भारत की संसद
- भारत की संसद राष्ट्रपति, राज्यसभा लोकसभा से मिलकर बनी है.
- संसद के निम्न सदन को लोक सभा तथा उच्च सदन को राज्यसभा कहते हैं.
राज्यसभा
- संविधान के अनुच्छेद 80 के अनुसार राज्यसभा के सदस्यों की अधिकतम संख्या 250 हो सकती है लेकिन वर्तमान में वह संख्या 239 है.
- राज्य सभा एक स्थाई सदन है. यह कभी नहीं होता बल्कि इसके एक- तिहाई सदस्य प्रत्येक 2 वर्ष पर आकाश ग्रहण करते हैं.
- राज्यसभा के सदस्य का कार्यकाल 5 वर्ष का होता है.
- राज्यसभा सदस्य राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किए जाते हैं.
लोकसभा
- लोकसभा की अधिकतम सदस्य संख्या 522 ( 530+20+2) हो सकती है.
- वर्तमान में इसकी सदस्य संख्या 545 ( 530+ 13+2) है.
- लोकसभा का कार्यकाल 5 वर्ष है, किंतु प्रधानमंत्री के परामर्श के आधार पर राष्ट्रपति द्वारा लोकसभा के सदस्य पूर्व भी बंद किया जा सकता है.
- लोकसभा सदस्यों द्वारा अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष का निर्वाचन होता है.
- लोकसभा एवं राज्यसभा की दो बैठकों में 6 से अधिक का अंतर नहीं होना चाहिए.
[amazon_link asins=’B077PWBC7J,B0784D7NFX,B0756Z43QS,B0784BZ5VY,B01DDP7D6W,B071HWTHPH,B078BNQ313,B01FM7GGFI’ template=’ProductCarousel’ store=’kkhicher1-21′ marketplace=’IN’ link_id=’9675a288-a941-11e8-8242-3d8d171d819f’]