुडगांव
(D) रेवाड़ी
Q. प्रसिद्ध फिल्मी नायक सुनील दत्त का संबंध हरियाणा के किस जिले से रहा ?
(A) करनाल
(B) जींद
(C) पंचकूला
(D) यमुनानगर
Q. हरियाणा में रेडक्रास शाखाओं की संख्या कितनी है ?
(A) 11
(B) 17
(C) 19
(D) 26
Q. रोहतक जिले के दुबलधन माजरा नामक स्थान पर फाल्गुन सुदी द्वादशी को कौन – सा मेला लगता है ?
(A) मेला माता
(B) मेला देवी
(C) मेला श्याम जी
(D) मेला बाबा बूढ़ा
Q. निम्न में से कौन सा खिलाड़ी हरियाणा से संबंधित नहीं है ?
(A) अभिनव बिंद्रा
(B) सुनील कुमार
(C) कपिल देव
(D) विजेंद्र सिंह
Q. हरियाणा के बागर क्षेत्र में होली के मौसम में निम्नलिखित में से कौन – सा नृत्य किया जाता है ?
(A) डमरु नृत्य
(B) मंजीरा नृत्य
(C) घोड़ा नृत्य
(D) लूर नृत्य
Q. हरियाणा में सांगो की शुरुआत कब हुई ?
(A) 1700
(B) 1715
(C) 1725
(D) 1730
Q. भारत को अब तक वर्ष 1983 का एकमात्र विश्व कप दिलाने वाले क्रिकेटर कप्तान का नाम क्या है ?
(A) कपिल देव
(B) नवाब पटौदी
(C) विजय यादव
(D) अजय जडेजा
Q. हरियाणा में मुख्य रूप से कितनी झीलें हैं ?
(A) 6
(B) 5
(C) 12
(D) 10
Q. पूर्वी हरियाणा और उत्तर प्रदेश की सीमा पर निम्न में से कौन – सी नदी बहती है ?
(A) गंगा
(B) सरस्वती
(C) घग्घर
(D) यमुना
Q. राज्य सरकार द्वारा उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में कितने प्रतिशत आरक्षण दिया गया है ?
(A) 2
(B) 3
(C) 7
(D) 12
Q. सेना के पश्चिमी कमांड का मुख्यालय स्थित है ?
(A) अंबाला
(B) नीलोखेड़ी
(C) चंडी मंदिर
(D) कालका
Q. निम्न में से कौन – सी मुलाना के समीप मारकंडा नदी में मिलती है ?
(A) साहिबी
(B) टंगड़ी
(C) कृष्णावती
(D) दोहान
Q. हरियाणा पंचायती राज अधिनियम कब लागू किया गया ?
(A) 22 मई, 1993
(B) 22 अप्रैल, 1993
(C) 22 मई, 1994
(D) 22 अगस्त, 1994
Q. फतेहाबाद की स्थापना किसने की ?
(A) फिरोज तुगलक
(B) हुमायूँ
(C) अकबर
(D) बहादुर शाह
Q. कैथल का प्राचीन नाम क्या था ?
(A) कलायत
(B) कपिल स्थल
(C) कलासल
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. सबसे लंबे समय तक हरियाणा का राज्यपाल कौन रहा ?
(A) बी. एन. चक्रवर्ती
(B) जी. डी. तपसे
(C) एच. एस. बराड
(D) मोहम्मद ए. आर.
Q. निम्न में से किस जिले में उप तहसील नहीं है ?
(A) फरीदाबाद
(B) रेवाड़ी
(C) झज्जर
(D) हिसार
Q. निम्न में से कौन लोकसभा क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है ?
(A) सोनीपत
(B) महेंद्रगढ़
(C) रोहतक
(D) सिरसा
साक्षी मलिक से सम्बन्धित प्रश्न उत्तर
Q. महाभारत युद्ध के दौरान दुर्योधन किस तीर्थ में छुप गया था ?
(A) सोम तीर्थ
(B) ढूंडु तीर्थ
(C) कुबेर तीर्थ
(D) कमलनाथ तीर्थ
Q. निम्नलिखित में से कौन – सा प्राचीन कवि हरियाणा से संबंधित नहीं है ?
(A) वीरभान
(B) महात्मा हरिदास
(C) बनारसीदास
(D) नरोत्तम दास
Q. राज्य के कृषि विश्वविद्यालय हिसार में धान पर शोध कार्य कब शुरू किया गया ?
(A) वर्ष 1966 में
(B) वर्ष 1970 में
(C) वर्ष 1974 में
(D) वर्ष 1989 में
Q. फर्रुख नगर की स्थापना किस शासक द्वारा की गई थी ?
(A) दलेल खाँ
(B) शफूद्दीन खाँ
(C) बदरखाँ
(D) जमालुद्दीन खाँ
Q. रत्न एवं आभूषण पार्क विकसित किया जा रहा है ?
(A) गढ़ी हरसरू
(B) बरही
(C) कुंडली
(D) राई
Q. छड़ी नृत्य किस पर्व पर आयोजित किया जाता है ?
(A) होली
(B) गूगा
(C) दशहरा
(D) दिवाली
Q. महम हिरण उद्यान राज्य के किस जिले में है ?
(A) हिसार
(B) कैथल
(C) रोहतक
(D) जींद
Q. ‘नौरंगे इश्क’ में सांग का प्रारंभिक स्वरूप बतलाया गया है, यह किसकी रचना है ?
(A) लख्मीचंद
(B) मौलाना गनीमत
(C) संत दादू दयाल
(D) महाकवि श्यामलिक
Q. ‘विवाह पद्धति’ पुस्तक किसने लिखी ?
(A) पंडित विद्याधर शास्त्री
(B) जयाराम शास्त्री
(C) पंडित माधवाचार्य
(D) सीताराम शास्त्री
Q. ‘चित्र बौद्धनी’ नामक टीका किसने लिखी ?
(A) पंडित हरि पुष्प
(B) सत्यदेव वशिष्ट
(C) छज्जू राम शास्त्री
(D) सूरदास
Q. राज्य में कंप्यूटर शिक्षा किस कक्षा से शुरू की गई है ?
(A) पहली से
(B) पांचवी से
(C) छठी से
(D) आठवीं से
Q. पानीपत में कितनी ऐतिहासिक लड़ाइयाँ लड़ी गई ?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Q. निम्न में से हरियाणा का एक कवि है ?
(A) कबीर दास
(B) गरीब दास
(C) तुलसी दास
(D) रहीम दास
Q. शर्यणावत किस जिले का प्राचीन नाम है ?
(A) कुरुक्षेत्र
(B) करनाल
(C) सोनीपत
(D) सिरसा
Q. प्रकृतनाक किसका पुराना नाम है ?
(A) पानीपत
(B) पलवल
(C) औरंगाबाद
(D) अंबाला
Q. हरियाणा राज्य औद्योगिक और अवसंरचना विकास निगम किस जिले में औद्योगिक मॉडल टाऊनशिप का विकास कर चुका है ?
(A) गुडगांव
(B) सोनीपत
(C) पानीपत
(D) रोहतक
Q. हरियाणा में कितने अनुसूचित बैंक है ?
(A) 1,135
(B) 1,615
(C) 1,590
(D) 1617
Q. किसे शरफाबाद के नाम से जाना जाता था ?
(A) बहादुरगढ़
(B) बहार
(C) गोहाना
(D) झज्जर
Q. हरियाणा के पंचायती चुनाव में उम्मीदवार को चुनाव लड़ने के लिए निम्न में कौन से मापदंड लगाए गए हैं ?
(A) आवश्यक शैक्षणिक योग्यता
(B) बिजली बिल का बकाया
(C) उम्मीदवार पर अपराधी के रूप में दोष सिद्ध हो
(D) इनमें से सभी
Q. हरियाणा में प्रथम आर्य समाज की शाखा किस शहर में खुली ?
(A) रोहतक
(B) रेवाड़ी
(C) यमुनानगर
(D) पंचकूला
Q. हरियाणा के प्रथम जेल सत्याग्रही कौन थी ?
(A) राव तुलाराम
(B) लाला लाजपत राय
(C) मोहन लाल
(D) मुरलीधर
Q. प्रदेश का थानेश्वर नामक नगर किस प्रसिद्ध राजा की राजधानी था ?
(A) हर्षवर्धन
(B) अशोक
(C) चंद्रगुप्त
(D) कनिष्क
Q. मधुबन ( करनाल ) में कितने पीरों की प्रसिद्ध मजार स्थित है ?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6
Q. अंबाला से शिमला कौन – सा राजमार्ग जाता है ?
(A) राष्ट्रीय राजमार्ग 1
(B) राष्ट्रीय राजमार्ग 8
(C) राष्ट्रीय राजमार्ग 10
(C) राष्ट्रीय राजमार्ग 22
Q. किस जिले में गुलाम वंश के शासक रजिया सुल्तान का गुंबद है ?
(A) अंबाला
(B) करनाल
(C) मानेसर
(D) कैथल
Q. हरियाणा में साल के पेड़ किस क्षेत्र में पाए जाते हैं ?
(A) अंबाला
(B) कुरुक्षेत्र
(C) करनाल
(D) जींद
Q. ‘गणगौर’ है एक –
(A) हरियाणा का एक महोत्सव
(B) हरियाणा का एक नृत्य
(C) हरियाणा की एक नदी
(D) हरियाणा की एक नहर
Q. हिसार नगर की स्थापना की थी ?
(A) शेरशाह सूरी
(B) अकबर
(C) मुहम्मद तुगलक
(D) फिरोज तुगलक
Q. ‘कैरु’ किस जिले का खंड है ?
(A) जींद
(B) सिरसा
(C) भिवानी
(D) फतेहाबाद
Q. हडसन ने रोहतक को किस राज्य के अधीन किया ?
(A) भिवानी
(B) जींद
(C) सोनीपत
(D) पटियाला
Q. शिक्षा बोर्ड द्वारा पहली बार दसवीं की परीक्षा किस वर्ष आयोजित की गई ?
(A) 1966
(B) 1967
(C) 1970
(D) 1975
Q. कितने फुट ऊँची छलांग लगाकर भीम सिंह ने एशियाई रिकॉर्ड बनाया था ?
(A) 6 फुट
(B) 6.5 फुट
(C) 6.9 फुट
(D) 7.2 फुट
Q. बाबू बालमुकुंद गुप्त का जन्म कहाँ हुआ ?
(A) गुड़ियानी ( झज्जर )
(B) नारनौल ( महेंद्रगढ़ )
(C) कलायत ( कैथल )
(D) थानेसर ( कुरूक्षेत्र )
Q. पंजाब उच्च न्यायालय के प्रथम भारतीय मुख्य न्यायाधीश कौन – से हरियाणवी विद्वान थे ?
(A) छोटूराम
(B) बालमुकुंद गुप्त
(C) सर शादीलाल
(D) दीनदयाल शर्मा
Q. जब जनरल वान कोर्ट लैंड सेना सहित हिसार – सिरसा की तरफ गया तो उसका रास्ते में मुकाबला किसने किया ?
(A) नूर मोहम्मद खाँ
(B) मंगल खाँ
(C) तुलाराम
(D) हुसैन खाँ
Q. भरतपुर के राजा सूरजमल द्वारा किस का निर्माण करवाया गया ?
(A) होडल की सराय
(B) पलवल का तालाब
(C) फरीदाबाद में ख्वाजा की सराय
(D) कुंजपुरा का किला
Q. पलवल, होडल, बल्लभगढ़ जिलों से संबद्ध नृत्य है ?
(A) रसिया नृत्य
(B) रतवाई नृत्य
(C) गूगा नृत्य
(D) साँग नृत्य
Q. हरियाणा की कितनी भूमि लवणता तथा क्षारीयता से ग्रसित है ?
(A) 25 प्रतिशत
(B) 32 प्रतिशत
(C) 28 प्रतिशत
(D) 16 प्रतिशत
Q. ‘फीसेंट प्रजनन केंद्र’ हरियाणा में कहाँ स्थित है ?
(A) मोरनी
(B) बरवाला
(C) (a) और (b) दोनों
(D) कोई नहीं
Q. राज्य सरकार का संवैधानिक प्रधान होता है –
(A) राज्यपाल
(B) मुख्यमंत्री
(C) मुख्य न्यायाधीश
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. भूमि संरक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य है –
(A) ऊपरी सतह पर बहाव कम करना
(B) क्षारीय भूमि में सुधार करना
(C) कृषि जल प्रबंधन में सुधार करना
(D) उपरोक्त सभी
Q. पानीपत की दूसरी लड़ाई किस वर्ष में हुई ?
(A) 1556
(B) 1536
(C) 1526
(D) 1506
Q. हरियाणा में बैराइट किस स्थान पर मिलता है ?
(A) गोहाना
(B) नारनौल
(C) महम
(D) कलायत
Q. कौन – सा त्यौहार वर्षा ऋतु के आरंभ की सूचना देता है ?
(A) भडलिया नवमी
(B) निर्जला ग्यास
(C) सिली साते
(D) सलोणी
Q. किस प्रसिद्ध मंदिर में अर्जुन ने शिव साधना करके शिव से पाशुपात अस्त्र हासिल किया था ?
(A) ग्यारह रुद्री शिव मंदिर
(B) अंबकेश्वर महादेव मंदिर
(C) सर्वेश्वर महादेव मंदिर
(D) महादेव मंदिर
Q. हरियाणा में दिगंबर जैन मंदिर कहाँ पर है ?
(A) यमुनानगर
(B) पंचकूला
(C) करनाल
(D) कुरुक्षेत्र
Q. हरियाणा सरस्वती हेरीटेज विकास बोर्ड का चेयरमैन कौन है ?
(A) डॉ. योगेंद्र मलिक
(B) मुख्यमंत्री हरियाणा
(C) प्रशांत भारद्वाज
(D) राज्यपाल हरियाणा
Q. गोगा पीर मेला राज्य के किस जिले में आयोजित किया जाता है ?
(A) अंबाला
(B) भिवानी
(C) गुडगांव
(D) फरीदाबाद
Q. सतलुज यमुना लिंक नहर का विवाद हरियाणा और दूसरे किस राज्य के बीच है ?
(A) पंजाब
(B) राजस्थान
(C) दिल्ली
(D) उत्तराखंड
Q. हरियाणा का लीलाराम प्रसिद्ध हैं क्योंकि वह –
(A) राष्ट्रमंडल खेलों में पहला स्वर्ण पदक जीता
(B) राष्ट्रमंडल खेलों में पहला रजत पदक जीता
(C) राष्ट्रमंडल खेलों में पहला कांस्य पदक जीता
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. राज्य में कुल वनाच्छदन है ?
(A) 1594 वर्ग कि. मी. में
(B) 1409 वर्ग कि. मी. में
(C) 1104 वर्ग कि. मी. में
(D) 463 वर्ग कि. मी. में
Q. सन 1892 के लाहौर अधिवेशन में हिसार का प्रतिनिधित्व किस प्रसिद्ध जन नेता ने किया था ?
(A) बालमुकुंद गुप्त
(B) लाला मुरलीधर
(C) लाला लाजपत राय
(D) पंडित दीनदयाल शर्मा
Q. हरियाणा की किस नदी पर रेणुका, किशाऊ और लाखवार व्यासी बांध बनाए जा रहे हैं ?
(A) घग्घर
(B) यमुना
(C) टंगड़ी
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. गिरीपाद मैदान में संबद्ध कथनों में कौन – सा गलत है ?
(A) इस मैदान का ढाल उत्तर – पूर्व से दक्षिण – पश्चिम की तरफ है
(B) यह मैदान अत्याधिक उपजाऊ है
(C) यह मैदान अपेक्षाकृत कम उपजाऊ है
(D) इस मैदान के दक्षिणी भाग में जलोढ़ पंखों का निर्माण हुआ है ?
Q. हरियाणा में एटलस साइकिल उद्योग कहाँ है ?
(A) सोनीपत में
(B) गुड़गांव में
(C) हिसार में
(D) पंचकूला में
Q. भागनी के युद्ध के बाद जब गुरु गोविंद सिंह पौंटा साहिब से आनंदपुर साहिब जा रहे थे तो बीच में कहां रुके ?
(A) गुरुद्वारा नंदा साहिब
(B) गुरुद्वारा डेरा साहिब
(C) गुरुद्वारा कपाल मोचन
(D) गुरुद्वारा नवीन पातशाही
Q. सूरजकुंड का ‘अंतर्राष्ट्रीय क्राफ्ट मेला’ किस जिले में होता है ?
(A) गुड़गांव
(B) फरीदाबाद
(C) रेवाड़ी
(D) सोनी
Q. लाडली योजना के तहत दूसरी कन्या पैदा होने पर कन्या को पाँच वर्ष तक प्रति वर्ष सरकार द्वारा कितने रुपए दिए जाते हैं ?
(A) रु. 3000
(B) रु. 4000
(C) रु. 5000
(D) रु. 6000
Q. कौन – सा पर्यटन स्थल 123 एकड़ में फैला हुआ है ?
(A) तिलियर
(B) नौरंग
(C) ताजेवाला
(D) यादवेंद्र उद्यान
Q. वनों की रक्षा के लिए चलाये गये कार्यक्रम का क्या नाम है ?
(A) वृक्ष बचाओ
(B) पर्यावरण सुरक्षा
(C) एक बच्चा एक पेड़
(D) ये सभी
Q. गुलाम शासिका रजिया सुल्तान की कब्र राज्य के किस जिले में है ?
(A) अंबाला
(B) करनाल
(C) कैथल
(D) फरीदाबाद
Q. हरियाणा में कर्ण झील किस जिले में पड़ती है ?
(A) अंबाला
(B) कुरुक्षेत्र
(C) करनाल
(D) जींद
Q. ‘हरियाणा तिलक’ के संपादक कौन थे ?
(A) श्री राम शर्मा
(B) नेकी राम शर्मा
(C) जिया लाल
(D) कन्हैया लाल
Q. श्री कृष्ण ने गीता का उपदेश किस जिले में दिया था ?
(A) कुरुक्षेत्र
(B) करनाल
(C) जींद
(D) सोनीपत
Q. इंडो ग्रीक शासकों के सिक्के किस जिले में मिले हैं ?
(A) रोहतक
(B) सोनीपत
(C) पानीपत
(D) जींद
Q. हरियाणा राज्य के प्रथम राज्यपाल कौन थे ?
(A) वीरेंद्र नारायण चक्रवर्ती
(B) श्री बंशीलाल
(C) श्री धर्मवीर
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. पानीपत में जीटी रोड पर कौन – सा पर्यटन केंद्र स्थापित है ?
(A) रेड विशप
(B) दमदमा झील
(C) जंगल बबलर
(D) स्काई लार्क कॉम्पलेक्स
Q. ‘दैवीरूपक योजना’ राज्य में कब आरंभ की गई ?
(A) 25 सितंबर, 2002
(B) 2 अक्टूबर, 2003
(C) 25 सितंबर, 2004
(D) 2 अक्टूबर, 2004
Q. गिरिपादीय मृदाओं को कहाँ ‘घर’ कहा जाता है ?
(A) कालका
(B) महेंद्रगढ़
(C) गुड़गाँव
(D) करनाल
Q. आकाशवाणी कुरुक्षेत्र की स्थापना कब हुई ?
(A) 24 जून, 1991
(B) 8 मार्च, 1973
(C) 1 नवंबर, 1967
(D) 25 मार्च, 1995
Q. पंजाब प्रदेश – कांग्रेस के आदेश पर पूरे हरियाणा में स्वतंत्रता दिवश कब मनाया गया ?
(A) 12 जनवरी, 1932
(B) 10 दिसंबर, 1932
(C) 15 अगस्त, 1935
(D) 26 जनवरी, 1932
Q. कौरवी मूलत: किस मुख्य बोली का प्रारूप मानी जाती है ?
(A) खड़ी
(B) अपभ्रंश
(C) अवधी
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. अहमद बख्स खाँ की निम्न में से कौन – सी प्रसिद्ध काव्य रचना हैं ?
(A) थानेसरी रामायण
(B) कंब रामायण
(C) आनंद रामायण
(D) कृतिवास रामायण
आज इस आर्टिकल में हमने आपको हरियाणा राज्य से जुड़े रोचक तथ्य के बारे में बताया इसको लेकर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है-
आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…
निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…
1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…
आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…
अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…
आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…