ऑडियो-विडियों रिकॉर्डिंग व प्लेबैक प्रणालियों से जुड़े सवाल और उनके जवाब

Contents show

रिकॉर्डिंग तथा प्लेबैक चुम्बकीय हेड्स की संरचना-

एक जैसी होती है

जिस टेप रिकॉर्डर में दुहरा चुम्बकीय हेड प्रयोग किया जाता है, वह कहलाता है-

स्टीरियो टेप रिकॉर्डर

AM\FM रिसीवर तथा टेप रिकॉर्डर का संयुक्त रुप कहलाता है-

टू-इन-वन

यदि किसी टेप रिकॉर्डर मे मोटर तो चलती है परंतु टेक प्ले नहीं होता उस में सर्वाधिक प्रभावित दोष है-

टेक अप स्पूल की बेल्ट\ गरारी खराब है

यदि टेप रिकॉर्डर प्रो रिकॉर्डिंग को इरेज नहीं कर पाता तो संभव ही दोष है-

 इरेजिंग हेड संयोजन खुले हैं

यदि पीएम रिकॉर्डर की आपूर्ति वोल्टता  कम है तो क्या होगा?

टेप की इरेजिंग ठीक नहीं हो पाएगी

वी सी.डी. प्लेयर में टेक को किसी प्रभावी  गति पर चलाया जाता है?

483 सेंमी\से

विसी आर  मैं कुल कितने  चुंबकीय हेड प्रयोग किए जाते हैं?

4

सी.डी. पर रिकॉर्डिंग ट्रक में …………… के रूप में की जाती है।

उभार  वह गड्ढा

सामान्य ए सी.डी.\वी सी.डी. की क्षमता होती है-

74 मिनट

MP3 प्रकार की चकती  पर हिंदी फिल्मों के लगभग कितने गाने रिकॉर्ड किए जा सकते हैं-

140 से 150

सीडी प्लेयर में चकती से विद्युत तरंगे प्राप्त करने के लिए प्रयुक्त युक्ति कहलाती है

लेजर बीम पिकअप

डी वी डी का पूर्ण नाम है-

डिजिटल वीडियो डिस्क

इसमें एक सामान्य सीडी के क्षमता होती है-

700 MB

रिकॉर्ड मुख्यतः ……..  प्रकार के होते हैं।

चार

रिकॉर्ड प्लेयर का मुख्य घटक है-

विद्युत मोटर, टर्न टेबिल तथा यात्री प्रणाली, टोन आर्म तथा पिकअप है

जिस यंत्र पर 5-6 रिकॉर्ड एक साथ ही क्रम से प्ले के लिए रखे जा सकते हैं वह कहलाता है-

रिकॉर्डर चेंजर

ध्वनि को यांत्रिक रूप में संग्रहित कर यात्री कंपनियों के रूप में पुनः उत्पादित करने वाला वैज्ञानिक था-

थॉमस एडिसन

वह एक कल यंत्र जिस पर ध्वनि रिकॉर्डिंग तथा उत्पादन कार्य किया जा सके कहलाता है-

टेप रिकॉर्डर

आधुनिक चुंबकीय टेप रिकॉर्डर का आविष्कारक था-

फ्रिटज Fफल्यूमर

डैक शब्द का प्रयोग किस संदर्भ में किया जाता है?

टेप रिकॉर्डर

जिस टेप रिकॉर्डर में टेक- अप तथा सप्लाई स्पूल को किसी भी समय निकालें जा सकने वाले प्लास्टिक खोल व्यवस्थित किया जाता है, कहलाता है-

केसीटी टेप रिकॉर्डर

इरेजिंग हेड काउटर जिद करने के लिए प्रयुक्त धारा की आवृत्ति होती है-

30 KHZ  से 150 KHZ

इलेक्ट्रॉनिक्स में IC का अर्थ है-

इंटीग्रेटेड सर्किट

LSI  प्रकार IC में गेट्स की संख्या होती है-

100 से 400 तक

रेडियो तरंगों की आवृत्ति परास है-

20 KHZ  से 3 x 10-8 mhz

रेडियो ट्रांसमीटर का आवश्यक अंग है-

आर एफ़ ओसिलेटर सिग्नल प्रोड्यूसर, मॉड्यूलेटर

जो परिपथ श्रव्य आवृत्ति संकेतों की वोल्टता  बढ़ाता है वह कहलाता है-

ए एफ़ प्रवर्धक

ओसिलेटर  परिपथ का कार्य है-

उच्च आवृत्ति पैदा करना

माइक्रोवेव की तरंग धैर्य होती है –

1 सेंटीमीटर सेंटीमीटर 10 तक

भारत में टीवी चैनल की निर्धारित बैंडविथ है-

7 MHz

टेलीकास्टिंग के लिए निर्धारित है UHF  बैंड है-

407 MHz  से 890 MHz

ट्रांसमिशन तथा स्पेशल में एक्सप्रेसो का रेशों का अर्थ स्क्रीन की-

लंबाई : ऊंचाई

टीवी एंटीना फॉर किड्स ए सी  प्रतिरोध होता है-

75

यदि टीवी रिसीवर का पावर स्विच ऑन करते ही घर का फ्यूज उड़ जाता है तो संभावित दोष है-

रेक्टिफायर डायोड शार्ट सर्किट

यदि टीवी रिसीवर का रिमोट कंट्रोल कार्य नहीं करता है तो संभावित दोष है-

रिमोट कंट्रोल की बैटरी वीक हो गई है, टीवी रिसीवर की रिमोट आई सी वीक

टेलीफोन यंत्र में रिंगर खंड का कार्य है-

इनकमिंग कॉल की सूचना देना

 टेलीफोन यंत्र में प्रयुक्त ब्रिज- रेक्टिफायर परिपथ का कार्य है-

डी सी की ध्रुवता को वांछींत  क्रम में रखना

टेलीफोन प्रणाली में STD  का अर्थ है-

Subscriber Trunk Dialing

यदि किसी टेलीफोन यंत्र कार्य डायल पुश बटन कार्य नहीं करता है तो संभावित दोष है-

फ्री डायल पुश- बटन दोष युक्त है, अरे डायल पुश बटन का कोई तार टूटा हुआ है,  रिडल मेमोरी आईसी दोष युक्त है।

कंप्यूटर को टेलीफोन लाइन के माध्यम से इंटरनेट प्रणाली से जोड़ने वाला हार्डवेयर कहलाता है-

मॉडेम

किसी कंप्यूटर चित्र का एक पिक्चर एलिमेंट कहलाता है-

पिक्सल

किसी सर्च इंजन में वह कौन सा कोल्लम है जिसमें वांछित  सूचना खोजने के लिए वाक्य टाइप किया जाता-

Address Bar

1 वोल्ट मीटर का पूर्ण सकेल पाठयांक 100 वोल्ट है और यंत्र की यथार्थता 2% है तो 50 वोल्ट पाठयांक  पर संभावित त्रुटी होगी-

2%

टीवी रिसीवर परिपथ में प्रयुक्त सिद्धांत है-

सुपरहेटरोडाइन

CCTV  का अर्थ है-

Closed Circuit Television

वह व्यवस्था जिसके कारण रंगीन टेलीकास्ट को श्वेत-श्याम टी.वी. रिसीवर के द्वारा भी देखा जा सके कहलाती है-

कंपैटिबिलिटी

More Important Article

Recent Posts

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Paper – 2 Solved Question Paper

निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…

5 months ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Solved Question Paper

1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…

6 months ago

अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए – List of Gazetted Officer

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…

6 months ago

Haryana Group D Important Question Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…

6 months ago

HSSC Group D Allocation List – HSSC Group D Result Posting List

अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…

6 months ago

HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern – Haryana Group D

आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…

6 months ago