आज इस आर्टिकल में हम आपको गवर्नर जनरल के बारे में जानकारी देने जा रहे है-

Q . 1877 के इम्पीरियल दरबार में हाथ से काती हुई खादी के कपड़े पहनकर कौन गया था ?
(A) एम. के. गांधी
(B) बल गंगाधर तिलक
(C) बिपिन चंद्र पाल
(D) जी. वि. जोशी
Q . भारत में राजस्व एकत्र करने के ‘ स्थायी बंदोबस्त ‘ की प्रणाली शुरू की गई थी –
(A) लार्ड कर्जन द्वारा
(B) लार्ड डलहौजी द्वारा
(C) लार्ड हेस्टिंग्स द्वारा
(D) लार्ड कार्नवालिस द्वारा
Q . ब्रिटिश शासन के दौरान , तत्कालीन मद्रास प्रेसिडेंसी में ‘ रैयतवाडी प्रणाली ‘ की शुरुआत करने वाला कौन था ?
(A) मैकार्टनी
(B) एल्फिंस्टोन
(C) थामस मुनरो
(D) जान लारेंस
Q . निम्नलिखित में से किसने मद्रास में रैयतवारी व्यवस्था लागू की थी ?
(A) लार्ड कैनमारा
(B) सर थामस मुनरो
(C) लार्ड हेस्टिंग्स
(D) लार्ड वेल्सले
Q . बंगाल का पहला गवर्नर – जनरल था –
(A) लार्ड क्लाइव
(B) वारेन हेस्टिंग्स
(C) लार्ड जान शोर
(D) लार्ड कार्नवालिस
Q . बंगाल का पहला गवर्नर – जनरल कौन था ?
(A) राबर्ट क्लाइव
(B) वारेन हेस्टिंग्स
(C) विलियम बेंटिंक
(D) कार्नवालिस
Q . अंग्रेजों ने भारत में रेलवे किस उद्देश्य से शुरू की थी ?
(A) भारत में भारी उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए
(B) ब्रिटिश वाणिज्य और प्रशासनिक नियंत्रण की सुविधा के लिए
(C) दुर्भिक्ष की स्थिति में खाद्यान्न पुहंचाने के लिए
(D) ताकि भारतीय देश में मुक्त रूप से घूम सकें
Q . किस भारतीय राज्य पर कब्जा करने के लिए ” राज्य अपहरण नीति ” की नहीं अपनाया गया था ?
(A) सतारा
(B) नागपुर
(C) झांसी
(D) पंजाब
Q . एक खुली प्रतियोगात्मक परीक्ष के माध्यम से इंडियन सिविल सर्विस में भारतीयों के लिए प्रवेश को निम्नलिखित में से किसने संभव बनाया ?
(A) विलियम बेंटिंक
(B) डलहौजी
(C) मेयो
(D) रिपन
Q . भारतीय सिविल सेवा में अर्हता प्राप्त प्रथम भारतीय कौन थे ?
(A) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी
(B) सत्येंद्र नाथ टैगोर
(C) सुभाष चंद्र बोस
(D) रविंद्रनाथ टैगोर
Q . इंग्लैंड के हाउस ऑफ़ कार्नवालिस द्वारा भारत के किस गवर्नर जनरल पर महाभियोग चलाया गया था ?
(A) वारेन हेस्टिंग्स
(B) कार्नवासिल
(C) वेलेजली
(D) विलियम बेंटिंक
Q . निम्न में से कौन , भारत का पहला वायसराय था ?
(A) लार्ड कार्नवासिल
(B) पिट्ट
(C) लार्ड कैनिंग
(D) राबर्ट क्लाइव
Q . ईस्ट इंडिया कपंनी का अंतिम गवर्नर जनरल और क्राउन के अधीन पहला वायसराय था ?
(A) लार्ड एल्गि
(B) लार्ड कैंनिंग
(C) लार्ड वारेन हेस्टिंग्स
(D) लार्ड डलहौजी
Q . ‘ डाक्टिन ऑफ़ लैप्स ‘ किसने आरंभ किया ?
(A) लार्ड वेलेजली
(B) लार्ड कर्जन
(C) लार्ड डलहौजी
(D) लार्ड लिटन
Q . किस गवर्नर – जनरल का नाम राज्य हडप नीति के साथ जुदा हुआ ?
(A) लार्ड रिपन
(B) लार्ड डलहौजी
(C) लार्ड बेंटिंक
(D) लार्ड कर्जन
Q . भारत का अतिंम वायसराय कौन था ?
(A) लार्ड लिनलिथगो
(B) लार्ड माउन्टबेटन
(C) लार्ड वेवेल
(D) क्लीमेंट एटली
लोकोक्तियाँ और मुहावरों से संबन्धित प्रश्न
Q . भारत किसके वायसराय काल में स्वतंत्र हुआ ?
(A) विलियम बेंटिंक
(B) वेलेजली
(C) वेवेल
(D) माउटबेटन
Q . भारत का अंतिम गवर्नर जनरल कौन था ?
(A) सर क्रिप्स
(B) लार्ड माउटबेटन
(C) सी .राजगोपालाचारी
(D) सर एटली
Q . भारत का पहला भारतीय गवर्नर जनरल कौन था ?
(A) बी.आर.अंबेडकर
(B) सी.राजगोपालाचारी
(C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(D) डॉ.एस. राधाकृष्णन
Q . स्वतंत्र भारत का पहला गवर्नर जनरल कौन था ?
(A) सी.राजगोपालाचारी
(B) एस. राधाकृष्णन
(C) लार्ड माउटबेटन
(D) लार्ड वेवेल
Q . निम्नलिखित में से किसको लार्ड कर्जन का सबसे उपयोगी और महत्त्वपूर्ण मन जा सकता है , विशेषत :अविभाजित पंजाब प्रांत में रहने वाले लोगों के संबंध में ?
(A) शैक्षक सुधार
(B) पुलिस सुधार
(C) ओद्यिगिक सुधार
(D) कृषि सुधार
Q . लार्ड कर्जन के वायसराय होने के दौरान, निम्न में से कौन – सी घटना नहीं घटी थी ?
(A) बंगाल विभाकाजन
(B) पुरातत्व विभाग की स्थापना
(C) द्वितीय दिल्ली दरबार
(D) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का गठन
Q . भारत विशवविद्यालय अधिनियम किसने पारित किया था ?
(A) लार्ड लिटन
(B) लार्ड कर्जन
(C) लार्ड मिंटो
(D) लार्ड रिपन
Q . निम्ननोत्क में से भारत में स्थानीय स्वशासन का अग्रगामी कौन था ?
(A) रिपन
(B) मेयो
(C) लिटन
(D) कर्जन
Q . भारत में ” स्थानीय स्वशासन का जनक ” किसे कहा गया ?
(A) लार्ड रिपन
(B) लार्ड हार्डिज
(C) लार्ड डलहौजी
(D) लार्ड लिटन
Q . भारत में पहली बार सन 1853 में किस स्थान से रेल यात्रा प्रारंभ की गई
(A) कलकत्ता
(B) बंबई (मुंबई )
(C) मद्रास
(D) गोआ
आज इस आर्टिकल में हमने आपको गवर्नर जनरल के बारे में बताया इसको लेकर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है-
No Comments