यहाँ पर हम आपको राजस्थान अकाल एवं सूखा से जुड़े सवाल दे रहे है जिससे आप Rajasthan Govt Jobs, RSMSSB, NPCIL, National Institute of Ayurveda, RTU, IRCON, MSTC Limited, HSL, AIIMS Jodhpur, RITES, Arid Forest Research Institute के एग्जाम की तैयारी कर सकते है.
More Important Article
- कम्प्यूटर के बारे में सामान्य जानकारी
- वर्ग तथा वर्गमूल से जुडी जानकारी
- भारत के प्रमुख झील, नदी, जलप्रपात और मिट्टी के बारे में जानकारी
- भारतीय जल, वायु और रेल परिवहन के बारे में जानकारी
- बौद्ध धर्म और महात्मा बुद्ध से जुडी जानकारी
- विश्व में प्रथम से जुड़े सवाल और उनके जवाब
- भारत में प्रथम से जुड़े सवाल और उनके जवाब
- Important Question and Answer For Exam Preparation
राजस्थान अकाल एवं सूखा से जुड़े सवाल
‘छ्प्पनियां अकाल’ के नाम से प्रसिद्ध अकाल कब पड़ा?
1956 विक्रम संवत
प्राकृतिक आपदाओं यथा आकार, भूकंप, बाढ़ आदि से निपटने हेतु स्थापित प्राकृतिक आपदा राहत कोष में केंद्र एवं राज्य सरकारों का अंशदान है?
1:1
फूड स्टैंप योजना के अंतर्गत सरपंच किसी परिवार में राशन में होने पर कितने किलो अनाज का फूड स्टैंप नि:शुल्क दे सकता है?
10 किलो
राजस्थान में बहुधा सूखा एवं अकाल पड़ने का आधारभूत कारण है?
अनियमित, अपर्याप्त एवं अनिशिचित वर्षा
मरुस्थलीकरण की प्रक्रिया किस का प्रतिफल है?
प्राकृतिक प्रतिक्रियाओं एवं मानवीय क्रियाकलापों के प्रभावों का
राजस्थान का कौन सा-भाग सूखा अकाल के स्थायी क्षेत्र के रूप में जाना जाता है?
पश्चिमी
स्वतन्त्रता प्राप्ति के बाद के 50 वर्षों में राजस्स्थान में किस वर्ष विनाशकारी अकाल पड़ा?
1987-88
अनावृष्टि जनित अकाल को राजस्थान में क्या माना जाता है?
स्थायी पाहुना
राजस्थान में अकाल से जुड़ी कहावत ‘तीजो कुरियो आठवों काल’ में कुरिया से अभिप्राय है?
अर्द्ध-अकाल
राज्य में किसी भी व्यक्ति की भूख से मौत ने हो, इस हेतु 15 अगस्त, 2004 से प्रारंभ की गई योजना है?
फूड स्टैंप योजना
राजस्थान के किसानों के लिए एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया द्वारा शुरू की गई योजना है?
सूखा सुरक्षा कवच योजना
राजस्थान का कौनसा क्षेत्र अकाल एवं सूखे से सर्वाधिक प्रभावित है?
उत्तर-पश्चिमी मरुस्थलीय क्षेत्र
‘सहसा मुदसा’ है?
सन 1842-43 में पड़े अकाल का नाम
20वीं शताब्दी का सर्वाधिक भीषण अकाल रहा
1987-88
मानसून की विफलता के कारण की आमदनी को होने वाले नुकसान का बीमा करने के लिए सूखा सुरक्षा कवच योजना संचालित की जा रही है?
एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया द्वारा
हरे चारे के लिए समर्थन मूल्य की घोषणा करने वाला देश का प्रथम राज्य है?
राजस्थान
देश का प्रथम अकाल राहत कार्य था?
राजसमंद झील का निर्माण
किस आयोग की सिफारिश पर राजस्थान में अप्रैल, 1995 में प्राकृतिक आपदा राहत कोष का गठन किया गया?
दसवाँ वित्त आयोग
राजस्थान में मरुस्थल प्रसार को रोकने हेतु सन 1991 में कौन-सा कार्यक्रम प्रारंभ किया गया?
ऑपरेशन खेजडी
राजस्थान के ऐसे जिलों जो बहुधा अकाल की स्थिति से प्रभावित रहते हैं?
जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर
राजस्थान में मरुस्थलीकरण का मुख्य कारण है?
वर्षा की अत्यल्प मात्रा
अकाल का वह रूप जिसमें भोजन, पानी एवं चारे तीनों का संकट उत्पन्न हो जाता है, क्या कहलाता है?
त्रिकाल
राजस्थान में सूखे एवं अकाल की समस्या से निपटने के लिए अल्पकालीन उपायों के अंतर्गत कौन-सा सर्वाधिक कारगर है?
अकाल राहत कार्य
आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष कौन हैं?
मुख्यमंत्री